शनिवार, 2 सितंबर 2017

जैसलमेर 2 सितम्बर 2017BSF और एयरफॉर्स महिला अधिकारीयों का केमल सफारी दल का जैसलमेर में अन्तिम पड़ाव ,



जैसलमेर 2 सितम्बर 2017BSF और एयरफॉर्स महिला अधिकारीयों का केमल सफारी दल का जैसलमेर में अन्तिम पड़ाव ,



BSF और एयरफॉर्स महिला अधिकारीयों का केमल सफारी दल का जैसलमेर में अन्तिम पड़ाव , आज बीएसएफ के 119 वी बटालियन ने बीएसएफ और वायुसेना की महिला अधिकारियों के केमल सफारी दल के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । शानदार नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने मन मोहा। बीएसएफ के महिला एवं पुरुष जवानो तथा बच्चों ने विभिन्न थीम पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी । स्क्वार्ड्र्न लीडर अनुष्का की अगुवाई में 21 सदस्यीय दल ने भी छेड़ा तराना । बीएसएफ के उत्तर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान में महिला अधिकारियों के इस जज्बे को सराहा ।

इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल तथा जिला न्यायाधीश मदनसिंह भाटी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।बीएसएफ उत्तर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने स्क्वार्ड्रन लीडर अनुष्का के नेतृत्व में दुर्गम सीमा क्षेत्र के लोगों तक प्रधनमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान का सन्देश पहुँचाने 1368 किलोमीटर यात्रा पर निकले महिला अधिकारियों के दल की भूरी भूरी प्रशंसा की कहा कि महिलाओं की ताकत को कम नहीँ आंके बल्कि महिलाओं को समाज में बराबर हक दे । DIG लोढ़ा ने पल पल दिल के पास तुम रहती हो गीत प्रस्तूत कर शमा बाँध दिया ।

दल की लीडर अनुष्का ने अभी तक की यात्रा के संस्मरण सुनाये कि किस तरह हमारे देश में महिलाओं बेटियों की स्थिति दयनीय है , आज भी बेटों को बेटियों से जयदा तवज्जो दी जाती है ये मानवीय सभ्यता के लिये घातक है अभी तक की यात्रा के सुनायें संस्मरण । बेटे और बेटी को एक समान पालन पोषण , संस्कार और व्यवहार अप्लाई करने की बात्त कही ।

बाड़मेर स्वाइन फ्लू और डेंगू के डार्क जोन में खतरा।।*

*

बाड़मेर स्वाइन फ्लू और डेंगू के डार्क जोन में खतरा।।*



*बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया की रोकथाम में अपने घोड़े अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौड़ा रहा है।सारी मशीनरी इन इलाकों में कागज़ दर्शा रहे है।वही बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी, शास्त्री नगर,गांधी नगर,जटिया मोहला,इंदिरा कॉलोनी डेंगू जॉन में है।यहां डेंगू के केश निकलने सजरु हो गए विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।शहरी क्षेत्र को राम भरोसे छोड़ दिया।।मलेरिया रोधी की छह टीम शहरी क्षेत्र में कार्य करने का दावा किया जा रहा है।मगर शहर के किसी क्षेत्र में यह दिखाई नही दी।केयर्न इंडिया ने भी सभी ब्लॉक में अपनी टीम भेजने का दावा किया।किसी भी ब्लॉक मर केयर्न की टीम काम फील वक्त नही कर रही।।डेंगू जोन में खतरा बढ़ता जा रहा है तो बालोतरा ,बायतु,पचपदरा,सिवाना सवाई फ्लू जॉन में चिन्हित है।इन इलाकों में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।विभगिय अधिकारियों से बात की तो अपनी लाचारी जताई कि विभाग के पाश मैन पावर नही है।जो है बाढ़ पीड़ित इलाको में है।।मलेरिया विभाग में कोई 25 एम टी कार्यरत है जिसमे करीब 18 लोग सेवनिवर्ती की कगार पे हैं।नये ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की कमी के चलते भी कार्य नही हो पा रहा।सरकार ने अभी कोई तीन लाख टेबलेट मलेरिया रोधी आवंटन की।जिसमे लगभग सारी बित्रित हो चुकी।मगर डेंगू और स्वाइन फ्लू का खतरा बरकरार हैं जिसमे विभाग ने गंभीरता नही दर्शायी तो आने वाले दिनों में हालात विकट हो सकते हैं।डेंगू और स्वाइन फ्लू के केस आने शुरू हो गए।विभाग लाख छुपाए मगर मरीज तो बाहर आ ही जाते हैं।*

**बाड़मेर कलेक्टर परिसर के सौ मीटर दायरे में स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियां।खुले में जाते है शौच।*

**बाड़मेर  कलेक्टर परिसर के सौ मीटर दायरे में स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियां।खुले में जाते है शौच।*

*बाड़मेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान बाड़मेर जिले में दम तोड़ रहा है शहर के हालात सब कुछ बयान कर रहे है।शहर की बात छोड़े।जिला कलेक्टर परिसर के ठीक सामने स्वच्छता अभियान कैसे दम तोड़ रहा है यह सब देख रहे।कलेक्टर परिसर के ठीक सामने 100 मीटर के दायरे में रेल वे पटरियो के पार कच्ची बस्ती नेहरू नगर के बाशिंदे आज भी खुले में शौच जाते हैं।बेरोक टोक कोई रोकने वाला नही कोई समझाईस करने वाला नही।चूंकि शहर को ओ डी एफ करने के प्रयास तत्कालीन आयुक्त श्रवण विश्नोई के बाड़मेर से जाते हिदम तोड़ने लग गए।नेहरू नगर जैसी कई बस्तियां है जंहा के बाशिंदे आज भी खुले में शौच जाते हैं।ग्रामीण इलाकों को छोड़ दे।शहर में जब विकास की बात करते है तो नेहरू नगर की लोगो के खुले में शौच जाने की तस्वीर उभर कर सामने आती है ।केंद्र सरकार ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमो के लिए करोड़ो का बजट जारी किया है जिस पर कुछ लोग सांप की भांति कुंडली मार बैठ गए।कागजो में पंचायतों को खुले में शौच जाने से मुक्त जरूर कर रहे।धरातल पे हकीकत सबके सामने हैं।जब कलेक्टर परिसर के ठीक सामने खुले में शौच जाने वालों को रोका नही जा रहा तो जिले की बात करना बेमानी हैं।।नगर परिषद ने तो अपनी धूड़ उड़ा रखी हैं।बिना धणी धोरी के परिषद के हालात आपात स्थिति जैसे हो गए।किसी को दोष देने की बजाय दोष जनता को जाता है जिन्होंने ऐसे लोगो पर भरोसा कर  शहर की कमान सौंपी जिससे लगता है बंदर के हाथ मे उस्तरा दे दिया।हालात आपात स्थति से बुरे हैं शहर की सुध लेने वाला कोई नही।जन प्रतिनिधियों को अपनी ठेकेदारी से फुरसत नही।सरकारी योजनाओं पर पानी फिर गया।।स्वच्छता को लेकर जो प्रयास हुए उस पर कोई कायम नही रहे।कहने को नेहरू नगर में सुलभ शौचालय बना दिये मगर उसके उयोग पर कुंडली लगा दी।नये आयुक्त बाड़मेर रहना नही चाहते।छुटियाँ  लेकर ट्रांसफर की जुगाड़ में लगे है।पार्षद सभापति के खिलाफ मोर्चा खोल के बैठे है ।करे भी क्या जनहितार्थ कोई कार्य नही हो रहा।शहर सड़ांध मार रहा।जगह जगह पानी के रेलें बाह रहे है सब देखके अनजान बन रहे।सीवरेज सिस्टम पूरी तरह नकारा हो गया।कोर्ट ने भी गाल बजा दिए।जिन सरकारी मशीनरी को न्यायालय भी सुधार नही पाए ।उनको तो भगवान भी नही सुधार सकता।जिमेदारी नागरिकों की है।*

*अलबत्ता जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते से जो उम्मीदे बाड़मेर की जनता ने की फिलहाल पूरी होती नजर नही आ रही।अधिकारी बेलगाम है।कलेक्टर इन पर शिकंजा नही कसेंगे शहर के हालात बद से बदतर होते जाएंगे।*

अजमेर, मंत्री भदेल ने यूथ पार्लियामेंट का किया शुभारंभ



अजमेर, मंत्री भदेल ने यूथ पार्लियामेंट का किया शुभारंभ




अजमेर, 2 सितम्बर 2017। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज आॅल सेंट स्कूल में दो दिवसीय यूथ पार्लियामेंट का शुभारंभ किया। मंत्री भदेल ने बताया कि यह पार्लियामेंट दो दिन चलेगा जिसमें देशभर से 750 विद्यार्थियो ने भाग लेंगे। इनमें पांच सौ विद्यार्थी शहर की स्कूलो व काॅलेज के है। शेष देश की विभिन्न स्कूल, महाविद्यालयो और विश्ववि़द्यालयो से है। जिनमें दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ, मुम्बई नागपुर सहित अन्य शहरो से प्रतिभागी शामिल हो रहे है।

इन्होने बताया कि यूथ पार्लियामेंट में नौ कमेटिया गठित होगी। जिनमें लोकसभा कमेटी में बतौर सांसद विद्यार्थी 1950 के एक्ट पर चर्चा करेगे। जिसमें चुनावो में अपनाई जाने वाली भ्रष्ट नीतियो, पद के लिए सांसदो की योग्यता एवं अयोग्यता के मापदण्ड निर्वाचन संबंधित जानकारी दी जाएगी। देश के मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था में सुधार के संबंध में सदस्यो के सुझाव दिए जाएंगे। इस पार्लियामेंट में मीनू मनोविकास केंद व अन्य संस्थानों के विशेष बच्चे भी शामिल होगे। इन बच्चो से कोई शुल्क नही लिया जाएगा। पार्लियामेंट में समापन समारोह रविवार को होगा जिसमें बेस्ट डेलिगेट को पन्द्रह हजार, हाई कमैन्डेशन को आठ हजार, स्पेशन मेंशन को दो हजार रुपये का पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् से पुरस्करित किया जाएगा।

इस अवसर पर आॅल सेंट स्कूल के प्रशासक पीयूष कुमार, यूथ पार्लियामेंट के श्री ओजस कुमार, जया कुमार साहित स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित थे।







श्रीमती भदेल रविवार को करेगी लगभग 108.10 लाख की मिसिंग लिंक सडक का शुभारम्भ




अजमेर, 2 सितम्बर 2017। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल रविवार 3 सितम्बर को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 108.10 लाख के मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन करेंगी।

श्रीमती भदेल रविवार प्रातः 9 बजे मिसिंग लिंक सडक योजनान्तर्गत खानपुरा प्राथमिक

स्कूल से अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी होते हुए आदर्श नगर थाने के सामने एनएच 8 ब्रिज तक सडक उद्घाटन करेगी। श्रीमती भदेल ने बताया कि यह सडक लगभग 1.7 किलोमीटर लम्बी रहेगी यह सडक खानपुरा (आगंनबाडी नंदघर) से होते हुए अर्जुनलाल सेठी काॅलोनी, आदर्श नगर थाने के सामने एन.एच.8 ब्रिज तक रहेगी जिससे आने वाले समय में खानपुरा से ब्यावर जाने वाला व्यक्ति सीधा जुड जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी, पार्षद, बूथ अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारणी सहित गणमान्य लोगो उपस्थित रहेगे।

बाड़मेर एनएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी सामुहिक अवकाष पर नियमितिकरण मांग को लेकर

बाड़मेर एनएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी सामुहिक अवकाष पर
नियमितिकरण मांग को लेकर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संविदा कार्मिक लेखाकार,
कम्प्यूटर आॅपरेटर, ब्लाॅक/पीएचसी आषा सुपरवाईजर, बी.पी.एम. के पदों पर
पिछले 9-10 वर्षों से लगातार एनआरएचएम योजना में अति अल्प मानदेय में
संविदा पर कार्यरत है। सुराज संकल्प घोषणा पत्र 2013 के पेज संख्या 12
(कर्मचारी कल्याण) के बिन्दु संख्या 5 में कार्यरत समस्त संविदा
कार्मिकों को नियमित करने की घोषणा की गई थी। जिसकी पालना स्वरूप
राजस्थान चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कार्मिकों तथा आयुष
चिकित्सक, आयुष कम्पाउण्डर, ए.एन.एम., जी.एन.एम., लैब सहायक, लैब
टेक्नीषीयन को नियमित किया जा चुका है। लेकिन एनएचएम के प्रबंधकीय संविदा
कार्मिकों जो की पिछले 8-9 वर्षों से लगातार अपनी सेवायें दे रहे है
किन्तु सरकार द्वारा उक्त कार्मिकों को नियमित नहीं किया गया है। जिसके
कारण उक्त कार्मिकों में रोष व्याप्त है। इस कारण जिला बाड़मेर के एनएचएम
प्रबंधकीय संविदा कार्मिक दिनांक 28 अगस्त 2017 से आज दिनांक तक सामुहिक
अवकाष पर रहे है। इसी क्रम में उक्त संविदा कार्मिक दिनांक 8 सितम्बर
2017 तक अवकाष पर रहेगंे।