सोमवार, 6 मई 2013

प्रेम सिंह नैणसोपारा हजूरी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित


प्रेम सिंह नैणसोपारा हजूरी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

जैसलमेर । मुख्य समाज परिषद एवं जिला हजूरी समाज के अध्यक्ष पद पर प्रेमसिंह नेणसोपारा ने विजय हासिल की । रविवार को मुख्य समाज परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुऐ चुनाव में प्रेमसिंह नेणसोपारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किषनसिंह सौलकी को 98 मतो से पराजित कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुऐ । निर्वाचन अधिकारी मनोहरसिंह भाटी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष पद के लिए हुऐ चुनाव के दौरान नाम वापसी पश्चात 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे जिसके लिए रविवार को समाज सेवा सदन में चुनाव करवाये गऐ । चुनाव पश्चात मतगणना की गर्इ जिसमें प्रेमसिंह नेणसोपारा को 98 मतो से विजयी घोषित किया गया । विजय प्रत्याषी ने रविवार रात्रि 9 बजे सादे समारोह में विधि पूर्वक इष्वर के नाम पद के समस्त कत्तव्यो एवं दायित्वों का निष्ठा एवं इमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की । इसअवसर पर समाज संरक्षण मण्डल के अध्यक्ष दीनदयाल तंवर निर्वमान समाज अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी के साथ समाज के गणमान्य बन्धु उपसिथत थें । मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष निर्वाचन मुख्य समाज परिषद वर्ष 2013 को निर्वाचन प्रमाण-पत्र विजय घोषित किये गये प्रेमसिंह नेणसोपारा को सौपा । निर्वाचन पर विजय घोषित होने के बाद समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुऐ प्रेमसिंह ने कहा कि मेरे चाचा का अचनाक देहांत होने जाने के कारण मैं स्वंय चुनाव प्रचार में मौजूद नहीं था फिर भी आप सभी ने मेरा सहयोग कर समाज की जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है उसमें मेैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा सभी को साथ में रखते हुऐ समाज के विकास मे अपनी पूर्ण भूमिका निभाउंगा ।




जेम्स बॉन्ड की बॉस के पूरे नाम का खुलासा

जेम्स बॉन्ड की बॉस के पूरे नाम का खुलासा

लंदन। जेम्स बॉन्ड 007 विश्व भर में चर्चित चहरा है और उतनी ही लोकप्रिय हैं जेम्स बॉन्ड की बॉस "एम"। जेम्स बॉन्ड सीरीज में बॉन्ड की मेंटर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जुडी डेंच को अब तक केवल कोड नेम "एम" से ही जाना जाता है। वहीं बॉन्ड के एक डाइंग हार्ड फैन ने इस बॉस का पूरा नाम ढूंढ निकाला है।

ब्लॉग पर खुलासा करने वाले फिल नोबल जूनियर यह दावा किया है कि बॉस एम का पूरा नाम ऑलिविया मैन्सफील्ड है। फिल ने यह नाम सिंगल कैमरा शॉट में फिल्माए गए "स्कायफॉल" के एक दृश्य में फे्रम को फ्रीज कर यह नाम खोजा है।

इस सीन में डेनियल क्रैग यानी कि बॉन्ड के हाथ में एक बक्सा था जिसमें रॉयल डॉल्टन बुलडॉग ब्रिटिश झंडे में लिप्टा हुआ था। यह अक्सर "एम" की टेबल पर ही दिखाई देता है। इस बॉक्स पर गुदे हुए इंस्क्रिप्शन पर जूम किया गया तो इस पर लिखा था "फ्रॉम द इस्टेट ऑफ ऑलिविया मैन्सफील्ड बिक्वीथ टू जेम्स बॉन्ड"।

वहीं इस खुलासे के बाद यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह "एमआई6" के पहले हैड मैन्सफील्ड स्मिथ-कमिंग को श्रद्धांजलि भी हो सकती है। वहीं बॉन्ड प्रोडक्शन कंपनी इयॉन के आर्काइव निर्देशक मैग सिमॉन्स ने कहा, "हमें पता चला है और ऎसा पहली बार है कि किसी ने एम के असली नाम का खुलासा किया है। "

"यह अब तक किसी भी फिल्म में बताया नहीं गया है लेकिन अगर आप बड़े पर्दे पर फिल्म देख रहे हैं तो शायद इसे पढ़ सकें।" गौरतलब है कि वर्ष 1995 से ही डेम जुडी डेंच इस फ्रेंचाइजी में महिला स्पायमास्टर का किरदार निभा रही हैं। अब तक निर्माता एम के पूरे नाम के लिए सीरीज में कई हिंट दिए थे।

पीपीपी के चुनाव कार्यालय में बम ब्लास्ट

पीपीपी के चुनाव कार्यालय में बम ब्लास्ट
पेशावर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पेशावर स्थित चुनाव कार्यालय में सोमवार को हुए बम विस्फोट से पूरा कार्यालय ध्वस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पीपीपी, मुताहिदकौमी मूवमेंट और अवामी नेशनल पार्टी ने आतंकवादी के खिलाफ आवाज बुलंद की है जिसके बाद से इन तीनों पार्टियों पर हमले किए जा रहे हैं।

11 मई को होने वाले चुनाव के पहले इन पर कई बार हमला किया गया और इसी कड़ी में सोमवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया और पीपीपी का कार्यालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया। विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके क ी घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

वसुंधरा विफलताओं पर कर रही प्रहार

जयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा सोमवार सुबह दस बजे सवाईमाधोपुर से रवाना होकर बामनवास,लालसोट होते हुए बौंली पहुंच गई है। यहां से यात्रा शाम तक गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इस दौरान कई जगह यात्रा का स्वागत होगा और सभाएं होंगी।


इससे पहले सुबह करीब दस बजे राजे ने नगरपरिषद पार्क में सवाईमाधोपुर संस्थापक माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा का अनावरण किया और यात्रा शुरू की। इस दौरान सवाईमाधोपुर में यात्रा का स्वागत कर रवाना किया गया। यहां से रवाना होने के बाद करीब एक बजे बौली में आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई नेता उपस्थित रहे और आमसभा को संबोधित किया।


बौंली से रवाना होने के बाद यात्रा शाम चार बजे तक बामनवास पहुंचेगी जहां पट्टीकलां राजकीय स्कूल में आमसभा का आयोजन रखा गया है। इस दौरान स्थानीय नेताओं समेत सभी आमंत्रित सदस्य सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में स्थानीय मुद्दों के अलावा सरकार की विफलताओं को लेकर कड़े प्रहार किए जाएंगे।


स्थानीय मुद्दे उठेंगे प्रमुखता से


भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा जहां-जहां पहुंचेगी। वहां स्थानीय नेताओं व मुद्दों को इसका प्रमुख हिस्सा बनाया जाएगा। बामनवास के बाद यात्रा का सहजपुरा और अहमदपुरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद यात्रा आस्ट्रोली और सोनपुरा होते हुए गंगापुर स्थित अनाजमंडी पहुंचेगी जहां आज शाम की सबसे बड़ी जनसभा का आयोजन होगा। भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाम को होने वाली सभा में राज्य के कई शीष्ाü नेता भी पहुंचेंगे। इस दौरान सभा कांग्रेस चार सालों में विफलताओं और महंगाई को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।

फिर एक "मुमताज" के लिए बना "ताजमहल"

फिर एक "मुमताज" के लिए बना "ताजमहल"

बुलंदशहर। कौन कहता है कि केवल बादशाह शाहजहां ही प्यार में ताज महल बनवा सकते हैं? बुलंदशहर को 21वीं सदी का शाहजहां मिल गया है जिसने अपनी मुमताज के नाम प्यार की निशानी के तौर पर मिनी ताजमहल बनवाया है।

बुलंदशहर के सेवानिवृत्त पोस्टमैन फैजुल हसन कादरी (77) इन दिनों अपनी दिवंगत पत्नी बेगम ताजमुली की याद में मिनी ताज महल बनवाने में व्यस्त हैं।

कादरी ने बताया, "मैं हमेशा सोचता था कि शाहजहां ने ताजमहल बनाकर आम आदमी के प्यार की बेइज्जती की है, लेकिन आज समझ पा रहा हूं कि यह पैसे की नहीं भावनाओं और प्यार की बात थी। मेरी पत्नी की मृत्यु दिसंबर 2011 में हो गई थी। इसके बाद मेरे पास ना तो कुछ खास करने को था और ना ही कोई कर्ज था। तब मैंने पत्नी की याद में ताजमहल बनवाने का फैसला किया। यह ताज मेरी उस जमीन पर है जिसे कभी मैंने खेती के लिए खरीदा था, लेकिन अब उसका इस्तेमाल नहीं करता। "

5000 वर्ग फुट जमीन पर बनाया जा रहा यह ताज महल असल ताज से बहुत छोटा है, लेकिन देखा जाए तो भावनाएं शाहजहां से कहीं कम नहीं हैं। कादरी को अभी इसके लिए मार्बल खरदना है।

कादरी ने बताया, "इस ताज महल में सब कुछ असली ताज की तरह होगा। जब यह पूरा हो जाएगा तो यह दो एकड़ जमीन को कवर करेगा। मैं इसके आगे ताज की तर्ज पर ही बाग भी बनाना चाहता हूं। अब तक इस पर 20 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं।"

कादरी के इस ताज महल के अंदर पत्नी ताजमुली का मकबरा भी है। वहीं कादरी ने अपनी वसीहत में यह पहले ही लिख दिया है कि उन्हें उनकी पत्नी के पास ही दफनाया जाए।