चलती ट्रेन के जनरल कोच में जुड़वां बेटियों का जन्म
शुक्रवार, 14 अगस्त 2015
चलती ट्रेन के जनरल कोच में जुड़वां बेटियों का जन्म
गुरुवार, 13 अगस्त 2015
नरेगा की वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश
नरेगा की वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश
-जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 की कार्य योजना एवं श्रम बजट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियांे को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बाड़मेर, 13 अगस्त। आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट एवं अकुशल श्रमिकांे की मांग पूर्ति के लिए अनुमत कार्याें का चयन कर वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए 20 अगस्त तक आवश्यक रूप से ग्राम सभाआंे का आयोजन कर वार्षिक कार्य योजना ग्राम पंचायत स्तर पर अनुमोदित करनी होगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नवीन कार्याें के साथ पूर्व के वर्षाें के अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना के ऐसे कार्य जो कि योजनान्तर्गत अभी तक स्वीकृत अथवा प्रारंभ नहीं किए जा सके है, को चिन्हित करके वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक लाइन विभागांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अन्य कार्यकारी संस्थाआंे एवं विभागांे के अधिकारियांे को कहा गया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे कार्यकारी संस्था के रूप मंे कराए जाने वाले एवं कन्वर्जेन्स के माध्यम से कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्याें का चिन्हीकरण अपने स्तर पर कर ले, ताकि उनको वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल किया जा सके।
शर्मा ने बताया कि संबंधित विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम सभाआंे की तिथियां निर्धारित करने के साथ उसके अनुरूप ग्राम सभाओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। ग्राम सभाओं की तिथियांे से सभी जन प्रतिनिधियांे को भी अवगत कराने को कहा गया है। सभी जन प्रतिनिधियांे एवं विभागांे को यह अवगत कराने के निर्देश दिए गए है कि वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित होने के बाद कोई भी नया कार्य जोड़ा जाना अथवा कराया जाना संभव नहीं होगा। इसी तरह श्रम सामग्री का अनुपात 60ः40 प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित करना होगा। वार्षिक कार्य योजना मंे किसी भी ग्राम पंचायत मंे सामग्री मद मंे व्यय 40 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए।
जिला कलक्टर के मुताबिक वार्षिक कार्य योजना मंे होने वाले व्यय का 60 प्रतिशत कृषि एवं कृषि से संबद्व गतिविधियांे पर किया जाना आवश्यक होगा। वार्षिक कार्य योजना 2016-17 को बनाते समय यह ध्यान रखा जावे कि वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 मंे हुए वास्तविक व्यय तथा 2015-16 के अनुमानित व्यय से लगभग दो गुना से अधिक की लागत के कार्य योजनान्तर्गत प्रस्तावित नहीं किए जाए। यह सीमा ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला परिषद स्तर तक लागू की जाये। ग्राम सभा मंे संक्षिप्त कार्यवाही विवरण मंे यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए कि वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट 2016-17 का अनुमोदन किया जाता है। वार्षिक योजना एवं श्रम बजट को नरेगा वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरदा ने बताया कि सर्वप्रथम वार्षिक कार्य योजना मंे पूर्व वर्षाें के अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह आवश्यक रूप से ध्यान रखने को कहा गया है कि कार्य तकनीकी रूप से व्यवहारिक होने के साथ गांव एवं ग्रामीणांे के लिए उपयोगी हो तथा कार्य का आउटकम भी कार्य के साथ अंकित किया जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि ग्राम सभाआंे के लिए व्यापक एवं विस्तृत प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन एवं पम्पलेट वितरण के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए है। प्रचार-प्रसार के जरिए योजनान्तर्गत अनुमत कार्याें के बारे मंे भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। दाधीच के मुताबिक वार्षिक कार्य योजना निर्माण के लिए विभागीय दिशा-निर्देशांे के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत 15 सितंबर तक कार्यक्रम अधिकारी समेकित ग्राम पंचायत योजनाआंे को ब्लाक पंचायत मंे प्रस्तुत करेगा। इसके बाद दो अक्टूबर तक पंचायत समितियां ब्लाक वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित करने के साथ जिला कार्यक्रम समन्वयक को प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह जिला स्तर पर 1 दिसंबर तक जिला परिषद मंे जिला वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित किया जाएगा।
जैतसर पत्नी का गला घोंटा, फिर जलाकर मारने का प्रयास
जैतसर पत्नी का गला घोंटा, फिर जलाकर मारने का प्रयास
पुलिस के अनुसार वर्तमान में दुलमेड़ा (लूणकरणसर) निवासी विवाहिता संतोष (24) ने इस्तागसे में बताया कि उसका विवाह करीब चार वर्ष पूर्व गांव मघेवालीढाणी निवासी भगतराम नायक पुत्र बन्नाराम नायक के साथ हुआ था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति का अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसे लेकर आपत्ति जताने पर पति सहित परिवार के अन्य सदस्य उससे मारपीट करने लगे। उन्नीस जुलाई को पति और ससुराल पक्ष के करीब 11 लोगों ने उसे मारने की योजना बनाई। इस दौरान उसके पति ने धीरदेसर रायकान निवासी अपने दो भाइयों और माता-पिता को भी बुला लिया। रात करीब 11 बजे जब वह अपनी झोंपड़ी में खाना बना रही थी तो पति, जेठानी सीमा, जेठ मंगतूराम, जेठ का पुत्र भालूराम और मुकेश पुत्र मंगतूराम, ननद बरजा पत्नी कालूराम और तेजा पत्नी कानूराम, जेठ खिराजराम और महावीर पुत्र बन्नाराम नायक निवासी धीरदेसर रायकान, सास गौरादेवी और ससुर बन्नाराम पुत्र श्योजीराम नायक ने दुपट्टे से गला घोटकर मारने की कोशिश की। इस दौरान पीडि़ता के शोर मचाने पर आरोपी उसकी झोंपड़ी में आग लगाकर भाग गए। झोंपड़ी में आग लगी देखकर पड़ौस में रहने वाले लक्ष्मण सिंह और उसकी पत्नी ने उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़ता को उसके माता-पिता के पास पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस ने श्रीबिजयनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।
जोधपुर निगम आयुक्त सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
जोधपुर निगम आयुक्त सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
सांसी बस्ती में तोडफ़ोड़ व लूटपाट की शिकायत पर शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के आयुक्त हरिसिंह राठौड़ समेत आठ जनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
परिवादी राजूराम व दानाराम की ओर से परिवाद पेश करते हुए अधिवक्ता अनिल गौड़ व चेतन मरवण ने कहा कि जिस मकान में वह रहता है, उसका लाइसेंस उसके पिताजी के नाम 1982 में जारी किया हुआ है।
प्लॉट की सीमाओं में मकान बनाकर वह अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिसिंह राठौड़, उपायुक्त दलवीर डड्ढा, अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, रामकुमार जावा, गोपाल ओझा, ओमप्रकाश, रमेश बारासा व राजेन्द्र आदिवाल सहित अन्य कर्मचारियों ने एकराय होकर परिवादी के घर के बाहर खड़ी टैक्सी कुचल दी।
मना करने पर उन्होंने परिवादी के घर में घुसकर मारपीट की। घर के बाहर का दरवाजा तोड़ दिया। बच्चों व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट मधुसूदन मिश्रा ने रातनाडा पुलिस थाने को प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए।
कोटा कच्चा बनियान गिरोह : भाई-बहन की हत्या कर लूटे थे नकदी-जेवरात
कोटा कच्चा बनियान गिरोह : भाई-बहन की हत्या कर लूटे थे नकदी-जेवरात
कोटा शहर में एक बार फिर कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह ने पहले भी वारदातें की हैं। करीब सवा साल पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गिरधरपुरा स्थित महिला आश्रम में घुसकर कच्चा बनियान गिरोह के लोग बहन-भाई की हत्या कर दो लाख रुपए व जेवरात लूट ले गए थे।
गुरुदेव साधनाश्रम धाम महिला आश्रम में 26 अप्रेल 2014 की देर रात कच्छाधारी गिरोह के 6-7 डकैतों ने सोती महिलाओं व एक युवक पर लाठियों व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया था। इसमें गिरधरपुरा निवासी बंटी माली (18) व उसकी बहन साध्वी मीना (28) की मौत हो गई थी।
जबकि घटना में आश्रम की संचालिका साध्वी उमा देवी (55), फुलंता बाई (22), टीना (19), गणेशीबाई माली (70), विनायका निवासी जगनी बाई (60) व बिरधीबाई गोस्वामी (70) के सिर में गम्भीर चोट लगी थी। डकैत आश्रम से करीब दो लाख रुपए नकद व 5 तोला सोना व 200 ग्राम चांदी के जेवरात लूट ले गए थे।
हालांकि पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद झाडि़यों में छिपकर बैठे मुरैना निवासी पप्पू मदारी (38) को गिरफ्तार किया था। बाद में कई अन्य बदमाश भी पकड़े गए थे।
अभी तक नहीं लगा सुराग
जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित तलवंडी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में घुसकर उन्हें भी बंधक बनाकर कुछ लोग जेवरात व कार लूटकर ले गए थे। करीब एक साल बाद भी पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी।
चक्काजाम की दी चेतावनी
इधर, व्यापारी से लूट के विरोध में आरकेनगर वासियों ने शुक्रवार को चक्काजाम की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि यदि आरोपित नहीं पकड़े गए तो बोरखेड़ा रोड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)