बुधवार, 29 जुलाई 2015

ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका



ठाणे तीनमंजिला इमारत गिरी, दो दर्जन के दबने की आशंका


महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ठाकुर्ली में मंगलवार देर रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत में रहने वाले परिवारों के करीब 20 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका जताई जा रही है। इमारत गिरने की वजह पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रात करीब 10.40 बजे मातृछाया नाम की इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने ही पीडि़त परिवारों में हाहाकार मच गया। काफी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति की टीम बचाव राहत कार्य में जुट गई और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया। समिति के प्रमुख संतोष कादम ने बताया कि बड़े स्तर पर हादसे वाली जगह पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

आपदा में घायल तीन लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अन्य लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि हादसे के समय ज्यादातर लोग अपने घरों मे ही मौजूद थे।

घटना का अंदाजा तक लोग नहीं लगा पाए इससे वे संभल भी नहीं पाए। हांलाकि अभी भी बारिश आ रही है जिसके कारण बचाव राहत अभियान में बाधा पैदा हो रही है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2015

जयपुर।बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम बदला



जयपुर।बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम बदला

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड और स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का टाइम टेबल एक बार फिर बदल दिया है।

बीएड की 30 जुलाई से होने वाली परीक्षाएं अब 6 अगस्त से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी।

यूनिवर्सिटी ने बीएड परीक्षा का टाइम टेबल दूसरी बार बदला है। परीक्षा केन्द्रों की सूची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। जबकि स्नातक सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं 12 अगस्त के स्थान पर अब 26 अगस्त से शुरू होंगी।

गुड़ामालानी में अतिवृष्टि



गुड़ामालानी में अतिवृष्टि 
बाड़मेर. लगातार तीन दिनों से जिलेभर में चल रहा बारिश का दौर मंगलवार को धीमा पड़ा। हालांकि सोमवार रात में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।
उधर, गुड़ामालानी में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद हालात में थोड़ा सुधार हुआ। गुड़ामालानी क्षेत्र में इस मानसूत्र सत्र में अब तक 804 एमएम बारिश हो चुकी है।

बारिश थमने के बाद मंगलवार को आमजन ने राहत महसूस की। गुड़ामालानी में सोमवार रात में 95 एमएमए बारिश हुई, लेकिन मंगलवार को दिनभर में 2 एमएम बारिश ही हुई। बारिश थमने से लागों में बाढ़ का भय कम हुआ।

उदाणियों का बास में सैन समाज भवन के पास पानी के बहाव से 20 फीट लम्बा व 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घरों में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हुआ।



क्षेत्र के बालोतरा, सिणधरी, गोयणा पहाड़ी व गुड़ामालानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रतन पुरा के पास लूणी नदी में दो-दो फीट पानी बहने लगा। सिंधासवा के पादरड़ी गांव के पास सूकड़ी नदी में पानी का वेग बढऩे से 3-3 फीट पानी चलने लगा।



अभी भी भरा पानी

गुड़ामालानी तथा आस-पास के गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को खतरे वाले इलाकों से बाहर निकाल दिया गया है लेकिन खेतों और घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। मंगलवार को बारिश थमने के बाद लोगों ने पानी निकालने के प्रयास किए।

अहमदाबाद।कच्छ में भारी बारिश से बाढ जैसी स्थिति, सात मरे पांच लापता



अहमदाबाद।कच्छ में भारी बारिश से बाढ जैसी स्थिति, सात मरे पांच लापता

गुजरात में जारी भारी वर्षा के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।



वर्षा से सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा जिले के कलेक्टर दिलीप राणा ने बताया कि उनके जिले में वर्षा और बाढ जनित घटनाओं में पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच अन्य लापता बताए गए हैं।



जिले में एनडीआरएफ की तीन टीमे बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं जिनमें से दो लगभग 21 ईंच वर्षा झेल चुके लखाणी और एक सुईगांम में काम कर रही है।







तीन अन्य टीमें भी यहां पहुंच रही हैं। उधर कच्छ जिले के रामनगर में वर्षा के दौरान एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।



पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों में वर्षा हुई है जबकि आने वाले 24 घंटे में भी उत्तर गुजरात तथा कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।







इस बीच सर्वाधिक वर्षा प्रभावित तीन जिलों बनासकांठा, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के गृह जिले पाटन तथा अक्सर सूखे के कारण चर्चा में रहने वाले कच्छ जिले में इस बार भारी बरसात के कारण स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



उधर लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से राज्य के उत्तरी क्षेत्र के बनासकांठा जिले और आसपास के इलाकों में बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहां से सैकडो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।







मंगलवार को भी कई स्थानों पर वर्षा जारी है तथा अगले 36 घंटे में भी उत्तर गुजरात और कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी के कारण राज्य सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है।



मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से अपने अपने जिलों में बने रह कर स्थित की निगरानी करने तथा राहत और बचाव कार्य का निर्देश दिया है।



जयपुर।CABINET: सौर ऊर्जा में एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर



जयपुर।CABINET: सौर ऊर्जा में एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर


राज्य कैबिनेट ने प्रदेश में 26 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति-2014 के तहत राज्य में चार बड़ी कम्पनियों द्वारा एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 26 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एमओयू किया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत आईएल एण्ड एफएस एनर्जी लिमिटेड 5 हजार मेगावाट, एस्सेल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 5 हजार मेगावाट, अडानी एन्टर प्राइजेज 10 हजार मेगावाट और रिलायंस पावर लिमिटेड 6 हजार मेगावाट के सोलर पार्क स्थापित करेगी।

इन सोलर पार्काें की ज्वाइंट वेंचर कम्पनियों में राज्य सरकार की जमीन की एवज में 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। राज्य के मुख्य सचिव इन कम्पनियों के चेयरमैन होंगे।

जेलों में मोबाइल पाए जाने पर सजा में बढ़ोतरी

कैबिनेट ने प्रिजन्स एक्ट-1894 की धारा 42, 43, 59 में संशोधन और धारा 58-ए व 58-बी को जोडऩे के लिए प्रिजन्स (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2015 का अनुमोदन किया है। अध्यादेश के बाद अब बंदियों के पास मोबाइल और अन्य निषिद्घ वस्तुएं पाए जाने को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध माना जाएगा।

अध्यादेश में जेलों में मोबाइल और अन्य प्रतिबन्धित वस्तुओं के प्रवेश, निकासी, आपूर्ति, कब्जे में रखने और आपूर्ति के प्रयास के अपराध की सजा 6 माह कारावास या 200 रुपये जुर्माना अथवा दोनों से बढ़ाकर तीन वर्ष कारावास या तीन हजार रुपये जुर्माना अथवा दोनों करने का निर्णय लिया गया है।

पैरोल की शर्तों के उल्लंघन पर सजा के प्रावधान

पैरोल पर रिहा बंदियों के समर्पण नहीं कर फरार होने की प्रवृति पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने के लिए भी अध्यादेश में प्रावधान शामिल किए गए हैं। अब जेल अधिनियम के अंतर्गत ही पैरोल नियम बनाने का प्रावधान किया गया है।

पैरोल पर रिहा बंदियों के समय पर उपस्थित नहीं होने या शर्तों का उल्लंघन करने पर तीन साल की सजा या तीन हजार रुपये तक जुर्माना या दोनों का प्रावधान किया गया है। पूर्व में स्पष्ट प्रावधान के अभाव में इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई सम्भव नहीं थी।

ये भी लिए गए निर्णय

कैबिनेट ने राजस्थान भाषा एवं पुस्तकालय सेवा के पुस्तकालय अध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में जाने का विकल्प भरने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है।

साथ ही राज्य बीमा एवं भविष्य निधि सेवा नियम-1959 में संशोधन करते हुए संयुक्त निदेशक से अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए राज्य सेवा अवधि 20 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने के निर्णय को मंजूरी दी है।

डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित

कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. कलाम को श्रद्घांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।