शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen पंवार चलता किया

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen  पंवार चलता किया 


जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,


सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे

पीएम मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, ऐतिहासिक स्वागत

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने विशेष विमान से न्यूयॉर्क पहुंचे। ऐतिहासिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी हस्तियों के साथ भारतीय अधिकारी मौजूद रहे। न्यूयॉर्क में मोदी के आगमन को लेकर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान अमेरिकी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रेंकफर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। न्यूयार्क पहुंचने से पहले उन्होंने अमेरिका को भारत के लिए 'नेचुरल ग्लोबल पार्टनर' बताया। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की भी बात कही।

मोदी ने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों की शक्ति का उपयोग लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किया जा सकता है। पीएम ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के वैचारिक पेज पर लिखा कि अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी है। भारत और अमेरिका अपने साझा मूल्यों के स्थायी और सार्वभौमिक औचित्य को मूर्त रूप देते हैं।
उनके न्यूयार्क पहुंचने का सभी को बेसर्बी से इंतजार था। यहां होने वाली मोदी-ओबामा मुलाकात पर दुनिया भर की निगाहें लगी हैं। न्यूयार्क में प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा 69वें सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह यहां अमेरिकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। उनकी इस यात्रा को भारत में निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद नेपाल, जापान, भूटान की आधिकारिक यात्रा कर चुके हैं। उनकी इन यात्राओं को काफी सफल भी माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयार्क में काफी व्यस्त कार्यक्रम है। रविवार को वह यहां के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसमें भारतीय मूल के करीब 20 हजार अमेरिकियों के पहुंचने की उम्मीद है।

भाजपा सांसद ने बहू के पुनर्विवाह के लिए 100 करोड़ की संपत्ति कन्यादान में दी -

राजकोट । गुजरात के पोरबंदर से भाजपा सांसद विट्ठल रहाडिया ने शुक्रवार को 100 करोड़ की संपत्ति अपनी बहू को पुनर्विवाह के लिए दे दी। रहाडिया के बेटे कल्पेश की सात महीने पहले ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई थी। कल्पेश के दो बच्चे  भी हैं। 
BJP MP gifts property worth Rs 100cr for daughter-in-law`s remarriage
विट्ठल रहाडिया लेउवा पटेल और किसानों के नेता हैं। रहाडिया के करीबी चेतन रमानी ने बताया कि कल्पेश की मौत बाद से ही विट्ठल अपनी बहू मनीषा की फिर से शादी कराना चाहते थे ताकि उसके जीवन में फिर से खुशियां आ सकें। इसी के तहत मनीषा की विट्ठल के बेटे ललित के दोस्त हार्दिक चौवटिया से शुक्रवार रात को राजकोट के जामकांडोरना शहर में शादी होगी। 

चेतन रमानी ने बताया कि बहू को कन्यादान में 100 करोड़ रूपये की संपत्ति देकर विट्ठल ने समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है।हार्दिक रहाडिया के बेटे हार्दिक के साथ सूरत में काम करता है। रहाडिया के बेटा जयेश जैतपुर से भाजपा विधायक है और गुजरात सरकार में मंत्री भी है। रहाडिया पहले कांग्रेस में थे लेकिन वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए। साल भर पहले वे गुजरात में एक टोल नाके पर फायरिंग के मामले में खबरों में आए थे।  

कुवारों की शादी कराने की ये कैसी चाल, उड़ा देगी होश

नैनवां। युवती दिखाते, षडयंत्र पूर्वक शादी कराते, राशि ऎंठते और कुछ दिन बाद युवती को वापस अपने पास बुला लेते फिर, दूसरी जगह इसी तरह का सौदा करते। शादी कराने के नाम पर कुंवारे व अधिक उम्र के लोगों से ठगी करने वाला गिरोह नैनवां थाना पुलिस के हाथ लगा है। 
fraud marriage group busted in bundi
गिरोह में शामिल एक प्रौढ़ महिला व दो युवतियों सहित पांच जनों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। 

नैनवां थानाधिकारी गोपीचंद मीणा ने बताया के क्षेत्र में शादी कराने के नाम पर ठगी के इसी तरह के तीन मामले सामने आने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में एक खेत पर से गिरोह के पांचों सदस्यों को गुरूवार देर रात पकड़ लिया। 

इनके पास से वैन, मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए। कोरमा गांव निवासी सत्यनारायण वैष्णव के खेत सेे ही गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरोह की सरगना मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली गांव की प्रौढ़ महिला शांतिबाई नायक है। 

पुलिस ने शांति के साथ कोरमा निवासी सत्यनारायण, बेगूं निवासी वेन चालक हुसैन मोहम्मद, इन्दौर व भीलवाड़ा निवासी दो युवतियो को गिरफ्तार किया है। इन्दौर निवासी युवती 28 वर्ष की व शादी-शुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं। वह मराठा जाति की है। जबकि भीलवाड़ा निवासी युवती बीस वर्ष की है, जो सुथार जाति की है। 

ऎसे आया मामला सामने
थानाधिकारी ने बताया कि शांतिबाई व सत्यनारायण वैष्णव ने कुछ माह पूर्व कोरमा गांव में टोंक जिले के नगरफोर्ट निवासी रामकिशन गुर्जर की शादी कराने के बदले दो लाख रूपए लिए। युवती 13 दिन तक रामकिशन के पास पत्नी के रूप में रही। उसके बाद शांतिबाई बहाना बनाकर युवती को वापस ले गई। 

कुछ दिन बाद रामकिशन ने युवती को भेजने या उससे ली गई राशि वापस लौटाने को भी कहा, लेकिन अनसुनी कर दी। रामकिशन ने कुछ दिनों पहले मामला पुलिस को बताया। पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह के निर्देश पर गिरोह की तलाश के लिए टीम गठित की। गुरूवार रात को गिरोह के कोरमा गांव में होने की सूचना मिलते ही दबिश दी तो पांचों हाथ लग गए। 

बंशीलाल के यहां 6 दिन रही
पुलिस ने बताया कि रामकिशन से पूर्व इसी युवती की बामनगांव निवासी बंशीलाल गुर्जर से ढाई लाख में शादी का सौदा किया। जिसमें से एक लाख रूपए लेकर उसे बंशीलाल के यहां पत्नी के रूप में रख दिया। 

दूसरे ही दिन युवती घर से निकल गई, जिसे गांव से थोड़ी दूर ही पकड़कर बंशीलाल वापस अपने घर ले गया, लेकिन 6 दिन बाद घर से निकलकर वह वापस अभियुक्तों के पास पहुंच गई। ठगी के शिकार हुए बंशीलाल को भी बामनगांव से बुलाकर उसके बयान दर्ज किए हैं। 

दूसरी युवती की कोरमा गांव मेें ही धन्नालाल गुर्जर से शादी कराने के बदले एक लाख 80 हजार रूपए लिए। धन्नालाल के भी बयान दर्ज किए हैं। - 

जोधपुर में भी सामने आया "लव जिहाद"!

जोधपुर। देश में इन दिनों "लव जिहाद" को लेकर माहौल गर्म है, वहीं जोधपुर में भी एक ऎसा मामला सामने आया है। जयपुर में टेलीकॉलिंग कम्पनी में नौकरी के दौरान एक युवक ने युवती से जान-पहचान बढ़ाई। बाद में युवक ने जोधपुर में युवती का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया। पांच-छह माह बाद युवती गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर गायब हो गया। युवती ने नागौरी गेट थाने में झांसा देकर देह शोषण का मामला दर्ज करवाया है। 
Love Jihad case in Jodhpur, man left pregnant hindu wife after conversion
पहले जान-पहचान, फिर मित्रता
हनुमानगढ़ टाउन निवासी 23 वर्षीय इस युवती की पहले शादी और तलाक हो गया था। युवती की ननद की ननद से जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जयपुर में टेलीकॉलिंग कार्य के दौरान उसकी जान-पहचान इस युवक से हुई। युवती के अनुसार युवक ने मित्रता के बहाने उसे अपनी बातों में फांस लिया।

गहने बेचे, अब रहने को छत भी नहीं
युवती के पास पहले से कुछ आभूषण थे, जिन्हें निकाह के बाद युवक ने बेच डाला। डेढ़ माह पहले वह पीडिता को छोड़कर गायब हो गया। तब युवती ने उसे बीकानेर से ढूंढ निकाला। कुछ दिन पूर्व युवक माता-पिता से मिलने के बहाने उसे जोधपुर लाया और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गया। माता-पिता ने भी युवक के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। अब गर्भवती युवती इधर-उधर की ठोकरें खा रही है। उसके पास रहने तक का ठिकाना नहीं है। 

ऎसे लिया झांसे में
युवती का कहना है कि मित्रता कर युवक ने उसे कई बार जोधपुर अपने घर बुलाया। इस दौरान युवक ने उससे कहा कि उसके समाज में हिन्दू लड़की से शादी को अच्छा माना जाता है, इसलिए वह उससे शादी करना चाहता है। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया।

पहले धर्म परिवर्तन, फिर निकाह
पांच-छह माह पहले युवक ने जोधपुर अदालत परिसर में एक अधिवक्ता की मदद से पीडिता का धर्म परिवर्तन कराया, साथ ही उसे नया नाम भी दे दिया गया। युवक ने अपने चाचा के घर पर उससे निकाह कर लिया। फिर दोनों कागा कॉलोनी में किराए पर रहने लगे।

क्या है लव जिहाद
भाजपा नेताओं और उसके अन्य संगठनों के नेताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक दूसरे धर्म की लड़की को प्रेम जाल में फांसकर उसका धर्म परिवर्तन करवा कर उसे पत्नी बना लेते हैं और फिर उन्हें छोड़ देते हैं।

मामले की जांच जारी है
"महिला हिन्दू है और उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर प्रेम विवाह किया था। दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।"
महेन्द्रसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (जोधपुर)।
-  

युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में देख उड़े होश

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के महामंदिर चौराहे के पास स्थित रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर कुछ युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। young girls and boys found catastrophic condition in Jodhpur
परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार ज्यूस व आइसक्रीम के एक रेस्टोरेंट में दोपहर में कुछ युवक-युवतियों के संदिग्ध हालात में बैठे होने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां पर दबिश दी।


छापेमारी कार्रवाई में वहां मिले आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत मिले।

इन युवक-युवतियों को थाने आया गया। इसके बाद उनके पजिनों को भी बुला लिया गया। उनके समझ समझाइश व हिदायत देकर बगैर कार्रवाई छोड़ दिया ग -  

महिला को कहा "डायन", न्यूड कर पीटा

नवादा। बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज में शुक्रवार को एक महिला को डायन बताकर उसके साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया। इस मामले में मुखिया समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। beat up a woman suspected of indulging in witchcraft in bihar
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के राजापुर इंदौल गांव की एक महिला को मुखिया के घर के समीप जादू टोना करने और दो दिन पहले गांव के ही एक युवक श्रवण की मौत के आरोप में कुछ लोगों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

महिला को जबरन काबू में कर उसके कपड़े उतार कर न्यूड कर दिया गया और उसके कपड़ो को आग लगा दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसे सरेआम बुरी तरह पीटा गया।

महिला की शिकायत पर मुखिया बीमा देवी, उसके पुत्र उदय यादव, मुखिया पति सुरेश यादव, मुखिया की बहू और एक रिश्तेदार मुकेश यादव के अलावा करीब सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस बीच महिला ने बताया कि एक मामले में समझौता नहीं करने की रंजिश में मुखिया पुत्र ने उसके साथ ऎसा व्यवहार कराया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुुलिस मामले की जांच कर रही है। -  

प्रेमी जोड़े ने "इश्कजादे" की कहानी को कर दिया सच

मथुरा। फिल्म "इश्कजादे" में घरवालों के विरोध के कारण हीरो और हीरोइन अपनी मोहब्बत को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते हैं। इस कारण वे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लेते हैं। couple suicide in mathura like ishaqzaade
ये तो मसाला फिल्म की कहानी है लेकिन मथुरा में एक प्रेमी युगल ने इस फिल्म की घटना को हकीकत में बदल दिया है।

ेकहते हैं कि अगर प्यार में साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। ठीक ऎसे ही मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल ने खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने बताया कि कृ ष्णानगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे सोनवीर नामक युवक और उसकी कथित प्रेमिका का रक्तरंजित शव उसके कमरे से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि युगल ने कुछ रोज पहले कमरा किराए पर लिया था।

पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जिसे पत्नी बताया, उसे खरीदकर लाया था

जिसे पत्नी बताया, उसे खरीदकर लाया था


जयपुर। खरीद-फरोख्त कर लाई गई महिला को पत्नी बताया और जब वह गायब हुई तो एफआईआर दर्ज करा दी।

दो साल पहले दर्ज हुए मामले में सात जनों की गिरफ्तारी भी हो गई। इस पर भी पिछले साल कथित पति ने बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर दी। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो राज खुला, स्वयं को पति बता रहा याचिकाकर्ता को ससुराल वालों का नाम-पता ही नहीं पता।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी व न्यायाधीश वी.एस. सिराधना की खंडपीठ ने इसे मानव तस्करी का मामला मानते हुए याचिका पर आदेश दिया कि महिला गायब होने की एफआईआर में याची सीकर के नीम का थाना की ढाणी टेटरवाल निवासी रोहिताश का नाम भी शामिल हो, आवश्यक हो तो उसकी गिरफ्तारी की जाए। 
court says man buy the woman and he said she is my wife

बच्चे को चाइल्ड होम अथवा किसी रिश्तेदार को सौंपा जाए। पुलिस से कहा, रोहिताश के जमानत प्रार्थना-पत्र पेश करने पर संबंधित कोर्ट में हाईकोर्ट का यह आदेश पेश किया जाए। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को वापस लेने की अनुमति नहीं देने का आदेश भी दिया है। अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

साढ़े चार लाख में खरीदी
पुलिस के अनुसार रोहिताश के पिता ने दलालों से संपर्क कर साढ़े चार लाख रूपए में भरतपुर जिले की एक युवती को शादी के लिए खरीदा था। बच्चा होने के बाद माया देवी चली गई, इस पर रोहिताश ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जांच में खुला राज
हाईकोर्ट में थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रोहिताश पत्नी मायादेवी को खरीद कर लाया था। उसे न सास-ससुर का नाम पता है और न ही पत्नी के रिश्तेदारों को जानता है।

अतिरिक्त महाधिवक्ता ब्रह्मानंद सांदू ने कोर्ट से कहा, इस मामले में याचिकाकर्ता पर संदेह के पुलिस के पास पुख्ता प्रमाण हैं। जबकि रोहिताश के वकील विकास जाखड़ ने कहा कि याची को ससुराल वालों की जितनी जानकारी थी वह पुलिस को बता चुका है। 

बाड़मेर। माँ की आराधना के बाद शुरू हुआ डांडिया रास

माँ की आराधना के बाद शुरू हुआ डांडिया रास

रिपोर्टर छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। गुरुवार से पूरा शहर मां की आराधना और गरबे के रंग में रंग गया। कहीं दीप आरती से गरबों की शुरुआत हुई तो कहीं गुलाल उड़ाकर मां की स्तुति की गई। शहर के हमीरपुरा में जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा स्थल पर पहले दिन से ही गरबा का जोरदार उत्साह नजर आया। गरबो की शुरुवात माँ अम्बे की आरती के बाद राधा ग्रुप की नन्ही मुन्नी बच्चियों की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद ताल से ताल मिलाने की कोशिश और धुन पर पैर जमाते बच्चों ने पहले दिन मां का स्वागत किया। गरबा महोत्सव को देखने के लिए पंडाल में भीड़ जमा हो गई।

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात


जयपुर। रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची एवं त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 6 ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी की हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 12985 एवं 12986 जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर एसी सुपरफास्ट डबल डेकर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के अलवर, गुडगांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 72 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
indian railway declare extra coach in six trains for festival season
गाड़ी संख्या 12983 तथा 12984 अजमेर - चंडीगढ़ - अजमेर गरीबरथ त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं चंडीगढ़ से चार अक्टूबर से एक नवम्बर तक एक थर्ड ऎसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, अलवर, रेवाडी, रोहतक, अंबाला कैंट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 78 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 09721 एवं 09722 जयपुर - उदयपुर - जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सैकण्ड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाडा, चंदेरिया अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणी में सैकण्ड एसी की 24 एवं थर्ड एसी की 32 अर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 22478 और 22477 जयपुर - जोधपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: फुलेरा, मकराना, मेडता, गोटन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 12991 एवं 12992 जयपुर- उदयपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एसी चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को एसी चेयर कार की 80 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 19711 और 19712 जयपुर - इंदौर - भोपाल - जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं इंदौर से दो अक्टूबर से एक नवम्बर तक दो साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को साधारण द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे अधिक उपलब्ध हो पाएंगे। -

बालोतरा। समदड़ी पुलिस ने खोला मंदिरो में चोरीयो की दर्जनेा वारदातो का राज,तीन लोगो को किया गिरफ्तार

समदड़ी पुलिस ने खोला मंदिरो में चोरीयो की दर्जनेा वारदातो का राज,तीन लोगो को किया गिरफ्तार


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
                                               बालोतरा। बालोतरा वृत में बढ रही मंदिरो में चोरी की वारदातो का आखिर पुलिस ने खुलाषा कर लिया है। पुलिस अधिक्षक के निर्देषो पर समदड़ी पुलिस थाने में गठित पुलिस के विषेष दल ने संदिग्धो की रेकी कर एक बाल अपचारी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। समदड़ी के थानाअधिकारी अमरसिंह ने बताया कि मेली बेरे पर तलाषी के दोरान ओमाराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसने अपने सहयोगी मुकेष पुत्र हीरालाल भील निवासी मांगला फार्म व दिनेष पुत्र अचलाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म के बारे में जानकारी देने पर दोनो को मांगला फार्म से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो ने पिछले एक माह में मेली के हनुमान मंदिर ,लालाणा के महादेव मंदिर,मामाजी का थान,हिंगलाज मंदिर,सिलोर के गोगाजी चोहान मंदिर,हनुमान मंदिर,सुरपुरा के मामाजी के मंदिर,रामदेव मंदिर, मोकलसर ,मुंगड़ा,बिठुजा,घड़ोई ओर कुड़ी के मंदिरो में चोरी करने की वारदाते करना कबुल किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर चोरी के दानपात्र ओर रूपयो को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियो से ओर भी चोरियो की वारदातो के राज खुल सकते है।

वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, दंगाईयों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

वडोदरा। एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके वाट्सएप्प पर फोटो वायरल करने के कारण शहर के फतेपुरा-हाथीखाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को गुटीय संघर्ष हो गया। इस दौरान एक मकान, 3 दुकानों व 20 वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के 10 गोले दागकर तितर-बितर किया।Communal tension in Vadodara, police fire teargas
शहर में फतेपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान केे फोटो से छेड़छाड़ करके वाट्सएप्प पर फोटो वायरल किया। इस कारण समुदाय विशेष के लोगों की भावनाएं आहत होने पर इन लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने शहर पुलिस आयुक्त ई. राधाकृष्णन को ज्ञापन दिया। बाद में फतेपुरा-हाथीखाना क्षेत्र में माहौल बिगड़ने लगा और दोनों समुदायों के लोग एकत्रित होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

इस क्षेत्र में करीब 20 दो पहिया, कुंभारवाड़ा क्षेत्र में तीन दुकानों व एक मकान में भी तोड़फोड़ व आगजनी के साथ ही इस क्षेत्र में 7 लारियों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पथराव कर रहे दोनों समुदायों के लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के 10 गोले दागे। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया।

दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नवरात्र के प्रथम दिन गुटीय संघर्ष के साथ ही शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी। संघर्ष के बाद क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। शहर पुलिस आयुक्त ई. राधाकृष्णन के अनुसार धार्मिक स्थान के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के विरूद्ध साइबर क्राइम का मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। - 

इस मंदिर में है हनुमानजी और उनकी पत्नी की मूर्ति, साथ होती है पूजा



उज्जैन। कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है, लेकिन भारत के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी की एक साथ पूजा की जाती है। यह बात चौंकाने वाली है, क्योंकि काफी क्षेत्रों में लोग हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी ही मानते हैं। कुछ क्षेत्रों में कई ऐसी तस्वीरें प्रचलित हैं, जिनमें हनुमानजी उनकी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इन क्षेत्रों में प्रचलित मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला है और वे सूर्य देव की पुत्री हैं। यहां जानिए किन क्षेत्रों में हनुमानजी और उनकी पत्नी की पूजा एक साथ की जाती है और बाल ब्रह्मचारी बजरंग बली का विवाह कैसे हुआ...

तेलंगाना के खम्मम जिले में है हनुमानजी और उनकी पत्नी का मंदिर

तेलंगाना के खम्मम जिले में छोटा, लेकिन एक प्राचीन मंदिर है, यहां हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है। यहां की मान्यता है कि जो भी हनुमानजी और उनकी पत्नी के दर्शन करता है, उन भक्तों के वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।

खम्मम जिला हैदराबाद से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अत: यहां पहुंचने के लिए हैदराबाद से आवागमन के उचित साधन मिल सकते हैं। हैदराबाद पहुंचने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से बस, ट्रेन और हवाई जहाज की सुविधा आसानी से मिल जाती है।


लंगाना के खम्मम जिले में प्रचलित मान्यता का आधार पाराशर संहिता को माना गया है। पाराशर संहिता में उल्लेख मिलता है कि हनुमानजी अविवाहित नहीं, विवाहित हैं। उनका विवाह सूर्यदेव की पुत्री सुवर्चला से हुआ है। संहिता के अनुसार हनुमानजी ने सूर्य देव को अपना गुरु बनाया था। सूर्य देव के पास 9 दिव्य विद्याएं थीं। इन सभी विद्याओं का ज्ञान बजरंग बली प्राप्त करना चाहते थे। सूर्य देव ने इन 9 में से 5 विद्याओं का ज्ञान तो हनुमानजी को दे दिया, लेकिन शेष 4 विद्याओं के लिए सूर्य के समक्ष एक संकट खड़ा हो गया।

शेष 4 दिव्य विद्याओं का ज्ञान सिर्फ उन्हीं शिष्यों को दिया जा सकता था जो विवाहित हों। हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी थे, इस कारण सूर्य देव उन्हें शेष चार विद्याओं का ज्ञान देने में असमर्थ हो गए। इस समस्या के निराकरण के लिए सूर्य देव ने हनुमानजी से विवाह करने की बात कही। पहले तो हनुमानजी विवाह के लिए राजी नहीं हुए, लेकिन उन्हें शेष 4 विद्याओं का ज्ञान पाना ही था। इस कारण अंतत: हनुमानजी ने विवाह के लिए हां कर दी।

जब हनुमानजी विवाह के लिए मान गए तब उनके योग्य कन्या की तलाश की गई और यह तलाश खत्म हुई सूर्य देव की पुत्री सुवर्चला पर। सूर्य देव ने हनुमानजी से कहा कि सुवर्चला परम तपस्वी और तेजस्वी है और इसका तेज तुम ही सहन कर सकते हो। सुवर्चला से विवाह के बाद तुम इस योग्य हो जाओगे कि शेष 4 दिव्य विद्याओं का ज्ञान प्राप्त कर सको। सूर्य देव ने यह भी बताया कि सुवर्चला से विवाह के बाद भी तुम सदैव बाल ब्रह्मचारी ही रहोगे, क्योंकि विवाह के बाद सुवर्चला पुन: तपस्या में लीन हो जाएगी।

यह सब बातें जानने के बाद हनुमानजी और सुवर्चला का विवाह सूर्य देव ने करवा दिया। विवाह के बाद सुवर्चला तपस्या में लीन हो गईं और हनुमानजी से अपने गुरु सूर्य देव से शेष 4 विद्याओं का ज्ञान भी प्राप्त कर लिया। इस प्रकार विवाह के बाद भी हनुमानजी ब्रह्मचारी बने हुए हैं।

इस प्रकार हनुमानजी के विवाहित होने का प्रमाण तेलंगाना के खम्मम जिले में प्रचलित मान्यताओं और यहां स्थित मंदिर में की प्रतिमा में मिलता है।

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

बाड़मेर गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्षएस.एस.टाईगर गिरफ्तार.....

बाड़मेर गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्षएस.एस.टाईगर गिरफ्तार.....


बाड़मेर जिले के सिवाना पुलिस ने गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस  एस टाईगर को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया बालोतरा  पुलिस ने !  !   सिवाना में आज भडकाऊ भाषण के मामले में हुए गिरफ्तार! आज सिवाना में गौरक्षा हुंकार रैली में पहुँचे थे टाईगर!भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया