मंगलवार, 28 मई 2013

पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना 2013-14 (फेस प्प्प् ) में 5416 आवासों के लिए हुडको जयपुर से स्वीकृत ऋण राशि 37.92 करोड के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हुडको से ऋण का अनुबन्ध करने हेतु अधिकृत किये जाने के संबंध में सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा क्षतिग्रस्त पार्इप लार्इनों तथा खराब हैण्ड पम्पों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं तथा क्षेत्र की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा चाही जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होने विधुत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने वांछित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराने पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण खण्ड को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गर्मी के मौसम के मददे नजर खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने गारन्टी अवधि की सडकों की मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में शिव प्रधान गंगासिंह, चौहटन प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रीराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, नारायणराम विश्नोर्इ, जसाराम, उदाराम मेघवाल, पूनमाराम, नेमाराम चौधरी, मुसे खां, बस्ताराम, र्इशाक खां, नरसिंगाराम सहित जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान गत बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर रखी गर्इ समस्याओं की अनुपालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ तथा समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गर्इ।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण तथा प्रगति की जानकारी करार्इ। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन महाभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ तथा जन प्रतिनिधियों से पात्र व्यकितयों को अधिकाधिक लाभानिवत कराने को कहा। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-




-2-

वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



जोधपुर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में वायुसेना एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के लिए आज बाढ़ राहत एवं बचाव की जानकारी हेतु बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को आयोजित करने का उददेश्य हैलीकाप्टर दल को बाढ़ राहत संबंधित प्रशिक्षण देना एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारत के पशिचमी क्षेत्र में बाढ़ आदि से निपटने के लिए उचित कदम उठाना है। शिविर में सिविल आपदा प्रबंधनद ल के साथ भारतीय वायुसेना के वायुयानों की क्षमताओं एवं सीमाओं के बारे में तथा विमानों के संचालन में से मौसम संबंधी सिथतियों पर विस्तृत चर्चा की।


वर्ष 2007 में जोधपुर वायुसेना स्टेशन के हैलीकाप्टरों ने राजस्थान एवं गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की जान बचार्इ। वर्ष 2008 के दौरान वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने पूर्णिया (बिहार) में बाढ़ग्रस्त जनसंख्या को राहत प्रदान करने कें लिए 106 टन खाध सामग्री हैलीकाप्टर के जरिये वितरित की। वर्ष 2009 में हैलीकाप्टरों ने भारत के दक्षिणी राज्यों, विशेष रूप से आंध्रप्रदेश में हैलीकाप्टरों के जरिये 46 लाख टन खाध पैकेट, जल एवं अन्य राहत सामग्री वितरित की तथा कर्इ बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया। विजयवाड़ा में किसी भी प्रकार का हैलीपेड न होने की सिथति में भी वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने राहत कार्मिकों एवं बाढ़-राहत उपकरणों को नीचे उतारा और बाढ़ग्रस्त गांवों में लगातार प्रभावित जन-जीवन से संपर्क बनाए रखा। सितम्बर 2010 में जोधपुर वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने 22 दिन से फंंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं को वहां से निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उत्तरांचल में रोड़ अतिवृषिट के कारण अवरूद्ध हो गर्इ थी। उसी माह में हैलीकाप्टरों ने अल्मोड़ा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 6-7 टन दवाइयों तथा खाध सामग्री का वितरण किया।


वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में एडवांस्ड लाइट हैलीकाप्टर (ए एल एच) निकट भविष्य में शामिल हो जाऐंगे जिससे कि भारतीय वायुसेना को बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आ सकेगा। इसके अतिरिक्त वायुसेना स्टेशन, फलौदी (राजस्थान) के वायुबेस में एम आर्इ-75 हैलीकाप्टर (भारतीय वायुसेना का अधतन हैलीकाप्टर) की तैनाती हुर्इ है, इससे राजस्थान एवं गुजरात क्षेत्र में बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन में वायुसेना की क्षमता को अतिरिक्त बल प्राप्त होगा।





इस शिविर में भारतीय वायुसेना एवं राजस्थान के सभी जिलों से 40 अधिकारी एवं भारतीय वायुसेना के 20 अधिकारी शामिल हुए। उन्हें बाढ़-राहत उपकरणों से सुसजिजत मिग-17 तथा चेतक हैलीकाप्टरों के स्थैतिक प्रदर्शन के अलावा लोगों को बाढ़ से निकालने और उन्हें अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का उड़ान अभ्यास भी करवाया गया।


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


मुझे भी आपसे मिलने का अवसर मिला ..मेरे दादाजी के परम मित्र हें ....मेरे दादा जी के बारे में कई बातें बताई ...लगभग दो घंटे तक इनकी बातें निरंतर सुनता रहा . शिव भक्त लधु भा को कोफ़्त हें की वर्तमान में जैसलमेर की संस्कृति ,परम्पराओं तथा रीती रिवाजो का ह्रास हो रहा हें ...सबसे बड़ी बात मिला की मैं श्री मंगल सिंह भाटी भाभा का पोता हूँ इस पर उनके चहरे पर जो ख़ुशी मुझे दिखाई दी वो मुझे ता उम्र याद रहेगी ..लाधू भा पूजा पाठ से निवृत होकर कुर्सी लगा कर घर के बाहर बेठ जाते हें हें .. वहां से गुजरने वाला हर शख्स भा पगे लागाँ का संबोधन जरुर करते हें .. उनके जीवन के अनुभव हमें बहूत कुछ सीख देते हें ...मुझे भी जीवन में आगे बढ़ने के कई टिप्स दिए आपने ..वाकई जैसलमेर की एक शानदार शख्शियत हें लाधू भा श्री लाधू भा बलाणी !
लम्बा छरहरा बदन, श्याम वर्ण , तन पर धोती ,सिर पर जैसलमेर साफा और पावो में कसीदे की जुती चेनपुरा या जैसलमेर शहर में अपनी ही विचारधारा में लीन रहते हुवे भी सदा समाज का चिन्तन करने वाले है श्री लाधू भा बलाणी ! जो हमेशा समाज की सेवा में लगे रहते है ! बलाणी जी अपनी हसमुख हँसी से सब के दिल में जगह बनाई , तथा सब लोगो की बात सुनते है

चलते चलते ...हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

मेवाराम जैन और अमीन खान दिल्ली तलब
हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

चलते चलते .......बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान को दिल्ली तलब किया प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने .राजनितिक सूत्रों की माने तो बाड़मेर विधायक को बाड़मेर सीट की दावेदारी राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए छोड़ने के लिए बुलाने का समाचार हे वाही अमीन खान को कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के बीकानेर और जयपुर दौरे के दौरान अमीन खान द्वारा बदजुबानी करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत के सम्बन्ध में बुलाया हें .चर्चा जोरो पर हें की मेवाराम जैन की जगह बाड़मेर विधान सभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी दावेदारी आलाकमान के समक्ष जाता चुके हें .आलाकमान जाट नेता हेमाराम का राजनितिक रिकोर्ड देख उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहती उन्हें बाड़मेर से दावेदारी दी जा सकती हें .हेमाराम चौधरी अपने आप को गुडा सीट पर सुरक्षित नहीं मान रहे .बायतु में वो कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदन नहीं चाहते ,मुकुल वासनिक को इस काम के लिए जिम्मेदारी सौंपी हें .हकीकत क्या हें यह तो दोनों विधायक और मुकुल वासनिक जानते हें .अलबता उन्हें दिल्ली तलब किया वो रवाना भी तत्काल हुए .


--

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मशहूर सिने तारिका लीना मारिया पॉल को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके यहां से 11 कारें भी जब्त की गई हैं। लीना की गिरफ्तारी साउथ दिल्ली के महरौली में हुई। गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली और चेन्नई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की। फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।