सोमवार, 20 जुलाई 2015

18 महीने के कार्यकाल में वसुंधरा सरकार फेल: रिपोर्ट

18 महीने के कार्यकाल में वसुंधरा सरकार फेल: रिपोर्ट


प्रदेश की मौजूदा सरकार चुनाव के दौरान जनता से किए वादों पर अब तक के 18 महीने के कार्यकाल में खरी नहीं उतर पाई है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का। चाहे बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दिलाने का वादा रहा हो या सामाजिक सुरक्षा दिलाने का। राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार किसी भी क्षेत्र में जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तर सकी है।

दरअसल, ये तथ्य सामने आए हैं प्रदेश में मौजूदा वसुन्धरा सरकार के 18 माह के कार्यकाल की समीक्षा रिपोर्ट में। स्वयं सेवी संस्था सिकोइडिकोन समेत अन्य संगठनों के संयुक्त प्रयासों से सरकार के कामकाज की समीक्षा को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई।

विभिन्न स्तरों और आधारों पर तैयार हुई इस रिपोर्ट में सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई है। रिपोर्ट के ज़्यादातर हिस्से में सरकार के कामकाज को फेल बताया गया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि सरकार ने अब तक 18 महीने के कार्यकाल में घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने की दिशा में ज़्यादा किया है।

झालाना स्थित विकास अध्ययन संस्थान में रिपोर्ट के विमोचन मौके पर मौजूद रहे पूर्व वित्त मंत्री और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष माणिकचंद सुराणा ने कहा कि सरकार का प्रदेश की जनता के साथ सबसे बड़ा धोका युवाओं को 15 लाख नौकरियाँ देने का वादा रहा है।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास के नाम पर सरकार युवाओं को रोज़गार देने और 15 लाख रोज़गार के लक्ष्य पूरा करने का दम भर रही है लेकिन वास्तविकता ये हैं कि धरातल पर काम अपेक्षाओं से कहीं कम हुआ है।

वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी प्राइवेट स्कूलों पर थोड़ी बहुत लगाम कसने के अलावा भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। यही हाल कृषि, स्वास्थय, बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा और पंचायती राज जैसे अन्य क्षेत्रो का है।

रिपोर्ट के कन्वीनर और राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पानाचंद जैन का भी कहना है कि सरकार ने अब तक के 18 महीने के कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिसको सराहनीय कहा जा सके। जैन ने यह भी कहा कि सरकार का कार्यकाल पांच साल का रहता है ऐसे में 18 महीने की रिपोर्ट उसके लिए मार्गदर्शक के तौर पर काम करेगी।

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को बिना किसी राजनैतिक परिदृश्य के आम जन और विभिन्न संगठनों से विचार-विमर्श और चर्चा कर तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में प्रदेश में संचालित कुल 46 संस्थाओं ने सहयोग किया है।

report

भुगतना पड़ सकता है खामियाज़ा

पूर्व वित्त मंत्री, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा विधायक माणिकचंद सुराणा का कहना है कि सरकार यदि इसी ढर्रे पर काम करती रही तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस जनता और युवाओं को लुभावने वादे कर सत्ता हासिल की गई है, वही जनता और युवा उसे सत्ता से हटाने में ज़रा भी देर नहीं लगाएगी। ऐसे में रिपोर्ट को वास्तविक और धरातल की स्थिति मानते हुए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।



सरकार के पास पांच साल, चुनावी वादे ज़रूर होंगे पूरे: राठौड़

विभिन्न संस्थाओं की ओर से सरकार के 18 महीने के कार्यकाल को लेकर जारी हुई रिपोर्ट पर संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि सरकार चुनावी वादों को पूरा करने की मंशा से प्रयासरत है। सरकार ने अब तक राजस्थान आजीविका मिशन के अंतर्गत 1 लाख 6 हज़ार युवाओं को विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों के ज़रिये रोज़गार दिलाया है।

वहीं, विभिन्न सरकारी महकमों में एक लाख युवाओं की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। सरकार अपने इस कार्यकाल में 15 लाख युवाओं को रोज़गार देने के चुनावी वादे पर अडिग है और उसे इस कार्यकाल में निश्चित पूरा करेगी।

पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर केजरीवाल के खिलाफ FIR

पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर केजरीवाल के खिलाफ FIR


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के दो कॉन्सटेबलों ने एफआईआर दर्ज कराई है। केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के गोविंदपुरी और लाजपत नगर थाने में एफआई हुई है।



'ठुल्ला' कहने से मानसिक आघात पहुंचा
कॉन्सटेबलों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है, 'केजरीवाल के 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल करने से पुलिस वालों को मानसिक आघात पहुंचा है।'










क्या है मामला?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान दिल्ली पुलिस को 'ठुल्ला' कहा था। केजरीवाल ने कहा था, ' दिल्ली पुलिस का अगर कोई भी 'ठुल्ला' रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे मांगेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।










दिल्ली पुलिस के डीसीपी का केजरीवाल पर तंज
डीसीपी नार्थ दिल्ली मधुर वर्मा ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि 'Thu**a' कहे जाने वालों में से एक ने 4 साल की खुशबू को कमला नगर से बचाया और उसकी मां से मिलवा दिया।










दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केजरीवाल की मुलाकात
दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार के बीच जारी जंग अब सतह पर पहुंच गई है। दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पर चर्चा करने के लिए सोमवार को केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने रविवार को बताया था कि उन्हें सीएम ऑफिस की ओर से एक लेटर भेजकर मिलने का आग्रह किया गया है।





जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज के ताज़ा समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज के ताज़ा समाचार 

जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देष
स्वर्णनगरी में फव्वारों को करें चालू, वाटिकाएं विकसित कराएं


जैसलमेर, 20 जुलाई/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को भी शीघ्र ही विधुतीकरण करवाने की कार्यवाहीं करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं समसामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहर में होटलों का सर्वे करावें एवं जो अवैध रूप से संचालित हो रही है उनको नोटिस जारी करें। इस संबंध में आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि 293 होटलों को नोटिस जारी करके उन्हें सूचित किया गया है कि वे अपनी होटल से संबंधित स्वामित्व के कागजात के साथ ही लैण्ड उपयोग परिवर्तन इत्यादि के संबंध में भी संपूर्ण कागजात पेष करें। उन्होंने बताया कि दुर्ग के 100 मीटर के दायरे में बने भवनों का भी सर्वे करवा दिया गया है जिसमे 826 मकानो की सूची बना दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यटन सीजन को देखते हुए आयुक्त को निर्देष दिए कि वे स्वर्णनगरी के मुख्य चैराहों पर लगे जो फव्वारें बंद पडे है उनकी मरम्मत करवाकर शीघ्र ही पुनः चालू करें वहीं वाटिकाओं को भी गोद लेकर उनको भी विकसित करावें। इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि फव्वारा मरम्मत के कार्य का ठेका दे दिया गया है एवं शीघ्र ही इन फव्वारों को सही करवाके चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वाटिकाओं को विकसित कराने के लिए संबंधित होटलियर्स के साथ आगामी सप्ताह में बैठक आयोजित करके आवष्यक कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शहर में सफाई व्यवस्था में भी सुधार लाने के निर्देष दिए। इस संबंध में बताया कि सफाई कार्य को दस जोन में विभक्त करके सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई जा रही है वहीं नर्सरी को पांच हजार पौधे देने के लिए आदेष जारी कर दिए गए है एवं बरसात आते ही शहर में इन पौधों का पौधारोपण करवा दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि पोकरण क्षेत्र में जिन गांवों में अभी तक डीडीटी का छिडकाव नहीं करवाया है तो वहां भी करवा लें एवं जिन गांवों में छिडकाव कराया है उसकी सूची उपलब्ध करवा दें ताकि उसका भी सत्यापन करवाया जा सकें। उन्होंने जैसलमेर एवं पोकरण शहरी क्षेत्र में भी नगरीय निकाय के सहयोग से कीटनाषक स्प्रे करवाने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे नहरी क्षेत्र में मोबाईल पषु चिकित्सा टीम भेजकर पषुओं का उपचार करावें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक पर डामरीकरण का कार्य शीघ्र करावें। उन्होंने बैठक में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति व्यवस्था की संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे, कुमुद माथुर, विधुत एन.के. जोषी, आरयूआईडीपी महेन्द्रसिंह पंवार, भूजल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मीना के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
---
श्री जवाहिर चिकित्सालय में माह के दूसरे एवं
चैथे शनिवार को अस्थि रोग चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध रहेगी,
विकलांगों को मिलेगा निःषक्तता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 20 जुलाई/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषों की पालना में संयुक्त निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में अस्थि रोग चिकित्सक की व्यवस्था की गई है जिससे हड्डी रोगियों को उपचार में सुविधा मिलेगी वहीं विकलांगों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा ने बताया कि अब श्री जवाहिर चिकित्सालय में डाॅ. सुरेन्द्र चैधरी (अस्थि रोग) प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे शनिवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने हड्डी रोगियों से आग्रह किया है कि वे दूसरे एवं चैथे शनिवार को चिकित्सालय में आकर अस्थि रोग चिकित्सक की सेवाएं प्राप्त करके अपने रोग का निदान करावे। उन्होंने बताया कि विकलांग भी इन निर्धारित तिथि को चिकित्सालय में पहुंचकर विकलांगता प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते है।
---
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड 23 जुलाई को जोगीदास धाम के भ्रमण पर
भूतपूर्व सैनिको की सुनेंगे समस्याएं, करेंगे निदान

जैसलमेर, 20 जुलाई/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड 23 जुलाई को ग्राम पंचायत जोगीदास का गांव के जोगीदास धाम में भ्रमण पर रहेंगे। कर्नल राठौड ने बताया कि 23 जुलाई को प्रातः 9 बजे जोगीदास धाम में भूतपूर्व सैनिको, सैनिक विधवाओं व आश्रितों के आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र बनाने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर रखा गया है। शिविर में पूर्व सैनिको, विधवाओं व आश्रितों से पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छायाप्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छायाप्रति, बैंक डायरी की छायाप्रति, वोटर आईडी की छायाप्रति साथ लाने के लिए कहा गया है। शिविर में ग्राम पंचायत जोगीदास के गांव के आस-पास के गांव तेजमालता, मोढा, निम्बली, सिंहडार, लखा, कोहरा, झिनझिनयाली, कुण्डा, रणधा आदि क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों, विधवाओं से आग्रह किया है कि वे इस षिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें। इस षिविर में पंचायत के ग्रामसेवक एवं सरपंच को भी उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
---
अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के लिए
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2015-16 से लाभान्वित किया जाएगा

जैसलमेर 20 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार गरीब और अल्प आय वर्ग के अल्पसंख्यक अध्यनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के माध्यम से लाभान्वित किया जाना है। सत्र 2015-16 में राज्य सरकार के निर्देषानुसार अधिक से अधिक विधार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाना है।
पोस्ट मेैट्रिक छात्रवृति के नये आवेदक के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2015 व रिनिवल की प्रारम्भ तिथि 01.06.2015 अन्तिम तिथि 10.10.2015 आॅनलाईन आवेदन सम्बन्धित विधालय व काॅलेज के सस्ंथा प्रधान द्वारा उपलब्ध आईडी से आॅनलाईन फार्म की स्कूटनी करनी है। फ्रेस आवेदन की स्कूटनी करने की अन्तिम तिथि 05 अक्टूम्बर 2015 एवं रिनिवल के लिये 31 अक्टूम्बर 2015 है।
हिम्मतसिंह कविया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओ द्वारा आॅनलाईन आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज निम्न है- दो पासपोर्ट साईज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, राषन कार्ड की छायाप्रति, पाईप पेपर पर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र नोटेरी द्वारा प्रमाणित, बैंक खाता संख्या, बैंक प्रबन्धक द्वारा प्रमाणित अथवा बैक पास बुक की सत्यापित फोटो काॅपी मय आईएफएससी कोड एवं ब्रांच कोड के साथ, अंक तालिका की राजप्रत्रित अधिकारी से प्रमाणित फोटो प्रति, मूल फीस रषीद, आधार कार्ड की फोटो प्रति आदि के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। आधार कार्ड अनिवार्य है।

शमशान के रास्ते पर अतिक्रमण से विवाद,तहसिलदार की सूझ बुझ से सुलझा विवाद



शमशान के रास्ते पर अतिक्रमण से विवाद,तहसिलदार की सूझ बुझ से सुलझा विवाद

हाथो हाथ तोडा अतिक्रमण

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा ।शहर के छत्रियो के मोर्चे से ओद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने

वाले मार्ग पर लुणी नदी में स्थ्ति शमशानो की ओर जाने वाले रास्ते पर हो

रहे पक्के अतिक्रमण से एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने आये लोग भड़क

गये। अंतिम संस्कार में आये लोग शमशान की ओर जाने वाले आम रास्ते पर हूये

अतिक्रमण से नाराज हो गये। आक्रोशित लोगो ने शव को रास्ते पर ही रख दिया

ओर हाथो हाथ अतिक्रमण को हटवाने की मांग की। जानकारी मिलने पर तहसिलदार

ओर बालोतरा थाना अधिकारी मोके पर पहुचे। तहसिलदार भागीरथ चोधरी ने लोगो

से समझाईस कर लोगो को मनाया ओर शव का अंतिम संस्कार करवाया। बाद में

प्रशासन ने जब लुणी नदी के रिकॉर्ड को चेक किया तो निर्माण कार्य को नदी

की जमीन में होना पाया गया। प्रशासन ने तुरंत अतिक्रमण को हटवाने का

निर्णय लिया ओर मोके पर जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दोरान

मोके पर जमा लोगो को हटाने में प्रशासन को दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

बालोतरा में संभवत लंबे समय के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी

प्रशासनिक अधिकारी ने लुणी नदी में हुये अतिक्रमण को हाथो हाथ हटाने की

कार्रवाई की है। अतिक्रमण को हटाने के बाद मामला शांत हो गया।

गुरुवार, 16 जुलाई 2015

अजमेर 500 के नोट से हुआ धमाका...पटवारी था बेखौफ



अजमेर मांगलियावास। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने सराधना गांव के पटवारी विकास वैष्णव को पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की रकम जमाबंदी की नकल की एवज में ली गई। पकड़ा गए पटवारी की यह पहली पोस्टिंग थी और वह परिवीक्षा काल पर था।

एसीबी टीम के प्रभारी सीआई ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि सराधना निवासी इंद्रराज जाट ने शिकायत दी कि पटवारी विकास वैष्णव ने जमाबंदी की नकल देने के बदले उससे 500 रुपए मांगे। टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद इंद्रराज को रकम देने पटवारी विकास के सराधना स्थित निवास पर भेजा। इंद्रराज ने जैसे ही विकास को पाउडर लगे पांच सौ रुपए थमाए, एसीबी टीम ने उसे घेर लिया।

घबराए पटवारी विकास ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एसीबी टीम ने उसे दबोच जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बेखौफ मांगता रिश्वत

आरोपित विकास वैष्णव का चयन सात माह पूर्व ही पटवारी पद के लिए हुआ था। उसकी सराधना में पहली ही पोस्टिंग थी। लेकिन प्रोबेशनल काल में भी रिश्वत लेने से नहीं चूका। एसीबी टीम को ग्रामीणों ने बताया कि विकास हर काम के लिए बेखौफ होकर रिश्वत मांगता था।