सोमवार, 11 सितंबर 2017

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां गायो के लिए 
ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां
शिमला.शिमला सब्जी मंडी में शाम को राेजाना एक व्यक्ति दुकानों के बाहर लगे वेस्ट सब्जी के ढेरों से सब्जी चुनते दिखता है, यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेट क्लास वन अधिकारी अशोक कुमार हैं। जी हां अशोक कुमार जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद गौ सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पूरी पेंशन को भी इसी में खर्च करते हैं...




- पिछले तीन वर्षों से लोअर बाजार शिमला निवासी अशोक कुमार रोजाना गंदगी में उतरकर गायों के खाने योग्य सब्जियां एकत्रित करते हैं और इन्हें रोजाना शहर के बाहर बनी गौशालाओं तक पहुंचाते हैं।

- शाम के पांच बजे बोरियां उठाकर अशाेक कुमार अपने घर से निकलते हैं और सब्जी मंडी में दुकानदारों की ओर से वेस्ट सब्जियों और फलों को एकत्रित करके बोरियों में भरते हैं।

- उम्र ज्यादा होने की वजह से अब इन्हें बोरियों को पिकअप में चढ़ाने और उस तक पहुंचाने के लिए कुली की मदद लेनी पड़ती है।

- अशाेक कुमार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पूरी पेंशन को भी इसी काम में खर्च कर रहे हैं।

पहले लोग उड़ाते थे मजाक




- अशोक कुमार बताते हैं कि तीन वर्ष पहले जब उन्होंने गायों की सेवा करने के लिए यह काम शुरू किया तो आस पड़ोस, दुकानदारों और सब्जीवालों तक ने उनका मजाक उड़ाया।

- उनके घरवालों और सगे संबंधियों ने घर में रहकर आराम करने की सलाह दी।

- उनके परिवारजनों को भी गंदे कपड़े और उनसे आने वाली बदबू से परेशानी थी लेकिन वे इन सबकी परवाह किए बिना इस काम में लगे रहे और अब उनके काम की सभी सराहना करते हैं।

ऐसे मिली प्रेरणा




- धर्मकर्म में विश्वास रखने वाले अशोक कुमार बताते हैं कि वे मंदिरों के साथ भी जुड़े हैं और मंदिरों के पुजारियों से उनकी जान पहचान भी है।

- ऐसे में एक पुजारी ने कहा कि गायों को सूखे चारे के साथ हरा चारा भी जरूरी होता है इसलिए उन्हें हरा चारा भी भेजा करो।

- इसके बाद मैंने सब्जी मंडी में सब्जियों को चुनकर गौसदन भेजना शुरू किया।

रोजाना 35 बोरियां




- अशोक कुमार रोजाना सब्जी मंडी से वेस्ट सब्जियों को 35 बोरियों एकत्रित करते हैं और जीप में में कुलियों की सहायता से भरते हैं।

- हर माह इस काम के लिए 40 हजार रुपए तक का खर्च आता है।

- वे रोजाना बालूगंज, टुटू, घणाहट्टी, ढांडा, ममलीग, जाठिया देवी, ढुमैहर, चौरी और अन्य गौशालाओं तक गायों के लिए चारा भेज रहे हैं।

अब सबका साथ




- अशोक कुमार के काम को अब दुकानदारों ने हल्का आसान कर दिया है।

- विक्रेता अब खुद वेस्ट सब्जियों को कूड़े में न डालकर इन्हें एक कोने में अलग रख देते हैं और जैसे ही अशोक कुमार आते हैं वे इसे बोरियों में भर देते हैं।

- भुट्टे बेचने वाले भी भुट्टे के छिलकों को एकत्रित करके रखते हैं और जब अशोक आते हैं तो उन्हें सौंप देते हैं।

रविवार, 10 सितंबर 2017

अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी - श्री मेघवाल



अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह

डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी

- श्री मेघवाल

अजमेर, 10 सितम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने हर वर्ग को शोषण एवं अन्याय से बचाने के लिए आवाज उठायी। वे अन्याय के विरूद्ध कभी थके नहीं, झूके नहीं ।

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी रविवार को अजमेर के कायड़ में राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण एवं सामाजिक जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथ पद से संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता दानदाता श्री नानूराम ने की। उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का काम पहली बार बाबा साहेब ने प्रस्तावित किया था उसे अब हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।

श्री मेघवाल ने बाबा साहेब के कुछ अनछूए पहलुओं को बताते हुए बताया कि अंग्रेजों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले बाबा साहेब ही थे जिन्होंने अंग्रेजों की वित्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर सिस्टम को ठीक करने पर मजबूर किया था, उस कारण उनकी पीएचडी भी रोकी गयी, लेकिन अंत में देनी पड़ी। उन्होंने समाज सेवा का प्रण लेकर हर वर्ग के लिए कार्य किया। जिसमें मजदूरों को कार्य घंटे निर्धारित करने, महिलाओं को प्रसूति अवकाश, न्यूनतम मजदूरी तय करने तथा महिलाओं को मताधिकार दिये जाने के कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने धारा 370 का सदैव विरोध किया । इसे हमारी एकता और अखण्डता को खतरा बताते हुए इसके प्रस्तावक नहीं बनें।

प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष श्री डी.आर. जोधावत ने सभी का स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

मूर्ति का अनावरण एवं निर्देशिका का विमोचन

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह से पूर्व संस्थान कार्यालय को देखा तत्पश्चात बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर संस्थान की त्रिवार्षिक प्रतिवेदन एवं निर्देशिका तथा गोपाल राज द्वारा लिखित पुस्तिका दलितों के कानूनी अधिकार का विमोचन भी किया।

पांच लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर संस्थान को सांसद मद से पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, कैलाश वर्मा, सीकर की जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलण, श्री बद्रीलाल रोलण, डाॅ. अशोक मेघवाल, श्री के.पी. वर्मा, श्री रूपाराम, श्री पूनाराम जोधावत, श्री मोहन लाल जोधावत, श्री मंगलाराम जोधावत, श्री बंशीलाल गहलोत सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी
अजमेर, 10 सितम्बर। सशक्त महिला वर्तमान की आवश्यकता व सुखद भविष्य की अनिवार्यता है। आज जितनी आवश्यकता वृक्षारोपण की है उतनी ही आवश्यकता बेटी को बचाने की भी है।

यह विचार डा0 भारती प्रकाश ने बीकानेर के स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग की ओर से ‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में रखें।

महिला सशक्तिकरण की इस संगोष्ठी के तकनीकी सत्राः में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होनें कहा की वर्तमान में संविधान के अनुच्छेद 21, जीने का अधिकार की आवश्यकता नारी के लिए सर्वाधिक है क्योंकि मान, सम्मान, प्रतिष्ठता एवं सशक्तिकरण जीवन के अस्त्तिव में आने के बाद हैं। इतिहास का उदाहरण देते हुए उन्होनंे कहा कि उदय सिंह पूर्णत्य सुरक्षित है किन्त दुर्भाग्यवश पन्ना धाय संकट में आ रही है। भ्रुण परीक्षण व उनसे जुडे सामाजिक अपराधों का जिक्र करते हुए डां भारती प्रकाश ने कहा कि राजस्थान इस एक्ट के सफल क्रियान्वन मंे बुलन्दी छू रहा है। क्योंकि आसपास के नजदीकी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पूरी दृढ़ता के साथ इस एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। महिला भू्रण की डायरी के एक पन्ने की प्रस्तूति करते हुए उन्होनें बताया कि समय आ गया है उन नन्ही ऊंगलियों को अपनी डायरी पूरी भरने के लिए पूरा अवसर दिया जाए और यह व्यक्ति विषेष,परिवार विशेष,समाज विषेष व सम्पूर्ण राज्य का अनिवार्य एवं प्रथम दायित्व होना चहिए। डाॅ भारती ने अपनी प्रस्तुति में तथ्यों के माध्यम से स्पष्ट किया कि लिंगानुपात का बढता असन्तुलन केवल बायोलोजिकल समस्या नहीं है अपितु यह विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राष्ट्रीय एवं अन्राष्ट्रीय समस्याओे का भयानक समूह है,। यदि इसके जाल को अभी नहीं तोडा गया तो यह भविष्य को भयावह ही नहीं बल्कि इसका अन्त भी कर देगा।

इस संगोष्ठी में सम्पूर्ण भारत से विभिन्न क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, शोध, साहित्य, मीडिया, प्रशासन जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अजमेर से सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय की प्राणीशास्त्रा विभाग की प्रवक्ता डाॅं0 भारती प्रकाश एवं तिरूपति महाविद्यालय केकडी की प्राचार्य डां राजेश्वरी आचार्य को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।




मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस 12 सितम्बर को
अजमेर, 10 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस आगामी 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान



जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान
जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान। इन्दौर के श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या व जैसलमेर की निवासी श्रीमती निशा भाटिया को नगर निगम इन्दौर द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने पर सम्मनित किया गया है। जैसलमेर के जयनारायण व्यास कोलानी में रहने वाले आयुर्वेद विभाग के रिटायर उप निदेशक स्व. राजेश्वर भाटिया व भाजपा नेत्री श्रीमती प्रेमलता भाटिया की पुत्री एवं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया की बहन श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या श्रीमती निशा भाटिया का नगर निगम इन्दौर द्वारा गांधी हाल में आयोजित सरकारी व प्रायवेट स्कूल ,जिनका 10 वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम 80% से अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर निगम इन्दौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ द्वारा सम्मान किया गया । श्रीमती निशा भाटिया के सम्मानित होने पर उनके परिवार जनों समाज बंधुओ व जैसलमेर वासियों ने ख़ुशी व्यक्त की है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, -पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, 

-पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

बाड़मेर. १० सितंबर

रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान की यात्रा पर पहुंची निर्मला सीतारमन ने रविवार को बाड़मेर पहुंच वायुसेना की ताकत देखी। अपने पहले दौरे में वे पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर एयर क्राफ्ट से पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के अधिकारी सुरक्षा को लेकर कमान संभाले हुए थे। रक्षामंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रक्षा मंत्री सीतारमन की अगुवानी की। रक्षा मंत्री ने एयर स्टेशन की व्यवस्थाए देखी। जहां उन्होंने वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तरलाई एयर स्टेशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी।

हमें वायु सेना गर्व है- रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने वायुसैनिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप वायु सेना के सार्जेंट विंग कमांडर कर रहे हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी संभालने के दो दिन बाद आपके बीच आई हूं। आप हमारी ताकत हो, हमें उत्तरलाई एयर स्टेशन पर गर्व है।

देखी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा की दृष्टि से पिछले कुछ सालों में उत्तरलाई में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। एयर कमोडोर के रूप में यहां अधिकारी नियुक्त होने के साथ ही विंग भी बढ़ी है। सुरक्षा के लिए चार स्क्वाड्रन तैनात है, जो इस स्टेशन की सामरिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसमें सुरक्षा की नई तकनीक और ताकत जुड़ी है। पांच साल में उत्तरलाई को पश्चिमी सीमा की मजबूत दीवार के रूप में तैयार किया गया है। यहां उन्होंने सम्पूर्ण इंतजामों को लेकर जानकारी जुटाई।



सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी
रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमन के उत्तरलाई दौरे के दौरान वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। लड़ाकू विमान सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी। इसके बाद कई विमानों ने हवा में करतब दिखाते हुए जांबाजी का प्रदर्शन किया। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है।

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

लखनऊ. यूपी की राजधानी में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। यहां के गोमतीनगर थाने में एक लड़की ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाली लड़की और उसका पति कहीं फरार हो गए हैं। शक है दोनों ने शादी भी कर ली है। पीड़‍िता अपने पति को वापस पाने के लिए दर-दर भटक रही है।




जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

- मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली निधि‍ (बदला नाम) ने बताया- 2007 में मेरी मुलाकात अभुदय नाम के लड़के से जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।

- अभुदय ने मेरी प्रोफाइल में इंटरेस्ट लिया। मुझे भी अभुदय की प्रोफाइल पसंद आई और हमने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। अभ्युदय हैदराबाद में एक बीपीओ में काम करता था। मैं लखनऊ में एक इवेंट कंपनी में कार्यरत थी।

- 23 नवंबर 2007 को फैमिली की रजामंदी से हमारी शादी हुई। शादी के बाद मैं और अभुदय कुछ दिन साथ रहे, फिर वो हैदराबाद जॉब के लिए चला गया। इस दौरान हमारी फोन पर बातें होती थी।

- 2009 में अभुदय ने हैदराबाद में जॉब छोड़ दी और लखनऊ शिफ्ट हो गया। इसके बाद उसने MBA करने का फैसला किया और 2010 में मुंबई चला गया। मैंने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया, क्योंकि उसकी जॉब छूट चुकी थी।

- 2012 में पढ़ाई पूरी करके लखनऊ आ गया और यहीं जॉब शुरू कर दी। सब कुछ ठीक चल रहा था। 2013 में हमारे घर के सामने एक फैमिली रहने के लिए आई, अंकित शर्मा और उसकी पत्नी सोनल।







ऐसे मिला रिश्ते में धोखा




- निधि‍ ने बताया- सोनल अक्सर मेरे घर आती थी, वो मेरे पति को भईया कह कर बुलाती थी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वो अपनी शादी से परेशान है, उसका पति ठीक नहीं है। उसने हमसे उसका ड‍िवोर्स कराने में मदद मांगी।

- सोनल की प्रॉब्लम को देखते हुए मैंने उसे एडवोकेट सिद्धांत से मिलवाया। उसने अपने पति के ख‍िलाफ केस दर्ज किया। अभुदय उसके साथ वकील और पुलिस के पास जाते थे। मुझे दोनों पर ट्रस्ट था।

- एक दिन मैं काम से बाहर गई थी। वापस लौटी तो मैंने अभुदय और सोनल को फिजिकल रिलेशन बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। मैंने जब इसका विरोध किया तो अभुदय ने मारपीट करते हुए मुझे ड‍िवोर्स देने की धमकी दी।

- मैंने उसे ड‍िवोर्स देने से मना किया तो वो मुझे छोड़कर दूसरी जगह रूम लेकर अकेले रहने लगा। कुछ दिनों बाद मुझे लगा कि मेरे पति और सोनल में सब खत्म हो गया है। लेकिन दोनों छुप छुपके मिलते थे। इस बीच सोनल का ड‍िवोर्स हो गया।

- इसके बाद 2014 में अभुदय ने भी ड‍िवोर्स केस फाइल किया, जिसे मैंने एक्सेप्ट नहीं किया। कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि सोनल प्रेग्नेंट है। खबर मिली है कि दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली है। मुझे बस मेरा पति वापस चाहिए और मैं कुछ नहीं चाहती।







पुलिस का क्या है कहना...




- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार का कहना है, अभुदय और सोनल ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमें गलत एड्रेस लिखा है। उस एड्रेस पर पुलिस गई थी, लेकिन दोनों नहीं मिले।

- निधि‍ की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- एडवोकेट सोमा पाण्डेय कहती हैं, एक पत्नी के रहते दूसरी शादी हिन्दू लॉ में नहीं है। दोनों ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमे गलत एड्रेस दिया है। इस केस में दोनों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि ये लॉ का उल्लंघन है।