शनिवार, 11 जुलाई 2015

बेंगलूरु सफल रहा इसरो का सबसे वजनी विदेशी मिशन



बेंगलूरु  सफल रहा इसरो का सबसे वजनी विदेशी मिशन


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार रात पांच ब्रिटिश उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया। इनमें से तीन अर्थ ऑब्जर्वेशन और दो तकनीकी उपग्रह था। इसरो का यह अब तक सबसे वजनी प्रक्षेपण था।

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से इसरो के विश्वसनीय रॉकेट ध्रुवीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी-28) ने रात 9.58 बजे उड़ान भरी और बादलों को चीरते हुए अंतरिक्ष में समा गया। प्रक्षेपण सटीक रहा और नियत मार्ग पर चलते हुए पीएसएलवी ने अनुमानित समय में एक-एक कर पांचों उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

सबसे पहले प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद डीएमसी-3 (1) उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हुआ और उसके बाद एक-एक कर सभी उपग्रह अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। पूरी प्रक्रिया लगभग 20 मिनट में पूरी हो गई। प्रक्षेपण के वक्त ऊपरी वायुमंडल में हवा की रतार 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी,जो कि प्रक्षेपण के लिए आदर्श माना जाता है।

अब तक 45 विदेशी उपग्रह

इन पांच ब्रिटिश उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ ही इसरो द्वारा विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण का आंकड़ा 40 से बढ़कर 45 हो गया। पीएसएलवी की यह 30 वीं उड़ान थी। इसरो की यह पूर्णत: वाणिज्यिक उड़ान थी, इसमें कोई भारतीय उपग्रह नहीं था। इसरो के लिए यह इस साल का दूसरा प्रक्षेपण था जबकि पहला वाणिज्यिक मिशन था। इससे पहले मार्च में इसरो ने स्वदेशी नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1 डी का प्रक्षेपण किया था।
 sriharikota satish dhawan space


सबसे वजनी वाणिज्यिक मिशन

शुक्रवार को प्रक्षेपित किए गए पांचों उपग्रहों का वजन 1440 किलोग्राम था, इस लिहाज से यह सबसे वजनी मिशन था। ब्रिटेन की सबसे बड़ी लघु उपग्रह कंपनी सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एसएसटीएल) के तीन ऑप्टिल अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रहों डीएमसी 3-1, डीएमसी 3-2 और डीएमसी 3-3 में से प्रत्येक उपग्रह का वजन 447 किलोग्राम था। जबकि ब्रिटेन के एसएसटीएल द्वारा ही निर्मित अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह सीबीएनटी-1 सीबीएनटी-1 और नैनो उपग्रह डी-ऑर्बिटसेल का वजन क्रमश: 91 व 7 किलोग्राम था।

इसरो ने इससे पहले पिछले साल 30 जून को 714 किलो वजनी फ्रांसीसी उपग्रह स्पॉट-7 का प्रक्षेपण किया था। यह इसरो द्वारा प्रक्षेपित अब तक सबसे वजनी एकल विदेशी उपग्रह है। प्रक्षेपण के मौके पर इसरो अध्यक्ष ए एस किरण कुमार, पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन भी उपस्थित थे।

अब जीसैट-6 के प्रक्षेपण की तैयारी

इस मिशन के बाद इसरो उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की तैयारी में जुट गया है। इसका प्रक्षेपण अगले महीने के पहले पखवाड़े में होने की संभावना है। पीएसएलवी सी-28 के सफल प्रक्षेपण के बाद पत्रकारों से बातचीत में इसरो अध्यक्ष ने कहा कि हमारा अगला मिशन जीसैट-6 होगा। उन्होंने कहा कि औसतन हर महीने हम एक प्रक्षेपण करने की तैयारी में हैं।

इसरो के पदस्थ सूत्रों के अनुसार बेंगलूरु से रवाना किए जाने के बाद उपग्रह जीसैट-6 श्रीहरिकोटा पहुंच चुका है जहां प्रक्षेपण की तैयारियां चल रही है। इस उपग्रह का प्रक्षेपण इसरो भू-स्थैतिक प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) से करेगा।

इसके लिए तीन चरणों वाले जीएसएलवी के पहले चरण (इंजन) का संयोजन भी किया जा चुका है। जीसैट-6 लगभग 2000 किलोग्राम वजनी उन्नत संचार उपग्रह है जिसमें पांच विशेष प्रकार के ट्रांसपोंडर हैं जो मल्टीमीडिया सर्विसेज के लिए हैं।

देवास मल्टी मीडिया से इस उन्नत उपग्रह के प्रक्षेपण के करार को लेकर एंट्रिक्स कॉरपोरेशन काफी विवादों में रहा। गौरतलब है कि सरकार ने देवास मल्टीमीडिया के साथ इस उपग्रह प्रक्षेपण के करार को रद्द कर इसे सैन्य सेवाओं के लिए आरक्षित कर दिया था। इसरो अधिकारियों के अनुसार जीसैट-6 के बाद इसरो पुन: उपयोगी प्रक्षेपण यान (आरएलवी टी-डी) का प्रायोगिक प्रक्षेपण करेगा।

गुरुवार, 9 जुलाई 2015

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी आज के ताज़ा सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारित करें - जिला कलक्टर

अधिकारी प्रतिदिन संपर्क पोर्टल खोलकर उसमें दर्ज प्रकरणों का गंभीरता से करें निस्तारण

जैसलमेर, 09 जुलाई/ आमजन की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान एवं निराकरण की व्यवस्था सुनिष्चित करने तथा नागरिकों को सुषासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए काफी लाभदायी सिद्व हो रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया प्रकरणों को 17 जुलाई तक निस्तारण करने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल खोलकर उसे देखें एवं उसमें उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रकरण हो उनको निस्तारित करने की कार्यवाहंी करें। उन्होंने पोर्टल में बकाया प्रकरणों को शून्य स्थिति में लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित विषेष जनसुनवाई कार्यक्रम एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की गतिविधियों एवं उसमें अब तक हुई प्रगति के लिए आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से जिन विभागों के ज्यादा प्रकरण बकाया है उनको कडे निर्देश दिए कि वे इसमें विशेष रूचि दिखाकर प्रकरणों को निस्तारित करने की कार्यवाहीं कर दें अन्यथा उन्हें भी परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल में विभागवार दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा भी की एवं निर्देश दिए कि वे पूरे तथ्य के साथ समस्या का समाधान करके उसको संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समाधान की गई समस्याओं का परिवादी से भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरते।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि उनके कार्यालय में जो भी परिवादी आता है एवं किसी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष करता है तो उसको प्राप्त करके राजस्थान संपर्क पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी अधिकारी गलत जवाब प्रस्तुत नही करें क्योकि इसमें एडोप्टर द्वारा सत्यापन के दौरान सूचना गलत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाहीं भी अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी सही जवाब पेष कर परिवादी को राहत पहुंचाने की कार्यवाहीं करें।

जिला कलक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं उनके द्वारा जो भी घोषणा की गई है उसमे शीघ्र ही कार्यवाहीं करावें एवं घोषणा के संबंध में बजट की आवश्यकता हो तो उसके संबंध में भी पूरा प्रस्ताव करके पेश करें ताकि बजट आबंटन की कार्यवाहीं भी की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से आए प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए एवं समय सीमा में प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

एडोप्टर करें सत्यापन का कार्य

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लिए नियुक्त एडोप्टर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में ग्राम सभाओं का आयोजन करवाके शिकायतकर्ता के प्रकरण में जो राहत मिली है उसका सत्यापन भी 17 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करवाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दौरे, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम के कार्यक्रम को भी 10 जुलाई तक राजस्थान संपर्क पोर्टल में अपलोड करेंगे। उन्होंने इस कार्य में भी लापरवाहीं नहीं बरतने के निर्देश दिए।

इन्होंने पेश किए प्रार्थना पत्र

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष कस्तूराराम गोमाराम बेलदार की ढाणी काणोद ने ढाणी में टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे टैंकर से पीने का पानी उपलब्ध करावें।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि नई ग्राम पंचायतों में राजकीय संस्थानो के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाहीं करावें।

---000---

जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाॅल प्रतियोगिता 12 व 13 जुलाई को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिला हैण्डबाॅल संघ जैसलमेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम खेल परिसर में 12 व 13 जुलाई को किया जायेगा। सभी विधालय, महाविधालय, क्लब एवं संस्थाए अपनी टीमो की प्रविष्टि 11 जुलाई को सांय 5 बजे तक इन्दिरा स्टेडियम में हैण्डबाॅल खेल मैदान पर प्रातः 07ः00 से 08ः30 एवं सांय 04ः00 से 07ः00 बजे तक आयोजन सचिव कोजाराम चैहान को करवा सकते है।

प्रतियोगिता का फिक्सर 11 जुलाई को सांय 7 बजे इन्दिरा स्टेडियम में निकाला जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले बालक-बालिका की जन्म तिथि 24 जुलाई 1996 के बाद की होनी चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान ही खेल प्रदर्षन के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो 17 से 20 जुलाई तक बूंदी में आयोजित राज्य स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले खिलाड़ी अपना परिचय पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण-पत्र आवष्य साथ लेकर आवें।

---000---

सांवता के देदाराम को 47 वर्ष बाद मिला पैतृक भूमि का अधिकार
जैसलमेर, 09 जुलाई/ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान सांवता गांव के निवासी देदाराम के लिए तो वरदान साबित हुआ। देदाराम को 47 वर्ष बाद अपने पैतृक भूमि का हक मिला है। ग्राम पंचायत रासला में बुधवार, 8 जुलाई को आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत अभियान में सांवता के देदाराम पुत्र स्वर्गीय बालाराम मेघवाल ने उपखंड अधिकारी जयसिंह के समक्ष अपने पैतृक भूमि में खातेदारी अधिकार देने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सांवता के बालाराम जिसका देहांत वर्ष 1972 में हो गया था एवं उसकी फौत के बाद उसके बडे पुत्र मनसुख, नरसिंगा व दुर्गा के नाम भूमि का नामांतकरण खोला गया। उस समय देदाराम नाबालिग था एवं उसका नाम नामांतकरण खोलते समय राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ। देदाराम जब बालिग हुआ तो उसे मालूम हुआ कि उसकी पैतृक भूमि में उसका नाम दर्ज नही है। देदाराम ने इस संबंध में तहसीलदार के समक्ष उसका राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र पेश किए लेकिन भाईयों की सहमति नही बनने के कारण उसका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही हुआ।

देदाराम ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिलने पर उसने वर्ष 2013 में न्यायालय सहायक कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी फतेहगढ में नाम जोडाने के लिए वाद पेश किया लेकिन वहां पर भी तारीखों पर तारीखें पडती रही एवं देदाराम को न्याय नहीं मिला।

उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इस प्रकरण को राजस्व लोक अदालत में रखा गया। इस संबंध में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, पटवारी रासला, भू अभिलेख निरीक्षक रासला से रिपोर्ट ली गई एवं शिविर में मजमे-ए-आम में लोगों से देदाराम के बारे में पूरी जानकारी ली तो लोगो ने बताया कि स्वर्गीय बालाराम का सबसे छोटा बेटा देदाराम है। शिविर में उनके भाईयों से समझाईश की गई तो उन्होंने भी देदाराम के नाम उसकी पैतृक भूमि में हक देने की बात कही। शिविर प्रभारी जयसिंह ने मौके पर ही देदाराम के नाम खातेदारी में जोडने के निर्देश दिए। इस प्रकार देदाराम का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया एवं उसको 47 वर्ष बाद उसकी पैतृक भूमि में हक प्रदान किया गया।

देदाराम को जब इस राजस्व लोक अदालत में अपनी पैतृक भूमि का हक मिला तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे एवं उन्होंने इस न्याय के लिए राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी के प्रति अंर्तमन से हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इस प्रकार की लोक अदालतो से मेरे जैसे गरीब लोगों को असली हक प्राप्त होता है।

---000---

सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार को

जैसलमेर, 09 जुलाई/ राजस्थान संपर्क पोर्टल के एडोप्टर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पोर्टल में दर्ज शिकायतकर्ता का सत्यापन करने के लिए ग्राम पंचायत सोनू व नेतसी में ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार, 10 जुलाई को रखा गया है। इसी प्रकार रामगढ में 14 जुलाई को व राघवा व रायमला में 15 जुलाई को ग्राम सभा रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में जिन व्यक्तियों ने संपर्क पोर्टल में शिकायत दर्ज की है एवं उनमे जो कार्यवाहीं हुई है उसका सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने इन क्षेत्र के सभी शिकायतकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इन ग्राम सभाओं में आवश्यक रूप से उपस्थित होवे ताकि उनका सत्यापन किया जा सके।

---000---

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

जैसलमेर, 09 जुलाई/ विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे के अंतर्गत ‘‘ खुशहाल परिवार का मंत्र, दो बच्चों में तीन साल का अंतर ’’ की अवधारणा पर व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं प्रभारी जागरूकता के लिए शनिवार, 11 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय में एक दिवसीय प्रदर्शनी व मेले का आयोजन रखा गया है।

---000---

जिले में रिक्त वार्ड पंचो के उपचुनाव में सभी वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिले में पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांकलसर, बरमसर, नेहडाई, सुल्ताना, डाबला, भू, काणोद, माडवा, सनावडा, मानासर, म्याजलार, खुईयाला, डेढा, सियाम्बर, छतांगढ, सतो, रामगढ, राघवा, मंडाई में 8 जुलाई को वार्ड पंचो के रिक्त पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हो गए है।

सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि सभी वार्ड पंचो के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान दलो का प्रशिक्षण जो 11 जुलाई को रखा गया था उसे निरस्त कर दिया गया है।

दलित अत्याचार निवारण समिति का अनिश्चितकालीन धरना 13 से

दलित अत्याचार निवारण समिति का अनिश्चितकालीन धरना 13 से
बाड़मेर, 09 मई। दलित अत्याचार निवारण समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर दलितों पर उत्पीड़न के आपराधिक प्रकरणों में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किए जाने पर रोष जताते हुए 13 जुलाई से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल की अगुवाई मंे दलित समाज के लोगांे ने गुरूवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर जिले मंे दलित समुदाय के परिवारों पर आये दिन होने वाले जुल्मों की घोर अनदेखी की जाकर पीड़ितों के साथ नाइंसाफी की जा रही हैं। पुलिस के इस रवैये से दलित समुदाय मे जबरदस्त आक्रोष एवं विरोध हैं। ज्ञापन के मुताबिक भेडाणा की दलित सरपंच हस्तुदेवी मेघवाल, इटादा निवासी नबूदेवी पत्नी भंवराराम मेघवाल, बाड़मेर आगोर निवासी बबरी देवी पत्नी बाबूलाल मेघवाल, श्रवणराम पुत्र गाजीराम जाति मेघवाल निवासी गुमाने का तला, अरूण पुत्र मनोज कुमार वाल्मिकी के अपहरण के मामले मंे पुलिस की ओर से आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। इनमंे से कुछ मामलांे मंे पीड़ित पक्ष के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है। वहीं कुछ मामलांे मंे धारा 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज होने के बाद भी आरोेपियों की गिरफतारी नहीं हो पाई है। ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर जिले के अनुसूचित जाति एवं जन जाति के निवार्चित महिला जन प्रतिनिधियांे, अन्य महिलाआंे और गरीब लोगांे पर आए दिन अत्याचारांे की घटनाआंे मंे लगातार वृद्वि हो रही है। पुलिस प्रशासन मंे दर्ज प्रकरणांे मंे कोई त्वरित एवं न्यायिक कार्यवाही नहीं होने से इस वर्ग मंे भारी असंतोष एवं भय व्याप्त है। ज्ञापन मंे आरोप लगाया कि उत्पीड़न की घटनाओं की पुलिस लगातार अनदेखी कर पहुंच वाले लोगों को सरंक्षण दे रही हैं। अतः पुलिस के इस रवैये से नाराज होकर दलित समुदाय के लोग सोमवार से बेमियादी धरना देंगे। ज्ञापन मंे इन प्रकरणों के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय एवं सहायता दिलाने एवं लापरवाह बरतने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई है।

जयपुर प्रदेश के दो सांसदों को मिलेगा बेस्ट परफोमेंस के लिये अवाॅर्ड



जयपुर प्रदेश के दो सांसदों को मिलेगा बेस्ट परफोमेंस के लिये अवाॅर्ड


बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को 11 जुलाई को चैन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘सांसद महारत्न’’ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। यह अवाॅर्ड उन्हें 15वीं लोकसभा में उल्लेखनीय आैर श्रेष्ठ कार्य तथा लोकसभा में दिये गये उनके बेहतर योगदान के लिए दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 15वीं लोकसभा में सांसद मेघवाल को लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद का तीन बार सांसद रत्न अवाॅर्ड मिल चुका है। उनके अलावा चेन्नर्इ में शिवसेना के आनंदराव अडसुल आैर भाजपा के हंसराज अहीर को भी सांसद महारत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।

पीपी चौधरी को मिलेगा सांसद रत्न पुरस्कार



प्राईम पाॅईन्ट फाऊण्डेशन की ओर से आई.आई.टी. सभागार चेन्नर्इ में आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस ए.आर. लक्ष्मणन ये सम्मान प्रदान करेगें। इस कार्यक्रम में 16वीं लोकसभा में बेस्ट परफाॅर्मर सांसदों को भी पुरस्कृत किया जायेगा अौर सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। सांसद रत्न पुरस्कार पाने वालों में झारखंड सांसद निशिकांत दुबे, महाराष्ट्र सांसद श्रीरंग अप्पा बर्ने आैर राजस्थान के पी.पी. चौधरी शामिल हैं।

जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर



जोधपुर साले से जमीन का विवाद, आत्महत्या के लिए फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग चढ़ा पानी टंकी पर


शहर में गुरुवार को जमीन के विवाद के चलते एक फिल्मी ड्रामा देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग फिल्मी स्टाइल में आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लगभग डेढ़ घंटे चले इस ड्रामे के बीच बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस की समझाइश के बाद भी जब वह टंकी से उतरने को राजी नहीं हुआ, तो पुलिस वालों को ही टंकी पर चढ़कर उसे उतारना पड़ा। पुलिस बुजुर्ग को थाने ले गई है, जहां आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

सरदारपुरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मदनलाल घांची (69) का उसके साले से किसी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते वह गुरुवार को सुबह आत्महत्या करने के इरादे से बाईजी का तालाब स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से मैं मर जाउंगा चिल्लाने लगा। उसे पानी की टंकी पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी उसे वहां से नहीं कूदने के लिए समझाने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कूदने से मना किया जाने लगा। लगभग डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद भी जब वह नहीं माना, तो अंतत: पुलिस को ही टंकी पर चढऩा पड़ा। टंकी पर चढ़कर पुलिस वालों ने उसे नीचे उतारा, जिसके बाद वृद्ध को सरदारपुरा थाना ले जाया गया।। थाने में वृद्ध पर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। चर्चा है कि उक्त वृद्ध पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।