12वीं वाणिज्य: जयपुर की पारूल रही अव्वल
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित परिणामों में जयपुर की पारूल गहलोत 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ वरियता सूची में सबसे अव्वल रही।
इतने ही अंकों के साथ नागौर के मुकेश जांगीड़ ने भी पहला स्थान हासिल किया। पारूल और मुकेश ने अधिकतम 500 अंकों में से 473 अंक हासिल किए। वरियता सूची में दूसरे स्थान पर रतनगढ़(चूरू) की तृप्ता शर्मा ने बाजी मारी। उसने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए।
उल्लेखनीय है कि वरियता सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर कुल 25 स्टूडेंट्स जगह बनाने में सफल रहे हैं। तीसरे स्थान पर रतनगढ़(चूरू) की कविता चौधरी और झुंझुनूं के सौरभ पंसारी, चौथे स्थान पर कपासन की राधिका सोमानी और पिपाड़ सिटी(जोधपुर) की वर्षा बजाज,5वें स्थान पर गोविंदपुरा(जयपुर) की लक्ष्मी कुमावत और हिंडौन की श्रुति अग्रवाल, छठे स्थान पर 5,सावतें स्थान पर 2,आठवें स्थान पर 3,नौवें स्थान पर तीन और दसवें स्थान पर 3 स्टूडेंट्स जगह बनाने में सफल रहे।
अशोक गहलोत के नाम ने चौंकाया
राधाकृष्णनन् शिक्षा संकुल में परिणाम की घोषणा करते हुए जब शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने वरियता सूत्री में पहले स्थान पर अशोक गहलोत की बेटी पारूल गहलोत के नाम लिया तो सभी चौंक गए।
दरअसल,पारूल जयपुर के मोती डूंगरी स्थित गीता बजाज बाल मंदिर की स्टूडेंट है और उसके पिता एक आम नागरिक हैं। लेकिन चूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनका नाम एक ही है तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक था। लोग पारूल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बेटी समझ बैठे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें