शुक्रवार, 14 अगस्त 2015

चलती ट्रेन के जनरल कोच में जुड़वां बेटियों का जन्म

चलती ट्रेन के जनरल कोच में जुड़वां बेटियों का जन्म


अहमदाबाद। गुजरात में एक महिला ने चलती ट्रेन के सामान्य डिब्बे में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया हालांकि उनमें से एक की बाद में मौत हो गई।रेलवे सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मुंबई जा रही नवजीवन एक्सप्रेस में नडियाद से अपने पति याकूब देसाई के साथ बैठी आस्मांबेन (33) को कर्जन के नजदीक अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। चलती ट्रेन में ही कुछ महिला यात्रियों की मदद से उसने दो बेटियों को जन्म दियाट्रेन को स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद आपात तौर पर भरूच स्टेशन पर रोका गया जहां सिविल अस्पताल की निशुल्क एंबुलेस सेवा के जरिये उन्हें इलाज के लिए जे जाया गया।अस्पताल में एक बच्ची की मौत हो गई। डाक्टरों ने बताया कि प्रसव समयपूर्व हुआ था। बाद में महिला तथा एक बच्ची को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भेज दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें