सोमवार, 20 जुलाई 2015

शमशान के रास्ते पर अतिक्रमण से विवाद,तहसिलदार की सूझ बुझ से सुलझा विवाद



शमशान के रास्ते पर अतिक्रमण से विवाद,तहसिलदार की सूझ बुझ से सुलझा विवाद

हाथो हाथ तोडा अतिक्रमण

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा ।शहर के छत्रियो के मोर्चे से ओद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने

वाले मार्ग पर लुणी नदी में स्थ्ति शमशानो की ओर जाने वाले रास्ते पर हो

रहे पक्के अतिक्रमण से एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने आये लोग भड़क

गये। अंतिम संस्कार में आये लोग शमशान की ओर जाने वाले आम रास्ते पर हूये

अतिक्रमण से नाराज हो गये। आक्रोशित लोगो ने शव को रास्ते पर ही रख दिया

ओर हाथो हाथ अतिक्रमण को हटवाने की मांग की। जानकारी मिलने पर तहसिलदार

ओर बालोतरा थाना अधिकारी मोके पर पहुचे। तहसिलदार भागीरथ चोधरी ने लोगो

से समझाईस कर लोगो को मनाया ओर शव का अंतिम संस्कार करवाया। बाद में

प्रशासन ने जब लुणी नदी के रिकॉर्ड को चेक किया तो निर्माण कार्य को नदी

की जमीन में होना पाया गया। प्रशासन ने तुरंत अतिक्रमण को हटवाने का

निर्णय लिया ओर मोके पर जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दोरान

मोके पर जमा लोगो को हटाने में प्रशासन को दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

बालोतरा में संभवत लंबे समय के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी

प्रशासनिक अधिकारी ने लुणी नदी में हुये अतिक्रमण को हाथो हाथ हटाने की

कार्रवाई की है। अतिक्रमण को हटाने के बाद मामला शांत हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें