मंगलवार, 7 मई 2013

12वीं वाणिज्य: जयपुर की पारूल रही अव्वल

12वीं वाणिज्य: जयपुर की पारूल रही अव्वल
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित परिणामों में जयपुर की पारूल गहलोत 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ वरियता सूची में सबसे अव्वल रही।


इतने ही अंकों के साथ नागौर के मुकेश जांगीड़ ने भी पहला स्थान हासिल किया। पारूल और मुकेश ने अधिकतम 500 अंकों में से 473 अंक हासिल किए। वरियता सूची में दूसरे स्थान पर रतनगढ़(चूरू) की तृप्ता शर्मा ने बाजी मारी। उसने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए।


उल्लेखनीय है कि वरियता सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर कुल 25 स्टूडेंट्स जगह बनाने में सफल रहे हैं। तीसरे स्थान पर रतनगढ़(चूरू) की कविता चौधरी और झुंझुनूं के सौरभ पंसारी, चौथे स्थान पर कपासन की राधिका सोमानी और पिपाड़ सिटी(जोधपुर) की वर्षा बजाज,5वें स्थान पर गोविंदपुरा(जयपुर) की लक्ष्मी कुमावत और हिंडौन की श्रुति अग्रवाल, छठे स्थान पर 5,सावतें स्थान पर 2,आठवें स्थान पर 3,नौवें स्थान पर तीन और दसवें स्थान पर 3 स्टूडेंट्स जगह बनाने में सफल रहे।



अशोक गहलोत के नाम ने चौंकाया


राधाकृष्णनन् शिक्षा संकुल में परिणाम की घोषणा करते हुए जब शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने वरियता सूत्री में पहले स्थान पर अशोक गहलोत की बेटी पारूल गहलोत के नाम लिया तो सभी चौंक गए।

दरअसल,पारूल जयपुर के मोती डूंगरी स्थित गीता बजाज बाल मंदिर की स्टूडेंट है और उसके पिता एक आम नागरिक हैं। लेकिन चूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनका नाम एक ही है तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक था। लोग पारूल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बेटी समझ बैठे।

सीमा पर पाक घुसपैठिया गिरफ्तार

सीमा पर पाक घुसपैठिया गिरफ्तार 
गंगानगर। जिले के रायसिंहनगर सीमा क्षेत्र में भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम को क्षेत्र की फरीदपुर चौकी के पास पाकिस्तान की ओर से जमशेर मोहम्मद (31) तारबंदी के निकट पहुंच गया। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार जमशेर पाकिस्तान के लोदराण जिले की दुनियापुर तहसील के हुसैनबाद गांव का है। शुरूआती पूछताछ मे वह मंदबुद्वि का लग रहा है। हालांकि वह पाकिस्तान में एक कारखाने में काम करता है। 

उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। रातभर पूछताछ के बाद उसे सुबह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उसे मंगलवार को खुफिया एजेंसियों को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत पांच मई को भी घडसाना क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिये बिलाल हुसैन को भारतीय सीमा में पकड़ा था। वह भी मंदबुद्वि लग रहा है। 

पार्टी में एक-एक कर सारे कपड़े उतार दिए नेताजी ने, न्‍यूड डांस करने पर कांग्रेस ने किया सस्‍पेंड

मुंबई. केंद्र में यूपीए के साथ मि‍लकर सरकार चला रही कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले कोलगेट और उसके बाद रेलगेट कांड ने कांग्रेस को घेर रखा है तो दूसरी तरफ मुंबई में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्‍यक्ष एक पार्टी में पूरी तरह से निर्वस्‍त्र होकर डांस करने लगे। अब उन्‍हें ऐसा करने पर कि‍सी ने मजबूर कि‍या या फि‍र वो खुद ही इतने जोश में आ गए कि सारे कपड़े उतारकर डांस करने लगे, इस बारे में अभी कोई मुंह नहीं खोल रहा है।

बहरहाल, कांग्रेस ने सोमवार को नेशनल स्‍टूडेंट्स यूनि‍यन ऑफ इंडि‍या (एनएसयूआई) के मुंबई अध्‍यक्ष सूरज सिंह ठाकुर को सस्‍पेंड कर दि‍या है। सूरज सिंह दिसंबर 2012 में मुंबई एनएसयूआई के अध्‍यक्ष बने थे। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ठाकुर ने नग्‍न होकर डांस क्‍यों कि‍या।

सूरज सिंह तब काफी चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने मई 2011 में राजीव गांधी के हत्‍यारे एजी पेरारि‍वलम द्वारा लि‍खी गई कि‍ताब के खि‍लाफ जमकर प्रदर्शन कि‍या था। उसी वर्ष उन्‍होंने वरि‍ष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के वि‍रोध में भी रैलि‍यां नि‍काली थीं।

प्रदेशभर के पाक कैदी जयपुर-जोधपुर लाए

प्रदेशभर के पाक कैदी जयपुर-जोधपुर लाए

जयपुर। पाकिस्तान में सरबजीत की मौत के बाद गुस्साए जम्मू और तिहाड़ जेल के कैदियों ने पाकिस्तानी कैदियों से मारपीट की। राजस्थान की जेलों में ऎसे हालात नहीं बने इसलिए प्रदेश की जेलों में बंद पाकिस्तानी नागरिकों की भी सुरक्षा पहले से ज्यादा पुख्ता कर दी गई है। इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग खुद डीजी जेल कर रहे हैं।

27 पाकिस्तानी कैदी कुछ आतंकी भी शामिल
जेल सूत्रों के अनुसार राजस्थान की सेंट्रल जेलों में इस समय 27 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। ये या तो बॉर्डर पार करने के दोषी हैं या अन्य मामलों में सजायाफ्ता हैं। इनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन कैदियों को जयपुर,जोधपुर समेत बीकानेर,भरतपुर,गंगानगर और बीकानेर सेंट्रल जेल में पिछले कई सालों से आम कैदियों के साथ ही रखा गया था।

लेकिन बीते सोमवार को इन सभी पाकिस्तानी कैदियों को अन्य जेलों से जयपुर और जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इन्हें दोनों सेंट्रल जेलों में एक साथ रखा गया है।

जोधपुर में 16,जयपुर में 9
राज्य की जेलों में बंद इन कैदियों में से 16 कैदियों को देश की दूसरी सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद किया गया है। जयपुर सेंट्रल जेल में नौ पाकिस्तानी कैदियों को रखा गया है। इन कैदियों की सुरक्षा के लिए जेल विभाग ने अलग से स्टाफ भी लगाया गया है। इन्हें आम कैदियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

यही नहीं इनके खाने,नहाने और अन्य कामों के समय में भी बदलाव किया गया है। इन कैदियों को अब करीब एक महीने तक जयपुर और जोधपुर की सेंट्रल जेलों में रखने की योजना है। स्थिति के अनुसार इनको पुरानी जेलों में भेजा जाएगा।

हमारे पास उनके 250 उनके पास हमारे 500
सरकारी रिपोट्र्स के अनुसार इस समय देशभर की जेलों में पाकिस्तान के करीब 250 से भी ज्यादा कैदी बंद हैं। इन कैदियों में अधिकतर बॉर्डर पार करने के दोषी हैं। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा कैदी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। वहीं पाकिस्तान में भारत के करीब पांच सौ नागरिक बंद हैं।

पाकिस्तान में हुई घटना के बाद राज्य में बंद पाकिस्तानी कैदियों को जयपुर और जोधपुर में लाकर विशेष सुरक्षा दी जा रही है। फिलहाल इनको अन्य कैदियों से अलग रखने की कोशिश है।
ओमेंद्र भारद्वाज,पुलिस महानिदेशक,राजस्थान कारागार विभाग

पति को सात साल कारावास

पति को सात साल कारावास
श्रीगंगानगर। शादी के महज दो माह बाद ही नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दोषी को अदालत ने सात साल कारावास व दो हजार रूपए जुर्माने से दंडित किया है। आरोपित जेठ को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। यह निर्णय शुक्रवार को विशेष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (महिला उत्पीड़न एवं दहेज प्रकरण) धर्मदत्त शर्मा ने सुनाया।

विशेष लोक अभियोजक परमजीत कौर गुजराल ने बताया कि अबोहर निवासी रेखा की शादी 25 मार्च 2012 को श्रीबिजयनगर तहसील के जैतसर क्षेत्र के गांव बुगिया निवासी राजेन्द्र कुमार ओड राजपूत के साथ हुई थी। शादी के बाद रेखा के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने लगे।

शादी के करीब दो महीने बाद 23 मई 2012 को रेखा अपने घर में फंदे पर झूलती हुई मिली। मृतका के पिता अबोहर निवासी शिवलाल की रिपोर्ट पर श्रीबिजयनगर पुलिस ने पति राजेन्द्र और जेठ राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने इसे दहेज हत्या के बजाय आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला मानते हुए आरोपित पति राजेन्द्र कुमार ओड राजपूत को भादंसं की धारा 306 में सात साल कारावास व दो हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई जबकि आरोपित जेठ राजकुमार को अभियोजन पक्ष के ठोस साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया।