मंगलवार, 7 मई 2013

जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की अपराध खबरे

शानित भंग के आरोप में 3 गिरफ्तार

जैसलमेर एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर होने से एम्बुलेंस में आग लगने की घटना के पश्चात पीकअप गाड़ी को पकड़ने के लिए की जा रही नांकाबन्दी के दौरान सरहद उजला में वाहन चैकिंग के दौरान शानित व्यवस्था भंग करने पर रहमतुल्ला पुत्र कायमदीन उम्र 55 साल निवासी थाट, इस्मार्इलखां पुत्र अलसेरखां उम्र 48 साल निवासी काली मगरी, शरीफखां पुत्र सदीकखां उम्र 27 साल निवासी काली मगरी को रमेशकुमार पु.नि. थानाधिकारी पोकरण द्वारा 151 द.प्र.सं. के तहत गिरफ्तार किया गया।
टांके में डुबने से एक की मौत

जैसलमेर भणियाणा निवासी दिलीपकुमार पुत्र शिवराज जाति वालिमकी ने रिर्पोट दी की मेरा पिता शिवराज उम्र 45 साल सोमवार की रात्री में मेरे घर के पीछे बने पुरखाराम जाट के पानी के टांके में गिरने से मौत हो गर्इ वगैरा रिर्पोट पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रयागसिंह स.उ.नि. द्वारा की जा रही है।


रामगढ  में 96 पव्वे सादा देशी शराब के बरामद, 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के द्वारा जिला जैसलमेर में शराब तस्करो एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अभियान के आदेशानुसार कल दिनांक 06.05.2013 को दौराने हल्का गश्त रणवीरसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गाव सेरावा से अवैध 96 पव्वे सादा देशी शराब के बरामद कर रमेश कुमार पुत्र हरचंद मेघवाल निवासी सेरावा को गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 07.05.2013 को न्यायालय में पेश किया गया जहा से मुलजिम को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें