गुरुवार, 16 जुलाई 2015

बाड़मेर पोषाहार रिपोर्ट के बदले बीईईओ ने ली रिश्वत, एसीबी में मामला दर्ज



पोषाहार रिपोर्ट के बदले बीईईओ ने ली रिश्वत, एसीबी में मामला दर्ज


  बाड़मेर स्कूलोंमें बच्चों को वितरण किए जाने वाले पोषाहार की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के बदले मदरसा पैराटीचर से रिश्वत लेने की शिकायत पर बीईईओ के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है। गडरारोड तहसील के भिंडे का पार निवासी मदरसा पैराटीचर्स ने बीईईओ करणीदान के खिलाफ तीन माह पहले रिश्वत लेने की शिकायत बुधवार को दर्ज करवाई।

एसीबी के एएसपी मंगलाराम कलवी ने बताया कि भिंडे का पार निवासी मदरसा पैराटीचर्स बाबल खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 9 अप्रैल को बीईईओ करणीदान चारण ने मदरसे के पोषाहार के कागजात जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के नाम पर 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर रिपोर्ट पेश नहीं करने की धमकी दी। इस पर एसीबी में शिकायत की गई। एसीबी ने गुप्त सत्यापन करवाया तो 500 रुपए रिश्वत लेने की बात सामने आई। वहीं 1500 रुपए रिश्वत बाद में देने पर राजी हो गया। दुबारा रिश्वत की राशि देने के लिए बाबल खां बाड़मेर पहुंचा तो बीईईओ भनक लगने पर भाग गया। इसके बाद एसीबी ने बाड़मेर ने रिपोर्ट जयपुर भेजी। एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें