गुरुवार, 13 अगस्त 2015

जैतसर पत्नी का गला घोंटा, फिर जलाकर मारने का प्रयास

जैतसर पत्नी का गला घोंटा, फिर जलाकर मारने का प्रयास

जैतसर गांव एक एमएसडी मघेवालीढाणी में अवैध संबंधों में बाधक बन रही विवाहिता को रास्ते से हटाने के लिए गला घोंट कर और झोंपड़ी में आग लगाकर जलाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति सहित ससुराल पक्ष के करीब 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वर्तमान में दुलमेड़ा (लूणकरणसर) निवासी विवाहिता संतोष (24) ने इस्तागसे में बताया कि उसका विवाह करीब चार वर्ष पूर्व गांव मघेवालीढाणी निवासी भगतराम नायक पुत्र बन्नाराम नायक के साथ हुआ था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति का अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसे लेकर आपत्ति जताने पर पति सहित परिवार के अन्य सदस्य उससे मारपीट करने लगे। उन्नीस जुलाई को पति और ससुराल पक्ष के करीब 11 लोगों ने उसे मारने की योजना बनाई। इस दौरान उसके पति ने धीरदेसर रायकान निवासी अपने दो भाइयों और माता-पिता को भी बुला लिया। रात करीब 11 बजे जब वह अपनी झोंपड़ी में खाना बना रही थी तो पति, जेठानी सीमा, जेठ मंगतूराम, जेठ का पुत्र भालूराम और मुकेश पुत्र मंगतूराम, ननद बरजा पत्नी कालूराम और तेजा पत्नी कानूराम, जेठ खिराजराम और महावीर पुत्र बन्नाराम नायक निवासी धीरदेसर रायकान, सास गौरादेवी और ससुर बन्नाराम पुत्र श्योजीराम नायक ने दुपट्टे से गला घोटकर मारने की कोशिश की। इस दौरान पीडि़ता के शोर मचाने पर आरोपी उसकी झोंपड़ी में आग लगाकर भाग गए। झोंपड़ी में आग लगी देखकर पड़ौस में रहने वाले लक्ष्मण सिंह और उसकी पत्नी ने उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़ता को उसके माता-पिता के पास पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस ने श्रीबिजयनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें