शनिवार, 8 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार

 जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार 

बाढ़ प्रभावितों खेतों पर होंगे से नरेगा से कार्य

जालोर, 08 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित खेतों पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम की अपना खेत-अपना काम योजना के अन्र्तगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे। अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति, बीपीएल तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के खेतों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से खेत की भूमि में हुए नुकसान का कार्य मनरेगा के अन्र्तगत करवाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से कटाव अथवा जमाव से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है जिसके लिए नियमानुसार अधिकतम तीन लाख के व्यक्तिगत कार्यों में खेत का समतलीकरण, मेड़बन्दी आदि कृषि कार्य सम्पादित हो सकेंगे।

----000----

सांचैर में अब 64 व्यक्ति नगरपालिका चुनाव मैदान में

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 के लिए अब 64 व्यक्ति चुनाव मैदान में हैं।


सांचैर नगरपालिका के रिटनर््िांग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनाव के लिए शनिवार को छः व्यक्तियों ने अपने नामांकन पत्रों को वापिस लिया। नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 से अमिता, 12 से बृजेश कुमार, 15 से रसाल देवी, 17 से प्रवीण कुमार, 23 से श्रवण कुमार तथा वार्ड संख्या 24 से महेन्द्र कुमार ने अपने नाम निर्देशन पत्रों को वापिस लिया। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों को वापिस लेने के पश्चात् वार्ड संख्या 1,3,4,6,7,10,11,16,18,19,20,21,22, और 24 में दो-दो, वार्ड संख्या 5,8,12,17 तथा 23 में तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2,13,14,15 और 24 में चार-चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या 9 में भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

----000---

मतदान केन्द्रों का किया कलक्टर ने निरीक्षण

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का शनिवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनावों के मध्यनजर शनिवार को क्षैत्र के समस्त आठ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता को देखते विशेष सावधानी बरतकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों और बीएलओ को निर्देशित किया। नगरपालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों के मतदान बूथों पर विद्युत, पानी, सफाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने मतदान बूथों पर बीएलओ के नाम और मोबाईल नम्बर अंकित करना आवश्यक बताया।

----000----

जिला कलक्टर ने की राहत कार्यांे की समीक्षा

जालोर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सांचैर क्षेत्र में राहत कार्याें की समीक्षा की।

सांचैर क्षैत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे में प्रशासन और भामाशाहों के माध्यम से संचालित हो रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। डाॅ. सोनी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को राहत कार्य में मानवीयता के साथ प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत पहंुचाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों के नुकसान का सर्वे शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी कहा। शनिवार को बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भामाशाहों द्वारा 2 हजार राहत सामग्री के पैकेट रवाना किये गये।

----000----



खेलों से कैरियर निर्माण - मानवेन्द्रसिंह



खेलों से कैरियर निर्माण - मानवेन्द्रसिंह
बाड़मेर 08.08.2015

60 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्षीय कबड्डी (छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 08.08.2015 को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जालीपा में माननीय विधायक मेजर मानवेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं गणमान्य अतिथि बाड़मेर रावल त्रिभुवन सिंह, राणा कुलदीप सिंह व जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक चन्द्रकान्ता की अध्यक्षता में आरम्भ हुई। मुख्य अतिथि मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि बालिकाओं को पढाई के साथ-साथ खेल में कैरियर निर्माण की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक दीपिका चैधरी ने स्वर्गीय दीपसिंह भामषाह परिवार का आभार व्यक्त किया। भामाषाह परिवार की तरफ से महिपाल सिंह ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रयोजन के लिए तन मन धन से सहयोग किया। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन हेमलता माहेष्वरी ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा की 5 टीमों तथा 19 वर्ष छात्रा की 11 टीमों ने भाग लिया।

शारीरिक षिक्षक अरूणा सोलंकी के निर्देषन में समस्त शाला परिवार ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत डाॅली व दिव्या द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुती दी गई।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।

बाड़मेर कलेक्टर के विरोधी हुए सक्रीय ।।ओछी मानसिकता का दे रहे परिचय।।निजी स्वार्थो के चलते कलेक्टर को कर रहे बदनाम।।।




बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के पुत्र का आर्म एक्ट में गिरफ्तार होने के साथ कलेक्टर के विरोधी पूरी तरह सक्रीय हो गए।जिसमे बाड़मेर प्रशासन के कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने कुछ मिडिया कर्मियो के साथ कलेक्टर के विरुद्ध माहौल तैयार करने में लग गए।।एक प्रशासक के रूप में मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर के विकास के लिए बेहतर काम किया।गलती लड़के ने की उसके लिए कानून अपना काम कर रहा हैं।एक पिता को जानबूझ कर नीचा दिखाने और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में लगे कुछ लोग शायद मानवीयता और इंसानियत भूल गए।।बेटे की गलती को लएकर एक पिता को निशाना बनाना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा हैं।।कलेक्टर विरोधी लोग ग्रुप के जरिये अफवाहे फेला रह।।कलेक्टर को पुत्र कइ क्राइम से जोड़ना उचित प्रतीत नह होता।।उन्होंने एक पिता के रूप में कानूनी प्रक्रिया में कंही बाधा डालने या अपने प्रभाव् का इस्तेमाल नही किया।।पुलिस और कानून अपना काम कर रहा हैं।।।ऐसे में इस तरह की अफवाहे फेलाना कुछ ठीक नही।।वाक्य जयपुर का हइन ।जयपुर मिडिया अपना काम कर रही हैं।लोकल सतर पर कुछ मीडियाकर्मी निजी कारणों से कलेक्टर कई छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।।जैसे सरकार फ़ैज़ उनके कहने पर करती हैं।एक पिता कइ रुप में शर्मा अपना फर्ज निभा रहे हैं।।इसमें कुछ गलत नही हैं।विपरीत परिस्थितियों का शिकार हअर कोई होता हैं।दुःख की घडी में विरोधियो का सक्रीय होकर छवि कओ नुक्सान पहुँचाने कअ विफल प्रयास मानवता कई श्रेणी में तो नही आता।।।BNT।।।@##$

काॅलेज के विद्यार्थियों का वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में अभिप्रेरणा-दौरा का आयोजन

जोधपुर  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल तथा काॅलेज के विद्यार्थियों का वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में अभिप्रेरणा-दौरा का आयोजन

1. स्वतंत्रता दिवस-2015 के उपलक्ष्य में स्कूल तथा काॅलेज के करीब 1000 विद्यार्थियों का अभिप्रेरणा-दौरा वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में आज दिनांक 08 अगस्त 15 को आयोजित किया गया।

2. इस अवसर पर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में भारतीय वायुसेना में उपलब्ध वायुयानों तथा अस्त्रों-शस्त्रों का स्थैतिक प्रदर्शन किया गया। गरूड़ स्पेशल फोर्स द्वारा आसमान से वायुयान द्वारा जमीन पर उतरने का साकार रूप प्रदर्शित किया गया।

3. इस अवसर पर एक पब्लिसिटी स्टाॅल भी लगायी गई थी। भारतीय वायुसेना में अफसर तथा वायुसैनिक रैंक में भर्ती होने के लिए सभी शाखाओं व ट्रेड में अपेक्षित अर्हताओं के बारे में जानकारी शहर से आये विभिन्न काॅलेजों और स्कूलों के विद्यार्थयों को दी गई। विद्यार्थियों को सूचना-विवरणिका तथा भारतीय वायुसेना के स्मृति चिन्हों का वितरण भी किया गया। शहर से आये सभी विद्यार्थीगण इस दौरे पर अति-प्रोत्साहित हुए।

भुवनेश्वर।'सेक्स स्कैंडल' में फंसे सारथी बाबा गिरफ्तार, महिला के साथ ठहरने का आरोप



भुवनेश्वर।'सेक्स स्कैंडल' में फंसे सारथी बाबा गिरफ्तार, महिला के साथ ठहरने का आरोप

खुद को कृष्ण भगवान का अवतार बताने वाले ओडिशा के सारथी बाबा को सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सारथी बाबा पर एक होटल में महिला के साथ ठहरने, शराब पीने व नॉनवेज खाने का आरोप है।



सारथी बाबा पर लगे आरोपों के बाद उनके आश्रम के सामने गुस्साए लोग पिछले कई दिनों से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।



इसके बाद ओडिशा क्राइम ब्रांच ने सारथी बाबा से शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक पूछताछ की। वहीं सारथी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।















ओडिश पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। बाबा की संपत्ति व उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है।



आश्रम में तलाशी के दौरान 2 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी की ज्वैलरी, बैंक अकाउंट्स व प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात मिले हैं। क्राइम ब्रांच के एडीजी बीके शर्मा ने बताया कि जांच टीम सारथी बाबा के खिलाफ मिलने वाली सभी शिकायतों की पड़ताल करेगी।







यह लगा था सारथी बाबा आरोप
आरोप है कि सारथी बाबा ने पिछले दिनों हैदराबाद की चार सितारा होटल में एक महिला के साथ तीन दिन तक रहे। एक स्थानीय चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा करते हुए फोटो जारी की थी। इसमें बाबा जींस और टी-शर्टमें दिख रहे हैं।



गौरतलब है कि संतोष राउल से बाबा बनने के बाद इस धर्मगुरु को खुद को कृष्णा का अवतार कहना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि ओडिशा में कई लोगों के बीच इनकी अच्छी खासी पहुंच है और वे लोग उन्हें भगवान मानते हैं।