बाड़मेर एनएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी सामुहिक अवकाष पर नियमितिकरण मांग को लेकर

बाड़मेर एनएचएम प्रबंधकीय कर्मचारी सामुहिक अवकाष पर
नियमितिकरण मांग को लेकर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संविदा कार्मिक लेखाकार,
कम्प्यूटर आॅपरेटर, ब्लाॅक/पीएचसी आषा सुपरवाईजर, बी.पी.एम. के पदों पर
पिछले 9-10 वर्षों से लगातार एनआरएचएम योजना में अति अल्प मानदेय में
संविदा पर कार्यरत है। सुराज संकल्प घोषणा पत्र 2013 के पेज संख्या 12
(कर्मचारी कल्याण) के बिन्दु संख्या 5 में कार्यरत समस्त संविदा
कार्मिकों को नियमित करने की घोषणा की गई थी। जिसकी पालना स्वरूप
राजस्थान चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कार्मिकों तथा आयुष
चिकित्सक, आयुष कम्पाउण्डर, ए.एन.एम., जी.एन.एम., लैब सहायक, लैब
टेक्नीषीयन को नियमित किया जा चुका है। लेकिन एनएचएम के प्रबंधकीय संविदा
कार्मिकों जो की पिछले 8-9 वर्षों से लगातार अपनी सेवायें दे रहे है
किन्तु सरकार द्वारा उक्त कार्मिकों को नियमित नहीं किया गया है। जिसके
कारण उक्त कार्मिकों में रोष व्याप्त है। इस कारण जिला बाड़मेर के एनएचएम
प्रबंधकीय संविदा कार्मिक दिनांक 28 अगस्त 2017 से आज दिनांक तक सामुहिक
अवकाष पर रहे है। इसी क्रम में उक्त संविदा कार्मिक दिनांक 8 सितम्बर
2017 तक अवकाष पर रहेगंे।

टिप्पणियाँ