बुधवार, 22 मई 2013

विकलांग अरूणिमा ने करा"एवरेस्ट फतह"

विकलांग अरूणिमा ने करा"एवरेस्ट फतह"

जमशेदपुर। लगभग दो साल पहले अपराधियों द्वारा चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने के कारण एक पैर गंवा चुकी उत्तर प्रदेश की पूर्व महिला वॉलीबाल और फुटबॉल खिलाड़ी अरूणिमा सिन्हा ने गजब के जीवट का परिचय देते हुए मंगलवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (29028 फुट) को फतह कर एक नया इतिहास रचते हुए ऎसा करने वाली पहली विकलांग भारतीय महिला होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पॉल से प्रशिक्षण लेने वाली अरूणिमा ने सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर चोटी पर तिरंगा फहरा दिया। उसके अभियान को प्रायोजित करने वाली कंपनी टाटा स्टील ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। वर्ष 2011 में एक इंटरव्यू के लिए पदमावत एक्सप्रेस से नोयडा जाते समय कुछ बदमाशों द्वारा बरेली के निकट बाहर फेंक दी गई अरूणिमा ने एक पैर गंवाने के बाद से ही एवरेस्ट फतह का संकल्प लिया था।

उसने टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की प्रमुख बछेंद्री पॉल से संपर्क साधा था और विशेष प्रशिक्षण के बाद 21000 फुट से अधिक ऊंची माउंट चमशेर कांगड़ी पर चढ़ने का भी प्रयास किया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली अरूणिमा ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की वॉलीबाल और फुटबॉल टीमों में प्रतिनिधित्व किया है। अरूणिमा के साथ गए झारखंड के सुषेण महतो ने दो दिन पूर्व ही एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी कर ली थी।

प्रेगनेंट महिला से गैंगरेप,बनाई ब्लू फिल्म

प्रेगनेंट महिला से गैंगरेप,बनाई ब्लू फिल्म

नई दिल्ली। दिल्ली में गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीडिता शालीमार बाग की रहने वाली है। जिस वक्त उससे सामूहिक बलात्कार किया गया तब वह प्रेगनेंट थी। महिला से उसके जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया।

पीडिता का आरोप है कि जेठानी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। जब उसे होश आया तो खुद को एक बंद कमरे में पाया। इसी कमरे में उससे दो दिन तक बलात्कार किया गया। आरोपियों ने उसकी ब्लू फिल्म बनाई और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो ब्लू फिल्म को इंटरनेट पर डाल देंगे।

रेप के बाद आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पीडिता को रोहिणी के जैपनीज पार्क के पास फेंक दिया। एक राहगीर महिला ने उसकी मदद की। महिला ने पीडिता को पैस देकर एक रिक्शा में बिठाया और घर के लिए भेजा। रिक्शा वाले ने पुलिस को फोन पर महिला के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया,जिसमें रेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले महिला ने अपने पति पर भी रेप का आरोप लगाया था। बाद में कोर्ट ने दोनों के बीच सुलह करा ली थी। सुलह की बात महिला के जेठ और अन्य परिजनों को रास नहीं आई। बदला लेने के लिए जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया।

जनता का क्या होगा:राजे

जनता का क्या होगा:राजे

नगर फोर्ट/देवली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि इस सरकार के अफसर जब एक विधायक को राज्यपाल से नहीं मिलने देते तो गरीब आम जनता का क्या होगा? राजे सुराज संकल्प यात्रा में लोगों को संबोधित कर रही थीं। यात्रा मंगलवार को टोंक की दो विधानसभा क्षेत्रों में गई।


राजे ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई हैे। आदिवासी महिला विधायक गंगाबेन गरासिया माउंट आबू में राज्यपाल से मिलना चाहती थीं, लेकिन अफसरों ने उन्हें फटकने तक नहीं दिया। मुफ्त दवा और मुफ्त जांच की बात की जा रही है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। इस सरकार के भरोसे कोई काम नहीं होने वाला। काम तो भाजपा सरकार ही करती आई है और आगे भी यही होगा। राजे ने कहा कि इस सरकार ने तो सिर्फ भाजपा सरकार के समय किए गए कामों के फीते काटे हैं। कांग्रेस सरकार किसी काम की नहीं, ऎसी सरकार को हटाने की जरूरत है।

राजे ने कहा कि अल्पसंख्यकों और एससी के लोगों का झुकाव अब भाजपा की तरफ होने लगा है। कांग्रेस इससे घबरा कर जातियों में झगड़ा करवा रही है। उन्होंने कहा कि गुजर्रो समेत अन्य जातियों को आरक्षण देने के लिए बिल लाया गया। सरकार बदल गई, कांग्रेस सरकार को सिर्फ इतना ही करना था कि आरक्षण को नवीं अनुसूची में डलवाना था, लेकिन जानबूझकर ऎसा नहीं किया गया। प्रदेश के दो-दो कद्दावर नेता केन्द्र में मंत्री हैं, फिर क्यों कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ी।

वाजपेयी को विशेष सुरक्षा
लम्बे अरसे से राजनीतिक गतिविधियों से दूर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यदि राजस्थान आते हैं तो उनके लिए विशेष सुरक्षा बंदोबस्त रहेगा। उनके साथ उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्य को भी विशेष सुरक्षा मिलेगी। हालांकि वाजपेयी अरसे से अस्वस्थ्य हैं और राजस्थान या अन्य जगहों की यात्रा का उनकी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। केन्द्र ने राजस्थान समेत सभी राज्यों को वाजपेयी व उनकी बेटी के आने पर सुरक्षा सम्बंधी निर्देश भेजे हैं। केन्द्र से आए पत्र के बाद सीएस कार्यालय ने मंगलवार को पत्रावली गृह विभाग भेजी।

भाजपा एनकाउंटर करने वाली पार्टी: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा द्वारा कांग्रेस को राजनीतिक एनकाउंटर पार्टी बताने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर एनकाउंटर करने वाली पार्टी बन चुकी है।

चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा

चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा

बिलासपुर। सिम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के गुप्तांग से एक फिट लंबा बांस बाहर निकाला है। फिलहाल व्यक्ति को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हार्ट बीट नॉरमल होने के बाद ही उसकी हालत के बार में कुछ कहा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक गौरेला निवासी इतवार सिंह को कुछ लोगों ने तेंदूपत्ता चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। इसी दौरान उन्होंने इतवार की पिटाई की। उनकी हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने इतवार के गुप्तांग में एक फिट लंबा बांस डाल दिया और उसे तड़पता छोड़कर चले गए। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद जैसे ही उसकी हालत बिगड़ी उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।

सिम्स में डॉ. प्रदीप सोनी और डॉ. राहुल भार्गव ने सोमवार को सफल ऑपरेशन करके घायल के गुप्तांग से उस डंडे को बाहर निकाला। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉ. प्रदीप सोनी का कहना है कि इतवार सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसकी हार्टबीट स्थिर नहीं हो पा रही है। हार्टबीच स्थिर होने के बाद ही वो उसकी हालत के बारे कुछ कह सकते हैं।

इलाज में देरी से हालत बिगड़ी

डॉ. प्रदीप सोनी का कहना था कि घायल को काफी देरी से सिम्स लाया गया। उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगर उसे वहां से तुरंत रेफर कर दिया जाता तो उसका ऑपरेशन और पहले किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने कहा कि खतरे की ऎसी कोई बात नहीं है। घायल का आईसीयू में बेहतर इलाज चल रहा है वो जल्द ही समान्य हो जाएगा।

भीलवाड़ा न्यूज़ डायरी ....आज की खबरें --


टीबी का मरीज बता, चाकू से किया हमला

भीलवाड़ा भवानी नगर के एक व्यक्ति को टीबी का मरीज बताकर पड़ोसियों ने न केवल उसे घर छोडऩे की धमकी दी, बल्कि चाकू व लाठियों से हमला भी किया। हमले में पति-पत्नी घायल हो गए। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

भीमगंज पुलिस के मुताबिक, अपना घर योजना, भवानी नगर निवासी भंवर पुत्र बनवासी सांसी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 19 मई की रात वह, पत्नी व बच्चों सहित घर में सो रहा था। पड़ोसी देवली पत्नी शंकर धोबी, उसका बेटा सांवरा, बद्री, सीताराम, कांता, मंजू व इंद्रा लाठियां, चाकू लेकर लेकर घर में घुस आए। इन लोगों ने भंवर की पत्नी सुरमा को नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। बचाव करने गए भंवर के हाथ पर बद्री ने चाकू से वार किया।

हमले का कारण पूछने पर आरोपियों ने भंवर को टीबी का मरीज बताते हुए कहा कि हम सभी को भी टीबी का मरीज बना देगा। आरोपियों ने भंवर को घर छोड़कर चले जाने की धमकी भी दी। उधर, पीडि़तों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। घायल सुरमा को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

रात में ध्वनि प्रदूषण करते चार गिरफ्तार

  भीलवाड़ा रात में तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एसपी डॉ. नितिनदीप बल्लगन के आदेश पर यह कार्रवाई की। भीमगंज पुलिस ने माणिक्य नगर से ख्वाजा हुसैन मंसूरी को गिरफ्तार कर सीडी प्लेयर, पेनड्राइव, स्पीकर सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए। इसी तरह सुभाष नगर पुलिस ने संजय कॉलोनी से रमेश पुत्र हरदेवसिंह रावणा राजपूत व कालिफ पुत्र मोहम्मद रफीक को, जबकि पथिक नगर से अनिल पुत्र लेहरू माली को तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे लैपटॉप, एम्पलीफायर सहित अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए गए। 
 
कुएं में कूदी नहीं मरी जहर खाया फिर भी बची 

भीलवाड़ा. गाडरी खेड़ा में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही महिला है, जिसने पिछले दिनों भादू में दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि महिला को गांव वालों ने बचा लिया था।

एमजीएच चौकी के मुताबिक, भादू निवासी शांति (28) पप्पू गाडरी पांच दिन पहले पांच साल के बेटे मिथुन व दो वर्षीय विशाल के साथ कुएं में कूद गई थी। इस घटना में मिथुन और विशाल की मौत हो गई थी, जबकि शांति को ग्रामीणों ने बचा लिया था। शांति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद वह शहर के गाडरी खेड़ा क्षेत्र में रहने लगी। शांति ने फिर जान देने की कोशिश करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मांडल पुलिस ने शांति के खिलाफ कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास करने और दो बेटों की मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

पीडि़ता अस्पताल में भर्ती, रायला पुलिस कर रही है जांच

भीलवाड़ा. नैपकिन से नाक साफ करने की बात को लेकर सास से बोलचाल के बाद बहू को बेरहमी से पीट दिया गया। चोटिल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना, रायला कस्बे में सोमवार रात हुई। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में पति, सास, ससुर व देवर पर मारपीट आरोप लगाया है।

रायला पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रजिया (25) पत्नी जाकिर हुसैन को मारपीट से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीवान रशीद मोहम्मद ने अस्पताल में पीडि़ता के बयान दर्ज किए। रजिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले जाकिर हुसैन के साथ हुई थी। उसके एक बेटा है। शादी के डेढ़ साल तक वह ससुराल में बिना किसी परेशानी के रही। इसके बाद उसे ताने दिए जाने लगे। ससुराल वाले दहेज स्वरूप पीहर से रुपए लाने की मांग करने लगे। इसके चलते उसे तीन बार घर से निकाल दिया गया। सोमवार को उसने नैपकिन से नाक साफ किया। इसे लेकर सास खेरूना ने उससे दुव्र्यवहार किया। इसी दौरान वहां पहुंचे देवर सद्दाम, पति जाकिर व ससुर जमाल ने उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना पीहर वालों को दी तो दो भई व काका वहां आए। उनके सामने ही पति ने लात-घूसों से उसे पीटा, जिससे वह चोटिल हो गई।


सोई मासूम को उठा ले गया शराबी 


भीलवाड़ा  भापड़ा गांव में सोमवार देर रात मां के पास सो रही पांच साल की मासूम बालिका को एक शराबी उठा ले गया। बालिका को उसके पिता ने मुक्त करवा लिया, जबकि पिता से मारपीट कर आरोपी भाग छूटा। करेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 

करेड़ा थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि भापड़ा निवासी वन्नाराम पुत्र हीरा भील सोमवार रात फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। उसकी पत्नी सोहनी, पांच वर्षीया बेटी व दस साल का बेटा घर में सो रहे थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला कालू सिंह पुत्र नाथू सिंह रावत शराब के नशे में वन्नाराम के घर में घुस आया। रावत, पांच साल की बेटी को उठाकर जाने लगा, तभी सोहनी की नींद खुल गई। उसने पति को बुलाने बेटे को पास ही स्थित खेत पर भेजा। वन्नाराम ने बेटी व रावत की तलाश की।

इस दौरान गांव के पास ही मगरी पर रावत, मासूम के साथ बैठा हुआ मिल गया। वन्नाराम ने बेटी को मुक्त करवा लिया। आरोपी रावत ने वन्नाराम को जातिगत अपमानित कर मारपीट की और भाग गया। मंगलवार को वन्ना ने रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच डीएसपी गंगापुर करेंगे।