शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल

10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल

10वें दिन मुरार गांव में पहुंचा महिला कैमल सफारी दल 
जैसलमेर | सीमासुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की संयुक्त महिला कैमल सफारी अपनी यात्रा के 10वें दिन थार मरुस्थल में जैसलमेर के सीमावर्ती गांव गुंजनगढ़ से धनाना होती हुई सीमा नलका और मुरार गांव पहुंची। सीमा चौकी मुरार में 18वीं बटालियन के कमांडेंट महेश कुमार नेगी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वागत किया। राजस्थान सीमांत के इस दुर्गम क्षेत्र में महिला कार्मिकों के द्वारा जन हित में चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए महेश कुमार नेगी ने महिला दल के जज्बे काे सलाम किया।
2अक्टूबर को पंजाब के अटारी पहुंचेगा कैमल सफारी का दल : थारके विशाल मरुस्थल में ऊंट पर बैठकर छोटे से छोटे सीमावर्ती गांव से गुजरकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के अभियान को साकार करने के लिए सीमा सुरक्षा बल एवं भारतीय वायुसेना की 20 महिला अधिकारी 49 दिन में लगभग 1368 किलोमीटर की यात्रा ऊंटों पर तय कर 2 अक्टूबर को अटारी पंजाब पहुंचेगी। 

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला



मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला

मोहनपुरी महाराज की बरसी पर तारातरा मठ में भरेगा मेला 
बाड़मेर | मोहनपुरीमहाराज का मेला बरसी कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त सोमवार को आयोजित होगा। तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी ने बताया कि तारातरा मठ में मेला बरसी आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है। मेले के दौरान वाहन पार्किंग, दुकानों की व्यवस्था की गई है। मेले का आयोजन सोमवार सुबह शुरू होगा तथा समाधि पर पूजन कार्यक्रम होगा। इसी दिन रात नौ बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजनों सहित गुरु महिमा की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या के लाभार्थी चंदनसिंह राजपुरोहित महाप्रसादी के लाभार्थी जुगतसिंह भंवरिया परिवार, हॉर्डिंग बैनर के लाभार्थी प्रेम कुमार मूलाराम परमार होंगे।
इसी तरह मोहनपुरी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि हमीरपुरा मठ में 28 अगस्त को मनाई जाएगी। मठ महंत नारायणपुरी महाराज ने बताया कि इस दौरान गुरुभक्त महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद गेहूं रोड मूक बधीर विद्यालय के बच्चों को गुरुभक्त भोजन करवाएंगे तथा चारे की गाड़ी गोशाला में भेंट करेंगे। 

बाड़मेर धरना-प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार, रोक नहीं लगा सकते: एसीजेएम कोर्ट



बाड़मेर धरना-प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार, रोक नहीं लगा सकते: एसीजेएम कोर्ट
 


राजवेस्टठेका श्रमिक यूनियन एवं उसके पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन करने से रोकने के लिए राजवेस्ट (जेएसडब्ल्यू) कंपनी ने एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा है कि अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है, इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। राजवेस्ट कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया।

राजवेस्ट कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी आदित्य अग्रवाल ने अतिरिक्त सिविल न्यायालय बाड़मेर में स्थगन प्रार्थना पत्र दायर किया था। इसमें बताया कि यूनियन के बैनर पर पदाधिकारी कभी भी धरना प्रदर्शन आदि के लिए उतारू हो जाते हैं, इससे कंपनी के 8 हजार करोड़ के कीमती बिजली प्लांट को नुकसान पहुंच सकता है। यूनियन के पदाधिकारी ब्लैकमेल कर परेशान करते हैं तथा मारपीट भी कर देते हैं। राजवेस्ट कंपनी राज्य सरकार को बिजली आपूर्ति करती है।

ऐसे में यूनियन एवं उसके पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन एवं प्लांट का क्षति पहुंचाने से रोका जाए। अदालत में श्रमिक यूनियन के अधिवक्ता मुकेश जैन ने तर्क दिया कि धरना प्रदर्शन जैसा विरोध करना संवैधानिक अधिकार है, इसे रोका नहीं जा सकता। कंपनी के क्षति पहुंचाने एवं ब्लैकमेल करने जैसे आरोप गलत है।

अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश अनुराधा दाधीच ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद राजवेस्ट कम्पनी की ओर से दायर स्थगन याचिका को खारिज कर दिया। राजवेस्ट की ओर से अधिवक्ता संपत राज बोथरा एवं श्रमिक यूनियन की ओर से अधिवक्ता मुकेश जैन ने पैरवी की।

बाड़मेर चौहटन विवाहिता 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूदी,मौत



बाड़मेर चौहटन विवाहिता 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूदी,मौत



थानाक्षेत्र के इसरोल के बानो की ढाणी निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने 6 माह की बेटी के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला और दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। इधर, पीहर पक्ष ने विवाहिता के पति, सास, जेठ पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

चौहटन थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बानो की ढाणी निवासी 22 वर्षीय तीजों ने उसकी 6 माह की बेटी चंद्रिका के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। धारासर निवासी सुरताराम नाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी तीजों की शादी 18 माह पूर्व इसरोल निवासी जगदीश पुत्र नानगाराम नाई के साथ हुई थी। पिता ने शादी के समय उसकी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। शादी के दो माह बाद ही उसकी बेटी तीजों को उसका पति जगदीश, जेठ मगाराम उसकी सास कमला देवी दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। इस बीच कई बार पीहर पक्ष से समझाइश की गई। पिछले तीन-चार दिनों से उसे ज्यादा परेशान किया जा रहा था। बुधवार को शाम 7 बजे फोन पर सूचना मिली कि विवाहिता ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली है। इसके बाद विवाहिता का पिता अन्य लोग इसरोल पहुंचे और टांके से शव निकाला। टांके के आसपास खून के धब्बे थे। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की हत्या कर टांके में डाला गया है। इधर सूचना पर चौहटन डीएसपी अर्जुनराम चौधरी, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। शव को टांके से बाहर निकालने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बाड़मेर चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड



 बाड़मेर चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड
चालीस फर्जी कृषि कनेक्शन ट्रांसफार्मर दिए, बिजली चोरी करवाई, दो करोड़ का गबन, सस्पेंड

सीएम की सिफारिश पर दुबारा शिव लगाया

यूं समझें सहायक अभियंता के घपले का सच

शिव डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने किया घाेटाला, दूसरी बार सस्पेंड

120 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में हेराफेरी, 25 कृषि कुओं को बंद बताकर बिजली चोरी करवाई

  बाड़मेर

शिवडिस्कॉम के सहायक अभियंता ऑफिस में दो करोड़ रुपए के गबन वित्तीय अनियमितताओं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहायक अभियंता ने दो साल में 120 बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की अधिक रीडिंग सत्यापित कर 40 लाख रुपए की क्रेडिट राशि का घपला किया।

वहीं बिना एस्टीमेट, तकमीना मंजूरी के 40 कृषि कनेक्शन जारी कर दिए। इतना ही नहीं आरपी एंटरप्राइजेज को बिना कार्यादेश के 40 ट्रांसफार्मर देने के साथ चालू कृषि कुओं को बंद बताकर बिजली बिल जारी नहीं किए। इसका खुलासा डिस्कॉम एसई की जांच रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता कैलाश चौधरी को सस्पेंड कर मुख्यालय जोनल चीफ इंजीनियर ऑफिस जोधपुर कर दिया है। सहायक अभियंता के खिलाफ डिस्कॉम विजिलेंस टीम की जांच में बिजली चोरी करवाने समेत कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

शिव डिस्कॉम के सहायक अभियंता कैलाश चौधरी ने सिंचित क्षेत्र के किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में जमकर धांधली करने के साथ डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया। एसई की जांच रिपोर्ट में शिव क्षेत्र में संचालित हो रहे 50 कृषि कुओं में से 25 कुओं को पीडीसी की श्रेणी में डाल दिया। बिजली सप्लाई बंद बताते हुए चहेते किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचाया।

वरीयता सूची में कांट छांट कर 25 किसानों को नियम विरुद्ध कनेक्शन जारी कर दिए। जबकि नियमानुसार इन्हें एक साल बाद कनेक्शन मिलने थे। खास बात यह है कि 40 कृषि कनेक्शन बिना एस्टीमेट तकमीना स्वीकृति के दे दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि 120 उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों की फर्जी तरीके से रीडिंग बढ़ाकर सत्यापन किया। इसके बाद क्रेडिट नोट निकाल अतिरिक्त राशि का गबन कर लिया। इसकी उपभोक्ताओं को भनक तक नहीं लगने दी। 50 किलोमीटर की बिजली लाइन के आदेश में हेराफेरी कर 90 किमी बिछा दी गई। जांच रिपोर्ट में दो करोड़ रुपए से अधिक का गबन की पुष्टि की गई है।

पहले भी सस्पेंड हो चुका है सहायक अभियंता

सहायकअभियंता कैलाश चौधरी पूर्व में भी सामग्री के गबन मामले में सस्पेंड हो चुका है। वर्ष 2012-13 में बिशाला क्षेत्र में कार्यरत रहे सहायक अभियंता चौधरी ने राजवेस्ट को नियम विरुद्ध 100 बिजली पोल जारी किए थे। इस मामले की जांच में सहायक अभियंता की लापरवाही सामने आने पर सस्पेंड किया गया।

आरपी एंटरप्राइजेज को बिना आदेश के 40 ट्रांसफार्म दिए शिवडिस्कॉम ने बिना कार्यादेश के ही आर.पी. एंटरप्राइजेज को 40 ट्रांसफार्मर दे दिए। इस फर्म के नाम से टेंडर तक जारी नहीं है। सहायक अभियंता ने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की कुर्बानी देते हुए आनन-फानन में ट्रांसफार्मर जारी कर डिस्कॉम को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा कई किसानों को अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर नियम विरुद्ध जारी किए गए हैं।

मर्जी से 24 घंटे की लाइन से जोड़ दिया कनेक्शन

गिराबके अगासड़ी निवासी फोटे खां ने कृषि कनेक्शन ले रखा है। पहले कनेक्शन कृषि फीडर से जुड़ा था। सहायक अभियंता ने लेनदेन के बाद इस कनेक्शन को पीएचईडी की बिजली लाइन से जोड़ दिया। इस लाइन से 24 घंटे बिजली सप्लाई होती है। जबकि नियमानुसार कृषि फीडर उपलब्ध होने पर 24 घंटे सप्लाई लाइन से कनेक्शन नहीं जोड़ सकते हैं। इस तरह कई किसानों को फायदा दिया।

कनेक्शन री-ओपन के बिना 3 ट्रांसफार्मर जारी किए : शिवके सामीतड़ा निवासी अणसी देवी के नाम कृषि कनेक्शन है, लेकिन लंबे समय से बंद था। दुबारा कनेक्शन देने के लिए फाइल री-ओपन करने का प्रावधान है। सहायक अभियंता ने री-ओपन किए बिना ट्रांसफार्मर इश्यू कर दिया। इसका रिकार्ड में इंद्राज नहीं किया। ट्रांसफार्मर जलने पर दूसरी बार फिर नया ट्रांसफार्मर दे दिया। इसके बाद तीसरे बार भी ऐसा ही काम किया। विजिलेंस में शिकायत हुई तो ट्रांसफार्मर ऑफिस मंगवा लिया।

गबन के मामले में सस्पेंड किया

^शिवडिस्कॉम के सायक अभियंता कैलाश चौधरी को कृषि कनेक्शन जारी करने बिजली चोरी मामले में दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है। मुख्यालय जोनल चीफ इंजीनियर ऑफिस जोधपुर किया गया है। मामले की जांच चल रही है। -आर.डी.बारहठ, सचिव (प्रशासन) डिस्कॉम

सहायक अभियंता कैलाश चौधरी का वर्ष 2015 में जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर तबादला शिव से बालोतरा किया गया। अक्टूबर 2015 में सीएम वसुंधराराजे की बाड़मेर यात्रा के दौरान भाजपा के बड़े जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सहायक अभियंता का तबादला निरस्त करने का आग्रह किया। इस पर सीएम राजे की सिफारिश पर सहायक अभियंता चौधरी को दुबारा शिव में पदस्थापित किया गया।