जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen पंवार चलता किया
जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,
सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे
जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,
सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे