मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

ब्रह्मोचार मंत्र से ब्रह्ममय हुआ आसोतरा धाम

ब्रह्मोचार मंत्र से ब्रह्ममय हुआ आसोतरा धाम

बाड़मेर बालोतरा ब्रह्मा मंत्र के जयकारों की गूंज, चारों ओर भक्तों की भीड़, आकर्षक रोशनी से सजा ब्रह्मधाम व विधि-विधान से यज्ञ करते यजमान, कुछ ऐसा ही दृश्य था सोमवार को ब्रह्मधाम आसोतरा परिसर का। ब्रह्मर्षि श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महोत्सव के मौके पर यहां विराट श्री ब्रह्मात्मक महायज्ञ शतकुंडीय सोमवार को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के साथ भक्तों की अपार भीड़ के साथ शुरू हो गया। यह शतकुंडीय ब्रह्मात्मक महायज्ञ 29 अप्रैल तक चलेगा।

ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रह्मधाम आसोतरा के तत्वावधान में ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव के प्रथम दिन यज्ञ देव की पूजा, वेद व पुराणों की पूजा एवं वैदिक विधि विधान से ही ब्रह्मात्मक यज्ञा का श्रीगणेश हुआ। यजमानों ने यज्ञशाला की परिक्रमा के बाद अपनी-अपनी वेदिका पर विराजमान हुए। काशी से आए विद्वान आचार्य ने यज्ञ के सभी कार्यक्रम आयोजित करवाए। श्री खेतेश्वर भगवान की जन्म स्थली खेड़ा ग्राम से लाई गई श्री खेतेश्वर ब्रह्म ज्योति के द्वारा यज्ञ कुंडो में अग्नि प्रज्जवलित की गई।

राजपुरोहित यज्ञोपवीत संस्कार

इस अवसर पर राजपुरोहित यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन भी शुरू हुआ। ग्यारह सौ राजपुरोहित साधकों की ओर से 11 करोड़ श्री ब्रह्मा महामंत्र का जप अनुष्ठान शुरू हुआ। इस अवसर पर ग्यारह सौ साधकों को विद्वान आचार्यों की ओर से इस अवसर पर उपनयन संस्कार प्रायश्चित संकल्प दशविधि स्नान का आयोजन किया गया।

वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने बताया कि ब्रह्मधाम पर पहुंचे पथमेड़ा गोधाम के दत्तशरणानंद महाराज, कबीर आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज, महामंडलेश्वर महेश्वरानंद, महामंडलेश्वर जसराज पुरी, रामानंद महाराज उमरलाई, बालदास महाराज जैतपुर, चेतनानंद डंडाली, बालकनाथ गादेसरा, नारायणदास बालोतरा, रामेश्वरनाथ हरिद्वार, राघवदास महाराज समेत संत-महात्माओं का गादीपति तुलछाराम महाराज की ओर से अगुवानी की गई। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सवेरे 7 बजे 1 बजे तक ब्रह्मात्मक महायज्ञ, संस्कार शाला एवं दोपहर 3.30 से 7.30 बजे तक ब्रह्मात्मक महायज्ञ का आयोजन होगा। सोमवार को पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह भी ब्रह्मधाम पहुंचे और गादीपति से आशीर्वाद लिया।

ब्रह्म भागवत का पाठ शुरू

इस अवसर पर ब्रह्मा भागवत कथा का वाचन करते हुए व्यास पीठ पर विराजित वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश ही इस जीव जगत की सृष्टि को चलाते है। विष्णु उसका पालन कराते है और शिव सृष्टि का संहार करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सत्संग से परिवर्तन आता है।

वह पुराणों के महात्म्य से हमें श्रवण करने को मिलता है। यह विश्व के कल्याण की कामना को लेकर किया जा रहा है। भागवत कथा के दौरान तुलछाराम महाराज के संदेश का वाचन किया गया।

आसोतरा ब्रह्मधाम में ब्रह्मात्मक महायज्ञ शतकुंडीय का आयोजन शुरू, ब्रह्मर्षि श्री खेतेश्वर जन्म शताब्दी महा महोत्सव को लेकर दुल्हन की तरह सजा ब्रह्मधाम

बीपीएल परिवारों को मुफ्त में मिलेंगे गैस कनेक्शन


बीपीएल परिवारों को मुफ्त में मिलेंगे गैस कनेक्शन

बाड़मेर   गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को केन्द्र सरकार की राजीव गांधी रसोई गैस वितरण योजना से मुफ्त में घरेलू गैस कनेक्शन मिलेंगे। इस योजना के तहत १,३०००० उपभोक्ताओं को कनेक्शन जारी होंगे। दो साल के इंतजार के बाद योजना को गति मिलने से जिले के चार गांवों में वितरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां गैस वितरक नियुक्त होने के साथ निजी फर्म ने आवेदन तैयार करने की पहल शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर 2010 को बीपीएल परिवारों को रियायत दर पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। दो साल तक योजना की क्रियान्विति शुरू नहीं हो पाई। जबकि कई परिवारों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर दिए थे।

जानकारी के अनुसार सिवाना तहसील के पादरु, इंद्राणा व शिव तहसील के गडरा में सेंटर स्थापित कर दिए है। जबकि रामसर में शीघ्र ही केन्द्र खोलने की कवायद चल रही है। इधर, बायतु में कोर्ट का स्टे आ जाने से केन्द्र का कार्य रुक गया है।

यह है योजना

केन्द्र सरकार की राजीव गांधी गैस वितरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को लाभान्वित करने का प्रस्ताव है। योजना के तहत गैस वितरकों के जरिए बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन जारी किया जाएगा। जिले में कुल 1 लाख ३0 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

राहत का बढ़ा दायरा: बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास, मनरेगा योजना से टांका, मेड़बंदी, बेरियां निर्माण के कार्यों से लाभान्वित किया जा रहा था। इसके साथ ही सस्ती दर पर राशन सामग्री भी दी जा रही है। और अब घरेलू गैस कनेक्शन की सौगात मिलने से बीपीएल परिवारों को और राहत मिलेगी।

जिले के करीब 1 लाख 30 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ, लंबे इंतजार के बाद राजीव गांधी गैस वितरण योजना को मिली गति

बाड़मेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

बालोतरा हत्या के आरोपी ओमप्रकाश उर्फ अशोक पुत्र रामचंद्र सिंह जाति राजपूत निवासी बिजोली (उत्तरप्रदेश) को धारा 302 आईपीसी के तहत मृतक उम्मेदसिंह की हत्या का दोषी मानते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया।

मामले के अनुसार 18 फरवरी 2011 को एक लिखित रिपोर्ट चौकी प्रभारी जीआरपी जालोर मोहन सिंह व एसआई परमा राम की ओर से इंडोसमेंट सुदा जीआरपी बाड़मेर को प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन जालोर रेल्वे बाउंड्री में दो साधु नशे की हालत में झगड़ रहे थे। एक साधु ने दूसरे साधु उम्मेदसिंह को लोहे का चिमटा मारा, जिससे वह साधु घायल और इलाज के दौरान उसकी जालोर अस्पताल में मृत्यु हो गई। बाद अनुसंधान जीआरपी थाना बाड़मेर ने आरोपी के विरुद्ध 302 आईपीएस के तहत न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया एवं प्रकरण ट्रायल के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायालय बालोतरा को कमिट किया गया। जहां राज्य सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजन महेन्द्र पीथाणी ने अभियोजन की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत कर तर्क दिए कि प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अभियोजन की साक्ष्य में आया है कि आरोपी ओम प्रकाश ने उम्मेदसिंह के सिर पर जान से मारने की नीयत से चिमटे का वार किया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। इसकी पुष्टि मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से होती है कि मृतक सिर की चोट की वजह से मरा। आरोपी के कब्जे से जो चिमटा बरामद हुआ है उस पर लगा खून एवं मृतक के कपड़े पर लगा खून एक है।



आरोपी की तरफ से अधिवक्ता नरपतसिंह भाटी ने पैरवी करते हुए बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोपी का नाम नहीं है एवं बरामदगी संदेह पूर्ण है। आरोपी को गलत फंसाया गया है, वह निर्दोष है, हत्या किसी ओर से की है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 आईपीएस के तहत दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया। साथ ही उसे 2 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया। आदेश दिए कि दंड राशि 2 हजार रुपए नहीं देने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

बस की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा एक मरा, दो घायल

धोरीमन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या15 कातरला बस स्टैंड पर रोडवेज की बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पलटी खा गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक जने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हरजीराम पुत्र आसूराम निवासी भाऊडा ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार दोपहर को मेरा भतीजा करनाराम पुत्र मेघाराम निवासी भाउडा कातरला बस स्टैंड से होकर गुजर रहा था। इस दौरान सांचौर से आ रही रोडवेज के बस चालक ने तेजी गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर सवार करनाराम पुत्र मेघाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चुतराराम पुत्र मानाराम व ओमप्रकाश पुत्र भैराराम निवासी मीठी घायल हो गए। पुलिस ने बस जप्त कर मामला दर्ज करने के साथ अनुसंधान शुरू कर दिया,घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।

सोमवार, 23 अप्रैल 2012

banke bihari,,,,,बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नज़र ना लग जाए, ओये ओये ओये । मोर का मुकुट ...

Rajasthani Songs Ude Bai Ri Makhi

Bejal Khan Mahar rajasthani folk manganiyar song

Rajasthani Folk Song-Chirmee-Paal Mathe Pipali E Pipalki Ra Dala Chyar

सत्य के धारक भगवान परशुराम परशुराम जयंती विशेष

 

'परशु' प्रतीक है पराक्रम का। 'राम' पर्याय है सत्य सनातन का। इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ पराक्रम के कारक और सत्य के धारक। शास्त्रोक्त मान्यता तो यह है कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं, अतः उनमें आपादमस्तक विष्णु ही प्रतिबिंबित होते हैं, परंतु मेरी मौलिक और विनम्र व्याख्या यह है कि 'परशु' में भगवान शिव समाहित हैं और 'राम' में भगवान विष्णु। इसलिए परशुराम अवतार भले ही विष्णु के हों, किंतु व्यवहार में समन्वित स्वरूप शिव और विष्णु का है। इसलिए मेरे मत में परशुराम दरअसल 'शिवहरि' हैं।

पिता जमदग्नि और माता रेणुका ने तो अपने पाँचवें पुत्र का नाम 'राम' ही रखा था, लेकिन तपस्या के बल पर भगवान शिव को प्रसन्ना करके उनके दिव्य अस्त्र 'परशु' (फरसा या कुठार) प्राप्त करने के कारण वे राम से परशुराम हो गए। 'परशु' प्राप्त किया गया शिव से। शिव संहार के देवता हैं। परशु संहारक है, क्योंकि परशु 'शस्त्र' है। राम प्रतीक हैं विष्णु के।

विष्णु पोषण के देवता हैं अर्थात्‌ राम यानी पोषण/रक्षण का शास्त्र। शस्त्र से ध्वनित होती है शक्ति। शास्त्र से प्रतिबिंबित होती है शांति। शस्त्र की शक्ति यानी संहार। शास्त्र की शांति अर्थात्‌ संस्कार। मेरे मत में परशुराम दरअसल 'परशु' के रूप में शस्त्र और 'राम' के रूप में शास्त्र का प्रतीक हैं। एक वाक्य में कहूँ तो परशुराम शस्त्र और शास्त्र के समन्वय का नाम है, संतुलन जिसका पैगाम है।

अक्षय तृतीया को जन्मे हैं, इसलिए परशुराम की शस्त्रशक्ति भी अक्षय है और शास्त्र संपदा भी अनंत है। विश्वकर्मा के अभिमंत्रित दो दिव्य धनुषों की प्रत्यंचा पर केवल परशुराम ही बाण चढ़ा सकते थे। यह उनकी अक्षय शक्ति का प्रतीक था, यानी शस्त्रशक्ति का। पिता जमदग्नि की आज्ञा से अपनी माता रेणुका का उन्होंने वध किया। यह पढ़कर, सुनकर हम अचकचा जाते हैं, अनमने हो जाते हैं, लेकिन इसके मूल में छिपे रहस्य को/सत्य को जानने की कोशिश नहीं करते। यह तो स्वाभाविक बात है कि कोई भी पुत्र अपने पिता के आदेश पर अपनी माता का वध नहीं करेगा। फिर परशुराम ने ऐसा क्यों किया? इस प्रश्न का उत्तर हमें परशुराम के 'परशु' में नहीं परशुराम के 'राम' में मिलता है। आलेख के आरंभ में ही 'राम' की व्याख्या करते हुए कहा जा चुका है कि 'राम' पर्याय है सत्य सनातन का। सत्य का अर्थ है सदा नैतिक। सत्य का अभिप्राय है दिव्यता। सत्य का आशय है सतत्‌ सात्विक सत्ता।
परशुराम दरअसल 'राम' के रूप में सत्य के संस्करण हैं, इसलिए नैतिक-युक्ति का अवतरण हैं। यह परशुराम का तेज, ओज और शौर्य ही था कि कार्तवीर्य सहस्रार्जुन का वध करके उन्होंने अराजकता समाप्त की तथा नैतिकता और न्याय का ध्वजारोहण किया। परशुराम का क्रोध मेरे मत में रचनात्मक क्रोध है।

जैसे माता अपने शिशु को क्रोध में थप्पड़ लगाती है, लेकिन रोता हुआ शिशु उसी माँ के कंधे पर आराम से सो जाता है, क्योंकि वह जानता है कि उसकी माँ का क्रोध रचनात्मक है। मेरा यह भी मत है कि परशुराम ने अन्याय का संहार और न्याय का सृजन किया।

केयर्न-वेदांता सौदे पर न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा

 

उच्चतम न्यायालय ने केयर्न-वेदांता के 8.5 अरब डॉलर के सौदे की वैधता को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। याचिका में इसके साथ ही इस बात की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की गई है कि क्यों ओएनजीसी और सरकार ने सौदे में अपने कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करने पर जोर नहीं दिया।न्यायमूर्ति डी के जैन और न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में इस सौदे के विभिन्न पहलुओं का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से ऑडिट कराने की भी मांग की गई है।

याचिका में अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज द्वारा केयर्न इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने को सरकार की मंजूरी का भी ऑडिट कराने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस तरह की पेशकश पहले सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को की जानी चाहिए थी।

जनहित याचिका पर पीठ ने ओएनजीसी, केयर्न एनर्जी और वेदांता रिसोर्सेज को भी नोटिस जारी किया है। इससे पहले 2 मार्च को न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति सी के प्रसाद की पीठ ने याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

बेंगलूर निवासी अरुण कुमार अग्रवाल द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि ओएनजसी के केयर्न समूह के साथ करार में यह प्रावधान है कि यदि केयर्न समूह केयर्न इंडिया में अपने शेयर बेचना चाहेगा, तो इसकी पेशकश पहले ओएनजीसी से की जाएगी।

सेक्स सीडी विवादः सिंघवी का संसदीय समीति और पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा

 

नयी दिल्‍ली . सेक्‍स स्‍कैंडल में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद की स्‍थाई समिति के अध्‍यक्ष और कांग्रेस के प्रवक्ता पद से त्‍यागपत्र दे दिया है।
सिंघवी कानून एवं न्‍याय पर बनी समिति के अध्‍यक्ष थे । गौरतलब है कि सिंघवी का नाम हाल ही के दिनों में एक विवादित सेक्‍स सीडी में सामने आया था । इस मामले में हाईको्र्ट ने सीडी के मीडिया में प्रसारण पर रोक लगा दी थी लेकिन इस इंटरनेट पर आने से नही रोका जा सका ।

सिंघवी के इस्‍तीफे के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरूण जेटली ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सरकार से इस बारे में संसद में जवाब तलब किया जायेगा। इसका आशय यह हुआ कि इन इस्‍तीफों के बाद भी कांग्रेस को कल से शुरू हो रहे संसद के सत्र में विपक्ष के सवालों से जूझना पड़ सकता है।
भाजपा के प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने इस प्रकरण को कास्टिंग काउच बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट में किसी को जज बनवाने का प्रलोभन देना इस श्रेणी में आता है।
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद पी एल पूनिया ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है इसलिए अभी कुछ कहना ठीक नहीं है पर वह इतना जरूर कहना चाहेंगे कि सिंघवी ने यह कदम नैतिकता के आधार पर उठाया है।

सिंघवी विवाद पर कांग्रस की अधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि ये जो भी स्थिति सामने आई उस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने ये कदम उठाया है, और मैं समझता हूं कि अभिषेक मनु सिंघवी ने सही कदम उठाया है।

अगर उन्होंने अपने आप इस्तीफा दिया और पार्टी ने स्वीकार कर लिया या पार्टी ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा, दोनों बातें ही एक है।

अरुण जेटली के प्रश्नों का उत्तर देने से इंकार करते हुए पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि मैं उनके किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता।

बाड़मेर बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 23 अप्रेल


शहर में जलापूर्ति के दौरान बिजली बन्द रखने की हिदायत 
  
बाडमेर, 23 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बाडमेर शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने शहर के दस समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति के दौरान बिजली बन्द रखने को कहा है ताकि लोग बुस्टरों का प्रयोग नहीं कर सके तथा अन्तिम छोर वाले घरों को भी पानी मुहैया हो सकें। वे सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले में पेयजल, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि पेयजल परिवहन के प्रस्तावों को अन्तिम रूप देकर तथा निविदा प्रकि्रया पूर्ण कर भाीध्र ही पेयजल परिवहन चालू किया जाए ताकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सकें। उन्होने बायतु में जिला कलेक्टर के जलापूर्ति फीडबैक अभियान के दौरान सर्वाधिक समस्याग्रस्त चीबी, खोखसर, खारडा भारतसिंह में पेयजल की समस्या के निदान के निर्दो दिए। उन्होने बिजली विभाग को पादरडी में ट्रान्सफार्मर दुरस्त करने तथा चेतरोडी में पेयजल स्त्रोत पर पृथक से बिजली कनेकन जारी करने को कहा। 
पुरोहित ने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने अवैध नल कनेकन हटाने के निर्दो दिए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। बैठक में जिले की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा तथा जिन पेयजल योजनाओं के लिए बिजली के फीडर पृथक से नहीं लगे है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्दो देते हुए कहा कि जिले में सभी पेयजल स्त्रोतों के लिए बिजली के पृथक से फीडर हो जाने चाहिए ताकि कटौती होने पर उन्हें वंचित रखा जा सकें। 
पुरोहित ने जिले में पड रही भीशण गर्मी के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की समीक्षा की तथा उल्टी दस्त, लू व जुकाम जैसे मामलों में एहतियात बरतने एवं आवयक चिकित्सा प्रबन्धों के भी निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्दो दिए। साथ ही मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। बैठक में कृशि, पाु चिकित्सा, नरेगा तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। 
बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन तथा अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार समेत जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, पाु चिकित्सा, कृशि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
2- 
पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए वार्ड वार अधिकारी नियुक्त 


बाडमेर, 23 अप्रेल। जिला कलेक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर ग्रीश्म ऋतु के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल, विद्युत, मौसमी बीमारियों व सफाई व्यवस्था तथा आवारा पाुओं की समस्याओं के निराकरण एवं समाधान के लिए नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो का कलस्टरवार आवंटन कर अधिकारी नियुक्त किए है। 
जारी आदो के अनुसार उक्त व्यवस्थाओं के लिए वाणिज्यकर अधिकारी को वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 22 व 24 का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी को वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12, 20 व 21, नगर पालिका के सहायक अभियन्ता को वार्ड संख्या 23, 25, 26, 35, 36, 37, 38 व 39, कनिश्ट अभियन्ति को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17, 18 व 19, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को वार्ड संख्या 27, 28, 29 व 30 तथा परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम को वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34 व 40 का आवंटन किया गया है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त अधिकारी उन्हें आवंटित वार्डो का व्यापक भ्रमण/निरीक्षण कर वार्ड में पेयजल, विद्युत, मौसमी बीमारियों एवं सफाई व्यवस्था तथा आवारा पाुओं की समस्याओं कीे जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण एवं समाधान करेंगे तथा प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अपने कलस्टरवार प्राप्त िकायतों व किये गये समाधानों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 
0- 
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 को 


बाडमेर, 23 अप्रेल। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति कीे बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 27 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून एवं भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन एवं रसद व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम 


जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 को 


बाडमेर, 23 अप्रेल। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि उक्त बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की वशर 201213 की वाशिर्क कार्य योजना तैयार करने के संबंध में प्रस्तावों पर विचार विमार एवं अनुमोदन तथा बीएडीपी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 
0- 
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 को 
बाडमेर, 23 अप्रेल। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की माह मार्च तक की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को दोपहर 2.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
3- 
प्रतिपक्ष नेता श्रीमती राजे 26 को आसोतरा आएगी 


बाडमेर, 23 अप्रेल। राजस्थान विधानसभा की प्रतिपक्ष नेता श्रीमती वसुन्धरा राजे 26 अप्रेल को आसोतरा आएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिपक्ष नेता श्रीमती राजे 26 अप्रेल को भारूडी से दोपहर 12.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे आसोतरा पहुंचेगी। जहां वे ब्रह्मिशर श्री खेतेवर जन्म भाताब्दी महोत्सव के भाग लेने के बाद 3.00 बजे आसोतरा से हैलीकाप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। 
0- 

ऐसी मोहब्बत... मरने के बाद भी नहीं छोड़ा इक-दूजे का साथ !

नाडियाद (गुजरात)। कपडवंज तहसील के आंतरोली गांव की सीमा से होकर गुजरने वाली नर्मदा नदी से बीते दिन एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया गया। मरने के बाद भी यह जोड़ा एक-दूसरे की बांहें थामा हुआ था। युवक की जेब से निकले एक बिल से इनकी पहचान हुई।
 
कठलाल में रहने वाले पोपटभाई डाह्याभाई सोलंकी के पुत्र विनोद (21) गत 16 अप्रैल को अपने घर से साईं बाबा के दरबार शिरडी जाने का कहकर निकला था। विनोद के गांव में ही रहने वाली तेजलबेन (19) के साथ प्रेम संबंध थे। लेकिन इन्हें डर था कि समाज इनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा, जिसके चलते दोनों ने नर्मदा नदी में मौत की छलांग लगा दी।


शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने इनका शव पानी में तैरता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मरने के बाद भी प्रेमी जोड़े ने इक-दूजे की बांहें थाम रखी थीं। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव बाहर निकलवाया और तलाशी के दौरान विनोद की जेब से एक साइकिल का बिल निकला। इस बिल पर विनोद का नाम व एक मोबाइल नंबर लिखा था।


इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने विनोद के पिता से संपर्क किया और फिर शवों की पहचान हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुजरात में शराब पार्टी करते पकड़े गए 41 'राजा-रानी'

अहमदाबाद। गुजरात के भाषाई अखबार 'गुजरात समाचार' के मालिक का बेटा अमम शाह एक शराब पार्टी से पकड़ा गया है। पार्टी से 19 महिलाओं समेत कुल 41 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कई हाईप्रोफाइल लोग बताए जा रहे हैं।  
इस पार्टी की थीम के चलते सभी पुरुष राजा तथा महिलाएं रानी की ड्रेस पहनकर आए थे। देर रात महिलाओं को छोड़ दिया गया। गुजरात में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से कई ने शराब सेवन किया है।


मेडिकल जांच के बाद ही आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। शुक्ला के मुताबिक अमम शाह को मेडिकल टेस्ट के बाद आरोपी बनाने के बारे में निर्णय लिया जा सकेगा। पश्चिमी अहमदाबाद के एक फ्लैट में हर्ष शाह नामक एक व्यक्ति ने शादी की सालगिरह पर किंग एंड क्वीन थीम पर पार्टी दी थी। ज्यादा शोर होने पर पड़ोसियों की शिकायत के चलते पुलिस ने यहां छापा मारा। मौके से महंगे ब्रांड की स्कॉच व्हिस्की की 9 बोतलें मिली हैं।

फिर राष्‍ट्रपति बनेंगे कलाम?


 
नई दिल्ली.राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के रिटायरमेंट के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम सबसे ऊपर है। सूत्रों की मानें तो इस रेस में शिवराज पाटिल और हामिद अंसारी का भी नाम है। लेकिन अब तक बन रहे समीकरण से यह साफ हो गया है कि देश का अगला राष्ट्रपति कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति ही होगा।

राष्ट्रपति का चुनाव जून में होना है। कांग्रेस पार्टी ने अगले राष्ट्रपति बनाने के लिए नए चेहरे की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व संभावित नामों पर चर्चा कर किसी एक पर सहमति बनाने में जुटा है। ऐसे नाम का चयन करने की कोशिश हो रही हैं जिस पर ज्यादा से ज्यादा सहयोगी दल सहमत हो सकें।

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर कोई गैर-राजनीतिक व्यक्ति ही एक आदर्श पसंद हो सकते हैं। पवार ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों के पास ही अपनी पसंद के उम्‍मीदवार को अगला राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए जरूरी संख्या नहीं है। सपा ने भी किसी गैर राजनीतिक व्‍यक्ति को ही राष्‍ट्रपति बनाए जाने की वकालत कर दी है।

महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कलाम को राष्ट्रपति पद का मजबूत दावेदार बताया है। उनके मुताबिक मुलायम सिंह यादव, एआईडीएमके और ममता बनर्जी कलाम के नाम पर सहमत हो सकते हैं।

बीजेपी की तरफ से कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए सैम पित्रोदा और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम अटकलों में है। इस पद के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कांग्रेस के पास 31%, जबकि बीजेपी के पास 24 % मत हैं।

जादुई कांच से ठगे २.८९ करोड़ रु. खेत में मिले

जादुई कांच से ठगे २.८९ करोड़ रु. खेत में मिले

जयपुर के प्रॉपर्टी डीलर से जोधपुर में ठगे थे ६ करोड़, मास्टरमाइंड फौजी ने नोटों से भरा सूटकेस और बैग धोरों में दबा रखा था, दो गिरफ्तार, कोलकाता का शातिर ठग पकड़ से बाहर

जोधपुर 'सब कुछ' दिखाने वाला 'जादुई कांच' दिखा कर जयपुर के प्रॉपर्टी डीलर से करीब छह करोड़ की ठगी के मामले में डांगियावास पुलिस ने रविवार को 2.89 करोड़ रुपए बरामद कर लिए हैं। गिरोह के मास्टर माइंड फौजी हुकुमसिंह ने नोटों से भरा सूटकेस और बैग जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र में अपने खेत के धोरों में दबा रखा था। फौजी के अलावा एक अन्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है, मगर जादुई कांच लाने वाला कोलकाता का शातिर ठग अभी पकड़ में नहीं आया है। ठगी के पैसों का बंटवारा फौजी के भाई नाथूसिंह ने किया था। उसने आधे रुपए भाई को दिला दिए, शेष रुपए अन्य 11 आरोपियों में बांट दिए। इसमें से अधिकांश हिस्सा कोलकाता का ठग ले गया है।

21 करोड़ में हुआ था सौदा

२८ मार्च, २०१२ को जयपुर के प्रॉपर्टी व्यवसायी मोहम्मद चिराग खां इस गिरोह के झांसे में आए। उन्होंने कांच का सौदा 21 करोड़ में तय किया। जयपुर के प्रताप नगर स्थित ओबीसी बैंक से 6.10 करोड़ रु. निकाल कर हुकुमसिंह को दे दिए। उन्हें न कांच मिला न पैसे। एक अप्रैल को चिराग ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ठगी के रुपयों का बंटवारा सभी 12 आरोपियों ने कर लिया।

अब पुलिस को लगभग 3 करोड़ रु. और बरामद करने हैं। हुकुमसिंह व ओमाराम 24 अपै्रल तक पुलिस रिमांड पर है।

पहले खुद ठगा गया, फिर ठगी करने लगा

मास्टर माइंड फौजी हुकुमसिंह 2007 में कोलकाता में सेना की सप्लाई कोर की 522 यूनिट में पोस्टेड था। उस वक्त शातिर ठग संजय सिंह ने यही कांच दिखा कर उससे 5 लाख रुपए ठग लिए थे। सेना में होने के कारण उसने संजय को पकड़ लिया, मगर संजय ने पैसे नहीं लौटाए। उसने हुकुम सिंह को यह गोरखधंधा सिखा कर करोड़ों रुपए कमाने का लालच दिया। तब से हुकुम सिंह भी ठग गिरोह में शामिल हो गया। संजय लंबे समय से ठगी कर रहा है, उसके खिलाफ कोलकाता में मुकदमे भी दर्ज हैं।

अध्यापिका को यौन शोषण के लिए मजबूर कर रहे हैं बीईईओ व साथी शिक्षक!

अजीतगढ़.कस्बे की नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाली एक अध्यापिका ने श्रीमाधोपुर बीईईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) व एक शिक्षक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अध्यापिका तेजश्वरी पत्नी मुरलीधर बलाई का आरोप है कि उसे लगातार प्रताड़ित कर यौन शोषण के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है। अध्यापिका की शिकायत पर बीईईओ व शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। हालांकि बीईईओ ने मामला निराधार बताया है। 

पुलिस के मुताबिक शिक्षिका राजकीय बालिका उप्रावि में पढ़ाती है। उसका आरोप है कि श्रीमाधोपुर बीईईओ साधुराम सैनी व आसपुरा छोटा स्थित राप्रावि में पढ़ाने वाले शिक्षक ईश्वरलाल रैगर करीब आठ महीने से अनावश्यक तौर पर परेशान कर रहे हैं। उसे परेशान करके यौन शोषण के लिए मजबूर करने का प्रयास किया जा रहा है।


इसी वजह से उसका तबादला भी आसपुरा छोटा से दूसरी जगह किया गया है। एफआईआर में उल्लेख किया है कि वह पहले कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। थानाप्रभारी हरपालसिंह राठौड़ का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।


ग्रामीणों की शिकायत पर हुआ था तबादला : बीईईओ


श्रीमाधोपुर बीईईओ साधुराम का कहना है सभी आरोप निराधार हैं। शिक्षिका आसपुरा में लगी हुई थी। ग्रामीणों की तरफ से लगातार शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच करके स्थानांतरण के आदेश दिए थे। फिर शिक्षिका से तबादले की इच्छित जगह पूछी गई थी। उसकी लिखित इच्छा पर गढ़टकनेत की राबाउप्रावि में पांच जनवरी के बाद लगाया गया।

ब्रह्मधाम में ग्यारह करोड़ मंत्रों का होगा जाप

ब्रह्मधाम में ग्यारह करोड़ मंत्रों का होगा जाप
loading...
बालोतरा। गादीपति तुलसाराम महाराज, वेदांताचार्यध्यानाराम महाराज सहित महात्माओं की मौजूदगी एवं यज्ञाचार्य वेदमूर्ति डॉ.नारायण उपाध्याय एवं महायज्ञ पर्यवेक्षक आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष वेदविभाग संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय काशी हिंदू विश्व विद्यालय के प्रो.±दयरंजन शर्मा के साçन्नध्य में सुबह छह श्री ब्रह्मात्मक शतकुण्डीय महायज्ञ प्रारंभ होगा। इसमें एक सौ प्रधान यजमान व दो सौ यजमान भाग लेकर अध्यात्मक नगरी काशी के वेदपाठी विद्वान ब्रह्माभट्ट ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां देंगे।

इसके अलावा राजपुरोहित समाज के यज्ञोपवित धारण किए हुए 1100 संस्कारित साधक प्रतिदिन सुबह आठ से बारह बजे तक 11 करोड़ श्री ब्रह्मा महामंत्र का जाप करेंगे। तीर्थ पर प्रतिदिन दोपहर 3.30 से सांय 7.30 बजे तक श्री ब्रह्माभागवत कथा का आयोजन होगा।

राजपुरोहित समाज के युवा संत वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज कथा का वाचन करेंगे। 26 अप्रेल को तीर्थ पर सुबह आठ से दस बजे तक श्री ब्रह्मासावित्री शतद्रव्य महाअभिषेक पूजनोत्सव एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।मूर्घन्य विद्वान विविध प्रकार के शत द्रव्यों से ब्रह्माजी एवं सावित्रीजी के विग्रह पर अभिषेक करेंगे।

27 अप्रेल शुक्रवार को तीर्थ पर विद्वान आचार्य सुबह आठ से दस बजे तक ब्रह्मर्षि खेतारामजी की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रों द्वारा अभिसिंचित 1001 कलशों से दिव्य महाअभिषेक करेंगे। इस महोत्सव आयोजन को लेकर ब्रह्माजी का मंदिर, बैकुण्ठ धाम,ब्रह्म सरोवर सहित तीर्थ के समूचे परिसर को बिजली के रंगीन बल्बों,रंगारंग फर्रियों से आकर्षक रूप में सजाया गया है।

मेला सा माहौल
सोमवार से ब्रह्मधाम पर प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय महामहोत्सव को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की जारी आवक पर यहां मेला सा माहौल नजर आया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गादीपति तुलसाराम महाराज के साçन्नध्य व वेदांताचार्य ध्यायानाराम महाराज के निर्देशन में तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य,व समाजसेवी, गणमान्य लोग जुटे हुए हैं।

रात्रि जागरण आयोजित
तीर्थ पर शनिवार रात गादीपति तुलसाराम महाराज के साçन्नध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक सुजाराम एण्ड पार्टी ने गणेश वंदना, गुरू महिमा आधारित भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चले इस आयोजन में ट्रस्ट उपाध्यक्ष मंगलसिंह कालूड़ी, सुल्तानसिंह बावड़ी, महामंत्री भंवरसिंह कनाना, कोषाध्यक्ष विरधीचंद समदड़ी, पूर्व महामंत्री मनफूलसिंह आड़सर, जोगराजसिंह जुडिया, गिरधारीलाल राजपुरोहित, रामलाल राजपुरोहित, नारायणसिंह गादेरी, रमेश कालूड़ी, शंकरसिंह बीसू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मनफूलसिंह राजपुरोहित ने गुरू खेताराम महाराज के जीवन व तप त्याग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

वाहन रैली का स्वागत किया
जोधपुर से रवाना होकर ब्रह्मधाम पहुंची वाहन रैली का भावभीना स्वागत किया गया। महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, विक्रमसिंह घंटियाला, प्रतापसिंह लूणी, श्रवणसिंह सिमरखिया के नेतृत्व में करीब 350 से ज्यादा चारपहियंा वाहनों में श्रद्वालु जयकारे लगाते हुए शहर की सड़कों से होते हुए ब्रह्मधाम पहुंचे। तीर्थ न्यास की ओर से उनकी अगवानी कर स्वागत किया गया।

सड़क हादसे में छह की मौत

सड़क हादसे में छह की मौत

जयपुर। डीडवाना थाना क्षेत्र के दौलतपुरा तिराहे के पास सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें छह लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय बांगड़ राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे दौलतपुर चौराहे के पास सूरत से सीकर आ रही वीडियो कोच बस और सीकर से आ रही बोलेरो जीप में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की गति तेज थी। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी भीष्मराज ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सांसद हरीश चौधरी की प्रेसवार्ता ,,,जैसाणा के लोगों की पूंजी यहां की जमीन है

जैसाणा के लोगों की पूंजी यहां की जमीन है

सांसद हरीश चौधरी की प्रेसवार्ता
loading...
जैसलमेर यहां की जमीन यदि कंपनियों या अन्य लोगों के हाथों में चली गई तो आने वाली पीढ़ी के लिए कई दिक्कतें खड़ी हो सकती है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर की ताकत और यहां निवास कर रहे लोगों की पूंजी जमीन है। इसलिए जरूरी हो गया है कि मास्टर प्लान बनाया जाकर स्थानीय वाशिंदों को प्राथमिकता से जमीन का आवंटन किया जाए। कंपनियों और सुरक्षा बलों के लिए शेष बची जमीन आरक्षित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से वार्ता हो गई है। शीघ्र ही जैसलमेर का मास्टर प्लान तैयार करवाया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पेयजल और शिक्षा व्यवस्था पहले है। इसी को ध्यान में रखकर वे सांसद कोष की राशि खर्च कर रहे हैं। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा के सवाल पर उन्होंने बताया कि वे राजनीतिक लाभ-हानि देखकर सांसद कोष लुटाने वालों में से नहीं है। जैसलमेर को समान रूप से सांसद मद की राशि का वितरण करवा रहे हैं। परंतु सभा भवन के नाम पर राजनीतिक रेवडिय़ां बांटने के पक्षधर नहीं है। भले ही उससे कुछ लोग नाराज हो। जिले में तेल एवं प्रारकृतिक गैस के उपलब्ध भंडारों के दोहन के सवाल पर उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से उसका भरपूर दोहन नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में कार्रवाई जारी है। जैसलमेर नगर और सोनार किले के संरक्षण को लेकर प्रचलित नियमों के नाम पर बरती जा रही सख्ती के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो अलग-अलग नजरिए सामने आ रहे हैं। परंतु सोनार दुर्ग प्राधिकरण के गठन के बाद स्थिति काफ ी हद तक सुधर जाएगी। जिले में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से चालू की गई 108 एंबुलेंस सेवा को उन्होंने बेहद कारगर बताते हुए कहा कि इससे रोगी और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच के फासले को मिटाने में काफ ी हद तक कामयाबी मिली है।

"मैं सुसराल नहीं जाऊंगी" ....2..सगाई टूटने पर युवती को सरेराह चाकू से गोदा

"मैं सुसराल नहीं जाऊंगी"

जोधपुर। दूधमुंही बच्ची थी तभी गोद में लेकर फेरे करवा दिए ....अब बालिग हुई तो घर वाले गौने के लिए कह रहे हैं...मुझे मालूम ही नहीं है कि कब मेरा ब्याह हो गया...तो ऎसे सुसराल व पति के पास जाने का क्या फायदा। मुझे बाल विवाह मंजूर नहीं है।

यह कहना है राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी कस्बे की लक्ष्मी का। जो अपना बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए आगे आई है। लक्ष्मी ने रविवार को एनजीओ पुनर्वास मनोवैज्ञानिक सारथी संस्थान के माध्यम से पत्रकारों के सामने व्यथा रखी। उसने बताया कि वर्ष 1996 में नानी के मृत्यु भोज के दौरान विवाह कर दिया गया था। अब ससुराल पक्ष के लोग आखातीज पर गौने का दबाव डाल रहे हैं, वह उस विवाह को ही निरस्त करवाना चाहती है। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम निदेशक इंदु ने कहा कि संभवत: पहला मामला है, जिसमें किसी युवती ने बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए कानून की मदद ली है।

बचपन में की गई शादी मान्य नहीं है। फिर भी अगर लड़की की इच्छा है कि विवाह को निरस्त करवाया जाए तो ऎसे में हिन्दू विवाह अधिनियम-1956 के सेक्शन 11 के तहत कार्रवाई करवाएंगे, जिसमें बाल विवाह निरस्त हो जाएगा।
शकंुतला मेहता कच्छवाह अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय

सगाई टूटने पर युवती को सरेराह चाकू से गोदा

टोंक . यहां कालीपलटन स्थित अजीमुल्ला बजाज के कुएं के समीप सगाई तोड़ने से नाराज युवक ने रविवार दोपहर युवती की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि बनेठा निवासी संतोष यहां गेंदी की चौकी निवासी बड़ी बहन ममता कोली के साथ रहती थी। दोपहर को संतोष, ममता व उसकी सास सीतादेवी कपडे सिलवाने बाजार जा रहे थे। इस दौरान छोटूलाल कोली आया और संतोष पर चाकू से वार कर दिए। बीच-बचाव करने पर ममता पर भी वार किया। दोनों बहनों की चीख सुनकर लोग दौड़े। उन्हें देखकर आरोपित फरार हो गया। संतोष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ममता को टोंक के सआदत अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। संतोष के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। करीब एक साल पहले संतोष की सगाई छोटूलाल से की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से सगाई तोड़ दी गई।
परिजनों ने बताया कि संतोष का कोटा में रिश्ता तय कर दिया था। शादी 30 अप्रेल को होनी थी।