लुटेरा गैंग पकड़ा, गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा और फाजिल्का में की थी वारदातें
अबोहर/श्रीगंगानगर पंजाब पुलिस ने श्रीगंगानगर पुलिस के सहयोग से एक एेसे गिरोह के सात सदस्यों को हथियारों व नकदी सहित गिरफ्तार किया है जो पेट्रोल पंप लूट सहित अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए सातों आरोपियों में से एक युवक कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का भाई है। वह आपराधिक गतिविधियों में नामजद होने के बाद पंजाब में जेल काट रहा है। लारेंस छह माह पूर्व मौका पाकर पंजाब पुलिस के चंगुल से भाग भी निकला था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वापस जेल पहुंचा दिया। मंगलवार को अबोहर में जिला पुलिस कप्तान स्वप्न शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हरजीत सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़े गए सातों अपराधी 25 वर्ष से कम आयु के हैं। पिछले कुछ समय से इन्होंने पूरा गैंग बनाकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा तथा फाजिल्का जिले में लूट की वारदातें की थी। 27 जून की शाम साढ़े सात बजे सीतो रोड़ स्थित गांव रायपुरा के पास एक पेट्रोल पंप पर इनके साथियों ने 2 लाख 54 हजार रुपए लूटे थे। तब पुलिस ने सीतो के पास लगाए नाके के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की गिरफ्तारी व पुलिस की सख्ती से चल रही पूछताछ की भनक गिरोह के अन्य सदस्यों को लगने के बाद अन्य सदस्य सूरतगढ़ के पास एक ढाणी में छुप गए थे। इनको छुपाने के लिए गांव रायांवाली के सरपंच रविन्द्र भादू ने सहयोग करते हुए अपने ड्राइवर इंद्रजीत को भेजा था। पुलिस ने उसे साजिशकर्ता के तौर पर सह आरोपी बनाया है। अधिकारियों के अनुसार इस गिरोह के दो सदस्य श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं जो अभी पंजाब पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।यह हुए गिरफ्तारपुलिस ने इस मामले में दुतारांवाली निवासी व लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पुत्र लविन्द्र बिश्नोई, सचिन थापन पुत्र शिव दत्त, रायांवाली निवासी आरजू थालोड़ पुत्र दलीप कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ गोगी पुत्र हंस राज, शेरेवाला निवासी अंकित भादू पुत्र शिव प्रकाश, भागू निवासी अंकित जाखड़ पुत्र संदीप तथा रायपुरा निवासी विक्रम पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।कहां की वारदातपकड़े गए अपराधियों ने 29 अप्रैल को बल्लुआना के पास गांव गोबिन्दगढ़ स्थित सतगुरु फिलिंग स्टेशन पर पिस्तौल के बल पर 18 हजार नकद तथा एक 12 बोर की बंदूक, 8 मई को अबोहर की मंडी संख्या एक स्थित आढ़त फर्म किशोर चंद कालू राम की दुकान में घुसकर दिन दिहाड़े पिस्तौल चला 70 हजार रुपए तथा पिछले महीने गांव रायपुरा के पास खुराना फिलिंग स्टेशन पर पिस्तौल के बल पर 2 लाख 54 हजार रुपए लूटे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख 54 हजार नकद, 12 बोर की छह देसी पिस्तौल, 315 बोर के दो पिस्टल, 32 बोर के दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 बोर की एक गन तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।श्रीगंगानगर पुलिस की तारीफजिला पुलिस कप्तान स्वप्न शर्मा ने श्रीगंगानगर जिले की पुलिस की विशेष तौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी में श्रीगंगानगर जिले के एसपी ने पंजाब पुलिस का सहयोग किया।