मंगलवार, 7 मई 2013

अनूठी पहल ..जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटी स्थापित

अनूठी पहल ..जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पेटी स्थापित


जैसलमेर शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाने एवं जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल करते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी स्थापित की गर्इ। उक्त शिकायत पेटी में केार्इ भी व्यकित किसी ऐसे पुलिस अधिकारीकर्मचारी की शिकायत कर सकता जो अपने कार्य का निर्वाहन सही नहीं कर रहा हो, परिवादी से पैसे की मांग करता हो। इसके अलावा जनता किसी भी अपराधी, असामाजिक तत्व एवं समाज कंटको केे खिलाफ भी शिकायत कर सकती है। कोर्इ भी शिकायत, शिकायत पेटी में डालकर पुलिस अधीक्षक को सूचित कर सकता है। शिकायत करने वाले व्यकित का नाम कार्यालय की तरफ से गोपनीय रखा जावेगा। इसके अलावा कोर्इ भी व्यकित अपने सुझाव भी देना चाहे तो वह सुझाव लिखकर शिकायत पेटी में डाल सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि शिकायत पेटी को प्रतिदिन चैक किया जावेगा तथा शिकायत पेटी में किसी भी प्रकार की कोर्इ भी रिपोर्ट पार्इ गर्इ तो जाच कराकर सही जाच पाये जाने पर उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस प्रकार की पहल से जनता एवं पुलिस के बीच की दूरिया कम होगी तथा पुलिस जनता के सहयोग से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में कामयाब होगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि आप इस शिकायत पेटी का उपयोग करे तथा किसी भी प्रकार की पुलिस से संबंधित या अन्य कोर्इ भी शिकायत हो तो पुलिस अधीक्षक को अवगत करावे, क्यों कि पुलिस का ध्येय यही है ''अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें