सोमवार, 20 जुलाई 2015

पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर केजरीवाल के खिलाफ FIR

पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर केजरीवाल के खिलाफ FIR


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने पर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के दो कॉन्सटेबलों ने एफआईआर दर्ज कराई है। केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के गोविंदपुरी और लाजपत नगर थाने में एफआई हुई है।



'ठुल्ला' कहने से मानसिक आघात पहुंचा
कॉन्सटेबलों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है, 'केजरीवाल के 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल करने से पुलिस वालों को मानसिक आघात पहुंचा है।'










क्या है मामला?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान दिल्ली पुलिस को 'ठुल्ला' कहा था। केजरीवाल ने कहा था, ' दिल्ली पुलिस का अगर कोई भी 'ठुल्ला' रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे मांगेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।










दिल्ली पुलिस के डीसीपी का केजरीवाल पर तंज
डीसीपी नार्थ दिल्ली मधुर वर्मा ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि 'Thu**a' कहे जाने वालों में से एक ने 4 साल की खुशबू को कमला नगर से बचाया और उसकी मां से मिलवा दिया।










दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केजरीवाल की मुलाकात
दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार के बीच जारी जंग अब सतह पर पहुंच गई है। दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पर चर्चा करने के लिए सोमवार को केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने रविवार को बताया था कि उन्हें सीएम ऑफिस की ओर से एक लेटर भेजकर मिलने का आग्रह किया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें