मंगलवार, 4 अगस्त 2015

नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन

नई दिल्ली।पॉर्न बैनः भारी विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला, सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइट बैन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर लगाए गए बैन को हटाते हुए सिर्फ चाइल्ड पॉर्न साइटों पर बैन रखने का फैसला किया है।
टीवी रिपोर्ट की माने तो अब सिर्फ भारत में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को ही बैन किया जाएगा।
इससे पहले मोदी सरकार ने भारत में 857 पॉर्न साइटों पर बैन लगा दिया था। इसे रोकने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को इन साइटों को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने सफाई दी थी कि सरकार की बैन के पीछे इंटरनेट पर किसी भी नागरिक की अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को छीनने की कोई मंशा नहीं है।

आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल



आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जायें - सांसद देवजी पटेल

क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के विभिन्न गांवों में जाकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। सांसद पटेल ने सिरोही जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में पिछले सप्ताह लगातार हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा में लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये एवं क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर शीघ्र रिपोर्ट सरकार को भेजे की बात कही। ताकि सरकार की ओर से लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जा सकें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी, जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, नगर परिषद सभापति ताराराम माली सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

सांसद पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को सिरोही जिले के भूजेला, स्वरूपगंज, कालन्द्री सहित विभिन्न गांवों एवं ढ़ाणियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कई बाढ़ प्रभावित लोगों से रूबरू हुए। सांसद पटेल ने क्षेत्र के कई गौशालाओं में जाकर गायों की हालात को देखा एवं विभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपचार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वरूपगंज स्थित काशी विश्वनाथ गौशाला के हालात का जायजा लिया।

सांसद पटेल ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार जावाल पहुॅचकर शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। सांसद पटेल ने चिराग रावल के घर पहुॅचकर उनके परिवारजनों को ढ़ाढत्रस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर संभव परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुबाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, नगर परिषद चेयरमेन ताराराम माली, उपचेरमेन धनपतसिंह सहित कई जने मौजूद थे।

जोधपुर अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का उद्घाटन

जोधपुर  अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप का   उद्घाटन
 



वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के खेलकूद मैदान में दक्षिण पश्चिम वायु कमान अधीनस्थ अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 का आज उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम ने किया। उदघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्याार्थियों के समक्ष वायुसेना विद्याालय के छात्रों ने एक लघु मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


दक्षिण पश्चिम वायु कमान अन्तर वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप-2015 दिनांक 04 अगस्त 15 से 07 अगस्त 15 के दौरान 13 विभिन्न विधाओं में खेली जाएगी जिसमें से 11 विभिन्न प्रकार की विधाओं में छात्र एवं छात्राएॅं भाग लेंगी। विधायें इस प्रकार है- 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, 800 मी. दौड़, 4ग100 मी. रिले दौड़, 4ग 200 मी. रिले दौड़, लाॅंग जंप(लम्बी कूद), हाईजंप(ऊॅंची कूद), बास्केट बाॅल, चैस एवं टेबल टेनिस। इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए बैडमिण्टन एवं छात्रों के लिए वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इस चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी दिनांक 13 अक्टूबर 15 से 17 अक्टूबर 15 को वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलैटिक्स एवं खेलकूद चैम्पियनशिप, के लिए दपवाक अधीनस्थ वायुसेना स्कूलों में से प्रतिभावान खिलाड़यों का विभिन्न खेल-विधाओं में चयन करना है।

दक्षिण पश्चिम वायु कमान के अन्र्तगत सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी स्कूल उक्त स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार है- वायुसेना स्कूल, जयपुर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर एवं पूना। कुल मिलाकर 130 छात्र एवं 80 छात्राएॅं विभिन्न विधाओं में भाग ले रही हैं। आज आरंभ होने वाली स्पोट्र्स मीट का समापन 07 अगस्त 15 को होगा।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी।  आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

अगस्त में होंगे 34 नसबंदी षिविर

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए माह अगस्त में 34 परिवार कल्याण नसबन्दी षिविर रखे गए हंै।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ. आर.पी. गर्ग ने एक आदेष जारी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे का सहयोग लेकर अधिक से अधिक परिवार नियोजन कराएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर, 6 अगस्त को मोहनगढ व लाठी, 7 को सम एवं पोकरण में, 8 को स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड में, 10 को स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ एवं नाचना में, 11 को पूनमनगर एवं सांकडा में, 12 को देवा एवं भणियाणा में, 13 को चांधन व नोख में, 14 को फतेहगढ में, 17 को खुहडी एवं पोकरण में नसबन्दी षिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 अगस्त को म्याजलार एवं स्वास्थ्य केन्द्र जालोडा मे, 19 को देवीकोट एवं रामदेवरा मे, 20 को सम व फलसूण्ड में, 21 को मोहनगढ व चिन्नू में मेगा कैम्प रखे गए हैं। इसी प्रकार 22 अगस्त को स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा में, 24 को सांगड एवं भणियाणा में, 25 को झिनझिनयाली एवं नाचना में, 26 को रामगढ व लोहारकी में, 27 को होम्योपैथिक चिकित्सालय जैसलमेर एवं स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में मेगा कैम्प रखा गया है।

----

अगस्त में पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में होंगे पषु षिविर
जैसलमेर, 04 अगस्त। पषुपालन विभाग की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किये गये प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम के अनुसार पोकरण क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में पषु षिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत माधोपुरा मंे, 6 को केलावा, 7 को अवाय, 10 को चिन्नू, 11 को बोडाना़, 12 को सादा, 12 को उजलां में, 14 को चैक, 16 को भारेवाला, 17 को टावरीवाला में पषु षिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 19 अगस्त को जालूवाला, 20 को ओढाणियां, 21 को महेषों की ढाणी, 24 को छायण, 25 को चिन्नू में पषु षिविर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अगस्त को पांचे का तला, 27 को शक्तिनगर, तथा 28 को डिडाणियां में पषु षिविर का आयोजन किया जाएगा। पषुपालकों से इन षिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।

---

कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर, 04 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा प्रातः 08.30 बजे कलेक्टेªट भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ शर्मा ने जिला कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त विभागों के पदाधिकारीगण कार्मिको को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रूप से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ध्वजारोहण स्थल पर उपस्थित हों।

---

जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस खेल प्रतियोगिता 9 अगस्त से

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि निदेषक प्रारंभिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देषानुसार जिले में 14 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 जैसलमेर में किया जाएगा।

जिला षिक्षा अधिकारी कस्वां ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि के छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हंै, वे 8 अगस्त, शनिवार को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में दर्ज करा सकते हैं।

---











राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था

जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के फलसूण्ड में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदार सत्यनारायण राठी का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण उन्हें जारी प्राधिकार पत्र निरस्त कर वहां राषन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। डीएसओ ओंकारसिंह कविया ने बताया कि अब खुमाणसर के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल द्वारा वहां राषन वितरण किया जाएगा।

---000---

जिले के श्रमिक अपना पंजीयन शीघ्र कराएं

जैसलमेर, 04 अगस्त। भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा हैं।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करते हांे तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो, वे इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण श्रमिक जन स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन वेबसाईट (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद) से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

चारण ने बताया कि जिन श्रमिको का पंजीयन एक वर्ष पूर्व करवाया है उनके लिए विभाग की मुख्य योजनाएं जैसे कौषल शक्ति योजना, षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना, मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार योजना, महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता योजना, गंभीर बीमारियों पर व्यय के पुनर्भरण की योजना, श्रमिक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने पर सहायता, श्रमिक की पुत्री अथवा महिला के स्वयं के विवाह के लिए सहायता योजना, निजी आवास के निर्माण पर अनुदान योजना, एनपीएस के तहत स्वावलम्बन योजना पेंषन योजना इत्यादि योजनाएं श्रमिको के कल्याणार्थ लागू की गई है।

उन्होंने जिले के ऐसे इच्छुक श्रमिको से आग्रह किया है कि वे इन लाभदायी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया


जैसलमेर किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित-कविया




किषोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनिमय 2000 एवं संषोधित अधिनियम 2006 की धारा 4 एवं 29 के अन्तर्गत किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव, निदेषालय बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में किषोर न्याय बोर्ड हेतु दो सदस्यों का मनोनयन एवं बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं चार सदस्यों के मनोनयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के मनोनयन के लिये आवेदन की उम्र 35वर्ष से कम नही होनी चाहिये। तथा विगत में दोष सिद्ध नहीं हो चुका हो तथा किसी अनैतिक कार्य अथवा बाल उत्पीड़न कार्य अथवा बालश्रमिक के नियोजन में अन्तर्विलिन न रहा हो। एवं ऐसा पूर्ण कालीन व्यवसाय न कर रहा हो जिससे इस अधिनियम के नियमानुसार कार्यों में आवष्यक समय या ध्यान न दे सकता हो। समिति के मनोनयन हेतु निम्न आर्हताएं होनी चाहिये।




1. कोई भी व्यक्ति जो समाजकार्य, मनोविज्ञान, बालविकास, षिक्षा, समाजषास्त्र, विधि, अपराध शास्त्र में स्नात्तकोतर उपाधी रखता हो। जब ऐसा व्यक्ति न हो तो सामाजिक विज्ञान की किसी एक विद्या मंे कम से कम स्नातक हो। षिक्षक, चिकित्सक अथवा सामाजिक कार्यकर्ता जो बालकों से सम्बन्धित कार्य मंे संलग्न हो।




उक्त आवेदन पत्र सम्बन्धित जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के माध्यम से दिनांक 17.08.2015 तक निर्धारित प्रारूप आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिरिता विभाग के जिला कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट ूूूण्ेरमतंरंेजंींदण्हवअण्पद से प्राप्त किये जा सकते है।