गुरुवार, 2 मई 2013

पुलिस ने पति को पीटा, बचाने आई गर्भवती पत्नी को लात मार आंखों में डाली शराब

फलौदी। अदालत से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर पुलिस थाने में एक एएसआई व तीन कांस्टेबल सहित पांच जनों के विरुद्ध घर में घुस कर महिला व परिवार वालों से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। कुण्डल निवासी नि:शक्त रेवंतसिंह ओड़ ने अदालत में इस्तगासा पेश किया कि 24 मार्च को एएसआई सज्जनसिंह कांस्टेबल अखेराज, दिनेश व मोहनलाल के साथ शाम को उसके घर आए और मारपीट करने लगे।


गर्भवती पत्नी छुड़ाने आई तो उसे भी मुल्जिमों ने लातों से मारा। बिलू यादव भी वहां आ गया और उसने भी रेवंत व उसकी पत्नी से मारपीट की। बाद में पुलिस थाने पहुंच कर उसके व उसकी पत्नी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया।


25 मार्च की सुबह मुल्जिमान उसके घर पहुंचे और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आए और वहां भी दोनों के साथ मारपीट की। पत्नी को डंडों से पीटा और आंखों में शराब डालकर मारपीट की। पुलिस की मारपीट से उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई।

30 मार्च को उसकी पत्नी जमानत पर छूटी और 4 अप्रैल को वह जमानत पर बाहर आया। उसने आशंका जताई कि पत्नी का गर्भपात हो सकता है तथा शराब डालने से उसकी एक आंख खराब हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें