शुक्रवार, 3 मई 2013

चित्तौड़ के मयूर को आईएएस में 11वीं रैंक

चित्तौड़ के मयूर को आईएएस में 11वीं रैंक

चित्तौड़गढ़. भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में चित्तौड़गढ़ के मयूर दीक्षित ने राष्ट्रीय स्तर पर 11वीं रैंक हासिल की है। यह उसका दूसरा प्रयास था। गत वर्ष मयूर 263वीं स्थान पर रहा और कस्टम कमीशन में उसका चयन हो गया।

मेहनत व भाग्य का खेल

फरीदाबाद में 4 माह की कस्टम सर्विस की ट्रेनिंग ले चुके मयूर ने राजस्थान पत्रिका को दूरभाष पर इस कामयाबी को मेहनत व भाग्य का खेल बताया। उसने ट्रेनिंग के दौरान घर पर ही कड़ी मेहनत की। अपरान्ह बाद इंटरनेट पर जैसे ही परिणाम आया, उसके मोबाइल फोन पर बधाइयों का तांता लग गया।

देश सेवा ही मकसद

मयूर ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना कलक्टर बनकर सेवा करना रहा है। इसी कारण उसने पहली प्राथमिकता आईएएस को दी। विदेश सेवा को दूसरी प्राथमिकता में रखा।

प्रतिभाओं का परिवार

आईआईटी कानपुर से गोल्ड मेडलिस्ट मयूर ने बाद में आईआईएम बंग्लौर से एमबीए किया। इसके बाद गत वर्ष उसने आईएएस परीक्षा में भाग लिया और कस्टम सर्विस में चयन हो गया। इसके बाद भी मयूर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनने के लक्ष्य में जुटा रहा और इस वर्ष फिर से परीक्षा दी। मयूर के अग्रज मधुर आईआईटी चैन्नई से क?प्यूटर इंजीनियर होकर पिछले दस साल से माइक्रोसॉ?ट क?पनी हैदराबाद में बतौर सॉ?टवेयर इंजीनियर है। छोटा भाईमनुज कोटा में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है। पिता डॉ. उमेश दीक्षित पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक व माता कल्याणी दीक्षित यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका शहर में बतौर प्रधानाचार्य है।

फूफा बना हैवान,बच्ची से रेप फिर हत्या

फूफा बना हैवान,बच्ची से रेप फिर हत्या

शहडोल। गोहपारू थाना के उमरिया गांव में छह वर्षीय मासूम के साथ उसके फूफा ने ही पहले दुष्कर्म किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। दोपहर से ही घर से लापता मासूम का क्षत-विक्षत शव गुरूवार देर रात गांव के खेत से मिला। आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों ने रात 10.30 बजे बच्ची के गुम होने की सूचना दी। बच्ची गुरूवार की दोपहर 12 बजे जंगल की ओर महुआ बीनने गई थी। शाम तक बच्ची के नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम को जंगल में बच्ची का शव मिला।

उसका सिर पत्थर पटककर कुचला गया था। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि मासूम के जंगल जाते समय उसका फूफा भी पीछे से गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर फूफा को गिरफ्तार किया। उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आईजी वेद प्रकाश शर्मा व एसपी जीजी पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के लिए विशेष दल गठित किया है। मासूम के शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय डॉक्टरों के दल ने गोहपारू सामुदायिक अस्पताल में किया। इसमें ज्यादती की पुष्टि हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हरिता ने किया आईएएस में टॉप

हरिता ने किया आईएएस में टॉप

नई दिल्ली। इस साल की आईएएस परीक्षा के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में केरल की हरिता वी.कुमार ने टॉप किया है। टॉप 10 में 5 लड़कियां शामिल हैं।

करीब 20 साल बाद केरल के किसी उम्मीदवार ने आईएएस परीक्षा में टॉप किया है। इससे पहले 1991 में केरल के उम्मीदवार अव्वल रहा था। हरिता के पास इस परीक्षा में पास होने का चौथा और आखिरी मौका था।

फरीदाबाद में आईआरएस अधिकारी की ट्रेनिंग ले रही हरिता ने अपनी सफलता के लिए टीचरों और घरवालों को धन्यवाद कहा है। केरल के ही श्रीराम वी ने दूसरी और जॉन वर्गीज ने चौथी रैंक हासिल की है।

स्तुति चरण तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा में कुल 998 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें जनरल के 457,295 अन्य पिछड़ा वर्ग के,169 एससी के,77 एसटी के उम्मीदवार शामिल हैं।

ये रहे टॉप 10

1.हरिता वी कुमार(केरल)

2.श्रीराम वी(केरल)

3.स्तुति चरण

4.ए.जॉन वर्गीज(केरल)

5.रूचिका कात्याल

6.अरूण थम्बुराज

7.टी.प्रभुशंकर

8.वंदना

9.चांदनी सिंह

10.आशीष गुप्ता

सरबजीत को दिया शहीद का दर्जा

सरबजीत को दिया शहीद का दर्जा
निर्दोष सरबजीत की हत्या, आरोपी मनजीत मजे में
चण्डीगढ़। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को पाकिस्तान में कैदियों के जानलेवा हमले का शिकार हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद का दर्जा दिया गया।

विधानसभा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सरबजीत को "देश का शहीद" बताया गया। सदस्यों ने खड़े होकर और कुछ देर मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधानसभा में इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं हुई।

पाकिस्तान में दो बम विस्फोटों के लिए मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत पर लाहौर की कोट लखपत जेल के कैदियों ने 26 अप्रैल को जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई।

पाक जेल 36 भारतीय कैदी,20 विक्षिप्त

पाक जेल 36 भारतीय कैदी,20 विक्षिप्त

नई दिल्ली/लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर के हत्यारे कोट लखत जेल में 36 ऎसे कैदी हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय नागरिक हैं। इनमें से 20 कैदी विक्षिप्त हैं। भारत-पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों की दशा का अध्ययन करने के लिए बनाई गई संयुक्त न्यायिक समिति ने अपने छठे दौरे में पाकिस्तान की विभिन्न जेलों का भ्रमण किया।

समिति के अनुसार पाकिस्तान जेलों में कुल 535 भारतीय कैदी हैं जिनमें से 483 मछुआरे हैं। पचास से अधिक ऎसे कैदी हैं जिनकी राष्ट्रीयता को लेकर विवाद की स्थिति है। न्यायिक समिति ने भारत की ओर से अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एएस गिल एवं एमए खान तथा पाकिस्तान की ओर से अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अबुल कादिर चौधरी, नासिर असलम जाहिद और मियां मुहम्मद अजमल शामिल थे।

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हुए हमले के मद्देनजर इस समितिने 26 अप्रेल से एक मई तक लाहौर सहित विभिन्न पाकिस्तानी जेलों का दौरा किया। ये दल जब लाहौर पहुंचा उस समय सरबजीत जिन्ना अस्पताल में कोमा में था। समिति ने कोट लखपत जेल में भारतीय कैदी चम्बैल सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बारे में कहा कि इस कैदी के अंतिम अवशेषों को दो महीने के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया।

चम्बैल सिंह की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अभी तक भारतीय अधिकारियों को नहीं दी गई है। समिति ने पाकिस्तान से कहा कि ऎसा तुरंत किया जाए। समिति के अनुसार कराची में एक, रावलपिंडी में दो और कोट लखपत जेल में 20 ऎसे कैदी हैं जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। समिति ने इन कैदियों की राष्ट्रीयता तय करने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से आग्रह किया।