मंगलवार, 7 मई 2013

एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर में एम्बुलेंस में लगी आग चालक जिन्दा जला

एम्बुलेंस- पीकप की टक्कर में एम्बुलेंस में लगी आग चालक जिन्दा जला


जैसलमेर सोमवार रात्रि साढे आठ बजे थाना पर सुचना मिली कि सरहद घोलियां में एनएच 15 पर गंगाराम की ढ़ाणी के पास एक एम्बुलंेंस गाड़ी में एक्सीडेन्ट होने से आग लग गर्इ है सुचना पर रमेशकुमार पु.नि., गंगाराम उ.नि. मय जाब्ता मौका पर पंहुचे, फायर बि्रगेड़ बुलार्इ गर्इ फायर बिगे्रड के मौका पर पंहुचने से पहले ही एम्बुलेंस चालक की गाड़ी में जलने से मृत्यु हो गर्इ। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबु पाया गया। इस दौरान तहसीलदार साहब पोकरण भी मौका पर पंहुचे। आस पास पुछताछ कर मालुमात करने पर पता चला की एक पीकप वाहन जो चारे से भरी हुर्इ थी ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी जिससे एम्बुलेंस में आग लग गर्इ। जिस पर जिले भर में नाकाबन्दी करवार्इ गर्इ। दौराने नाकाबन्दी सुनील के. पंवार त्च्ै कार्यवाहक वृताधिकारी पोकरण ने दुर्घटना कारीत वाहन पीकप नं. आर.जे. 21 जी.ए. 3373 को दस्तयाब कर लिया। एम्बुलेंस चालक विजय कलाल की लाश को स्थानीय राजकिय अस्पताल लाया गया। दुर्धटनास्थल की फोटो ग्राफी करवार्इ गर्इ।
उक्त घटना पर एम्बुलेंस वाहन के मालिक पवनसिंह हजुरी निवासी जैसलमेर ने थाना पर रिर्पोट पेश की कि मेरी गाड़ी मारूति र्इको एम्बुलेंस नं. आर.जे. 15 पी.ए. 1372 को चालक विजय कलाल चलाकर कल दिन में न्यु राजस्थान अस्पताल जैसलमेर से मरीज लेकर जोधपुर गया था वापसी में आ रहा था कि घोलिया-खेतोलार्इ के बीच वक्त करीबन 8.30 पी.एम. पर पिकअप गाड़ी नं. आर.जे. 21 जी.ए. 3373 जिसमें चारे की झाल भरी हुर्इ थी के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मेरी एम्बुलेंस गाड़ी के टक्कर मारी जिससे मेरी एम्बुलेंस में आग लग गर्इ व आग लगने से मेरी एम्बुलेंस के चालक विजय कलाल की जलने से मौत हो गर्इ। वगैरा रिर्पोट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मृतक विजय कलाल की लाश का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें