मंगलवार, 15 अगस्त 2017

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा

स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा
स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में वसुंधरा राजे बोलीं- हमें स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा

जयपुर. मंगल वार की सुबह पिंकसिटी जयपुर के एमएमएस स्टेडियम में 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सीएम वसुंधरा राजे के साथ यहां सभी बड़े अफसर और नेता मौजूद रहे। जानें सीएम वसुंधरा राजे ने क्या कहा...

- राजे ने कहा की आज के दिन हम स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी दोनों मना रहे हैं।

- हमने स्वतंत्रता के दायरे को व्यापक करना होगा।

- साथ ही उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान को वन न्यू यंग राजस्थान को बनाने का मौका है।

- आगे राजे बोलीं कि विरासत में मिली आर्थिक तंगियों के बावजूद हम राजस्थान को आगे ले गए।

- सरकारी स्कूलों का परिणाम बहतर हुआ। लोगों ने सरकारी स्कूलों को प्राथमिक्ता थी।

- राजे बोलीं आज प्रदेश में ही नही पूरे देश में 45 फीसदी यंग जेनरेशन है। जिसमें जोश और उमंग है। मुझे आपकी काबिलियत पर भरोसा है। जरूर है कि युवा राजस्थान को आगे बढ़ाने में काम करें। वे अच्छे कामों में दिमाग लगाएं। जब दूसरे देशों के युवा ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं।

- सरकारी क्षेत्र में 1 लाख 18 हजार नौकरियां दी हैं। आने वाले समय में नई भर्तियां भी होती रहेगी।

- आईटी के क्षेत्र में कई नवाचार किया है। प्रदेश के कई क्षेत्र में डिजी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत कोटा से हो रही है।

भामाशाह योजना से महिलाओं को घर का मुखिया माना गया




- भामाशाह योजना से महिलाओं को आर्थिक आजादी है। उन्हें घर का मुखिया माना गया।

- कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए अन्नापूर्णा योजना चलाई गई। जिससे कम दामों में खाना मिल सके।

- राजनीति से प्रदेश का विकास नहीं होगा। हमे राजनीति से ऊपर उठकर देखना होगा।

- प्रदेश के विकास के लिए सबको साथ आने की जरूरत है। हम सब राजस्थान के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं।

अफसरों को पुलिस पद से किया सम्मानित

- इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परेड का निरीक्षण किया।

- संबोधन के बाद आला अफसरों को उनके साहस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

- इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फिर राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने डेयरडेविल शो का भी प्रदर्शन किया।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।










बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पे शहीदों की याद में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड़ ने बतौया की ग्रुप सदस्यो ने शहीद स्मारक पहुंच स्मारक की सफाई कर साफ पानी से धुलाई की।गंदगी से अटे स्मारक की सदस्यो ने दो घन्टे श्रमदान कर साफ किया।गग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रणवीर सिंह भादू,छोटू सिंह पंवार,नरेंद्र खत्री,मनीष जैन,आदिल भाई,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ,स्वरुप सिंह भाटी,भवानी शर्मा,सुरेंद्र सिंह ,भोम सिंह बलाई,अशोक मंगस,सहित कई सदस्यो ने दीपक जला शहीदों को याद किया।भारत माता की जय,शहीद अमर रहे,वन्दे मातरम के नारों से स्मारक गूंज उठा।सभी सदस्यो ने दो मिनट मौन रख शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद स्मारक पर बाड़मेर के नागरिक श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में पहुंचे।।

बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित



बाडमेर, उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 53 लोग जिला स्तर पर होंगे सम्मानित

बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 53 व्यक्तियांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड शिव के कनिष्ठ अभियंता भूराराम धनदे, राप्रावि चौधरियांे की ढाणी के तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेन्द्रसिंह राठौड़, उपखंड कार्यालय बाड़मेर के राजेश कुमार वर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक एवं प्रबंधक यातायात ओमप्रकाश, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी नथाराम, वाहन चालक सवाईसिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोष कार्यालय किशनसिंह, मुख्य प्रबंधक कलेक्ट्रेट एसबीआई संजय कुमार ठाकुर, छात्रा सोनू मेहता पुत्र डा.हरीश मेहता, जलदाय विभाग के बेलदार घेवरचंद, वार्ड 35 के पार्षद बादलसिंह दहिया, सोनड़ी निवासी भाखरसिंह सोढ़ा, फिफ्टी विलेजर्स संस्थान, बीसीसीबीलिमिटेड के वाहन चालक लालसिंह, पंचायत समिति सिणधरी के विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, राजकीय आदर्श उमावि पारलू के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार जाटोल, ग्रामसेवक पंचायत समिति बाड़मेर मूलाराम पूनिया, ग्राम पंचायत राणीगांव के सरपंच उगमसिंह, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक तीर्थदास लालवानी, गुड़ामालानी के समाजसेवी अमराराम चौधरी, कौमी एकता कमेटी के प्रतिनिधि सदस्य सुरेश जाटोल, हरसाणी निवासी जेतमालसिंह पुत्र दौलतसिंह, राउमावि लोहारवा के व्याख्याता रूपसिंह जाखड़, पंचायत समिति बायतू के लिपिक ग्रेड द्वितीय पूनमचंद, नारायण सेवा संस्थान,बालोतरा, लेखाधिकारी द्वितीय जिला कलक्टर कार्यालय यशकुमार जोरम, जूडो कोच राउमावि सुथारो का तला,गरल खेमाराम चौधरी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर परिषद के जिला प्रबंधक भंवर खान, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार जोशी, होटल गुड़ाल के प्रबंधक पुरूषोतम खत्री, जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा कविता कुमारी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी महेश कुमार दादाणी, पंचायत समिति गुड़ामालानी के कनिष्ठ सहायक आशीष यादव, ग्राम पंचायत मंडापुरा के सरपंच प्रेमप्रकाश, ग्राम पंचायत कीटनोद की सरपंच कुमारी सरोज, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक जनसपंर्क अधिकारी मदन बारूपाल, राउप्रावि खाजूपुरा, खोखसर के प्रबोधक कृष्ण बाना,राउमावि धोरीमन्ना के व्याख्याता भागीरथ गोसाई, दी सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा पाटोदी के शाखा प्रबंधक मुकनाराम प्रजापत, ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड निंबलकोट पूनमाराम चौधरी, खारी हाल अरणियाली के पटवारी जयकिशन, पचपदरा के कार्यवाहक तहसीलदार सुरेन्द्र, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानिस्टेबल प्रेम कुमार, विशाला पुलिस चौकी के कानिस्टेबल जीतराम मीणा, अगासड़ी निवासी जमाल खान पुत्र काबल खान, जोधपुर डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता राणमल खत्री, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्काम हीराराम, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ओमसिंह राठौड़, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक गिरीराजसिंह,शारीरिक शिक्षक राउप्रावि मीठड़ीखुर्द फरससिंह, नाकोड़ा ट्रस्ट बालोतरा, भू अभिलेख निरीक्षक अरणियाली रामाकिशन को सम्मानित किया जाएगा।

Attachments area

अजमेर,जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों को सरकार का तोहफा सलेमाबाद स्कूल अब जाना जाएगा श्रीजी महाराज के नाम से - श्री देवनानी

अजमेर,जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों को सरकार का तोहफा 
सलेमाबाद स्कूल अब जाना जाएगा श्रीजी महाराज के नाम से - श्री देवनानी


अजमेर, 14 अगस्त। राज्य सरकार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भक्तों को तोहफा दिया है। अजमेर मंे किशनगढ़ के पास आदर्श ग्राम सलेमाबाद का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अब जगतगुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष निर्देश पर राज्य सरकार ने स्कूल के नाम परिवर्तन को हरी झण्डी दे दी है। 
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि ब्रह्मलीन श्रीजी महाराज का शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में अतुलनीय योगदान रहा है। श्रीजी ने जीवनपर्यन्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया। आदर्श ग्राम सलेमाबाद में श्रीजी महाराज द्वारा स्कूल के लिए करीब 18 हजार वर्ग मीटर भूमि दान में देने के साथ ही प्राथमिक विद्यालय भवन का सम्पूर्ण खर्च भी वहन किया गया। 
श्री देवनानी ने बताया कि श्रीजी महाराज ने देववाणी संस्कृत और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए सतत् प्रयास और सहयोग दिया। राज्य में श्रीजी का आध्यात्मिक और साहित्यिक योगदान सदा याद किया जाएगा। ग्राम के स्कूल का नाम परिवर्तन करने के लिए ग्राम पंचायत सलेमाबाद द्वारा आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने स्कूल का नाम जगतगुरू निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करने की स्वीकृति जारी की है। 
उन्होंने बताया कि स्कूल के श्रीजी महाराज के नाम पर होने से विद्यार्थियों को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी।
दसवीं के पाठ्यक्रम में श्रीजी का पाठ
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सम्पूर्ण देश को आध्यात्मिक और साहित्यिक दृष्टि से एक नया पथ देने वाले ब्रह्मलीन ़जगतगुरू निम्बार्काचार्य को सदैव याद किया जाता रहेगा। अध्यात्म और साहित्य के क्षेत्रा में श्रीजी महाराज के योगदान एवं व्यक्तित्व से युवा पीढ़़़़़़़ी को परिचित कराने तथा प्रेरणा देने के लिए श्रीजी का पाठ दसवी कक्षा के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है। 


स्वाधीनता दिवस समारोह कल, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव करेंगे ध्वजारोहण 
अजमेर, 14 अगस्त।  स्वाधीनता दिवस समारोह कल पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी कल प्रातः 9.05 बजे पटेल मैदान में स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी प्रातः  9.05 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्चपास्ट, लोकनृत्य,राज्यपाल का सन्देश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, पारितोषिक वितरण, सामूहिक नृत्य, व्यायाम एवं राष्ट्रगान होगा। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना प्रातः 8.15 बजे अपने निवास स्थान पर झण्डारोहण  तथा कार्यालय में प्रातः 8.30 बजे झण्डा फहराएंगे। जिला कलक्टर    श्री गौरव गोयल प्रातः 7.30 बजे अपने निवास पर तथा 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी प्रातः 7.45 बजे माकड़वाली स्थित विवेकानन्द माॅडल स्कूल में ध्वजारोहण करेंगे। 


जन्माष्टमी पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में झांकी व भजन संध्या कल 
अजमेर, 14 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्राता दिवस पर कल हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) विकास समिति एवं सिद्धेश्वर महिला मण्डल द्वारा विशेष आयोजन किए जाएगें। समिति के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रातः 11.30 बजे अध्यक्ष श्री अवधेश तिवाड़ी द्वारा बालाजी उद्यान में झण्ड़ारोहण किया जाएगा। शाम को उद्यान प्रांगण में आकर्षक झांकियां सजायी जाएगी तथा भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम का संयोजक श्री लक्ष्मण सिंह चूंड़ावत को बनाया गया है। 


संस्था प्रधान जारी करें समस्त पालनहारों को अध्ययन प्रमाण पत्रा- जिला कलक्टर 
अजमेर 14 अगस्त । जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए कि जिले की समस्त शैक्षिणक संस्थाओं के संस्था प्रधान अपने यहां अध्ययनरत पालनहार के पात्रा विद्यार्थियों का अध्ययन प्रमाण पत्रा तुरन्त प्रभाव से जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षिणक वर्ष 2016-17 में अध्ययनरत पालनहार विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा संबंधित संस्था प्रधान द्वारा निर्धारित प्रारूप में बनाया जाएगा तथा इसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। संस्था प्रधान विद्यार्थी की जन्म तिथि का दस्तावेजों से मिलान करने के उपरान्त ही प्रमाण पत्रा जारी करेंगे। जिले में 9 हजार 949 पालनहार पंजीकृत है। इनमें से 5 हजार 86 विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा जिला प्रशासन को प्राप्त हुए है। अध्ययन प्रमाण पत्रा जमा कराने वाले विद्यार्थियों को ही पालनहार राशि जारी की गई है। अध्ययन प्रमाण पत्रा संस्था प्रधान से प्राप्त कर जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में जमा कराने पर ही राशि खाते में जमा करवायी जाएगी। 
उन्होंने कहा की शैक्षिणक सत्रा 2017-18 से पालनहार योजना का एसएसओ पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे पालनहार विद्यार्थियों को ई-मित्रा केन्द्र के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात अपनी आईडी को एसजेएमएस पोर्टल से एसएसओ पोर्टल पर स्थानान्तरित करना होगा। पालनहार द्वारा आईडी स्थानान्तरित नहीं करने पर फरवरी के पश्चात की राशि उपलब्ध नहीं करवायी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि एसएसओ पोर्टल पर आईडी स्थानान्तरित करने के लिए वर्तमान में पालनहार की राशि जमा होने वाले खाते की पासबुक, भामाशाह कार्ड, सही जन्मतिथि अंकित आधार कार्ड तथा 2017-18 का अध्ययन प्रमाण पत्रा आवश्यक होगा। आॅनलाइन आईडी ट्रांसफर की रसीद की प्रति जिला कार्यालय में जमा करानी होगी। 
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों के शौचालयों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। शौचालय विद्यालय समय में रोजाना खोला जाना आवश्यक है। ये क्रियाशील रहे तथा विद्यार्थी इनका उपयोग करें। यह उत्तरदायित्व संबंधित संस्था प्रधान का होगा। अजमेर नगर निगम के अधिकारियों को नसीराबाद रोड स्थित डम्पींग यार्ड की फेंसिंग करने तथा पशुओं को अन्दर घूसने से रोकने के लिए गार्ड लगाने के साथ-साथ सड़क से दूर कचरा फैंकने के लिए कहा। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार,  अबु सूफियान चैहान, सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 14 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 340, श्रीनगर 300, गेगल में 184, पुष्कर में 286, गोविन्दगढ़ में 222, बूढ़ा पुष्कर में 166, नसीराबाद में 502, पीसांगन में 310, मांगलियावास में 454, किशनगढ़ में 291, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 398, अराई मंे 458, ब्यावर में 710 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। 
इसी प्रकार जवाजा में 423, टाॅटगढ़ में 572, सरवाड़ में 326, केकड़ी में 472, सावर में 262, भिनाय में 416, मसूदा में 441.5, बिजयनगर में 513, नारायणसागर में 377 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 387.36 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।


बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 14 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.4, रामसर में 2.4, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.7, राजियावास में 3.3, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.7, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में  7.2, नारायण सागर खारी में 1.9, देह सागर बडली में 8.6, न्यू बरोल में 1.6 तथा मान सागर जोताया में 4 फीट पानी है। 
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.4, खानपुरा तालाब 4, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2.2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 4, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.8, जवाजा तालाब में 11.6, काली शंकर तालाब मे 4, देलवाड़ा तालाब मे 3.6, छोटा तालाब चाट में 6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, कोड़िया सागर अरांई में 4.3, जवाहर सागर सिरोंज में 3, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 3.9, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.05 फीट पानी है। 

बाड़मेर, -बीएसएफ का कैमल टेटू शो,डेजर्ट कमांडो और वायुसेना के स्काई डाइवर के करतब रहेंगे आकर्षण का केन्द्र।



बाड़मेर, स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज,राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

-बीएसएफ का कैमल टेटू शो,डेजर्ट कमांडो और वायुसेना के स्काई डाइवर के करतब रहेंगे आकर्षण का केन्द्र।

बाड़मेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो, डेजर्ट कमांडो एवं वायुसेना के स्काई डाइवर की ओर से दिखाए जाने वाले पैरोदुपिंग एवं पैरासैलिंग के करतब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के महिला जवानांे की कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कैमल सफारी बाड़मेर से रवाना होकर वाघा बोर्डर पहुंचेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार प्रातः 9 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन करेंगे।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया जाएगा। इसी कड़ी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंट आकर्षक कैमल टेटू शो की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इस दौरान जिले की प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं क्रिकेट संघ बाड़मेर के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। इधर, स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिले भर मंे हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला पुलिस कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ध्वजारोहण करेंगे।

जिला कलक्टर ने दी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं

बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

स्वतन्त्रता दिवस पर कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 14 अगस्त। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम नकाते ने एक आदेश जारी कर स्वतन्त्रता दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाडमेर को तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं बालोतरा कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, सेडवा, समदडी, गिडा एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए गए है कि वे 15 अगस्त को अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।