मंगलवार, 29 अगस्त 2017

स्वाइन फ्लू से सावधानी ही बचाव स्वाइन फ्लू के प्रारम्भिक लक्षण नजर आने पर तुरन्त जाएं चिकित्सक के पास



स्वाइन फ्लू से सावधानी ही बचाव

स्वाइन फ्लू के प्रारम्भिक लक्षण नजर आने पर तुरन्त जाएं चिकित्सक के पास

अजमेर, 29 अगस्त। जिले में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जानकारी देते हुए आमजन से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है। जिला कलक्टर ने भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सभी इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले के सभी चिकित्सालयों में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए टेमीफ्लू एवं अन्य दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक रखा जाए। साथ ही चिकित्सक समय पर चिकित्सालयों में उपलब्ध रहें। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण नजर आते ही तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। सभी राजकीय चिकित्सालयों में स्वाइन फ्लू की निःशुल्क दवा उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं, 5 साल से छोटे बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, बीपीएल परिवार एवं समस्त भर्ती मरीजों के लिए स्वाइन फ्लू की जांच निःशुल्क उपलब्ध है। इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज व जिला चिकित्सालय पर जांच के लिए सेंपल संग्रह की सुविधा उपलब्ध है।

यह है लक्षण

स्वाईन फ्लू के प्रारम्भिक लक्षणों में छींक आना व नाक से पानी बहना, खांसी और गले में खराश, सिर दर्द, बुखार, दस्त व उल्टी, सांस लेने में कठिनाई आदि प्रमुख हैं।

सावधानी बरतें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार आमजन को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। स्वाईन फ्लू पीड़ित व्यक्ति से निकट सम्पर्क ना रखें। हाथ मिलाना, गले मिलना इत्यादि से बचा जाना चाहिए। डाॅक्टर से पूछे बगैर दवाईयां ना लें। इस्तेमाल किए गए टिश्यू या रूमाल को खुले में न डालें। स्वाइन फ्लू प्रभावित जगह पर फेसमास्क लगाए बगैर न जाएं। घर के पास गंदगी न होने दें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। साथ ही स्वाईन फ्लू रोगी से अधिक निकटता न बनाएं।

यह भी करें

विभाग के द्वारा आमजन को सावधानी के साथ-साथ करने योग्य कार्यों के बारे में भी बताया जा रहा है। खांसते या छींकते समय अपने मुंह व नाक को रूमाल या टिश्यू से ढ़कें। अपनी नाक, आंखे या मुंह को छूने के बाद और पहले अपने हाथों को कई बार अच्छी तरह साबुन व पानी से धोएं। खांसी, बहती नाक, छींक व बुखार जैसे फ्लू के लक्षणों से प्रभावित लोगों से दूरी बनाएं। भरपूर नींद लें। खूब पानी पीएं व पोषक भोजन खाएं। घर के दरवाजांे के हैंडल, की बोर्ड, मेज को साफ रखें। इसके अलावा स्वाईन फ्लू के प्रारम्भिक लक्षण पाए जाने पर तुरन्त डाॅक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।



कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण सम्पन्न
अजमेर, 29 अगस्त। कोष एवं लेखा विभाग के तत्वाधान में नवनियुक्त 44 कनिष्ठ लेखाकारों के तृतीय बैच का दस दिवसीय आगमन प्रशिक्षण का समापन मंगलवार 29 अगस्त को राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।

कोषाधिकारी एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यूह रचना एवं नवाचारों के साथ आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों का एक वाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया है। इससे ये कनिष्ठ लेखाकार अपने कार्यक्षेत्रा में भी स्वयं को अकेला न समझे और वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी कार्यालय की लेखा संबंधी समस्याओं में मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।

समापन समारोह के प्रमुख अतिथियों कोष एवं लेखा विभाग के पूर्व निदेशक श्री के.सी. टेलर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के वित्तीय सलाहकार श्री शैलेन्द्र परिहार, आयुर्वेद विभाग के वित्तीय सलाहकार श्री सूरजप्रकाश मोंगा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वित्तीय सलाहकार श्रीमती आनन्द आशुतोष, राजस्व मण्डल के मुख्य लेखाधिकारी श्री अतुल खण्डेलवाल एवं श्री सुरेश शर्मा ने प्रतिभागियों का अपने जीवन पर्यन्त अनुभवों के माध्यम से ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में अति. कोषाधिकारी श्री गंगाधर, श्री हेमन्त गुप्ता, लेखाधिकारी श्री चन्द्रशेखर शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह ने किया।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 404, श्रीनगर 341, गेगल में 236, पुष्कर में 357, गोविन्दगढ़ में 265, बूढ़ा पुष्कर में 185, नसीराबाद में 569.5, पीसांगन में 368, मांगलियावास में 474, किशनगढ़ में 383, बांदरसिदरी में 264.5, रूपनगढ़ में 451, अराई मंे 468, ब्यावर में 768 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 435, टाॅटगढ़ में 609, सरवाड़ में 377, केकड़ी में 513, सावर में 290, भिनाय में 426, मसूदा में 456.5, बिजयनगर में 525, नारायणसागर में 395 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 427.62 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 29 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.3, फाॅयसागर में 10.3, रामसर में 2.1, शिविसागर न्यारा 9.7, पुष्कर में 8.1, राजियावास में 4.9, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.8, मदन सरोवर घानवा में 4.3, पारा में 7, नारायण सागर खारी में 1.5, देह सागर बडली में 8.4, न्यू बरोल में 1.0 तथा मान सागर जोताया में 3.5 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.2, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.5, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.5, जवाजा तालाब में 13.5, काली शंकर तालाब मे 3.8, देलवाड़ा तालाब मे 2.11, छोटा तालाब चाट में 5.8, मदन सागर डीडवाडा में 2.3, बूढ़ा पुष्कर में 5.9, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 2.10, सुरखेली सागर अरांई में 2.6, बिजयसागर लाम्बा में 3.4, विजयसागर फतेहगढ़ 3.3, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 0.85 तथा नया सागर मोठी में 0.80 फीट पानी है।

प्रदेश के विद्यालयों में 1 सितम्बर से मनाया जाएगा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’



प्रतिदिन विद्यालय, व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता से सम्बंधित होंगे विशेष आयोजन

प्रदेश के विद्यालयों में 1 सितम्बर से मनाया जाएगा ‘स्वच्छता पखवाड़ा’





अजमेर, 29 अगस्त। प्रदेष के राजकीय विद्यालयों में आगामी 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन विद्यालयों में स्वच्छता के संबंध में विषेष आयोजन होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेष के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विद्यालय की स्वच्छता पर विषेष ध्यान दिए जाने और पखवाड़े के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की प्रभावी मोनिटरिंग किए जाने के लिए षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए हैं। उन्होेंने प्रदेष के विद्यालयों कें संस्था प्रधानों का आह्वान किया है कि वे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, षिक्षकों, कर्मचारियों की सहभागिता सुनिष्चित करे तथा विद्यालय तथा सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देष पर आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत देषभर के विद्यालयों की स्वच्छता के आधार पर रैंकिग की जाएगी। संस्था प्रधान प्रयास करें कि उनका विद्यालय स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे।

श्री देवनानी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 1 सितम्बर को पहले दिन विद्यालयों में स्वच्छता शपथ दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं सहित संस्था प्रधान, समस्त षिक्षक एवं षिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी भाग लेंगे। विद्यालयेां में कक्षावार स्वच्छता अभ्यास का आसयोजन किया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक छात्र-छात्रा व्यक्तिगत, विद्यालय, समुदाय तथा घर की स्वच्छता की शपथ लेगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता के लिए विद्यालयों में एस.एम.सी., पीटीए अथवा षिक्षक-अभिभावक मिटिंग का आसयोजन किया जाएगा। इसमें साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही बच्चों एवं षिक्षकेां को विद्यालय एवं घर में स्वास्थ्यप्रद एवं स्वच्छता के वातावरण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयो ंमें स्वच्छता विषय पर कक्षावार प्रष्नोतरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान किए जाने के लिए भी उन्होंने विषेष निर्देष दिए हैं।

श्री देवनानी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न दिनों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत संस्था प्रधानों को निर्देष दिए गए है ंकि वे अपने यहां स्वच्छता सुबधी सुविधाओं का निरीक्षण करें तािा आवष्यकतानुसार किसी भी प्रकार की मरम्मत एव नये निर्माण की योजना भी बनाएं। इस दौरान शौचालयों की सफाई, मिड-डे-मील, कीचन, कक्षा कक्ष, पानी की टंकियों तथा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लिए भी कार्य करने के निर्देष दिए गए हैं।

षिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक दिन ‘हरित विद्यालय अभियान’ चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों में पौधारोपण के साथ ही बेकार पानी के सदुपयोग, कुड़ेदान में वस्तुओं को डालने तथा पुनः चक्रित प्रणाली के अंतर्गत अपषिष्ट के वर्गीकरण आदि के बारे में विद्यार्थियांे को समझाया जाएगा। इसी तरह ‘स्वच्छता सहभागिता’ दिवस, ‘नाखुन सफाई दिवस’, ‘हाथ धुलाई दिवस’, ‘व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस’, ‘शौचालय जागरूकता’, ‘समुदाय जागरूकता’, ‘विद्यालय स्वच्छता प्रदर्षनी दिवस’, ‘स्वच्छ जल, ‘जल संरक्षण’ आदि विभिन्न दिवसों के दौरान स्वच्छता से जुड़े विभिन्न आयामों पर विद्यालयो में विषेष जागरूकता के प्रयास किए जाएंगे।

राजस्थान प्राथमिक षिक्षा परिषद् के आयुक्त डाॅ. जोगाराम ने बताया कि जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में स्थित विद्यालयों में ‘स्वच्छता पखवाड़े’ का बेहतरीन रूप में आयोजन करें। संस्था प्रधानों को इस संबंध में जारी निर्देषों में ‘स्वच्छता पखवाड़े’ से संबंधित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेष के जिला षिक्षा अधिकारियेां को स्वच्छता पखवाड़े से संबंधित गतिविधियों के फोटोग्राफ, विडियो तथा किए गए कार्यों का विवरण राजस्थान प्रारंभिक षिक्षा परिषद् के स्वच्छता सैल को ई-मेल swshecell@hotmail.com पर भिजवाने के लिए कहा गया है।

रामदेवरा , बाबा रामदेवरा मेले में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण

रामदेवरा , बाबा रामदेवरा मेले में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण

रामदेवरा , 29 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ( भारत सरकार ) के गीत नाटक प्रभाग भोपाल ,म.प्र. के निर्देषनुसार पंजीकृत दल मारवाड़ लोक कला मण्डल नागौर व घूमर लोक नाटय दल कोड नागौर मरु राज लोक कला संस्थान नगोर संयुक्त तत्वावधान में दलों के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा बाबा के मेले में 25 अगस्त से लगातार मेला परिसर में विभिन्न स्थलों पर मेले में देष के कौने-कौने से आए श्रृद्धालुओं के मनोरंजन को लेकर भव्य , मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमा पेष किए जा रहे है।

दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को रात्रि में ग्रामपंचायत रामदेवरा के व्यवस्था में मुख्य रंगमंच पर इन दलों के माध्यम से बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी रणसिंह ,तहसीलदार एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी , विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी नारायण सुथार ,सहायक मेलाधिकारी रामसिंह भाटी के साथ ही सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना ग्रामसेवक ईच्छालाल माली तथा अच्छी संख्या मेलार्थी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान कलाकारों ने श्रीगणेष वन्दना व बाबा के लोक भजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पष्चिमी राजस्थान बाडमेर जिले के सुविख्यात लोक कलाकार हाकमखां ने मां मन्हे घोड़लीयो मंगवा दे,, डोरो , चिरमी ,दमादम मस्त कलन्दर लोकगीतों की लोकवाद्यों पर शानदार ढंग से कार्यक्रम देकर दर्षकों को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान सा कर दिया।

कार्यक्रम के दौराना रेवन्ताराम ने बाबा के मूल स्वरुप धारण किए मां मन्हे घोड़लीयो मंगवा दे, हेमा तथा शारदा ने अपने सिर पर सात घड़े संतुलन बनाए रख कर कांच के टूकड़ों पर भवाई एवं कालबेलिया नृत्य पेष कर मेले में हजारों दर्षकों की वाहवाही लूटी। इसी प्रकार कलाकार मुकेष ने सिर पर आग लगा कर चाय तैयार करने तथा चका नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का आष्चर्यचकित सा कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने किया एवं उपस्थित आगन्तुकों एवं जातरुओं का तहेदिल से आभार जताया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विविध लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होकंने बताया कि ये लोक कलाकार रामसरोवर तालाब की पाल पर स्थित विश्राम स्थल पर दिन में अपना कार्यक्रम पेष कर रहे है। दर्षनार्थी इन कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा रहे है।

-बाबा के दरबार में दर्षनार्थ पहुंचने लगे बड़े बडे बड़े पैदलयात्री संघों के जत्थे

संपूर्ण रुणैचा नगरी हुई भक्तिमय



रामदेवरा , 29 अगस्त। जग विख्यात बाबा रामदेरा मेले के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर सप्तमी और अष्ठमी को लगातार बड़े-बड़े पैदलयात्री संघों के जत्थे गुजरात ,मध्यप्रदेष ,उत्तप्रदेष ,महाराष्ट्र तथा राजस्थान प्रदेष के अलावा अन्य कई जगहों से पदयात्री लम्बी-लम्बी दूरी तय करके बिना थकान महसूस किए डीजे साउण्ड के मनपसंद गीतों की लयताल पर झूमते हुए उल्लायमय वातावरण में बाबा रामदेव के दरबार में बाबा की समाधी के दर्षन करने के लिए पहुंचने लगे है। संपूर्ण मेला परिसर में अब पदयात्री श्रृद्धालुओं की हो रही भीड़ भाड़ से चहुं ओर रौनक दिखाई दे रही है। बाबा के ये भक्तजन अपने हाथों में बड़ी-बड़ी ध्वजाएॅं एवं कपड़े के घोड़े लिए रुणैचा नगरी अनवरत रुप से पहुंच रहे है। बाबा के मेले में कौसेा दूर से कई भक्तजन कनक दण्डवत करते हुए भी यहां दिखाई दे रहे है और रामसरोवर तालाब पर कई स्थानों से आए रिखिए भक्तजन बड़े ही मनोयोग के साथ बाबा के लोकभजन पेष कर भक्ति रस बिखेर रहे है।

उपखण्ड मजिस्टेªट एवं मेलाधिकारी रणसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के सफल नेतृत्व में बेहतरीन ढंग पुलिस जाब्ता लगाये जाने के कारण मेले में अब तक कानून एवं शांति व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से बनी हुई है। मेलाधिकारी कार्यालय से मेले के दौरान आए इन पदयात्रियों को अलग से प्रवेष जार करवा जाकर सुविधापूर्वक दर्षन सुलभ कराने की बेहतर व्यवस्था प्रदान कराई गई है। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन एवं सत्त माॅनेटरिंग को लेकर नियुक्त किए गए सहायक मेलाधिकारीगण टीम भावना के साथ डयूटी निभा रहे है। पुलिसकर्मी भी पूर्ण मुस्तैदी के साथ ही मेले में लम्बी-लम्बी कतारेां में पंक्तिबद्ध खड़े जातरुओं को सुव्यवस्थित ढंग से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सुगमतापूर्वक दर्षन व्यवस्था करवा रहे है। मेले में इस बार सफाई व्यवस्था का विषेष ध्यान रखा गया है। मेले में होने वाली हर गतिविधियों पर मेलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रुम में लगाए सी.सी. टी.वी कैमरों के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है।

----000---

मेेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियाॅं लाभदायी सिद्ध हो रही है



रामदेवरा , 29 अगस्त। जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला के दौरान इस बार पोकरण रोड़ स्थित पैनोरमा के पास डोम में विभिन्न विभागां के द्वारा लगाई गई विकास योजनाओं की प्रदर्षनियों को भी मेले में हजारों मेलार्थियों ने प्रदर्षनियाॅं का बड़ी रुचि के साथ अवलोकन किया तथा सरकार की विविध जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर श्रवण कुमार चैधरी ने बताया कि ’’ सुराज का सफर ’’ विकास प्रदर्षनी में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय,जैसलमेर , जिला परिषद जैसलमेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , श्रमल्याण विभाग ,कृषि ,स्वास्थ्य ,पेयजल व डिस्कोम, पषुपालन विभाग / महिला एवं बाल विकास विभाग ,तालुका विधिक सेवा समिति पोकरण -जैसलमेर , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर आदि विभागों द्वारा यहां अपने-अपने विभाग की अर्जित उपलब्धियों के संबंध में प्रदर्षनी में चित्र प्रदर्षित किए गए है।

---000---

मेलार्थी मेले में लगाए गए सर्कसों का भी ले रहे है भरपूर आनन्द
रामदेवरा , 29 अगस्त। बाबा की समाधी के बड़े ही श्ऱृद्वाभाव के साथ दर्षन करने के पष्चात जातरु मेले में रामसरोव तालाब , परचा बावड़ी , रामदेव जी का झूला पालना आदि प्रमुख स्थलों के अलावा बाजार में भ्रमण कर अपने मन पसन्द की वस्तुएॅं खरीदने के साथ ही मेले में लगाए गए सर्कस मौत का कुआ इत्यादि का भी भरपूर आनन्द उठा रहे है।

जैसलमेर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच जिला फुटबाल संघ ने जीता



जैसलमेर खेल दिवस के अवसर पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच जिला फुटबाल संघ ने जीता
जैसलमेर । खेल दिवस मेजर ध्यानचन्द की जयंती के अवसर पर षहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला फुटबाॅल संघ द्वारा मैत्री फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया तथा नगर परिशद के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला फुटबाल संघ के पर्वू सचिव स्व जगदीष चूरा को श्रद्धाजंली दी गई । जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगाीलाल सौलंकी ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनमसिंह क्लब व जिला फुटबाल संघ की टीम के मध्य एक मैत्री फुटबाॅल मेच का आयोजन किया गया जिसमें जिला फुटबाल संघ की टीम 3-0 से विजय हुई । जिला फुटबाल संघ द्वारा खेल दिवस पर आयोजित मैत्री फुटबाल मैच समाज सेवी आषाराम सिंधी के मुख्य आतिथ्य व जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नखतसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोहरसिंह दामोदरा , पतजली योग समिति के जिला अध्यक्ष चूनीलाल पंवार व फुटबाल के वरिश्ठ खिलाडी परमानंद गोयल वषिश्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ं। सचिव सौलकी ने बताया कि मैत्री फुटबाॅल मैच से पूर्व नगर परिशद के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला फुटबाल संघ के पर्वू सचिव स्व जगदीष चूरा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई तथा स्व चूरा द्वारा फुटबाल में दी गई उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया । उन्होने बताया कि मैत्री मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुऐ मुख्य अतिथि समाज सेवी व जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी ने मेजर ध्यानचंद के खेल को याद करते हुऐ खिलाड़ियो को लगन व मेहनत से खेलने की सीख दी । इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नखतसिंह भाटी ने कहा कि खिलाड़ियो को खेल भावना व अनुषासन से खेलते हुऐ अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए । खेल दिवस पर आयोजित मैत्री फुटबाॅल मैच के अवसर पर जिला फुटबाल संघ के वरिश्ठ उपाध्यक्ष मनोहरसिंह कूण्डा कोशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान हीरेन्द्रसिंह चैहान भोजराजसिंह सोढा ईमरानअली, प्रेमसिंह मिलन ख्ुामानसिंह ,महेन्द्रसिह जोधा, भवानीसिंह राठौड़ , आनंद जोषी , संजय चूरा ,रेंवतसिंह ,मनमीतसिंह ,ष्यामसिंह ,ओमप्रकाष लवजीत गहलोत आदि उपस्थित थें ।

प्रेमिका की बाहों में था पति, अचानक पहुंची पत्नी ने चप्पलों से उतारा आशिकी का भूत

प्रेमिका की बाहों में था पति, अचानक पहुंची पत्नी ने चप्पलों से उतारा आशिकी का भूत
married man was with his girlfriend and wife came to know then beats him in Chandauli

अक्सर महिला अपने प्रेमी के साथ अंतरंग संबंध बनाती पकड़ी जाती हैं। लेकिन इस बार खबर जरा हटकर है। यहां एक महिला अपने पति को दूसरी महिला की बाहों में देख आग बबूला हो गई। इसके बाद पत्नी ने अपने पति के सिर से आशिकी का भूत उतारा।

घटना चंदौली के नियामताबाद की है। अलीनगर थाना इलाके के मुगलसराय के मानसरोवर तालाब के पास सोमवार की सुबह सात बजे आटो से उतरी महिला ने एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की। युवक के साथ खड़ी महिला उसकी पिटाई होता देख भाग गई।




आस पास के लोगों ने पिट रहे युवक को छुड़ाया। छूटते ही युवक भी बाइक से वहां से बिना कुछ कहे निकल भागा। बाद में महिला ने रोते हुए बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है और उसके पति का मुगलसराय की एक युवती से चक्कर चल रहा है।




आज पता चला कि वह युवती से मिलने आया है। इसी वजह से आटो से पति का पीछा करते हुए पहुंची तो दोनों को साथ पाया। इसी पर पति की पिटाई शुरू कर दी।