मंगलवार, 29 अगस्त 2017

बाड़मेर धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, 2 हादसों में 4 की मौत

बाड़मेर  धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, 2 हादसों में 4 की मौत 
भाडखा और जाजवा के पास सड़क हादसों में आठ घायल,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे 
 बाड़मेर
जिलेके अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। एक हादसा शहर से 30 किमी. दूर भाडखा के पास हुआ, जबकि दूसरा गिड़ा थाना क्षेत्र के जाजवा में हुआ है। हादसे इतने भीषण थे सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए है। दोनों हादसों में लोग धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, बीच रास्ते में हादसे हो गए।
रामदेवराजा रहे थे, कार पलटी, सास-बहू की मौत : ग्रामीणथाना क्षेत्र के भाडखा के पास रामदेवरा जा रहे एक परिवार के लोगों की कार बोलेरो की टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार सास-बहू की मौत हाे गई, जबकि तीन घायल हो गए। कार में तीन महिलाओं समेत कुल 5 लोग सवार थे। थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि मदनलाल पुत्र चिंतामण दास जैन निवासी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मामा मोहनलाल पुत्र आसूराम जैन, उसकी मां ढेली देवी, पत्नी सुशीला, पुत्र जितेंद्र पुत्रवधु नीतू बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। भाडखा से आगे मोड़ में सामने से रही बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार पलटी खाकर बबूल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार मोहनलाल की मां ढेली उसकी पत्नी सुशीला की मौत हो गई। जबकि मोहनलाल, पुत्र जितेंद्र, पुत्रवधु नीतू घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जीपकी टक्कर से बाइक सवार दो की मौत : हीरा की ढाणी. गिड़ाथाना क्षेत्र के जाजवा सरहद में सोमवार सुबह एक बाइक और जीप के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि जीप में सवार तीन लोग जख्मी हो गए है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम पुत्र टीकूराम (30) निवासी गिड़ा बाइक से गिड़ा की तरफ जा रहा था। जवारसिंह भोमियाजी के थाने के पास गिड़ा की तरफ से रही एक मेजर जीप ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार लक्ष्मणराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीप में सवार दाऊद खां पुत्र होते खां (60) निवासी आदम पुरा पाटोदी की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में सवार लोग आदमपुरा से भाडखा दरगाह दर्शन के लिए जा रहे थे। इसके अलावा जमाल खां पुत्र भीखे खां, सरिफा खां घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गिड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से बालोतरा रेफर कर दिया। लक्ष्मणराम अपने ससुराल कोसरिया से घर जा रहा था, घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में जीप ने उसकी जान ले ली। लक्ष्मणराम की पत्नी, पुत्र और भाई गुजरात में रहते है, ऐसे मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 

बाड़मेर धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, 2 हादसों में 4 की मौत

बाड़मेर  धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, 2 हादसों में 4 की मौत 
भाडखा और जाजवा के पास सड़क हादसों में आठ घायल,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे 
 बाड़मेर
जिलेके अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। एक हादसा शहर से 30 किमी. दूर भाडखा के पास हुआ, जबकि दूसरा गिड़ा थाना क्षेत्र के जाजवा में हुआ है। हादसे इतने भीषण थे सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए है। दोनों हादसों में लोग धार्मिक दर्शन के लिए जा रहे थे, बीच रास्ते में हादसे हो गए।
रामदेवराजा रहे थे, कार पलटी, सास-बहू की मौत : ग्रामीणथाना क्षेत्र के भाडखा के पास रामदेवरा जा रहे एक परिवार के लोगों की कार बोलेरो की टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार सास-बहू की मौत हाे गई, जबकि तीन घायल हो गए। कार में तीन महिलाओं समेत कुल 5 लोग सवार थे। थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि मदनलाल पुत्र चिंतामण दास जैन निवासी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मामा मोहनलाल पुत्र आसूराम जैन, उसकी मां ढेली देवी, पत्नी सुशीला, पुत्र जितेंद्र पुत्रवधु नीतू बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। भाडखा से आगे मोड़ में सामने से रही बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार पलटी खाकर बबूल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार मोहनलाल की मां ढेली उसकी पत्नी सुशीला की मौत हो गई। जबकि मोहनलाल, पुत्र जितेंद्र, पुत्रवधु नीतू घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जीपकी टक्कर से बाइक सवार दो की मौत : हीरा की ढाणी. गिड़ाथाना क्षेत्र के जाजवा सरहद में सोमवार सुबह एक बाइक और जीप के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि जीप में सवार तीन लोग जख्मी हो गए है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम पुत्र टीकूराम (30) निवासी गिड़ा बाइक से गिड़ा की तरफ जा रहा था। जवारसिंह भोमियाजी के थाने के पास गिड़ा की तरफ से रही एक मेजर जीप ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार लक्ष्मणराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीप में सवार दाऊद खां पुत्र होते खां (60) निवासी आदम पुरा पाटोदी की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में सवार लोग आदमपुरा से भाडखा दरगाह दर्शन के लिए जा रहे थे। इसके अलावा जमाल खां पुत्र भीखे खां, सरिफा खां घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गिड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से बालोतरा रेफर कर दिया। लक्ष्मणराम अपने ससुराल कोसरिया से घर जा रहा था, घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में जीप ने उसकी जान ले ली। लक्ष्मणराम की पत्नी, पुत्र और भाई गुजरात में रहते है, ऐसे मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 

बाड़मेर पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पति डॉक्टरों से करता रहा मिन्नतें, इलाज नहीं मिला, मौत



बाड़मेर पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पति डॉक्टरों से करता रहा मिन्नतें, इलाज नहीं मिला, मौत
बच्चादानी फटने से मौत, डॉक्टरों ने खूब प्रयास किए : पीएमओ

डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, हंगामे के बाद मामला दर्ज

बाड़मेर

जिलेके सबसे बड़े जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही एक बेगुनाह प्रसूता की जान चली गई। दरअसल इंदिरा कॉलोनी निवासी मोहरू देवी गोस्वामी को रविवार सुबह 4 बजे जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती किया गया। रविवार रात 10:30 बजे प्रसूता को प्रसव पीड़ा के बाद उसके इलाज के लिए पति 3 घंटे तक एक के बाद एक करके तीन गायनिक डॉक्टरों के पास भटकता रहा, लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उसकी नहीं सुनी और उसका इलाज नहीं किया। इससे प्रसूता की मौत हो गई।

थानाधिकारी विजेंद्रसिंह शीला ने बताया कि रामगिरी गोस्वामी निवासी इंदिरा कॉलोनी ने बताया कि रविवार सुबह 4 बजे मोहरू देवी को जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती करवाया गया। रविवार रात 10.30 बजे प्रसूता की तबीयत ज्यादा खराब होने पर रामगिरी ने नर्सिंगकर्मियों को प्रसव पीड़ा की सूचना दी। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था। ऐसे में रामगिरी डॉ. खेताराम सोनी के घर पहुंचा और पीडि़ता के इलाज की भीख मांगी। इस पर खेताराम ने इनकार कर दिया और डाॅ. सीमा के पास गया। डॉ. सीमा ने भी इलाज के लिए मना कर दिया। इसके बाद डॉ. जगराम मीणा के पास पहुंचा। जहां जगराम मीणा ने भी प्रसूता के इलाज को लेकर मना कर दिया। तीन घंटे तक एक के बाद एक करके तीन डॉक्टर के पास प्रसूता के इलाज की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी डॉक्टर ने नहीं सुनी, इससे प्रसूता की मौत हो गई। सोमवार सुबह परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस पर कोतवाली थानाधिकारी विजेंद्र शीला, डीएसपी ओपी उज्ज्वल मौके पर पहुंचे और समझाइश की। परिजनों की रिपोर्ट में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। दरअसल सात बेटियों पर अब आठवीं बार प्रसव होने वाला था, लेकिन प्रसूता की मौत हो गई।

बाड़मेर |प्लांट में तोड़फोड़ मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर |प्लांट में तोड़फोड़ मारपीट के 7 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर | कुछदिन पूर्व राजवेस्ट पॉवर प्लांट में एक मजदूर की मौत पर प्लांट में जबरदस्त तोड़फोड़ और अधिकारियों-कार्मिकों के साथ मारपीट करने के मामले में ग्रामीण थाना पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने प्लांट में तोड़फोड़ कर करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया था। राजवेस्ट की एफआईआर पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि दिलीप धरमदास नारवानी ने मामला दर्ज करवाया था कि राजवेस्ट पॉवर प्लांट में मजदूर नखताराम पुत्र कुछटाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद 50-70 लोग समूह के रूम में हथियारबंद होकर जाने लेने के लिए एकराय होकर सरियों, लाठियों को लेकर जबरदस्ती प्लांट में घुस गए। प्लांट के ऑफिस, कंट्रोल रूम में जबरदस्त तोड़फोड़ की और हिंसक हो गए। बिजली उत्पादन को बाधित किया। ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया बेरहमी से पिटाई की। हरसुख, जयपाल दान, राजू पुत्र नेणीदान, गोविंद दान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।घटना के सात दिन बाद पुलिस ने चनणाराम पुत्र खमाणाराम सांसी, रवि कुमार पुत्र रुपाराम सांसी, सुनिल कुमार पुत्र जीवणराम, अग्रेज लाल पुत्र मोहनलाल, कन्हैयालाल पुत्र केवलाराम, रवि कुमार पुत्र हरीश कुमार सवाई लाल पुत्र भीखाराम देशांतरी निवासी विशाला को गिरफ्तार किया है। इन सभी को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ मोहनगढ पुलिस की कार्यवाही दो ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरे जब्त

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में

समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

 जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए , उक्त निर्देशो की पालना में मोहनगढ थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में श्री चनणाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.08.2017 की रात्री को जिप्सम के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेलर आरजे 07 जीडी 1509 व आरजे 19 जीसी 8697 में 72 टन अवैध जिप्सम मय वाहनों को जब्त कर वाहन चालको व वाहन स्वामी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

नाचना पुलिस के द्वारा भी जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही एक ट्रक जिप्सम से भरा हुआ मय अवैध खनन करने में संलिप्त जेसीबी जब्त




इसी प्रकार निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 28.08.17 को पुलिस थाना नाचना के श्री रेवन्तसिंह उनि मय पुलिस जाब्ता के द्वारा माफिक ईतला के सरहद भदडिया पहॅुचे तो वहाॅ पर एक बिना नम्बरी जेसीबी की मदद से अवैध जिप्सम का खनन कर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 9467 में 40 टन अवैध जिप्सम भरा पाया गया, जेसीबी चालक व ट्रक चालक मनफुलराम पुत्र पेमाराम विश्नोई नि0 मदासर जैसलमेर व हेतराम पुत्र भजनाराम विश्नोई नि0 नगरासर पुलिस थाना बज्जू बीकानेर को अवैध खनन के कार्य में लिप्त होने से नियमानूसार गिरफतार किया गया, जिस पर उक्त ट्रक अवैध जिप्सम से भरा हुआ एवं अवैध खनन करने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व दो मुल्जिमान को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।






’जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के दिये गये है निर्देश।’