सोमवार, 23 अप्रैल 2012

सांसद हरीश चौधरी की प्रेसवार्ता ,,,जैसाणा के लोगों की पूंजी यहां की जमीन है

जैसाणा के लोगों की पूंजी यहां की जमीन है

सांसद हरीश चौधरी की प्रेसवार्ता
loading...
जैसलमेर यहां की जमीन यदि कंपनियों या अन्य लोगों के हाथों में चली गई तो आने वाली पीढ़ी के लिए कई दिक्कतें खड़ी हो सकती है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर की ताकत और यहां निवास कर रहे लोगों की पूंजी जमीन है। इसलिए जरूरी हो गया है कि मास्टर प्लान बनाया जाकर स्थानीय वाशिंदों को प्राथमिकता से जमीन का आवंटन किया जाए। कंपनियों और सुरक्षा बलों के लिए शेष बची जमीन आरक्षित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से वार्ता हो गई है। शीघ्र ही जैसलमेर का मास्टर प्लान तैयार करवाया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पेयजल और शिक्षा व्यवस्था पहले है। इसी को ध्यान में रखकर वे सांसद कोष की राशि खर्च कर रहे हैं। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा के सवाल पर उन्होंने बताया कि वे राजनीतिक लाभ-हानि देखकर सांसद कोष लुटाने वालों में से नहीं है। जैसलमेर को समान रूप से सांसद मद की राशि का वितरण करवा रहे हैं। परंतु सभा भवन के नाम पर राजनीतिक रेवडिय़ां बांटने के पक्षधर नहीं है। भले ही उससे कुछ लोग नाराज हो। जिले में तेल एवं प्रारकृतिक गैस के उपलब्ध भंडारों के दोहन के सवाल पर उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से उसका भरपूर दोहन नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में कार्रवाई जारी है। जैसलमेर नगर और सोनार किले के संरक्षण को लेकर प्रचलित नियमों के नाम पर बरती जा रही सख्ती के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो अलग-अलग नजरिए सामने आ रहे हैं। परंतु सोनार दुर्ग प्राधिकरण के गठन के बाद स्थिति काफ ी हद तक सुधर जाएगी। जिले में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से चालू की गई 108 एंबुलेंस सेवा को उन्होंने बेहद कारगर बताते हुए कहा कि इससे रोगी और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच के फासले को मिटाने में काफ ी हद तक कामयाबी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें