हरिता ने किया आईएएस में टॉप
नई दिल्ली। इस साल की आईएएस परीक्षा के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में केरल की हरिता वी.कुमार ने टॉप किया है। टॉप 10 में 5 लड़कियां शामिल हैं।
करीब 20 साल बाद केरल के किसी उम्मीदवार ने आईएएस परीक्षा में टॉप किया है। इससे पहले 1991 में केरल के उम्मीदवार अव्वल रहा था। हरिता के पास इस परीक्षा में पास होने का चौथा और आखिरी मौका था।
फरीदाबाद में आईआरएस अधिकारी की ट्रेनिंग ले रही हरिता ने अपनी सफलता के लिए टीचरों और घरवालों को धन्यवाद कहा है। केरल के ही श्रीराम वी ने दूसरी और जॉन वर्गीज ने चौथी रैंक हासिल की है।
स्तुति चरण तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा में कुल 998 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें जनरल के 457,295 अन्य पिछड़ा वर्ग के,169 एससी के,77 एसटी के उम्मीदवार शामिल हैं।
ये रहे टॉप 10
1.हरिता वी कुमार(केरल)
2.श्रीराम वी(केरल)
3.स्तुति चरण
4.ए.जॉन वर्गीज(केरल)
5.रूचिका कात्याल
6.अरूण थम्बुराज
7.टी.प्रभुशंकर
8.वंदना
9.चांदनी सिंह
10.आशीष गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें