मंगलवार, 28 मई 2013

एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं


एचपीसीएल टीम ने पचपदरा में तलाशी संभावनाएं 




बालोतरा त्न मुंबई- दिल्ली से आई एचपीसीएल की छह सदस्यों की टीम ने सोमवार को पचपदरा के पास रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने जमीन के आसपास पानी -बिजली, सड़क व रेलमार्ग आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के बाद टीम के प्रभारी एचपीसीएल के जनरल मैनेजर एसपी गायकवाड़ ने बताया कि भौगोलिक रूप से इस जमीन में कोई प्रोब्लम नजर नहीं आती है। एचपीसीएल की टीम सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पचपदरा पहुंची। जनरल मैनेजर गायकवाड़ के अलावा टीम में पीपी चावड़ा, दीपक, मिस्टर भूतड़ा आदि साथ थे।

पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार हीरसिंह चारण व पचपदरा पटवारी वीरेंद्रसिंह को साथ लेकर टीम जमीन का भौतिक निरीक्षण करने रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि पचपदरा के पास 36 हजार बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिसमें से आधी जमीन खार क्षेत्र है और आधी जमीन रेतीली व समतल पड़ी है। इसमें से रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित 16हजार बीघा जमीन कलावा, बागुंडी, आकड़ली, बोरावास व साजियाली सरहद में आई हुई है। एचपीसीएल की टीम रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित जमीन का भौतिक निरीक्षण करने पचपदरा आईं थी। टीम सदस्यों ने कलावा-बोरावास सरहद में निरीक्षण के बाद बागुंडी व आकड़ली सरहद में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन की वीडियोग्राफी की और फोटो भी लिए। 



चार दिन बाद आएगी मृदा परीक्षण टीम 
जमीन के भौतिक निरीक्षण के बाद अब जमीन की मृदा के नमूने लेने के लिए चार दिन बाद लैब वेन के साथ तकनीशियनों की टीम पचपदरा आएगी। अगले चरण में टीम के सदस्य प्रस्तावित जमीन की मिट्टी के सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी।

ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नहीं है

॥अभी जमीन का भौगोलिक निरीक्षण किया गया है। इस जमीन में ज्योग्राफिकल कोई प्रोब्लम नजर नहीं आई। वैसे अभी रिफाइनरी के लिए कई स्टेप में जांच चलेगी, उसके बाद ही निर्णय होता है।ञ्जञ्ज एसपी गायकवाड़, जनरल मैनेजर, एचपीसीएल।

सोमवार, 27 मई 2013

होटल के CCTV में लड़की के साथ श्रीसंत

आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्‍थान रॉयल्‍स के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की पोल एक सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है. इस फुटेज में श्रीसंत और अंकित चौहान चंडीगढ़ के एक फाइव स्‍टार होटल में बुकी जीजू जर्नादन के साथ दिखाई दिए.



यही नहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रीसंत एंड कंपनी के साथ एक लड़की भी मौजूद दी. फुटेज में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी बड़े आराम से तोहफों का लेन-देन भी कर रहे हैं.



दिल्‍ली पुलिस ने चंडीगढ़ के होटल से यह सीसीटीवी फुटेज अपने कब्‍जे में ले ली थी. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज 9 मई की रात की है, जब श्रीसंत और टीम के अन्‍य खिलाड़ी मैच के बाद इसी होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि वह मैच फिक्‍स था.



उधर, फिक्सिंग सिंडीकेट में एक और नाम सामने आया है. खबर है कि अभिषेक शुक्ला नाम के शख्स ने श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद होटल के कमरे से कई सामान हटवा दिए थे.



इसके अलावा अंपायर असद रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से भेजे गए तोहफों का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें गिफ्ट में 15-15 हजार के 14 जोड़ी जूते और 25 हजार वाली 13 जींस दी गईं थीं.


 

कालिख पोत प्रेमी युगल को गांव में घुमाया



गौरा चौराहा (बलरामपुर) : प्रधान पति व उसके दबंग साथियों ने पहले तो प्रेमी-प्रेमिका को जमकर पीटा। बाद में मन नहीं भरा तो प्रेमी युगल के बाल कटवा दिए। मुंह पर कालिख पोतकर दोनों को गांव की गलियों में घुमा दिया। प्रेमी युगल शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रधान पति समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पाला गांव का है।

ग्राम अलीगंजवा कोतवाली उतरौला निवासी मुसीबत अली की पुत्री कमरजहां (29) का विवाह लगभग दस साल पहले पाला निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल शकूर के साथ हुआ था। कमरजहां के पुत्र नौशाद की उम्र लगभग आठ वर्ष है, जो अपने ननिहाल में रहता है। कमरजहां के मुताबिक इरशाद से उसकी जरा भी नहीं पटती थी। धीरे-धीरे उनके बीच मनमुटाव बढ़ता गया। कमरजहां का आरोप है कि पति व ससुर उसकी रोज पिटाई करते थे। दो माह पूर्व ससुरालीजनों ने उसे घर से खदेड़ दिया। कमरजहां ने तंग आकर अपने पड़ोसी सद्दाम पुत्र साहबजाद के साथ सगाई कर ली। वह उसी के घर में रहने लगी। इस बात को लेकर गांव के तमाम लोग सद्दाम व कमरजहां से नाराज हो गए। मामले का निस्तारण करने के लिए दो बार पंचायत बुलाई गई लेकिन हल नहीं निकला। कमरजहां किसी भी कीमत पर सद्दाम का साथ छोड़ने को राजी नहीं हुई।

कमरजहां के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजे प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन अपने साथियों के साथ आए और दरवाजा खोलने को कहा। बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर आ गए। घर का सामान इधर-उधर फेंक दिया। वे सद्दाम व कमरजहां को पकड़कर पीटते हुए गांव में पेड़ के नीचे ले गए। वहां उन्हें गांव वालों के सामने लात घूसों से पीटा गया। 12 बजे रात को फिरोज ने कमरजहां को कैंची देकर कहाकि तुम सद्दाम के बाल काटो। मना करने पर उसे बुरी तरह पीटा तथा सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए कमरजहां ने सद्दाम के तथा सद्दाम ने कमरजहां के बाल छोटे कर दिए। गांव में रात भर पंचायत होती रही।

कमरजहां के मुताबिक रविवार को प्रात: आठ बजे दोनों के मुंह पर कालिख व मोबिल ऑयल पोत दिया गया। उसके बाद पाला व लालाजोत गांव की गलियों में दो घंटों तक घुमाया गया। गांव के तमाम लोग पीछे-पीछे तालियां बजा रहे थे। गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी गालियां दी। दोनों दोपहर 12 बजे थाना पहुंचे। दीवान ने उनकी बात सुनी और थाने से बाहर भगा दिया। कहा कि बड़े साहब आएंगे तभी तुम्हारा केस दर्ज होगा। गांव के दबंग थाने के बाहर बैठी कमरजहां व सद्दाम की खिल्ली उड़ाते रहे। थाने पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने घटना की जानकारी एसपी वीडी शुक्ल को दी। पुलिसकर्मी एसपी को भी गुमराह करते रहे। उपनिरीक्षक देवानंद ने एसपी से कह दिया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

बाद में एसपी ने सीओ श्रीश्चंद्र को मौके पर जांच के लिए भेजा। सीओ ने पहुंचते ही प्रधान पति फिरोज उर्फ चिक्कन व इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तमाम लोग गांव छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि कमरजहां व सद्दाम की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी से कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

37 साल के शख्‍स ने 922 लोगों से बनाया रिश्‍ता

नई दिल्ली. सेक्स भारत जैसे देश में कई लोगों के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। लेकिन अब भारत जैसे देश में सेक्स एडिक्शन यानी लत की शक्ल लेता जा रहा है। 37 साल के सोहन दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। शादीशुदा मोहन एक बच्चे के पिता हैं और सामान्य जिंदगी जीते हैं। लेकिन उनके बारे में एक बात बेहद चौंकाने वाली है। वे अब तक 922 पुरुष-महिला के साथ सेक्स कर चुके हैं।



सोहन के मुताबिक, 'जब मैं स्कूल में था, तब से मैं सेक्स कर रहा हूं। तब मेरा झुकाव पोर्न की तरफ हो गया। तब एक दिन मेरे दोस्तों ने मेरे लिए एक लड़की का इंतजाम किया। जब तक मैं 35 साल का हुआ, मैं 6,500 महिलाओं के साथ चैट कर चुका था। मैं अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन छोड़ देता था। लेकिन जब मैं पुरुषों के साथ सेक्स करने लगा तो मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस करने लगा और तब मैं यह सब छोड़ना चाहता था।'


धीरे-धीरे आधुनिकता का लबादा ओढ़ते जा रहे भारत जैसे मुक्त, मोबाइल और अच्छी तरह से कनेक्टेड देश में तमाम युवा सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं। नौकरशाह, नेता, फिल्म स्टार, डॉक्टर और छात्र-छात्राएं सेक्स एडिक्शन की चपेट में हैं। लेकिन इस देश में बहुत कम ऐसे क्लीनिक हैं, जहां सेक्स के आदी लोगों के इलाज की व्यवस्था है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर स्टीवन पिंकर के मुताबिक, सामान्य तौर पर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बेकाबू माहौल में जब पुरुष अनियंत्रित होते हैं तो इसका नतीजा यौन शोषण और बलात्कार के तौर पर सामने आती है। सेक्स के आदी पुरुष समाज खासकर महिलाओं के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इस बात का अंदाजा देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार के मामलों में सिर्फ वर्ष 2012 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से लगाया जा सकता है।

जानकार अब इस बात पर सहमत हो रहे हैं 'पैराफीलिया' यानी 'प्रेम से परे' की भावना भारत में कई लोगों के मन में भर गई है। मुंबई के सेक्सुअल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, 'पिछले दशक में सेक्स एडिक्शन के मामले दोगुने हो गए हैं।' वहीं, सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश कोठारी का कहना है कि उन्हें पहले एक महीने में सेक्स एडिक्शन के 1-3 मरीज मिलते थे, लेकिन अब यह तादाद 10-12 हो गई है।


भारत की तुलना में ज़्यादा खुला समझने जाने वाले पश्चिमी देश अमेरिका में सेक्स एडिक्शन के मामले कई गुना ज्यादा हैं। सोसाइटी फॉर द अडवांसमेंट ऑफ सेक्सुअल हेल्थ के मुताबिक सेक्स में एक्टिव आबादी का करीब 3-5 फीसदी हिस्सा सेक्स एडिक्शन का शिकार है। लेकिन डॉ. रंजन भोंसले के मुताबिक, भारत में ढोंग है। सेक्स एडिक्शन की वास्तविक संख्या ज़्यादा होगी। ईरान जैसे बेहद परंपरावादी देश में सेक्स के आदी 1,572 लोग हैं जो सेक्साहॉलिक्स एनॉनिमस ग्रुप के सदस्य हैं। वहीं, भारत में इस ग्रुप में सदस्यों की तादाद महज 2 है। सेक्स एडिक्ट्स एनॉनिमस दिल्ली में 28 जनवरी को अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। बेंगलुरु के रहने वाले 55 साल के राजीव 11 साल की उम्र से पॉर्नोग्राफी की चपेट में हैं। राजीव दिल्ली में सेक्स एडिक्ट्स की पहली मीटिंग में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर राजीव के मुताबिक, 'मैं छह महीनों में 20 किलो पॉर्न मैगजीन और सीडी खरीदकर उनको देखता था और फिर उन्हें कूड़े में फेंक देता और नई पत्रिकाएं और सीडी खरीदता था। मेरा पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं था। चार सालों तक मैं वेश्याओं की सेवाएं लेता था और उन पर 10 लाख रुपये लुटाए थे। मेरा इलाज विदेश में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ। लेकिन हममें से हर कोई इलाज के लिए विदेश नहीं जा सकता है। हमें ऐसी जगहों की जरूरत भारत में है।'

महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल

नई दिल्‍ली। अब जल्‍द ही महिलाओं के लिए भी वियाग्रा (सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा) जैसी दवा बाजार में आने वाली है। लायब्रिडो नाम की इस दवा का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया है। इससे पहले ऐसी दवाएं असरदार साबित नहीं हुई थीं, लेकिन इस बार सफल परीक्षण से वैज्ञानिक उत्‍साहित हैं।
महिलाओं के 'वियाग्रा', का परीक्षण सफल
इन दवाओं का एक बड़ा बाजार है, जिस पर कई कंपनियों की नजर है। अपनी सेक्‍स क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में हर साल डेढ़ अरब पौंड की वियाग्रा आदमी खा जाते हैं।

वैज्ञानिक बरसों से ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कि मर्दों की तरह औरतों की कामइच्‍छा को बढ़ाए। लेकिन पिछले कई प्रयोग असफल हो चुके हैं। क्‍योंकि सेक्‍स के लिए औरतों को तैयार करने में सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी है। इसी का समाधान खोजते हुए कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ड्रग पर काम किया है जो महिलाओं में सेक्स की कम होती इच्छाशक्ति में सुधार लाएगा। महिलाओं की यह वियाग्रा 2016 तक बाजार में आने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ड्रग का सेवन करने के बाद औरतें शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस ड्रग के आने के बाद दुनियाभर में औरतों में कम होती सेक्स की इच्छा में भी सुधार हो सकेगा।

दुनियाभर के अखबारों ने इस दवा को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। मर्दों की वियाग्रा सेक्‍स के लिए सिर्फ शारीरिक इच्‍छाओं को बढ़ाती है। इससे शरीर में उत्‍तेजना होती है जबकि महिलाओं की यह नई दवा से शरीर के साथ मस्तिष्‍क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगा, जो सेक्‍स की इच्‍छा को बढ़ाती हैं। इस ड्रग को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने या करने में मदद करता है।

ड्रग के चारों ओर मिंट फ्लेवर की कोटिंग है। इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है।