शनिवार, 2 सितंबर 2017

बाड़मेर स्वाइन फ्लू और डेंगू के डार्क जोन में खतरा।।*

*

बाड़मेर स्वाइन फ्लू और डेंगू के डार्क जोन में खतरा।।*



*बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया की रोकथाम में अपने घोड़े अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौड़ा रहा है।सारी मशीनरी इन इलाकों में कागज़ दर्शा रहे है।वही बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी, शास्त्री नगर,गांधी नगर,जटिया मोहला,इंदिरा कॉलोनी डेंगू जॉन में है।यहां डेंगू के केश निकलने सजरु हो गए विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।शहरी क्षेत्र को राम भरोसे छोड़ दिया।।मलेरिया रोधी की छह टीम शहरी क्षेत्र में कार्य करने का दावा किया जा रहा है।मगर शहर के किसी क्षेत्र में यह दिखाई नही दी।केयर्न इंडिया ने भी सभी ब्लॉक में अपनी टीम भेजने का दावा किया।किसी भी ब्लॉक मर केयर्न की टीम काम फील वक्त नही कर रही।।डेंगू जोन में खतरा बढ़ता जा रहा है तो बालोतरा ,बायतु,पचपदरा,सिवाना सवाई फ्लू जॉन में चिन्हित है।इन इलाकों में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।विभगिय अधिकारियों से बात की तो अपनी लाचारी जताई कि विभाग के पाश मैन पावर नही है।जो है बाढ़ पीड़ित इलाको में है।।मलेरिया विभाग में कोई 25 एम टी कार्यरत है जिसमे करीब 18 लोग सेवनिवर्ती की कगार पे हैं।नये ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की कमी के चलते भी कार्य नही हो पा रहा।सरकार ने अभी कोई तीन लाख टेबलेट मलेरिया रोधी आवंटन की।जिसमे लगभग सारी बित्रित हो चुकी।मगर डेंगू और स्वाइन फ्लू का खतरा बरकरार हैं जिसमे विभाग ने गंभीरता नही दर्शायी तो आने वाले दिनों में हालात विकट हो सकते हैं।डेंगू और स्वाइन फ्लू के केस आने शुरू हो गए।विभाग लाख छुपाए मगर मरीज तो बाहर आ ही जाते हैं।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें