टचस्क्रीन मोबाइल का क्रेज अपने चरम पर है. हालांकि कोई भी चीज कब तक? कुछ तो नयापन होना चाहिए ना! तो टचस्क्रीन के बाद क्या? बिना छुए ही चल जाए कुछ ऐसा हो मोबाइल, यही ना! सही समझे, आपकी इसी समझ और सोच की दिशा में काम भी हो रहा है. सुखद बात यह है कि मोबाइल में टचफ्री टेक्नोलॉजी पर जो रिसर्च किया है, वह कोई और नहीं, एक हिन्दुस्तानी लड़की है.
गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।
गुरुवार, 23 मई 2013
"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"
"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से निवेश तो आ ही नहीं रहा है,उलटा प्रदेश के उद्योग गुजरात समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। राजे की सुराज संकल्प यात्रा गुरूवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से शुरू हुई।
इसके बाद गुलाबपुरा होते हुए भीलवाड़ा पहुंची। राजे ने अलग-अलग सभाओं में कहा कि आज प्रदेश फिर से बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यहां कोई निवेश ही नहीं करना चाहता। कई फेक्ट्रियां गुजरात चली गईं। नए उद्योग आना ही नहीं चाहते। गुजरात-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में दस-पन्द्रह सालों से भाजपा की सरकारें है और इन सरकारों ने कम समय में अपने प्रदेशों को विकास के नए आयाम पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर,कांग्रेस ने 55 साल राज किया,लेकिन राजस्थान का विकास तो हुआ नहीं। उलटा गbे में पहुंचा दिया।
यात्रा में राजे के साथ यात्रा संयोजक भूपेन्द्र यादव,सांसद वी.पी.सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक निर्मल कुमावत,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,सुभाष्ा बहेडिया,विधायक रामलाल गुर्जर,सांवर लाल जाट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
दिखाया गुजरात जैसे विकास का सपना
राजे ने सभाओं में जनता को गुजरात जैसे विकास का सपना दिखाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो राजस्थान विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। गुलाबपुरा में उन्होंने जनता से पूछा कि वे गुजरात जैसा राजस्थान चाहते हैं या फिर गbे वाला। राजे ने यहां कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पानी-बिजली,सड़कों की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देंगे।
पानी मांगों तो दर्ज हो जाता है मुकदमा
राजे ने कहा कि प्रदेश में पीने को पानी नहीं मिलता और लोग पानी मांगने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। हालत यह हो गई है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। पीने के पानी के लिए दो-दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। नलों में 15-20 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आ रहा। राजे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बेहतर नौकरी का अवसर ही नहीं देना चाहती। आईएएस-आरएएस की परीक्षा में मात्र चार दिन का अन्तराल है। ऎसे में राज्य के युवा कैसे तैयारी करेंगे?
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से निवेश तो आ ही नहीं रहा है,उलटा प्रदेश के उद्योग गुजरात समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। राजे की सुराज संकल्प यात्रा गुरूवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से शुरू हुई।
इसके बाद गुलाबपुरा होते हुए भीलवाड़ा पहुंची। राजे ने अलग-अलग सभाओं में कहा कि आज प्रदेश फिर से बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यहां कोई निवेश ही नहीं करना चाहता। कई फेक्ट्रियां गुजरात चली गईं। नए उद्योग आना ही नहीं चाहते। गुजरात-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में दस-पन्द्रह सालों से भाजपा की सरकारें है और इन सरकारों ने कम समय में अपने प्रदेशों को विकास के नए आयाम पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर,कांग्रेस ने 55 साल राज किया,लेकिन राजस्थान का विकास तो हुआ नहीं। उलटा गbे में पहुंचा दिया।
यात्रा में राजे के साथ यात्रा संयोजक भूपेन्द्र यादव,सांसद वी.पी.सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक निर्मल कुमावत,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,सुभाष्ा बहेडिया,विधायक रामलाल गुर्जर,सांवर लाल जाट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
दिखाया गुजरात जैसे विकास का सपना
राजे ने सभाओं में जनता को गुजरात जैसे विकास का सपना दिखाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो राजस्थान विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। गुलाबपुरा में उन्होंने जनता से पूछा कि वे गुजरात जैसा राजस्थान चाहते हैं या फिर गbे वाला। राजे ने यहां कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पानी-बिजली,सड़कों की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देंगे।
पानी मांगों तो दर्ज हो जाता है मुकदमा
राजे ने कहा कि प्रदेश में पीने को पानी नहीं मिलता और लोग पानी मांगने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। हालत यह हो गई है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। पीने के पानी के लिए दो-दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। नलों में 15-20 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आ रहा। राजे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बेहतर नौकरी का अवसर ही नहीं देना चाहती। आईएएस-आरएएस की परीक्षा में मात्र चार दिन का अन्तराल है। ऎसे में राज्य के युवा कैसे तैयारी करेंगे?
लड़कियों की सप्लाई कर रहा था विंदू!
लड़कियों की सप्लाई कर रहा था विंदू!
मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह के बारे में चौंकानी वाली जानकारी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सेफ सट्टेबाजी के लिए विंदू ने सटोरियों के पास लड़कियां भेजी थी। उसने लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूल ली है।
विंदू बुकीज को खुश करने के लिए उनके पास मॉडल्स भेजता था। इससे वह मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी जुटाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विंदू ने खिलाडियों के पास भी लड़कियां भेजी थी या नहीं। पुलिस अब उन मॉडल्स से पूछताछ करेगी जिनको बुकीज के पास भेजा गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विंदू भेदिए के रूप में काम कर रहा था। विंदू ने बताया है कि उसने बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन को एक दिन में 36 कॉल किए थे। विंदू का कहना है कि उसने ये फोन निजी कारणों से किए थे।
विंदू और गुरू की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। विंदू पांच सेलफोन यूज कर रहा था। उसने अन्य नंबरों से भी गुरू को फोन किए थे। पुलिस को कई क्रिकेटरों के साथ विंदू को फोटो मिले हैं। विंदू को सट्टेबाजों की दुनिया में जैक के नाम से जाना जाता था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला के भी संपर्क में था। वह बॉलीवुड स्टार्स के लिए सट्टेबाजी करता था। उससे होने वाली कमाई में से विंदू को कमीशन मिलता था।
मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह के बारे में चौंकानी वाली जानकारी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सेफ सट्टेबाजी के लिए विंदू ने सटोरियों के पास लड़कियां भेजी थी। उसने लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूल ली है।
विंदू बुकीज को खुश करने के लिए उनके पास मॉडल्स भेजता था। इससे वह मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी जुटाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विंदू ने खिलाडियों के पास भी लड़कियां भेजी थी या नहीं। पुलिस अब उन मॉडल्स से पूछताछ करेगी जिनको बुकीज के पास भेजा गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विंदू भेदिए के रूप में काम कर रहा था। विंदू ने बताया है कि उसने बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन को एक दिन में 36 कॉल किए थे। विंदू का कहना है कि उसने ये फोन निजी कारणों से किए थे।
विंदू और गुरू की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। विंदू पांच सेलफोन यूज कर रहा था। उसने अन्य नंबरों से भी गुरू को फोन किए थे। पुलिस को कई क्रिकेटरों के साथ विंदू को फोटो मिले हैं। विंदू को सट्टेबाजों की दुनिया में जैक के नाम से जाना जाता था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला के भी संपर्क में था। वह बॉलीवुड स्टार्स के लिए सट्टेबाजी करता था। उससे होने वाली कमाई में से विंदू को कमीशन मिलता था।
मौलवी ने मासूम लड़कियों को बनाया शिकार
मौलवी ने मासूम लड़कियों को बनाया शिकार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के खानसाहिब में एक स्वयंभू सूफी दरविश गुलजार अहमद बट्ट धार्मिक केन्द्र में काफी वक्त से मासूम लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था। 42 साल के बट्ट को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
बट्ट को सईद गुलजार के नाम से भी जाना जाता है। वह रिहायशी संस्थान चला रहा था। इसमें धार्मिक पढ़ाई के दौरान लड़कियों के लिए कम अवधि के कोर्स चलाए जा रहे थे। बट्ट स्थानीय टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए खुद को प्रमोट कर रहा था।
बट्ट की कारगुजारियों का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके एक शिष्य इम्तियाज अहमद सूफी ने उसे छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। बड़गाम की एक कोर्ट में जब चार लड़कियों ने अपने बयान दर्ज करवाए तब बट्ट को गिरफ्तार किया गया। बडगाम के एसपी उत्तम चंद ने बताया कि बट्ट के दो साथियों अब्दुल गनी और बशीर अहमद मीर की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बट्ट के संस्थान में 500 लड़कियां पढ़ रही थी। बट्ट पवित्र करने के नाम पर लगातार उनका शोषण कर रहा था। धूर्त बट्ट ने कुछ महिला कर्मचारियों को भी संस्थान में नियुक्त कर रखा था,जो लड़कियों को उसे खुश करने के लिए प्रोत्साहित करती थी। खानसाहिब के डीएसपी बशीर अहमद ने बताया कि कोर्ट ने बट्ट को 15 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है,ताकि मामले की जांच हो। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि बट्ट मासूम लड़कियों को अपना शिकार बना रहा था। वह सेक्स स्कैण्डल में शामिल था। इसमें कोई संदेह नहीं है। एक पीडिता ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को ललचाता और बाद में अपने मित्रों के साथ उन पर यौन हमला करता।
पम्पोर निवासी एक पीडिता ने बताया कि नई लड़कियों को लोलिपुरा की रहने वाली महिला कर्मचारी शकीला बानो विश्वास में लेती। संस्थान में प्रवेश के बाद शकीला बानो नई लड़कियों को बट्ट के कमरे में ले जाती। शकीला उन्हें कहती कि अगर सारे दुखों से छुटकारा पाना चाहती हो तो पीर साहब की दिल से सेवा करो।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के खानसाहिब में एक स्वयंभू सूफी दरविश गुलजार अहमद बट्ट धार्मिक केन्द्र में काफी वक्त से मासूम लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था। 42 साल के बट्ट को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
बट्ट को सईद गुलजार के नाम से भी जाना जाता है। वह रिहायशी संस्थान चला रहा था। इसमें धार्मिक पढ़ाई के दौरान लड़कियों के लिए कम अवधि के कोर्स चलाए जा रहे थे। बट्ट स्थानीय टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए खुद को प्रमोट कर रहा था।
बट्ट की कारगुजारियों का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके एक शिष्य इम्तियाज अहमद सूफी ने उसे छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। बड़गाम की एक कोर्ट में जब चार लड़कियों ने अपने बयान दर्ज करवाए तब बट्ट को गिरफ्तार किया गया। बडगाम के एसपी उत्तम चंद ने बताया कि बट्ट के दो साथियों अब्दुल गनी और बशीर अहमद मीर की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बट्ट के संस्थान में 500 लड़कियां पढ़ रही थी। बट्ट पवित्र करने के नाम पर लगातार उनका शोषण कर रहा था। धूर्त बट्ट ने कुछ महिला कर्मचारियों को भी संस्थान में नियुक्त कर रखा था,जो लड़कियों को उसे खुश करने के लिए प्रोत्साहित करती थी। खानसाहिब के डीएसपी बशीर अहमद ने बताया कि कोर्ट ने बट्ट को 15 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है,ताकि मामले की जांच हो। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि बट्ट मासूम लड़कियों को अपना शिकार बना रहा था। वह सेक्स स्कैण्डल में शामिल था। इसमें कोई संदेह नहीं है। एक पीडिता ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को ललचाता और बाद में अपने मित्रों के साथ उन पर यौन हमला करता।
पम्पोर निवासी एक पीडिता ने बताया कि नई लड़कियों को लोलिपुरा की रहने वाली महिला कर्मचारी शकीला बानो विश्वास में लेती। संस्थान में प्रवेश के बाद शकीला बानो नई लड़कियों को बट्ट के कमरे में ले जाती। शकीला उन्हें कहती कि अगर सारे दुखों से छुटकारा पाना चाहती हो तो पीर साहब की दिल से सेवा करो।
70 हजार की रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार
70 हजार की रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर नगर निगम के एक्सईएन रमेश चन्द शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरूवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने शर्मा की तलाशी में मौके से 70 हजार रूपए बरामद किए।
उधर,सीकर के नीमकाथाना इलाके में एक जमीन नामांतरण को लेकर भू-दान समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। रामचन्द्र 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जिले के नीमकाथाना इलाके में भूदान समिति अध्यक्ष को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रामचन्द्र शर्मा ने रिश्वत की यह राशि खड़कबीचपुरा गांव में जमीन नामांतरण के एवज में ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम की ओर स यह कार्रवाई की गई।
दौसा में एसीबी टीम पर हमला
भ्रष्टाचार की शिकायत पर मौके पर पहुंची एसीबी टीम को दौसा में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक डॉक्टर के खिलाफ पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और जिसके बाद एसीबी टीम गुरूवार को दौसा पहुंची। एसीबी कार्रवाई की खबर सुन वहां मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है।
जयपुर। जयपुर नगर निगम के एक्सईएन रमेश चन्द शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरूवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने शर्मा की तलाशी में मौके से 70 हजार रूपए बरामद किए।
उधर,सीकर के नीमकाथाना इलाके में एक जमीन नामांतरण को लेकर भू-दान समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। रामचन्द्र 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जिले के नीमकाथाना इलाके में भूदान समिति अध्यक्ष को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रामचन्द्र शर्मा ने रिश्वत की यह राशि खड़कबीचपुरा गांव में जमीन नामांतरण के एवज में ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम की ओर स यह कार्रवाई की गई।
दौसा में एसीबी टीम पर हमला
भ्रष्टाचार की शिकायत पर मौके पर पहुंची एसीबी टीम को दौसा में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक डॉक्टर के खिलाफ पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और जिसके बाद एसीबी टीम गुरूवार को दौसा पहुंची। एसीबी कार्रवाई की खबर सुन वहां मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)