बुधवार, 29 मई 2013

पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!



इंदौर। डांस क्लास चलाने वाले युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ाई सपना मामले में पुलिसकर्मी पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस ने सपना और उसके गिरोह पर ब्लैकमेलिंग और लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सपना के साथी तो जेल चले गए लेकिन सपना थाने से फरार हो गई थी। जांच में पता चला कि सपना फरार नहीं हुई थी, बल्कि थाने पर ही एक हवलदार ने महज पांच सौ रुपए लेकर उसे छोड़ दिया था।

 PICS : पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!

पिछले दिनों जब थानेदार नवीन यादव और मुकेश यादव उसे पकड़ कर लाए थे। सपना ने पूछताछ में खाकीवालों पर ही आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया था। सपना ने अपने बयान में कहा था कि उसे पहले घर के सामने से ही हवलदार शंकरलाल पवार ने पकड़ा था। पवार से मेरे पुराने संबंध थे। उनका घर आना-जाना था। पवार ने ही पांच सौ रुपए लेकर मुझे भगा दिया था।


इधर, पवार के बारे में पता चला है कि उसने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली थी। इस मामले में उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लंबे समय तक संस्पेंड रहने के बाद उसकी लाइन में पोस्टिंग हुई थी। लाइन से उसे हीरानगर थाने भेजा गया था। अब फिर उसके खिलाफ गंभीर मामला सामने आया है। उधर, पवार ने सपना से जान-पहचान से इनकार किया है। उसने कहा कि सपना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। मैं तो टीआई साहब के साथ उसके घर दबिश डालने गया था। उसे पांच सौ रुपए लेकर छोडऩे की बात बिल्कुल गलत है।

दो मर्दों के बीच एक औरत, खून से लिखी गई अवैध संबंध की दास्तां

मोहाली. नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका 29 साल की शालू और उसके पति गांव हसनपुर के जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है।

दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए खून से सने पत्थर को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद जसबीर का शव घरवालों को सौंप दिया गया है।


क्या था मामला

सोमवार को गांव बहलोलपुर के बाहर से गुजरती कजौली वाटर वर्क्‍स पाइप लाइन के साथ लगती एमजीएफ कंपनी की जमीन में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर व चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान शव के नजदीक गिरे पड़े एक एटीएम कार्ड के आधार पर गांव नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह उर्फ मनोज सुपुत्र श्रीराम के तौर पर हुई है।


घरवालों ने पुलिस को बताया था कि कुछ माह पहले जसबीर सिंह नूरपुरबेदी के साथ लगते एक गांव की लड़की के साथ चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ा था। दोनों परिवारों की पंचायत होने के बाद दोनों ने माफी मांग ली थी। घटना के दस दिन बाद ही लड़की के घरवालों ने उसका विवाह कर दिया था। घरवालों ने शक जताया था कि इसी रंजिश के कारण जसबीर की हत्या की गई है।

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

जयपुर। बाड़मेर के लीलाला से रिफाइनरी पचपदरा ले जाने की तैयारी एक कदम और आगे बढ़ गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पचपदरा की जमीन जांच में भौतिक रूप से पसंद आ गई है। अब रिफाइनरी लगाने के लिए मिट्टी की लोड बेयरिंग व केमिकल जांच होगी। इस जांच में जमीन सही पाए जाने पर अंतिम मोहर लगेगी।

पेट्रोलियम विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक एचपीसीएल की टीम ने पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन का मौका निरीक्षण किया था। मौके पर जमीन की उपलब्धता के रिकॉर्ड व आवागमन के संसाधनों के साथ पेयजल व बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली थी। इसके बाद टीम ने जमीन को रिफाइनरी के लिए उपयुक्त माना है। सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक चला तो अगले माह रिफाइनरी की पचपदरा में आधारशिला रखी जा सकती है।

चक्कर में नहीं फंसना चाहती सरकार
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक यदि एचपीसीएल को मिट्टी जांच में उपयुक्त मिली तो रिफाइनरी पचपदरा में ही लगेगी। राज्य सरकार लीलाला के किसानों को मुआवजा देने के चक्कर में अब फंसना नहीं चाहती। सूत्र बताते हैं कि यदि किसानों का मुआवजा तय होने व वितरण में समय लगा तो चुनाव आचार संहिता से पहले रिफाइनरी का शिलान्यास संकट में पड़ सकता है।

पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन एचपीसीएल को पसंद आ गई है। अब मिट्टी की जांच कराने के लिए ड्रिलिंग की कार्रवाई होगी। सुधांश पंत,सचिव खान

शादी से पहले लड़की का अपहरण

शादी से पहले लड़की का अपहरण

जयपुर/चाकसू। जयपुर के समिप गांव महाचन्दपुरा से शादी से महज 4 दिन पहले अगवा हुई एक लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। युवती के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं लेकिन पुलिस भी अभी लड़की की बरामदगी में नाकाम साबित हुई है।


पुलिस के अनुसार 19 साल की इस लड़की की 25 मई को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले 21 मई को ही उसे गांव से अगवा कर लिया गया। उसके पिता ने निवाई तहसील के गांव भुरटिया की एक जाट फैमिली पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस में नामजद रिपोर्ट में सरदार पुत्र रामधन जाट,रामअवतार पुत्र हजारी,लक्ष्मण पुत्र रामगोपाल,रामधन पुत्र रामरख जाट एवं राजू पुत्र रामकल्याण जाट निवासी महाचन्दपुरा को आरोपी गनाया गया है।

बेटी को अगवा करने वालों ने धमकाया


शादी के घर से बेटी के अगवा होने के पीड़ा झेल रहे परिवार को अब अगवाकर्ता धमकी भरे फोन कॉल कर रहे हैं। पीडित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बालोतरा। शहर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत बॉर्डिग में मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भवानीसिंह टापरा ने कहा कि गूगड़ी प्रकरण में समाज के मनोहरसिंह व रामसिंह को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर बेवजह फंसाया गया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुमेरसिंह जाजवा ने इस प्रकरण में समाज के दो लोगों को झूठा फंसाने की बात कहते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उचित कार्रवाई के अभाव में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाईसिंह डाबड़ ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत व झूठी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। अमरसिंह पाटोदी ने भी इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों में रोष है। बैठक में मौजूद कानसिंह झंवर, आईदानसिंह तिंबड़ी, गुलाबसिंह डंडाली, जबरसिंह गोलिया, महेन्द्रसिंह सराणा, पन्नेसिंह फलसुण्ड, छतरसिंह गोल, देवीसिंह कितपाला सहित राजपूत समाज के लोगों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।