अजमेर मांगलियावास। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने सराधना गांव के पटवारी विकास वैष्णव को पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की रकम जमाबंदी की नकल की एवज में ली गई। पकड़ा गए पटवारी की यह पहली पोस्टिंग थी और वह परिवीक्षा काल पर था।
एसीबी टीम के प्रभारी सीआई ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि सराधना निवासी इंद्रराज जाट ने शिकायत दी कि पटवारी विकास वैष्णव ने जमाबंदी की नकल देने के बदले उससे 500 रुपए मांगे। टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद इंद्रराज को रकम देने पटवारी विकास के सराधना स्थित निवास पर भेजा। इंद्रराज ने जैसे ही विकास को पाउडर लगे पांच सौ रुपए थमाए, एसीबी टीम ने उसे घेर लिया।
घबराए पटवारी विकास ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एसीबी टीम ने उसे दबोच जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बेखौफ मांगता रिश्वत
आरोपित विकास वैष्णव का चयन सात माह पूर्व ही पटवारी पद के लिए हुआ था। उसकी सराधना में पहली ही पोस्टिंग थी। लेकिन प्रोबेशनल काल में भी रिश्वत लेने से नहीं चूका। एसीबी टीम को ग्रामीणों ने बताया कि विकास हर काम के लिए बेखौफ होकर रिश्वत मांगता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें