जैसलमेर सडक से रेत हटाने का कार्य प्रगति पर,एवं अन्य महत्वपूर्ण खबरे
जैसलमेर, 07 जुलाई/ पिछले कुछ दिनों से रेत भरी आंधी चलने से कई सडक मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है, परन्तु सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा ग्रेफ द्वारा विभिन्न सडको पर रेत हटाकर लगातार आवागमन सुचारु किया जा रहा है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशों की पालना में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला ने बताया कि सम-सियाम्बर, सम-सांगड, सम-दबडी, म्याजलांर-पोछिना-करडा-गुजंनगढ सडक मार्ग पर लगातार विभाग द्वारा मिटटी हटाकर आवागमन सुचारु किया जा रहा है तथा ग्रेफ द्वारा संधारित की जा रही सडको पर भी अविलंम्ब कार्यवाही कर आवागमन सुचारु किया जा रहा है। ग्रेफ द्वारा म्याजलार-गिराब, जैसलमेर-म्याजलार तथा सम-धनाना सडको पर आवागमन सुचारु किया गया है तथा विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में आवागमन सुचारु रखने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहे है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा आगामी मानसून को ध्यान मे रखते हुए महत्वपूर्ण नदी, नालें तथा रपटो पर फ्लड़ गेज लगाए गए है, जिससे आमजनता को वर्षा के दौरान बहते पानी की गहराई मालूम पड सकें। इसमें मुख्य रुप सें राष्टीªय राजमार्ग पर चांधन नदी, जैसलमेर सम रोड, सम्पर्क सडक रुपसी, कुलधरा, जाजिया, चुन्दी गणेश नदी प्रमुंख है।
---
इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे पशु टीकाकरण कैंप
जैसलमेर, 07 जुलाई/ पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान कार्यक्रमों की कडी में तहसील पोकरण में 8 व 9 जुलाई को सांकडा, नेडान, माधोपुरा में पशु टीकाकरण अभियान का आयोजन रखा गया है। संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि इसी प्रकार तहसील पोकरण में 10 जुलाई को ग्राम पंचायत डिडाणियां, लवां, 11 व 12 जुलाई को गोमट व रामदेवरा, 13 जुलाई को उजलां व ताडाना में पशु टीकाकरण शिविर लगेगा।
उन्होंने बताया कि तहसील फतेहगढ में 8 व 9 जुलाई को ग्राम पंचायत देवडा, चेलक में, 10 जुलाई को बईयां व झिनझिनयाली में, 11 जुलाई को तेजरावा व सतो में, 12 जुलाई को अडबाला व छतांगढ में तथा 13 जुलाई को कोटडी व नरसिंगो की ढाणी में पशु टीकाकरण कैंप आयोजित होगा। तहसील भणियाणा में 8 जुलाई को झलारिया व बारहठ का गांव, 9 जुलाई को सरदारसिंह की ढाणी व पन्नासर में, 10 जुलाई को ग्राम पंचायत दांतल व माडवा में, 11 जुलाई को जैमला में, 12 जुलाई को भैंसडा व लूणाकलां में तथा 13 जुलाई को जालोडा पोकरणा में पशु टीकाकरण कैंप रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसील जैसलमेर में 8 जुलाई को भू, डाबला, सोढाकोर, जैसलमेर परकोटा व धायसर में, 9 जुलाई को मोकला, पारेवर, रीको काॅलोनी जैसलमेर व पोछीना में, 10 जुलाई को बैरसियाला, खुहडी, बाबा बावडी जैसलमेर व दव में, 11 जुलाई को बाहला, बाबा बावडी जैसलमेर व बोहा में, 12 जुलाई को सोनू, राघवा, रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर व काठोडी में तथा 13 जुलाई को अमरसागर, बडाबाग व रेवन्तसिंह की ढाणी जैसलमेर में पशु टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायतो के पशुपालको से आहवान किया है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण इस अभियान के दौरान करावें।
लम्बे अरसे के बाद किसानों केा राहत
नहरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ एवं नवसृजित ग्राम पंचायत नेतसी के किसानों द्वारा वर्ष 2004 में मुरब्बा आवंटन हेतु जमा पत्रावलियों की आज लगभग 11 वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद उपायुक्त उपनिवेषन विभाग, जैसलमेर में गठित कमेटी द्वारा लाॅटरी के माध्यम से मुरब्बों का आवंटन किया गया। इस लाॅटरी आवंटन के पष्चात् उपस्थित काष्तकारों एवं ग्रामीणों ने प्रधान पंचायत समिति सम उषा सुरेन्द्रसिंह का लम्बे अन्तराल के बाद रामगढ एवं नेतसी क्षेत्र के मुरब्बा आवंटन की लाॅटरी कार्यवाही की सम्पन्नता पर विषेष खुषी जाहिर कर धन्यवाद दिया । लाॅटरी प्रक्रिया में प्रधान पंचायत समिति सम उषा सुरेन्द्रसिंह , विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं उपायुक्त उपनिवेषन विभाग, जैसलमेर गजेन्द्रसिंह चारण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें