गुरुवार, 2 मई 2013

सोनिया के निवास पर सिखों का प्रदर्शन

सोनिया के निवास पर सिखों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में मंगलवार को बरी किए जाने के फैसले के विरोध में सिख प्रदर्शनकारी दूसरे दिन गुरूवार को विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं,साथ ही उनके और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।


प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को भी गिरा दिया। सोनिया गांधी के घर प्रदर्शनकारी नहीं पहुंच सके,इसके लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


प्रदर्शनकारी अपने साथ एक अर्थी भी लाए हैं। सज्जन कुमार के बरी होने के साथ-साथ वे पाकिस्तान के लाहौर के जिन्ना मे बुधवार देर रात भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत का भी विरोध कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि सज्जन कुमार को 1984 मे हुए सिंख विरोधी दंगों के एक मामले में मंगलवार को बरी करने के विरोध में बुधवार को भी सिख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रैफिक जैम भी किया। फैसले से नाराज प्रदर्शनकारी वैशाली-मेट्रो रूट पर पड़ने वाले सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन पर पटरियों पर उतर आए।

प्रदर्शनकारी मेट्रो के अंदर भी घुस विरोध करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ट्रेन से उतारा। इसके कुछ देर बाद मेट्रो सेवा बहाल हो गई। नारे लगाते हुए 1984 के गुनाहगारों को फांसी दो और हमें न्याय चाहिए जैसी तखतियां लिए प्रदर्शनकारी तिलक नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां टै्रफिक जैम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 29 साल हो गए हैं और हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है। सरकार को शर्म आनी चाहिए। हम कभी नहीं भूल सकते और उन लोगों को माफ कर सकते जो दंगों में शामिल थे।

चाचा 3 साल से करता रहा दुष्कर्म

चाचा 3 साल से करता रहा दुष्कर्म


जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में झालाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की अश्लील क्लीपिंग सार्वजनिक करने का भय दिखा कर सगे चाचा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आए दिन की प्रताड़नाओं से तंग आकर युवती ने घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस संबंध में परिजनों ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।


गांधी नगर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि झालाना क्षेत्र निवासी 21 साल की युवती ने मामला दर्ज कराया है कि उसके सगे चाचा कमल कुमार ने वष्ाü 2010 में उसे घर में टीवी देखने के बहाने बुलाया। इस दौरान उसने कमरा बंद कर दुष्कर्म करते हुए अश्लील क्लीपिंग बना ली। इसके बाद आरोपी क्लीपिंग को सार्वजनिक करने का भय दिखा कर दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

शादी के बाद भी किया शोषण


पीडिता ने इस्तगासा के जरिए आरोप लगाया है कि चाचा ने उसके साथ सालों तक दुष्कर्म किया। वष्ाü 2012 में पीडिता की आंधी थाना इलाके में शादी हुई। इसके बाद जब भी वह पीहर आती तो क्लीपिंग का भय दिखा आरोपी दुष्कर्म करता रहा।

बहन से रेप कर किया दोस्तों के हवाले

बहन से रेप कर किया दोस्तों के हवाले
जयपुर। राजधानी के आमेर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी मौसेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसे दोस्तो के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और अब उसके दो दोस्तों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आमेर के पीली की तलाई निवासी आरोपी युवक 29 अप्रेल को अपनी मौसी की नाबालिग को घर से भगा ले गया। युवक ने किशोरी को अपनी दोस्त के मकान में रखा और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया।


पुलिस के अनुसार आरोपी युवक किशोरी से दुराचार के बाद उसे वहीं छोड़ फरार हो गया। यहां उसे अकेला देख दोस्तों ने भी दुष्कर्म की कोशिश की लेकिन शोर मचाने पर युवक घबरा गए और उसे आमरे थाने के पास छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके दोस्तों को तलाश कर रही है।

बाड़मेर नगर परिषद् का बाबू भगवानाराम प्रजापत रिश्वत लेते पकड़ा गया

नगर परिषद् का बाबू भगवानाराम प्रजापत रिश्वत लेते पकड़ा गया




बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर में गुरूवार को भरष्टाचार निरोधक विभाग ने एक लिपिक को हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया .विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर परिषद् के लिपिक भगवाना राम ने दूरभाष विभाग में कार्यरत समेजा के भूमि सम्बंधित कार्य के निस्तारण के लिए दस हज़ार रुपये मांगे थे .जिसे आह देने के लिए परिषद् गए जन्हा पूर्व में विभाग द्वारा जाल बिछाया गया था राशी देते ही उसे रंगे हाथो पकड़ लिए .आरोपी ने नोट खाने की नाकाम कोशिश भी की .विभागीय कार्यवाही जारी हें

पुलिस ने पति को पीटा, बचाने आई गर्भवती पत्नी को लात मार आंखों में डाली शराब

फलौदी। अदालत से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर पुलिस थाने में एक एएसआई व तीन कांस्टेबल सहित पांच जनों के विरुद्ध घर में घुस कर महिला व परिवार वालों से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। कुण्डल निवासी नि:शक्त रेवंतसिंह ओड़ ने अदालत में इस्तगासा पेश किया कि 24 मार्च को एएसआई सज्जनसिंह कांस्टेबल अखेराज, दिनेश व मोहनलाल के साथ शाम को उसके घर आए और मारपीट करने लगे।


गर्भवती पत्नी छुड़ाने आई तो उसे भी मुल्जिमों ने लातों से मारा। बिलू यादव भी वहां आ गया और उसने भी रेवंत व उसकी पत्नी से मारपीट की। बाद में पुलिस थाने पहुंच कर उसके व उसकी पत्नी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया।


25 मार्च की सुबह मुल्जिमान उसके घर पहुंचे और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आए और वहां भी दोनों के साथ मारपीट की। पत्नी को डंडों से पीटा और आंखों में शराब डालकर मारपीट की। पुलिस की मारपीट से उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई।

30 मार्च को उसकी पत्नी जमानत पर छूटी और 4 अप्रैल को वह जमानत पर बाहर आया। उसने आशंका जताई कि पत्नी का गर्भपात हो सकता है तथा शराब डालने से उसकी एक आंख खराब हो गई है।