राजाखेड़ा अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने ही की थी हत्या
क्षेत्र के सिंघावली कलां गांव में बीते माह अपने ही घर में संदिग्ध हालत में मृत मिले युवक प्रमोद धोबी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या का कारण अवैध संबंध मान रही है।
थाना प्रभारी हरी सिंह मीणा ने बताया कि 12 जून को सिंघावली कलां गांव में युवक प्रमोद (26) पुत्र गुटई धोबी का शव घर में ही संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस संबंध में मृतक की पत्नी राधा ने पुलिस को अपने पति की अचानक मौत की तहरीर दी थी।
इस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो प्रकरण की जांच स्वयं थाना प्रभारी ने की। इस मामले में मंगलवार दोपहर को मृतक की पत्नी राधा को पुलिस ने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर हत्या में काम ली गई साड़ी भी बरामद कर ली है।
अवैध संबंधों में बन रहा था बाधा
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके किसी से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक प्रमोद को लग गई थी। इसके कारण दोनों में आए दिन विवाद रहने लगा। इससे निजात पाने के लिए राधा ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का निर्णय किया।
साड़ी से घोंटा गला
राधा ने पुलिस को बताया कि घटना की रात दोनों घर में एक साथ सोए थे। रात में दोनों के बीच तकरार भी हुई थी। जब प्रमोद गहरी नींद में सो गया तो राधा ने साड़ी का एक सिरा चारपाई से बांध दिया और फंदा बनाकर प्रमोद के गले में डालकर दूसरे सिरे को स्वयं ने तेजी से खींचा। जिससे प्रमोद की मौत हो गई। राधा ने पति की मौत सुनिश्चित करने के लिए एक घूंसा उसके जबड़े पर और एक घूंसा उसकी छाती पर मारा।
राजस्व अदालत में पुराने प्रकरणों का निस्तारणबाड़मेर। उपखण्ड क्षैत्र बाड़मेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय नांद पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त राजस्व अदालत में पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा एस.डी.एम बाड़मेर द्वारा मौके पर ही दोनों पक्षों की सुनवाई कर आपसी समझाईस कर लम्बें समय से विचाराधीन चल रहे कई पुरानो राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राजस्व अदालत में नामान्तरकरण के 125 प्रकरण, भूमि विभाजन के 10 प्रकरण, प्रतिलिपि के 112 प्रकरण, शुद्विकरण के 57 प्रकरण, खातेदारी घोषणा के 4 प्रकरण एवं 212 आर.टी एक्ट के 14 प्रकरणों का बाद सुनवाई मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व अदालत में खीमाराम देवड़ा नायब तहसीलदार बाड़मेर द्वारा निर्देशानुसार समस्त राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही समय पर करवाई पूर्ण करवाई गई। पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा द्वारा आम जनता के मौके पर प्राप्त विभिन्न अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करवाकर आम जनता को तत्काल राहत पहंुचाई गई। -0-
युवाओ के लिए उपयोगी होगा ई-लाकर्स- जैन
डिजिटल सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजितबाड़मेर 7 जुलाई। नेहरू युवा केन्द व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के सहयोग से डिजिटल इंडिया सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा कंेन्द्र के जिम कक्ष में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के नौ प्रमुख उदेश्य है जिनमें बांड बैड हाईवेज,मोबाईल कनेक्टिीविटी सबको सुगम-सुलभ कराना,ई गर्वनेन्स प्रौद्योगिकी के जरिये सरकार के कामकाज को बेहतर बनाना,रोजगार सूचनाए उपलब्ध कराना मुख्य है। इस अवसर पर जैन ने युवाओ को ई-लाकर्स के बारे में विस्तार से बाताते हुए कहा कि युवा इस लाकर्स में अपने दस्तावेजो को सुरक्षित रख सकते है तथा जहा इसकी आवश्यकता होगी वहा इसका आन लाईन उपयोग किया जा सकेगा। आने वाले समय में ई-लाकर्स युवाओ के लियंे मददगार होगे। उनहोने कहा कि जिले ई-लाकर्स की शुरूआत कर दी गई है जो अपना ई-लाकर्स बनाना चाहते है वे जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में अतिरिक्त सूचना अधिकारी मनीष पुरोहित ने युवाओ की शंकाओ का समाधान करते हुए कहा कि यह एक ऐसा साधन है जहा एक क्लिक करते ही कम्पयुटर पर विभिन्न विभागो की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाये्रगी। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम इलंेक्ट्रिोनिक्स व प्रौद्योगिकी विभाग की परिकल्पना है यह कार्यक्रम 2018 तक चरणबद्व ढग से लागू किया जावेगा। गोष्ठी में पूर्व व्याख्याता दिनेश जागिड, नेहरू युवा केन्द्र केे लेखा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनुसखाणी, जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्वबोधन में कहा कि देश में यह डिजिटल क्रांति की शुरूआत है।
जैसलमेर सडक से रेत हटाने का कार्य प्रगति पर,एवं अन्य महत्वपूर्ण खबरे जैसलमेर, 07 जुलाई/ पिछले कुछ दिनों से रेत भरी आंधी चलने से कई सडक मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है, परन्तु सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा ग्रेफ द्वारा विभिन्न सडको पर रेत हटाकर लगातार आवागमन सुचारु किया जा रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशों की पालना में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला ने बताया कि सम-सियाम्बर, सम-सांगड, सम-दबडी, म्याजलांर-पोछिना-करडा-गुजंनगढ सडक मार्ग पर लगातार विभाग द्वारा मिटटी हटाकर आवागमन सुचारु किया जा रहा है तथा ग्रेफ द्वारा संधारित की जा रही सडको पर भी अविलंम्ब कार्यवाही कर आवागमन सुचारु किया जा रहा है। ग्रेफ द्वारा म्याजलार-गिराब, जैसलमेर-म्याजलार तथा सम-धनाना सडको पर आवागमन सुचारु किया गया है तथा विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में आवागमन सुचारु रखने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा आगामी मानसून को ध्यान मे रखते हुए महत्वपूर्ण नदी, नालें तथा रपटो पर फ्लड़ गेज लगाए गए है, जिससे आमजनता को वर्षा के दौरान बहते पानी की गहराई मालूम पड सकें। इसमें मुख्य रुप सें राष्टीªय राजमार्ग पर चांधन नदी, जैसलमेर सम रोड, सम्पर्क सडक रुपसी, कुलधरा, जाजिया, चुन्दी गणेश नदी प्रमुंख है।---इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे पशु टीकाकरण कैंप जैसलमेर, 07 जुलाई/ पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान कार्यक्रमों की कडी में तहसील पोकरण में 8 व 9 जुलाई को सांकडा, नेडान, माधोपुरा में पशु टीकाकरण अभियान का आयोजन रखा गया है। संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि इसी प्रकार तहसील पोकरण में 10 जुलाई को ग्राम पंचायत डिडाणियां, लवां, 11 व 12 जुलाई को गोमट व रामदेवरा, 13 जुलाई को उजलां व ताडाना में पशु टीकाकरण शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि तहसील फतेहगढ में 8 व 9 जुलाई को ग्राम पंचायत देवडा, चेलक में, 10 जुलाई को बईयां व झिनझिनयाली में, 11 जुलाई को तेजरावा व सतो में, 12 जुलाई को अडबाला व छतांगढ में तथा 13 जुलाई को कोटडी व नरसिंगो की ढाणी में पशु टीकाकरण कैंप आयोजित होगा। तहसील भणियाणा में 8 जुलाई को झलारिया व बारहठ का गांव, 9 जुलाई को सरदारसिंह की ढाणी व पन्नासर में, 10 जुलाई को ग्राम पंचायत दांतल व माडवा में, 11 जुलाई को जैमला में, 12 जुलाई को भैंसडा व लूणाकलां में तथा 13 जुलाई को जालोडा पोकरणा में पशु टीकाकरण कैंप रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसील जैसलमेर में 8 जुलाई को भू, डाबला, सोढाकोर, जैसलमेर परकोटा व धायसर में, 9 जुलाई को मोकला, पारेवर, रीको काॅलोनी जैसलमेर व पोछीना में, 10 जुलाई को बैरसियाला, खुहडी, बाबा बावडी जैसलमेर व दव में, 11 जुलाई को बाहला, बाबा बावडी जैसलमेर व बोहा में, 12 जुलाई को सोनू, राघवा, रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर व काठोडी में तथा 13 जुलाई को अमरसागर, बडाबाग व रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर में पशु टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायतो के पशुपालको से आहवान किया है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण इस अभियान के दौरान करावें।लम्बे अरसे के बाद किसानों केा राहत नहरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ एवं नवसृजित ग्राम पंचायत नेतसी के किसानों द्वारा वर्ष 2004 में मुरब्बा आवंटन हेतु जमा पत्रावलियों की आज लगभग 11 वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद उपायुक्त उपनिवेषन विभाग, जैसलमेर में गठित कमेटी द्वारा लाॅटरी के माध्यम से मुरब्बों का आवंटन किया गया। इस लाॅटरी आवंटन के पष्चात् उपस्थित काष्तकारों एवं ग्रामीणों ने प्रधान पंचायत समिति सम उषा सुरेन्द्रसिंह का लम्बे अन्तराल के बाद रामगढ एवं नेतसी क्षेत्र के मुरब्बा आवंटन की लाॅटरी कार्यवाही की सम्पन्नता पर विषेष खुषी जाहिर कर धन्यवाद दिया । लाॅटरी प्रक्रिया में प्रधान पंचायत समिति सम उषा सुरेन्द्रसिंह , विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं उपायुक्त उपनिवेषन विभाग, जैसलमेर गजेन्द्रसिंह चारण उपस्थित थे।
जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 2 पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए जोनल मजिस्टेªट नियुक्त जैसलमेर, 07 जुलाई/ जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टैªट विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर जोनल मजिस्टेªट लगाए है। आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बरमसर, डाबला, भू, काणोद, नेहडाई, सुल्ताना, बांकलसर के लिए तहसीलदार जैसलमेर पीतांबर राठी को, ग्राम पंचायत माडवा, मानासर, सनावडा के लिए तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी, ग्राम पंचायत मण्डाई, सत्तो व छतांगढ के लिए तहसीलदार फतेहगढ तथा ग्राम पंचायत म्याजलार, रामगढ, राघवा, खुईयाला व सियाम्बर के लिए उपखंड मजिस्टेªट जैसलमेर को 7 से 12 जुलाई तक के लिए जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया है। नियुक्त जोनल मजिस्टेªट भारतीय दण्ड संहिता 1973 में प्रदत कार्यपालक मजिस्टेªट की शक्तियों का प्रयोग कर सकते है।---1 जुलाई से वाहनो में वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित जैसलमेर, 07 जुलाई/ परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव द्वारा माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल द्वारा नवीन शर्मा बनाम राजस्थान सरकार में पारित आदेश की अनुपालना में प्रदेश में समस्त वाहनों में 1 जुलाई से वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने इस संबंध में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों, व्यवस्थापक समस्त पेट्रोल पंप को इस आदेश की प्रति प्रदान कर आग्रह किया है कि वे वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित करावें। 1 जुलाई 2015 के पश्चात बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के किसी भी वाहन के संचालक नही होने की पालना करावें।---स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 की तैयारी के संबंध में बैठक 13 जुलाई को जैसलमेर, 07 जुलाई/ जिला मुख्यालय पर आगामी स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त 2015) समारोहपूर्वक मनाने के संबंध में व्यवस्थाओं, कार्यक्रमो एवं तैयारियों के निर्धारण के लिए बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 13 जुलाई, सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।---स्टेनोग्रेड द्वितीय के पद के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों से आवेदन पत्र 17 जुलाई तक आमंत्रित जैसलमेर, 07 जुलाई/ राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 164ए एवं कार्मिक विभाग के द्वारा जारी परिपत्र के निर्धारित दरों एवं शर्तों के अध्यधीन कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में रिक्त एक स्टेनो ग्रेड द्वितीय पद को सेवानिवृत कार्मिक की सेवा 29 फरवरी 2016 तक अथवा नियमित कर्मचारियों के पद भरे जाने तक जो भी पहले हो तक संविदा पर लेने के लिए 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 17 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलक्टर कार्यालय की कार्मिक शाखा से प्राप्त की जा सकती है।---गुरूवार को खुहडी व शुक्रवार को मूलाना में राजस्व लोक अदालत शिविर जैसलमेर, 07 जुलाई/ जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान शिविरों की कडी में गुरूवार, 09 जुलाई को जैसलमेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुहडी में राजस्व लोक अदालत अभियान एवं न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत बैरसियाला एवं खुहडी के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार, 10 जुलाई को फतेहगढ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूलाना में लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने इन क्षेत्रों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके राहत प्राप्त करें।---जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) राठौड अवाय में भूतपूर्व सैनिको की समस्याएं सुनेंगे जैसलमेर, 07 जुलाई/ कर्नल (से.नि.) बी.आर.एस. राठौड जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 9 जुलाई, गुरूवार को ग्राम पंचायत अवाय का भ्रमण करेंगे। कर्नल राठौड अवाय में 9 जुलाई को प्रातः 9 बजे ग्राम पंचायत भवन में भूतपूर्व सैनिको, सैनिक विधवाओं, आश्रितों व वीरांगनाओं की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर उनके आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र बनाने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं व आश्रितों से पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छायाप्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छायाप्रति, बैंक डायरी की छायाप्रति, वोटर आईडी की छायाप्रति साथ लाने के लिए कहा गया है। शिविर में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।---