जोधपुर निगम आयुक्त सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
सांसी बस्ती में तोडफ़ोड़ व लूटपाट की शिकायत पर शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के आयुक्त हरिसिंह राठौड़ समेत आठ जनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
परिवादी राजूराम व दानाराम की ओर से परिवाद पेश करते हुए अधिवक्ता अनिल गौड़ व चेतन मरवण ने कहा कि जिस मकान में वह रहता है, उसका लाइसेंस उसके पिताजी के नाम 1982 में जारी किया हुआ है।
प्लॉट की सीमाओं में मकान बनाकर वह अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिसिंह राठौड़, उपायुक्त दलवीर डड्ढा, अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, रामकुमार जावा, गोपाल ओझा, ओमप्रकाश, रमेश बारासा व राजेन्द्र आदिवाल सहित अन्य कर्मचारियों ने एकराय होकर परिवादी के घर के बाहर खड़ी टैक्सी कुचल दी।
मना करने पर उन्होंने परिवादी के घर में घुसकर मारपीट की। घर के बाहर का दरवाजा तोड़ दिया। बच्चों व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट मधुसूदन मिश्रा ने रातनाडा पुलिस थाने को प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें