मंगलवार, 7 मई 2013

पार्टी में एक-एक कर सारे कपड़े उतार दिए नेताजी ने, न्‍यूड डांस करने पर कांग्रेस ने किया सस्‍पेंड

मुंबई. केंद्र में यूपीए के साथ मि‍लकर सरकार चला रही कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले कोलगेट और उसके बाद रेलगेट कांड ने कांग्रेस को घेर रखा है तो दूसरी तरफ मुंबई में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्‍यक्ष एक पार्टी में पूरी तरह से निर्वस्‍त्र होकर डांस करने लगे। अब उन्‍हें ऐसा करने पर कि‍सी ने मजबूर कि‍या या फि‍र वो खुद ही इतने जोश में आ गए कि सारे कपड़े उतारकर डांस करने लगे, इस बारे में अभी कोई मुंह नहीं खोल रहा है।

बहरहाल, कांग्रेस ने सोमवार को नेशनल स्‍टूडेंट्स यूनि‍यन ऑफ इंडि‍या (एनएसयूआई) के मुंबई अध्‍यक्ष सूरज सिंह ठाकुर को सस्‍पेंड कर दि‍या है। सूरज सिंह दिसंबर 2012 में मुंबई एनएसयूआई के अध्‍यक्ष बने थे। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ठाकुर ने नग्‍न होकर डांस क्‍यों कि‍या।

सूरज सिंह तब काफी चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने मई 2011 में राजीव गांधी के हत्‍यारे एजी पेरारि‍वलम द्वारा लि‍खी गई कि‍ताब के खि‍लाफ जमकर प्रदर्शन कि‍या था। उसी वर्ष उन्‍होंने वरि‍ष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के वि‍रोध में भी रैलि‍यां नि‍काली थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें