मंगलवार, 7 मई 2013

जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की अपराध खबरे

शानित भंग के आरोप में 3 गिरफ्तार

जैसलमेर एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर होने से एम्बुलेंस में आग लगने की घटना के पश्चात पीकअप गाड़ी को पकड़ने के लिए की जा रही नांकाबन्दी के दौरान सरहद उजला में वाहन चैकिंग के दौरान शानित व्यवस्था भंग करने पर रहमतुल्ला पुत्र कायमदीन उम्र 55 साल निवासी थाट, इस्मार्इलखां पुत्र अलसेरखां उम्र 48 साल निवासी काली मगरी, शरीफखां पुत्र सदीकखां उम्र 27 साल निवासी काली मगरी को रमेशकुमार पु.नि. थानाधिकारी पोकरण द्वारा 151 द.प्र.सं. के तहत गिरफ्तार किया गया।
टांके में डुबने से एक की मौत

जैसलमेर भणियाणा निवासी दिलीपकुमार पुत्र शिवराज जाति वालिमकी ने रिर्पोट दी की मेरा पिता शिवराज उम्र 45 साल सोमवार की रात्री में मेरे घर के पीछे बने पुरखाराम जाट के पानी के टांके में गिरने से मौत हो गर्इ वगैरा रिर्पोट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रयागसिंह स.उ.नि. द्वारा की जा रही है।


रामगढ  में 96 पव्वे सादा देशी शराब के बरामद, 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के द्वारा जिला जैसलमेर में शराब तस्करो एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अभियान के आदेशानुसार कल दिनांक 06.05.2013 को दौराने हल्का गश्त रणवीरसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गाव सेरावा से अवैध 96 पव्वे सादा देशी शराब के बरामद कर रमेश कुमार पुत्र हरचंद मेघवाल निवासी सेरावा को गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 07.05.2013 को न्यायालय में पेश किया गया जहा से मुलजिम को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर में एम्बुलेंस में लगी आग चालक जिन्दा जला

एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर में एम्बुलेंस में लगी आग चालक जिन्दा जला


जैसलमेर सोमवार रात्रि साढे आठ बजे थाना पर सुचना मिली कि सरहद घोलियां में एनएच 15 पर गंगाराम की ढ़ाणी के पास एक एम्बुलंेंस गाड़ी में एक्सीडेन्ट होने से आग लग गर्इ है सुचना पर रमेशकुमार पु.नि., गंगाराम उ.नि. मय जाब्ता मौका पर पंहुचे, फायर बि्रगेड़ बुलार्इ गर्इ फायर बिगे्रड के मौका पर पंहुचने से पहले ही एम्बुलेंस चालक की गाड़ी में जलने से मृत्यु हो गर्इ। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबु पाया गया। इस दौरान तहसीलदार साहब पोकरण भी मौका पर पंहुचे। आस पास पुछताछ कर मालुमात करने पर पता चला की एक पीकप वाहन जो चारे से भरी हुर्इ थी ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी जिससे एम्बुलेंस में आग लग गर्इ। जिस पर जिले भर में नाकाबन्दी करवार्इ गर्इ। दौराने नाकाबन्दी सुनील के. पंवार त्च्ै कार्यवाहक वृताधिकारी पोकरण ने दुर्घटना कारीत वाहन पीकप नं. आर.जे. 21 जी.ए. 3373 को दस्तयाब कर लिया। एम्बुलेंस चालक विजय कलाल की लाश को स्थानीय राजकिय अस्पताल लाया गया। दुर्धटनास्थल की फोटो ग्राफी करवार्इ गर्इ।
उक्त घटना पर एम्बुलेंस वाहन के मालिक पवनसिंह हजुरी निवासी जैसलमेर ने थाना पर रिर्पोट पेश की कि मेरी गाड़ी मारूति र्इको एम्बुलेंस नं. आर.जे. 15 पी.ए. 1372 को चालक विजय कलाल चलाकर कल दिन में न्यु राजस्थान अस्पताल जैसलमेर से मरीज लेकर जोधपुर गया था वापसी में आ रहा था कि घोलिया-खेतोलार्इ के बीच वक्त करीबन 8.30 पी.एम. पर पिकअप गाड़ी नं. आर.जे. 21 जी.ए. 3373 जिसमें चारे की झाल भरी हुर्इ थी के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मेरी एम्बुलेंस गाड़ी के टक्कर मारी जिससे मेरी एम्बुलेंस में आग लग गर्इ व आग लगने से मेरी एम्बुलेंस के चालक विजय कलाल की जलने से मौत हो गर्इ। वगैरा रिर्पोट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मृतक विजय कलाल की लाश का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।

अनूठी पहल ..जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटी स्थापित

अनूठी पहल ..जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटी स्थापित


जैसलमेर शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाने एवं जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल करते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी स्थापित की गर्इ। उक्त शिकायत पेटी में केार्इ भी व्यकित किसी ऐसे पुलिस अधिकारीकर्मचारी की शिकायत कर सकता जो अपने कार्य का निर्वाहन सही नहीं कर रहा हो, परिवादी से पैसे की मांग करता हो। इसके अलावा जनता किसी भी अपराधी, असामाजिक तत्व एवं समाज कंटको केे खिलाफ भी शिकायत कर सकती है। कोर्इ भी शिकायत, शिकायत पेटी में डालकर पुलिस अधीक्षक को सूचित कर सकता है। शिकायत करने वाले व्यकित का नाम कार्यालय की तरफ से गोपनीय रखा जावेगा। इसके अलावा कोर्इ भी व्यकित अपने सुझाव भी देना चाहे तो वह सुझाव लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि शिकायत पेटी को प्रतिदिन चैक किया जावेगा तथा शिकायत पेटी में किसी भी प्रकार की कोर्इ भी रिपोर्ट पार्इ गर्इ तो जाच कराकर सही जाच पाये जाने पर उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार की पहल से जनता एवं पुलिस के बीच की दूरिया कम होगी तथा पुलिस जनता के सहयोग से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में कामयाब होगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि आप इस शिकायत पेटी का उपयोग करे तथा किसी भी प्रकार की पुलिस से संबंधित या अन्य कोर्इ भी शिकायत हो तो पुलिस अधीक्षक को अवगत करावे, क्यों कि पुलिस का ध्येय यही है ''अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास''

बाड़मेर शख्शियत .....शिव प्रकाश सोनी पिंटू ...खुशमिजाज़ व्यक्तित्व

बाड़मेर शख्शियत .....शिव प्रकाश सोनी पिंटू ...खुशमिजाज़ व्यक्तित्व


बाड़मेर में कई लोग प्रतिभाशाली हें .आज़ाद चौक निवासी शिव प्रकाश सोनी बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के धनि हें .उनके चाहने वाले उन्हें पिंटू जी के नाम से जानते हें .निक्कू ज्वेलर्स के नाम से आपकी आभुसनो की दूकान हें ,आप लम्बे अरसे से पत्रकारिता से जुड़े हें .पहले तरुण राजस्थान फिर लम्बे समय तक दैनिक नवज्योति के लिए खबरनवीसी की अब दृष्टि डेजर्ट के समाचार संपादक हें तथा सहारा न्यूज़ चेनल में काम कर रहे हें साथ स्वर्णकार समाज की समिति के महत्वपूर्ण पद कर आसीन हें ,पिंटू जी की विशेषता बेबाकी हें जो कहना हे खरी खरी और साफगोई से कहते हें कोई लाग लपेट नहीं रखते .जब प्रेस कांफ्रेस में वो उपस्थित हो तो कांफ्रेस लेने वाला हाथ जोड़ देता हें .समाज सेवा में हमेशा आगीवाण रहते हें .कोई तकलीफ में होपिंटू जी को याद करते ही हाज़िर हो जाते हें ,मजाक करने की उनकी पुरानी आदत हें जो दोस्तों को दीवाना बना देरी हें ,साथ ही हर एक के सुख दुःख में काम आना उनकी ख़ास विशेषता हें ,पत्रकारिता क्षेत्र में उन्होंने खासा नाम कमाया हें ,बाड़मेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहते हुए जन हित के कई कार्यक्रम शुरू किये थे जो लोगो को आज भी याद हें ,मिलनसार ,हंसमुख और दिलदार पिंटू जी बाड़मेर की अलग ही शख्शियत हें .मेरे ख़ास मित्रो में पहला नाम आपका ही आता हें .आप इनसे नहीं मिले हें तो जरुर मिले .आपको चाय के बगैर तो जाने नहीं देंगे ,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए उनकी फेसबुक आई डी

पहले पानी की बेचारगी, अब पानी बेचारा

पहले पानी की बेचारगी, अब पानी बेचारा

- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने किया निरक्षण


- काटे जा सकते हे कई कनेक्सन

बाड़मेर , पानी की एक एक बूंद को तरसने वाले बाड़मेर में पानी की बेचारगी बरसो तक रही लेकिन सरकार द्वारा हिमालय का मीठा पानी पहुचाक्ने के बाद बाड़मेर के कई इलाको में इस पानी की कद्र तक लोग भूल गये है और यही वजह है की आज हर रोज पानी खुद को बेचारा महसूस कर रहा है . शहर में बढ़ रही पानी की बेकद्री से परेशां होने के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मंगलवार सुबह शहर के कई इलाजो में निरक्षण किया और पानी को व्यर्थ बहा रहे लोगो को इस बात के लिए समझाया की पानी आज भी कीमती है . जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता ओ पी व्यास ने बताया की बाड़मेर में पानी हमेसा से लोगो के लिए चुनोती रहा है लेकिन सरकार द्वारा बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के प्रथम चरण के पूरा होने के बाद शहर में शुरू किये गए नहरी पानी के वितरण के बाद कई जगहों पर लोगो ने इस पानी को व्यर्थ बहाना शुरू कर दिया है जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को इस बात की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर शहर के लिए वरिष्ठ अभियंता महेश कुमार शर्मा , कनिस्थ अभियंता आरती परिहार और सीसीडीयू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित के नेत्रत्व में एक दल का गठन कर मंगलवार से कई मोहल्लो में ओचक निरक्षण करवाया गया . मंगलवार को खगाल मोहल्ला , जीनगर मोहल्ला , नियो का वास , अग्रवाल मोह्हला , महेश्वरी भवन की गली में करवाए गये इस निरक्षण में कई जगहों पर लोगो द्वारा घरेलू कनेक्सनो के पानी को बेवजह बहाने की चोकने वाली स्थिति देखने को मिली . इन इलाको के अस्सी फीसदी उपभोक्ताओ ने अपने कनेक्सनो के नल तक नही लगा रखे है . और यह पर हर रोज हजारो लीटर पानी को बर्बाद किया जा सकता है जिसे बेहद आसानी से बचाया जा सकता है .
मीठा पानी गाड़ी से गटर तक - खारे पानी से अपना हलक बरसो तक टार करने वाले बाड़मेर के कई इलाको के बाशिंदे इन दिनों हिमालय के मीठे पानी से अपने गाड़िया धो रहे है इतना ही नहीं कई घरो के रहवासी इस पानी की सप्लाई शुरू होते ही पिप गटर में दाल कर उसे व्यर्थ भ रहे है . मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विभाग के निरक्षण में यह बाद सामने आई की लोगो अपने घरो में टांके भरे होने के बावजूद पानी को व्यर्थ बहा रहे है .कई जगहों पर लोगो को इस पानी से मकान की तराई करते तो कुछ जगहों पर अपने आम रास्ते झाड़ू के बजाये पानी साफ़ करते हुए पाया गया .
काटे जाएँगे कई कनेक्सन -राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तर्ज पर बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भी पानी बचने के नारे को बुलन्द कर रहा है और इस बात के खिलाफ चल रहे कई उपभोगताओ के नल कनेक्सन काटे जा सकते . जानकरी के मुताबित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इन ओचक निराक्षणो के दोरान पहले लोगो को सो -सो रुपये के जुर्माने भरवाए जैंगे और पानी को सबसे ज्यादा बेकद्री का शिकार बना रहे उपभोगताओ के कनेक्सन हमेशा हमेसा के लिए काटे भी जा सकते है . इस कार्यवाही के पीछे पानी के महत्व को बरकरार रखने के साथ साथ उसकी दुनिया में सिमित उपलबध्ता बताया जा रहा है .
जारी रहेगा यह अभियान - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मंगलवार को शुरू किया गया पानी बचाओ का अभियान ओचक निरक्षण के रूप में आने वाले कई दिनों तक जरी रहेगा . इसी अभियान के दोरान पानी को व्यर्थ बहाने वाले लोगो की सूचि बनाने का काम मंगलवार से ही शुरू कर दिया है और इनम लोगो को इसी सप्ताह के अंदर -अंदर नोटिस जारी किया जाएँगे . साथ ही जिन मोहल्लो का निरक्षण कर दिया गया है वह पर भी किसी भी दिन निरक्षण फिर से किया जा सकता है .
सो रूपये के नल के पीछे हजारों की बर्बादी - बाड़मेर के कई वार्डों और इलाको में लोग पानी को व्यर्थ महज इस लिए बहा रहे है क्युकी वे लोगो सो रुपये का नल खरीदना नही चाहते . जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओचक निरक्षण के दोरान अस्सी फीसदी उपभोक्ताओ के नल नही लगे हुए थे और यही कारन था की उन्होंने अपने कनेक्सन के पाइप को नाली , सड़क और अपने स्नान घर में लगा रखा था जिससे हर रोज हजरों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है .
दी जल बचत की जानकारी - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इस अभियान के दोरान सीसीडीयू के आईई सी अनुभाग द्वारा लोगो को जल बचत की जानकारी भी प्रदान की गयी . लोगो को पानी की कीमत को समझाने के लिए उनसे विचार विमर्श भी किया गया . लोगो को इस बात पर तफसील से जानकारी पर्दान की गई हिमालय के इस पानी ने बाड़मेर तक जितना लम्बा सफ़र तय किया है उतना की पानी के लिए यह के बाशिंदे तरसे है . इसे में पानी के थार की धरा पर पहुचने के बाद पानी की इसे बेकद्री बाड़मेर के बाशिंदों के लिए ही आने वाले कल में चुनोती बन सकता है .