जैसलमेर समाचार डायरी। क़चहरि परिसर से आज के ताज़ा समाचार
स्वर्णनगरी में फव्वारों को करें चालू, वाटिकाएं विकसित कराएं
जैसलमेर, 20 जुलाई/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपों को भी शीघ्र ही विधुतीकरण करवाने की कार्यवाहीं करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं समसामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहर में होटलों का सर्वे करावें एवं जो अवैध रूप से संचालित हो रही है उनको नोटिस जारी करें। इस संबंध में आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि 293 होटलों को नोटिस जारी करके उन्हें सूचित किया गया है कि वे अपनी होटल से संबंधित स्वामित्व के कागजात के साथ ही लैण्ड उपयोग परिवर्तन इत्यादि के संबंध में भी संपूर्ण कागजात पेष करें। उन्होंने बताया कि दुर्ग के 100 मीटर के दायरे में बने भवनों का भी सर्वे करवा दिया गया है जिसमे 826 मकानो की सूची बना दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यटन सीजन को देखते हुए आयुक्त को निर्देष दिए कि वे स्वर्णनगरी के मुख्य चैराहों पर लगे जो फव्वारें बंद पडे है उनकी मरम्मत करवाकर शीघ्र ही पुनः चालू करें वहीं वाटिकाओं को भी गोद लेकर उनको भी विकसित करावें। इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि फव्वारा मरम्मत के कार्य का ठेका दे दिया गया है एवं शीघ्र ही इन फव्वारों को सही करवाके चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वाटिकाओं को विकसित कराने के लिए संबंधित होटलियर्स के साथ आगामी सप्ताह में बैठक आयोजित करके आवष्यक कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शहर में सफाई व्यवस्था में भी सुधार लाने के निर्देष दिए। इस संबंध में बताया कि सफाई कार्य को दस जोन में विभक्त करके सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई जा रही है वहीं नर्सरी को पांच हजार पौधे देने के लिए आदेष जारी कर दिए गए है एवं बरसात आते ही शहर में इन पौधों का पौधारोपण करवा दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि पोकरण क्षेत्र में जिन गांवों में अभी तक डीडीटी का छिडकाव नहीं करवाया है तो वहां भी करवा लें एवं जिन गांवों में छिडकाव कराया है उसकी सूची उपलब्ध करवा दें ताकि उसका भी सत्यापन करवाया जा सकें। उन्होंने जैसलमेर एवं पोकरण शहरी क्षेत्र में भी नगरीय निकाय के सहयोग से कीटनाषक स्प्रे करवाने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे नहरी क्षेत्र में मोबाईल पषु चिकित्सा टीम भेजकर पषुओं का उपचार करावें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे मुख्य सडक पर डामरीकरण का कार्य शीघ्र करावें। उन्होंने बैठक में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति व्यवस्था की संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे, कुमुद माथुर, विधुत एन.के. जोषी, आरयूआईडीपी महेन्द्रसिंह पंवार, भूजल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. मीना के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
---
श्री जवाहिर चिकित्सालय में माह के दूसरे एवं
चैथे शनिवार को अस्थि रोग चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध रहेगी,
विकलांगों को मिलेगा निःषक्तता प्रमाण पत्र
जैसलमेर, 20 जुलाई/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषों की पालना में संयुक्त निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में अस्थि रोग चिकित्सक की व्यवस्था की गई है जिससे हड्डी रोगियों को उपचार में सुविधा मिलेगी वहीं विकलांगों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. वर्मा ने बताया कि अब श्री जवाहिर चिकित्सालय में डाॅ. सुरेन्द्र चैधरी (अस्थि रोग) प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे शनिवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने हड्डी रोगियों से आग्रह किया है कि वे दूसरे एवं चैथे शनिवार को चिकित्सालय में आकर अस्थि रोग चिकित्सक की सेवाएं प्राप्त करके अपने रोग का निदान करावे। उन्होंने बताया कि विकलांग भी इन निर्धारित तिथि को चिकित्सालय में पहुंचकर विकलांगता प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते है।
---
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड 23 जुलाई को जोगीदास धाम के भ्रमण पर
भूतपूर्व सैनिको की सुनेंगे समस्याएं, करेंगे निदान
जैसलमेर, 20 जुलाई/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड 23 जुलाई को ग्राम पंचायत जोगीदास का गांव के जोगीदास धाम में भ्रमण पर रहेंगे। कर्नल राठौड ने बताया कि 23 जुलाई को प्रातः 9 बजे जोगीदास धाम में भूतपूर्व सैनिको, सैनिक विधवाओं व आश्रितों के आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र बनाने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर रखा गया है। शिविर में पूर्व सैनिको, विधवाओं व आश्रितों से पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छायाप्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छायाप्रति, बैंक डायरी की छायाप्रति, वोटर आईडी की छायाप्रति साथ लाने के लिए कहा गया है। शिविर में ग्राम पंचायत जोगीदास के गांव के आस-पास के गांव तेजमालता, मोढा, निम्बली, सिंहडार, लखा, कोहरा, झिनझिनयाली, कुण्डा, रणधा आदि क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों, विधवाओं से आग्रह किया है कि वे इस षिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें। इस षिविर में पंचायत के ग्रामसेवक एवं सरपंच को भी उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
---
अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के लिए
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2015-16 से लाभान्वित किया जाएगा
जैसलमेर 20 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार गरीब और अल्प आय वर्ग के अल्पसंख्यक अध्यनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के माध्यम से लाभान्वित किया जाना है। सत्र 2015-16 में राज्य सरकार के निर्देषानुसार अधिक से अधिक विधार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाना है।
पोस्ट मेैट्रिक छात्रवृति के नये आवेदक के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2015 व रिनिवल की प्रारम्भ तिथि 01.06.2015 अन्तिम तिथि 10.10.2015 आॅनलाईन आवेदन सम्बन्धित विधालय व काॅलेज के सस्ंथा प्रधान द्वारा उपलब्ध आईडी से आॅनलाईन फार्म की स्कूटनी करनी है। फ्रेस आवेदन की स्कूटनी करने की अन्तिम तिथि 05 अक्टूम्बर 2015 एवं रिनिवल के लिये 31 अक्टूम्बर 2015 है।
हिम्मतसिंह कविया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओ द्वारा आॅनलाईन आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज निम्न है- दो पासपोर्ट साईज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, राषन कार्ड की छायाप्रति, पाईप पेपर पर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र नोटेरी द्वारा प्रमाणित, बैंक खाता संख्या, बैंक प्रबन्धक द्वारा प्रमाणित अथवा बैक पास बुक की सत्यापित फोटो काॅपी मय आईएफएससी कोड एवं ब्रांच कोड के साथ, अंक तालिका की राजप्रत्रित अधिकारी से प्रमाणित फोटो प्रति, मूल फीस रषीद, आधार कार्ड की फोटो प्रति आदि के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। आधार कार्ड अनिवार्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें