सोमवार, 20 मई 2013

खड़े ट्रक मे घुसी जीप,चार की मौत

खड़े ट्रक मे घुसी जीप,चार की मौत

जयपुर। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 पर तेज रफ्तार जीप किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जीप का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा।

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा चंदवाजी इलाके में गांव बीलपुर के पास करीब रविवार रात दो बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार अलवर के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चावा का बाग निवासी करीब 20 लोग जीप में माता मंदिर दर्शन के लिए सामोद आ रहे थे। चंदवाजी थाना इलाके में गांव बीलपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी जीप एक खड़े ट्रक में जा घुसी।

जिससे जीप में सवार रूकमा देवी(50) बरफी देवी (35) व प्रधान (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ट्रक चालक को ढूंढने के प्रयास कर रही है।

नाबालिग से एक भाई ने की शादी, तो दूसरे ने मनाई सुहागरात


कन्नौज. बीते 11 मई को एक दलित नाबालिग लड़की का दो सगे भाइयों ने जिले के गोवा गांव से अपहरण कर लिया और उसे हरदोई ले गए। यहां एक भाई ने उसके साथ जबदस्ती शादी की, तो दूसरे भाई ने पीड़िता के साथ सुहागरात मनाई। उसके बाद दोनों भाई नौ दिनों तक उस पीड़ित लड़की का बलात्कार करते रहे। किसी तरह आरोपियों तक पहुंची पीडिता की मां ने पुलिस की मदद से अपनी बेटी को उन दरिंदो की चंगुल से छुड़ाया। उधर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश में जुट गयी है। 
 नाबालिग से एक भाई ने की शादी, तो दूसरे ने मनाई सुहागरात
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गोवा गांव की रहने वाली रीना (बदला हुआ नाम) दवा लेने के लिए अपने घर से निकली थी। रास्ते में उसे अगवा करके हरदोई ले जाया गया। पीड़िता के मुताबिक, वह 11 मई की सुबह गुरसहाय सरकारी अस्पताल अपना दवा लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में बबलू नाम के युवक ने उसे गुरसहाय अस्पताल छोड़ने की बात कह उसे जबरदस्ती अपने ट्रक में बैठा लिया। पीडिता के शोर मचाने पर बबलू ने उसे बेहोश कर दिया। उसे लेकर हरदोई जनपद आ गया। 

बबलू ने उसे घर पर ही डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाया। उसके ठीक होने के बाद उसे साथ मंदिर में जबरदस्ती शादी की। शादी तो बबलू ने की मगर सुहागरात उसके भाई ने मनाई। उसके बाद नौ दिनों तक दोनों भाई मिलाकर रीना का बलात्कार करते रहे। नौ में पढ़ने वाली नाबालिक को दरिंदों उसके विरोध करने पर दो दिनों तक उसको भूखा भी रखा। उन भेड़ियों का जब उससे मन भर गया तब घर का नंबर लेकर उसकी मां को फोन किया। हरदोई स्टेशन पर आकर अपनी बेटी को ले जाने की बात कही।


हरदोई से फोन आने पर रीना की मां ने इसकी सूचना तुरंत तालग्राम थाना में दी। पुलिस के साथ अपनी बेटी को लेने हरदोई स्टेशन पहुंच गयी। पुलिस रीना के द्वारा बताये पते पर गयी। वहां बबलू का भाई जो भागने के फिराक में था पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि बबलू फरार हो गया। पुलिस उसे लेकर कन्नौज आ गयी। दोनों भाई पर आईपीसी की धारा 365, 366 लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया।


कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य के मुताबिक, लड़की का मेडिकल करा कर बयान मजिस्ट्रेट के सामने लिया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस बबलू के भाई द्वारा बबलू का पता लगाने में जुट गयी है।

बाड़मेर ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट से हालात विकट



बाड़मेरगर्मी की शुरूआत के साथ ही ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट से हालात विकट होते जा रहे हंै। जलदाय विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के तहत पानी पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है, लेकिन स्थितियां जस की तस है। हालात ये है कि पानी को लेकर गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। वर्तमान में जिले की 950 ढाणियों में भयंकर पेयजल संकट के चलते जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
ग्रामीण अंचलों में दूर-दूर तक छितराई ढाणियां, सिर पर मटका लिए हुए पानी के लिए मशक्कत करतीं महिलाएं और ब\'चे, ये नजारे इन दिनों सुबह के साथ गांवों में देखने को मिलते हंै। गांवों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जबकि जलदाय विभाग विभिन्न पेयजल योजनाओं के तहत प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन गांवों में पेयजल के हालात और स्थितियों को देख जलदाय विभाग की सारी योजनाएं फेल साबित हो रही हंै। अगर हालात ऐसे ही रहे तो जून और जुलाई माह की गर्मी में गांवों में स्थितियां और भी खराब हो सकती हैं।
जीएलआर सूखे, पानी का इंतजार
ग्रामीण अंचलों में जलदाय विभाग की योजनाओं के तहत आमजन के हलक तर करने के लिए बनाई गई होदिया वर्षों से सूखी पड़ी हंै। लेकिन जलदाय विभाग हर साल आकस्मिक पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की नई स्वीकृतियां जारी कर रहा है। ऐसे में पानी पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी स्थितियां शर्मसार है।
पानी के लिए मच जाती है होड़: ग्रामीण क्षेत्रों में जब सूखी पड़ी होदियों में पानी आने की खबर मिलती है तो ग्रामीणों में पानी के लिए होड़ मच जाती है। ग्रामीण महिलाएं, ब\'चें और पुरुष ऊंटों पर पखाल डालकर पानी के लिए दौड़ पड़ते हैं। गर्मी के साथ पानी की डिमांड बढऩे से ग्रामीण सुबह से शाम तक पानी के लिए मशक्कत करते रहते हंै। महिलाएं सिर पर मटका लिए हुए दूर-दराज के जलस्रोतों से पानी के जुगाड़ में व्यस्त नजर आती है।
यहां स्थितियां खराब : बाड़मेर जिले में लगातार गिर रहा भू जल स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। सबसे \'यादा स्थिति सिवाना क्षेत्र में खराब है, जहां सिवाना ब्लॉक को अतिसंवेदनशील माना गया है। कई ट्यूबवैल और हैंडपंप जल स्तर गिरने से सूख गए। वहीं चौहटन, पचपदरा और बालोतरा में भी स्थिति सामान्य से कम है। 

केवल एक मात्र बाड़मेर ब्लॉक ही सुरक्षित है।
करोड़ों रुपए खर्च: जलदाय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष 2012 में 100 नए ट्यूबवैल और 700 के करीब हैंडपंप खुदवाएं गए। वहीं 14 अप्रेल 2013 को जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के मध्य नजर 34 करोड़ रुपए की और स्वीकृतियां जारी की गई है, जिसके तहत 90 ट्यूबवैल और 250 हैंडपंप खोदे जाएंगे। सरहदी गडरारोड व चौहटन क्षेत्र में भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
950 ढाणियों में टैंकरों से जलापूर्ति: तेज गर्मी के साथ गांवों में पेयजल संकट से जूझ रही 950 ढाणियों को चिन्हित कर जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इनमें ऐसी ढाणियां हंै, जहां आसपास में कोई जल स्त्रोत नहीं है या फिर वहां पानी खारा है। इन ढाणियों में प्रतिदिन 150 टैंकर पेयजल सप्लाई कर रहे हंै।
॥बाड़मेर जिले के गांवों में गर्मी के साथ ही पेयजल समस्याएं उत्पन्न होती हैं, लेकिन इनके लिए समय-समय पर योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की स्वीकृतियां जारी की जाती है। 14 अप्रेल 2013 को पेयजल योजनाओं के 34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। वहीं जहां पेयजल संकट है वहां टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
-ओपी व्यास, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग बाड़मेर

औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पका कर खाने का शौकीन था पुलिसवाला

न्यूयॉर्क के एक पुलिस ऑफिसर गिलबेर्टो वैले को पिछले साल अक्टूबर में अपराधी मानते हुए गिरफ्तार किया गया था। उनपर महिला का किडनैप, रेप करने और फिर पका कर खाने का आरोप है।
PICS: औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पका कर खाने का शौकीन था पुलिसवाला
वकील जूरी सदस्यों को कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं, जिनमें महिलाओं को पकाते हुए और खाने वाली चीज की तरह दिखाया गया है। ये तस्वीरें अपराधी ‘नरभक्षी पुलिस’ गिलबेर्टो वैले के केस में उचित फैसला मिलने के लिए पेश की जा रही हैं।

एटोर्नी जूलिया एल गैटो ने कहा कि वह कुछ फोटो दिखाना चाहती हैं, जिनमें औरतों को सेक्शुअल पोजिशन में पकाते हुए और खाने वाली चीज की तरह दिखाया गया है।

गिलबेर्टो वैले जब बच्चा था, तभी से उसमें महिलाओं को बांधकर रेप करने और और फिर पका कर खाने का पागलपन शुरू हो गया था। उसने स्वीकार किया कि कैमरॉन डियाज की 1994 में आई एक फिल्म ‘द मास्क’ में उसने ऐसे दृश्य देखे थे, जिसके बाद उसके अंदर ऐसी प्रवृत्ति पैदा हो गई।

तारबंदी पर "घंटी" की योजना सफल नहीं

तारबंदी पर "घंटी" की योजना सफल नहीं

बीकानेर। सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए एहतियात के तौर पर तारबंदी के साथ घंटियां बांधने की सुरक्षा बल की योजना सफल नहीं रही है। सरहद पर कुछ जगह घंटियां बांधकर यह प्रयोग किया गया लेकिन, ये घंटियां हवा से या पशु के इनके पास पहुंचने से बज उठती थी। घंटी की आवाज सुनकर सीमा चौकी पर हलचल मच जाती थी। अब इस योजना पर अमल नहीं किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के आईजी पी.सी.मीना ने बताया कि यह योजना प्रायोगिक तौर पर सफल नहीं रही है। कई तरह की परेशानी सामने आई है।

गरमी से बचाव
उन्होंने बताया कि गरमी के बावजदू बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से सीमा की चौकसी कर रहे है। इनकी सुविधा के लिए बीओपी पर पर्याप्त संख्या में डेजर्ट कूलर और वाटर कूलर का इंतजाम किया गया है। दिया गया है। एक अन्य सवाल के उत्तर में बताया की पिछले दिनों खाजूवाला के पास सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची बालिका के मामले में स्थानीय स्तर पर रही कोताही की जांच चल रही है। इस मामले में कमेटी बनाई है और उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।