जयपुर बेरोजगारों को जलदाय विभाग लौटाएगा 4 करोड़ रुपए
जलदाय विभाग तकनीकी भर्ती के 1.82 लाख आवेदकों को उनका परीक्षा शुल्क लौटाएगा। मार्च में निरस्त इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों के विभाग में करीब 4 करोड़ रुपए जमा हैं। अभ्यर्थियों को पैसा लौटाने के लिए विभाग बैंक में नया खाता खोलेगा।
अभ्यर्थियों को क्षेत्रवार वाउचर के जरिए शुल्क लौटाएंगे। विभाग के मुख्य अभियंता (प्रशासन) अखिल कुमार जैन ने कहा, बैंक में खाता खोलने की वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ये था प्रस्तावित...
अप्रेल 2013 में भर्ती की अनुमति
26 जून को भर्ती निकाली
10 जुलाई आवेदन अंतिम तिथि
22 से 26 जुलाई साक्षात्कार
31 जुलाई को मेरिट घोषित
5 अगस्त तक नियुक्ति पत्र
2 सितंबर,13 तक नियुक्ति
1292 थे पद
विभाग ने 1292 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की। पदों के मुकाबले 140 गुना आवेदन आने से चयन प्रक्रिया गड़बड़ा गई। 1.82 लाख अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व मेरिट बनाने में मुश्किल के चलते विभाग ने भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी। सामान्य व ओबीसी वर्ग से 300-300 रुपए तो एससी-एसटी वर्ग से 70-70 रुपए शुल्क लिया गया था। जयपुर सिटी सर्किल में 372 पदों पर भर्ती की जानी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें