शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने

खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने



फैजाबाद.यूपी के फैजाबाद में वाहन चेक‍िंग के दौरान पुल‍िस ने एक फर्जी मह‍िला दारोगा को अरेस्ट क‍िया है। बताया जाता है क‍ि युवती दारोगा की वर्दी में ब‍िना हेलमेट पहने स्कूटी से जा रही थी। चेक‍िंग के दौरान जब पुल‍िस ने पूछताछ की तो उसके जवाब फर्जी न‍िकले। वहीं, जांच के दौरान उसके कमरे से दारोगा की फर्जी वर्दी, आईकार्ड, नेम प्लेट आद‍ि बरामद क‍िए गए हैं।
खूबसूरत दिखने वाली इस 'दारोगा' की खुली पोल, जानें ऐसा क्या किया इसने


आगे पढ़‍िए पूरा मामला...

-दरअसल, दो दिन पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिलों के पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िया था क‍ि दोपह‍िया वाहन सवार आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी हेलमेट चेक क‍िए जाएं।

-इस आदेश के बाद फैजाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दारोगा की वर्दी में ब‍िना हेलमेट स्कूटी सवार इस युवती को रोका। बातचीत के दौरान पुल‍िस टीम को कुछ शक हुआ।

-पूछताछ में युवती ने अपने आप को लखनऊ के गोमतीनगर में पोस्टेड बताया। जांच में पता चला क‍ि न तो फैजाबाद और न ही लखनऊ में कोई संध्या त‍िवारी नाम की मह‍िला पोस्टेड है। उसका बैच नंबर भी फर्जी न‍िकला। इसके बाद उसे अरेस्ट कर ल‍िया गया।

-कड़ाई से पूछताछ में बताया, उसका नाम संध्या त‍िवारी है और मूलरूप से गोंडा जिले की रहने वाली है। फैजाबाद में दारोगा बनकर क‍िराये के मकान में रहती है।

-जब उसके कमरे की जांच की गई तो मौके से दारोगा की 2 वर्दी, संध्या तिवारी और रुक्मणी तिवारी नाम की 2 नेम प्लेट, 2 फर्जी आईकार्ड और पुलिस से जुड़े दस्तावेज और थाने में प्रयोग की जाने वाली जनरल डायरी बरामद हुई।

-युवती के अनुसार, उसे दारोगा बनने का शौक था, इसीलिए उसने वर्दी सिलवाई और शौक के तौर पर उसको पहना करती थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं क‍ि कहीं यह महिला दारोगा बनकर लोगों को ठगा तो नहीं करती थी।

-पुलिस सूत्रों की मानें तो फेसबुक पर भी उसने दारोगा की वर्दी वाले अपनी कई फोटो डाल रखा थी और क‍िसी अंडर ट्रेनी दारोगा को प्रेम जाल में फंसा रही थी।

क्या कहते हैं पुल‍िस अफसर

-एएसपी फैजाबाद व‍िक्रांत वीर ने बताया, पैदल गश्त के दौरान जब पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे तो एक स्कूटी पर बिना हेलमेट पहले वर्दी में वह आ रही थी।

-जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाई। इस दौरान पता चला क‍ि युवती का नाम संध्या त‍िवारी है और फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर चलती है।

-उसके पास से सिली सिलाई वर्दी, फेक आईकार्ड और एक स्टाम्प बरामद हुआ है। आरोपी युवती के ख‍िलाफ केस दर्ज कर चालान कर द‍िया गया है।

-जानकारी के अनुसार, उसने ठगी और लोगों को झांसे में रखने के लिए वर्दी पहनकर घूमती थी, लेक‍िन सही कारणों का पता क‍िया जा रहा है।

पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत

पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत


जोधपुर | हाईकोर्ट जज गोविंद माथुर व विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ में हिंदू विस्थापितों को भारतीय नागरिकता नहीं देने और जबरन डिपोर्ट के मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए दर्ज की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने न्यायमित्र द्वारा पेश दस्तावेज पर जवाब पेश करने की मोहलत मांगी। अब अगली सुनवाई 26 अगस्त को है।


पाक हिंदू विस्थापितों के डिपोर्ट का मामला: सरकार की दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने मांगी मोहलत

दैनिक भास्कर में 17 अगस्त को ‘दहशत में हिंदू विस्थापित, जो बसना चाहते हैं उन्हें भारत छोड़ने की धमकी, लौटना चाहते हैं उन्हें भेज भी नहीं रहे’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार में विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने और उन्हें डिपोर्ट करने के मामले को उजागर किया गया था। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया।




न्यायमित्र कमल जोशी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि पाक हिंदू विस्थापितों को नागरिकता देने की बजाय उन्हें डिपोर्ट करते हंै। उन्होंने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश कर रखे हैं। सरकार की ओर से एएजी कांतिलाल ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि जिनकी वीजा अवधि पूरी हो गई है और जिन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नियमानुसार डिपोर्ट किया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा नागरिकता के लिए जारी किए विभिन्न सकुर्लर पेश किए और कहा कि कलेक्टर ने नागरिकता के लिए ऑनलाइन फार्मेट भी जारी कर रखा है।

उन्होंने न्यायमित्र द्वारा पेश किए दस्तावेज के संबंध में जवाब देने और इन्हें रिकॉर्ड पर लेने के लिए कुछ मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई 26 अगस्त को मुकर्रर की है।

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार

ऑनर किलिंग : लड़की के परिवारवालों ने की फायरिंग, सीने में घाेंप दी तलवार
उदयपुर.भीम क्षेत्र के बासडाई गांव में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिवार वालों ने एक युवक पर फायरिंग करने के बाद सीने में तलवार घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने लड़की के माता-पिता, काका और उसका जेठ को नामजद किया है। भीम डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि लाखागुड़ा के बासडाई निवासी अशोक सिंह (18) पुत्र मांगू सिंह रावत की मंगलवार रात सवा दस बजे उसकी कथित प्रेमिका के पिता लाखागुड़ा निवासी दीपसिंह, मां संतोष देवी, काका पूनम सिंह व जेठ गोपाल सिंह ने हत्या कर दी। आरोपियों ने बंदूक से अशोक के गुप्तांग के पास फायर किया। इसके बाद तलवार से सीने में वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

- अशोक सिंह अहमदाबाद में होटल पर काम करता है। छह दिन पहले ही वह गांव के पास भरने वाले मियाला में मेला देखने के लिए घर आया हुआ था। सुबह 8 बजे अशोक माता-पिता को दोपहर को खाना बाहर खाने और शाम को दाल-चावल बनाकर रखने की बात कहकर निकला था। इस दौरान अशोक सिंह की पुरानी प्रेमिका के पिता दीप सिंह (45) पुत्र शेषू सिंह से रंजिश के चलते कहासुनी हो गई।

- आरोप है कि शाम को दीप सिंह, उनकी पत्नी संतोष देवी तलवार और बंदूक लेकर शाम 7 बजे अशोक सिंह के घर गए और उसके माता-पिता से गाली-गलौज की। परिवार वालों ने इस विवाद के बारे में अशोक को फोन कर बताया तो वह अपने परिचित सरदारसिंह के यहां खाना खाकर उसके खेत पर चला गया।

- पुलिस ने बताया कि अशोक को देखकर आरोपी गोपाल सिंह ने अशोक को फोन कर गांव के बाहर बुलाया। अशोक ने खुद को सरदारसिंह के खेत पर होने की सूचना दी तो दीप सिंह, संतोष सिंह, पूनम सिंह व गोपाल सिंह सरदार सिंह के खेत पर पहुंच गए। इन्होंने घेरा बनाया, लेकिन अशोकसिंह उन्हें चकमा देकर भाग गया।

- आरोपियों ने पीछाकर उसे पकड़ने के बाद गुप्तांग के पास बंदूक से फायर कर दिया। बाद में तलवार से हाथ, पैर व सीने पर ताबड़तोड़ वार करने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देवगढ़ सीएचसी रखवाया। लोगों की मांग पर बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मां से कह गया था दाल-चावल बनाकर रखना, शाम को खाऊंगा

- अशोक के लिए उसकी मां भंवरी देवी ने मंगलवार शाम के खाने में दाल-चावल बनाए थे। उसने सुबह घर से निकलते वक्त मां को दाल-चावल बनाने को कहा था। बेटे की मौत पर बिलखती मां कह रही, आज बुधवार हो गया है अब तो मेरा बेटा जल्द ही दाल-चावल खाएगा।

- दाल-चावल बताते हुए उसने कहा, देखो ये उसके लिए ही रखे हैं। अशोक ने पिछले दिनों अहमदाबाद से घर आकर कमाई के बीस हजार रुपए दिए थे। तब मां भंवरीदेवी ने उसे यह कहते हुए रुपए लौटा दिए कि तेरे पास ही जमा रहने दे, तेरी शादी में काम आएंगे। दो-तीन माह में अशोक की शादी करनी थी।

तीन महीने बाद होनी थी शादी

अशोक सिंह, लड़की के पिता का घर पांच सौ मीटर दूर ही है। कुछ सालों पूर्व दोनों परिवारों में अच्छे संबंध थे।

विवाद में रजामंदी भी हो गई थी

पुलिस का कहना है कि दीप सिंह की बेटी से छह महीने पहले अशोक से प्रेम प्रसंग था। दोनों गांव के स्कूल में पढ़ाई करते थे। उसके साथ वह गांव से ही चली गई थी। दो दिन बाद ही लड़की के पिता दीप सिंह ने बाहर से पकड़ लिया और तीन माह बाद ही दीप सिंह ने बेटी की शादी रावतमाल सूरजपुरा ब्यावर में कर दी थी। लड़की का पिता दीप सिंह ट्रक ड्राइवर है। दोनों परिवारों के बीच इस विवाद को लेकर बाद में रजामंदी भी हो गई थी।

चाचा की आंखों देखी:उसकी आंखों के सामने मौत थी, पर उसने हिम्मत दिखाई और भाग गया, पर आरोपियों ने फिर पकड़ लिया

- घटना के वक्त अशोक सिंह रिश्ते में दूर के चाचा सरदारसिंह के खेत पर था। आरोपियों ने यहीं उसे मारने आए थे। सरदारसिंह ने बताया कि आरोपियों से बचने के लिए अशोक अंतिम सांस तक लड़ता रहा। उसने बचने का प्रयास किया और चकमा देकर भाग गया था, लेकिन थोड़ी दूर ही हरा चारा होने से फिसलकर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

- सरदार सिंह ने बताया कि माता-पिता ने अशोक को चेता दिया तो वह मेरे साथ अपने घर से करीब आधा किमी दूर घर आ गया और घर पर ही खाना खाया। खाना खाकर बाहर निकलते ही अशोक को आरोपी गोपाल सिंह ने फोन कर गांव के बाहर बुलाया।

- अशोक सिंह ने जवाब दिया कि मैं तो गांव के अंदर ही हूं। मेरी गलती क्या है, यहां पर आकर मिल लो। आरोपियों ने अशोक को घेर लिया तो उसने उनका ध्यान हटाया कि यह देखो आपके पीछे कौन आ गया।

रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से

रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से
रॉन्ग नंबर की स्टोरी हुई खत्म, पहले किया मर्डर फिर ले जा रहा था अॉटो से

रायगढ़। दूसरी पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले पति ने उसकी हत्या कर दी। उसने 10 माह की बेटी का भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह पहली पत्नी को भी मारने दौड़ा। उसने भागकर अपनी जान बचाई और शोर कर पड़ोसियों को बुला लिया। पति मौके से फरार हो गया। उसकी डेड बॉडी सुबह भी गांव के पास पेड़ पर लटकी हुई मिली। जानिए क्या है पूरा मामला...

- घरघोडा ब्लाक के ग्राम रेंगालबहरी में दिल दहलाने वाली ये घटना 15 अगस्त को देर रात हुई। यहां रहने वाला शिवकुमार चौहान ऑटो चलाकर अपनी आजीविका चलाता था।

- पुलिस ने बताया कि चार साल पहले वह रायपुर में ऑटो चलाता था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक रॉन्ग नंबर से फोन आया।

- रॉन्ग नंबर से लक्ष्मी चौहान से संपर्क हुआ था और फिर दोनों ने प्रेम हो गया। ध्यान देने वाली बात है कि शिवकुमार पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी रायगढ़ में रहती थी।

- चार साल से वह लक्ष्मी को भी गांव ले आया था और वह बतौर दूसरी पत्नी रहने लगी थी। यहीं 10 माह पहले लक्ष्मी से उसे 1 बेटी भी हुई।

- पिछले कुछ दिनों से चरित्र शंका को लेकर लक्ष्मी और शिवकुमार के बीच विवाद चल रहा था।

- मंगलवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी लक्ष्मी चौहान और 10 माह की बच्ची खुशी की गला दबाकर हत्या कर दी।

- इनकी लाश ऑटो में डाल दिया। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी की भी हत्या करने के इरादे से गया, लेकिन वह जग गई और शोर मचा दिया। आरोपी घबरा गया और मौके से फरार हो गया।

- घटना के बाद पड़ोसियों ने जब ऑटो में मां-बेटी के शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

- इससे पहले कि पुलिस आरोपी को खोज पाती किसी ने गांव के बाहर पेड़ पर आरोपी शिवकुमार चौहान के द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी।

- पुलिस पहुंची तो आरोपी फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार चौहान, उसकी पत्नी लक्ष्मी चौहान और बेटी खुशी के शव को पंचनामे के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

- घटना के बाद एफएसएल अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पर्स में मिला कोलकाता का टिकट

- जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के पर्स से कोलकाता से रायगढ़ का टिकट मिला है। उक्त टिकट मुंबई हावड़ा मेल का है। संभावना जताई जा रही है कि मृतिका लक्ष्मी चौहान के माता पिता पश्चिम बंगाल में कमा-खा रहे हैं। लिहाजा आशंका है कि वह अपने माता पिता से मिलने गई थी।

- वहीं जब रायगढ़ स्टेशन में उतरी तो उसका पति उसे मिल गया और फिर घर पहुंचने पर बिना बताए जाने को लेकर विवाद हुआ होगा और उसने उसकी हत्या कर दी होगी।

बिना बताए चली जाती थी दूसरी पत्नी

- पुलिस ने बताया कि एक बार लक्ष्मी चौहान घर से चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में हुई थी।

- कई दिनों बाद लक्ष्मी मिली तो उसने अपने मामा घर जाने की बात बताई थी। बिना बताए चले जाने से चरित्र शंका और बढ़ गई थी।

- करीब 8-10 दिन पहले भी लक्ष्मी अपनी बेटी खुशी के साथ कहीं चली गई थी। उसकी तलाश शिवकुमार कर रहा था।

- 14 अगस्त को शिवकुमार ऑटो ठीक करवाने रायगढ़ तरफ आया था। तभी रायगढ़ में उसकी बीवी व उसकी बच्ची मिल गई। इन्हें अपने घर लेकर पहुंचा था।

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी

पत्नी ने पति से कराया पड़ोसन का रेप, खुद को सही साबित करने की है ये कहानी
।खुद को बेकसूर साबित करने के लिए एक महिला ने अपनी पड़ोसन का रेप पति से करा दिया। घटना जांजगीर की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी पर रेप का केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। क्या है पूरा मामला...

- घटना सारा गांव थाने के लखुर्री का है। 40 वर्षीय अनिल कर्ष को अपनी पत्नी अनिता कर्ष पर संदेह था कि उसका चक्कर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से है।

- ऐसे में आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। अनीता अक्सर अनिल के आरोपों नकारती और उसे शंकालु कहती थी।

- एक दिन अनिल ने अपनी पत्नी के सामने एक शर्त रख दी। शर्त के मुताबिक उसे पड़ोसी व्यक्ति की वाइफ को बहला-फुसलाकर किसी काम के बहाने घर लेकर आना था।

- आरोपी अनिल ने कहा कि यदि वह पड़ोसी की पत्नी को नहीं लाएगी तो ये मान लिया जाएगा कि उसका रिलेशन पड़ोसी के साथ है।

- ऐसे में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अनीता मजबूरन पड़ोसी की पत्नी को लेकर घर आ गई।

- कुछ देर बातों में उलझाए रखा फिर किसी काम के बहाने एक कमरे में भेज दिया। उस कमरे में पहले से अनिल छुपकर बैठा हुआ था।

- इधर पड़ोसी की पत्नी के आते ही अनिल ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

- ये बात जब पीड़िता ने घर जाकर अपने पति को बताई तो पति ने सारागांव थाने में मामला दर्ज कराया।

- पुलिस ने अनिल को दुष्कर्म के आरोप में और उसकी पत्नी को षड्यंत्र में उसका साथ देने के आरोप में हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।