जोधपुर लाखों की चोरी का पर्दाफाश
बासनी थाना पुलिस ने डीडीपी नगर स्थित सूने मकान से दिनदहाड़े हजारों रुपए तथा लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुराने के मामले का बुधवार को पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार तथा बाल अपचारी साथी को संरक्षण में लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सीमा हिंगोनिया के अनुसार डीडीपी नगर निवासी पुनीत कुमार सोनी के मकान के गेट का ताला तोड़कर चोर मंगलवार दोपहर अंदर घुसे और फिर अलमारी का दरवाजा तोड़कर 10 हजार दो सौ रुपए और करीब तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।
इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई। क्षेत्र में ही रहने वाले अनिल प्रजापत की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। वारदात से पहले वह पुनीत के मकान के आस-पास घूमते देखा गया था।
इस पर थानाधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीडीपी नगर निवासी अनिल (25) पुत्र स्व. ओमप्रकाश प्रजापत को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद अनिल को गिरफ्तार व बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों से 10 हजार दो सौ रुपए तथा जेवरात बरामद किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें