शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?

गांधी के हत्यारे को रिहाई तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं?



नई दिल्ली तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में कहा कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में उम्रकैद की सजा पाने वाले नाथूराम गोडसे के भाई विनायक गोडसे को 16 साल बाद रिहा किया जा सकता है तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा क्यों नहीं किया जा सकता?



राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष यह दलील दी। वकील ने कहा कि महात्मा गांधी से महान देश में कोई नेता नहीं है। उनकी हत्या की साजिश में शामिल विनायक गोडसे को उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन 16 साल की सजा काटने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।



अब पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में अगर राज्य सरकार दोषियों को रिहा करना चाहती है तो किसी को क्या परेशानी है? इससे पहले राज्य सरकार ने रिहाई को जनता का फैसला बताते हुए सही ठहराया था।



राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा था कि राजीव गांधी के हत्यारों को न तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार फांसी देना चाहती थी और न ही तत्कालीन विपक्षी पार्टी (अब सत्ताधारी) ने इसके लिए कोई आवाज उठाई थी। किसी भी सरकार ने उन्हें फांसी देने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई थी। अब इन्हें उम्रकैद हो चुकी है। ऐसे में उन्हें कब तक जेल में रखा जाए।

नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान

नावों पर सवार सरहद पर चौकस जवान


अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में तीन किलोमीटर क्षेत्र और बीएसएफ की दो पोस्ट पानी से घिर चुकी है। एेसे में जवानों ने नावों पर सवार होकर सरहद की चौकसी शुरू कर दी है।

घड़साना क्षेत्र की चित्रकूट तथा शेरपुरा बीओपी के आस-पास घग्घर का पानी पाकिस्तान से होकर वापस भारत में आने के बाद इसे अतिसंवदेनशील घोषित कर व्यापक बंदोबस्त किए गए है।

आतंकी घुसपैठ की फिराक में : खुफिया तथा आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई तथा लश्कर ए तौयबा, हिजमुल मुजाहिदीन, हरकत अंसार पीयूके मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद सहित आधा दर्जन आतंकी संगठन भारत में विध्वंसक घटनाओं के अंजाम देने की फिराक में है। इनके आतंकी भारत में घुसने के लिए जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात बॉर्डर पर घात लगाए बैठे हैं।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में सख्ती अधिक होने के कारण पाक की शरण वाले आंतकियों की राजस्थान से सटे बॉर्डर पर आंख है। खासकर स्वतंत्रता दिवस के आस-पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते है। इसी के दृष्टिग्त अनूपगढ़ तथा घड़साना क्षेत्र की सीमा चौकियों पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तारबंदी व चित्रकूट पोस्ट की एक बीओपी पानी में घिर जाने के बाद सीमा पर जवानों को नावें उपलब्ध कराई है।

सीसुब के सहायक समादेष्टा राजेश चन्दौरा भी स्वयं नाव पर जवानों के साथ गश्त कर रहे हैं। जवानों को गश्त के दौरान दूरबीन, नाइटवीजन, वायरलेस सेट तथा आधुनिक हथियार से लैस किए गए है। जवानों को छह घंटे पानी में गश्त ड्यूटी के बाद बदल कर दूसरे जवान को तैनात किया जाता है। सीसुब अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की चौबीस घंटे आशंका रहती है।

पाक में बंधे बनाकर रोका पानी

बीएसएफ से मिली जानकारी अनुसार अनूपगढ़ तथा घड़साना थाना क्षेत्र की कई सीमा चौकियों को अतिसंवेदनशील माना है। घग्घर का पानी अनूपगढ़ क्षेत्र की कैलाश, मजनू पोस्ट से होकर पाकिस्तान में जा रहा है। पाकिस्तान सीमा में पानी को रोकने के लिए बंधे बनाए हुए है।

एेसे में पानी ऊंचे बंधों पर एकत्रित होकर ढलान की ओर बहता हुआ पाकिस्तान रेंजर्स की 'जन्नत गुल बीओपीÓ को छूकर वापस भारतीय सीमा में आने लगा है। जिससे हमारी शेरपुरा तथा चित्रकूट बीओपी क्षेत्र में पौने दो किलोमीटर तारबंदी पानी से घिरकर क्षेत्र ने तालाब का रूप ले रखा है। भारतीय सीमा में पाकिस्तान से वापस होकर आया घग्घर का पानी ढाई-तीन फीट गहरा तथा तीन किलोमीटर में फैला हुआ है।

नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई



नागौर जीप पर डिस्कॉम की नेम प्लेट लगाकर अवैध शराब सप्लाई


शराब तस्करों ने शहर में अवैध शराब परिवहन के लिए नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसा ही मामला सामने आया है। अवैध शराब सप्लाई करने के लिए एक जीप के आगे डिस्कॉम की नेम प्लेट लगा ली और उसमें शराब सप्लाई करने लगे।

कोतवाल जब्बर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने पंचायत समिति के पास एवीवीएनएल लिखी नेम प्लेट लगी हुई एक जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 10 पेट्टी शराब भरी थी। चालक के पास शराब परिवहन का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने चालक मानासर के पास शास्त्रीनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र रेंवत सिंह को गिरफ्तार कर 10 पेट्टी अवैध शराब जब्त की।

इस मामले में सामने आया कि ताऊसर में बालक की हत्या के दौरान मौका देखने गए एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने जीप में पीछे से शराब भरी देख कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। हैड कांस्टेबल कालुराम की रिपोर्ट में अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गुरुवार, 6 अगस्त 2015

बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न



बाड़मेर एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला समपन्न

बाड़मेर 6अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन बालोतरा में किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़े विभिन्न विषयो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि युवा अपने गांव व समुदाय के विकास हेतु हमेषा तत्पर रहे ।

कार्यषाला में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता राजेष लेगा ने युवाओ से अपील कि वे सामाजिक कुरूतियो के निवारण में आगे आकर अपनी भूमिका अदा करे। इस हेतु लोगो में जन चेतना का कार्य करे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिश्रीमल साई ने षिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि षिक्षित व्यक्ति के चारे आंखे हुआ करती है। वरिष्ठ अध्यापिका अनिता देवी ने युवाओ को बालिका षिक्षा व लिंग भेद के विषय पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने युवाओ को राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के साथ ही युवा मंडलो के गठन आदि के बारे में समझाया।


जैसलमेर एनसीसी में प्रथम वर्ष प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।



एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय सीनियर डिविजन एनसीसी में प्रथम वर्ष के रिक्त स्थानों के विरूद्व प्रवेष प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी।

जैसलमेर म्हाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.क.ेपुरोहित ने बताया कि एनसीसी प्रथम वर्ष के इच्छुक छात्र उक्त दिवस को प्रातः 09 बजे महाविद्यालय मैदान में स्पोर्टस शूज एवं किट उपस्थित होवें। 2 राज इन्डेप कें. एनसीसी बाडमेंर के अधिकारियों एवं महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर द्वारा भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने बताया की प्रथम वर्ष में प्रवेष के छात्रो की फिटनेस ,ड्रिल ,अनुषासन की परख की जायेग तथा उनकी दौड़ द्वारा फिटनेस देखी जायेगी समस्त छात्रों का मेेडिकल भी करवाया जायेगा। उन्होनें बताया कि एनसीसी में राजस्थानी संस्कृति,गीत एवं संगीत में दक्ष छात्रों को भी प्रवेष दिया जायेगा तथा खड़ताल, हारमोनियम, ढोलक के वाढक एवं गायक को भी परख की जायेगी । इसके लिए महाविद्यालय में जिन छात्रों का प्रवेष हो चुका है वह छात्र 7 अगस्त को प्रात 09.00 बजे महाविद्यालय मैदान में उपस्थित हों।